CSC digital seva portal registration, CSC status check, CSC certificate download कॉमन सर्विस सेंटर की संपूर्ण जानकारी हिंदी में ।
CSC digital seva portal के बारे में क्या कहना यह एक ऐसा पोर्टल है जो ऑनलाइन के बहुत सारे काम उपलब्ध कराता है । सीएससी पोर्टल सीएससी ई गवर्नेंस के तहत कार्य करती है, आज के इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको सीएससी से संबंधित लगभग सभी जानकारी देंगे । हम आपको बताएंगे CSC digital seva portal registration, CSC status check, CSC certificate download कैसे करना है इत्यादि की प्रक्रिया पूरे विस्तार में बताने वाले हैं ।
नोट :- इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते-पढ़ते आपको सीएससी से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जानकारी अगर आपको वाकई में पानी है तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
अगर आप 2023 में CSC new registration की प्रक्रिया जानना चाहते हैं और आप अपनी खुद की Digital Service Portal ID प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद मैं 100% की गारंटी देता हूं कि आप CSC New registration process 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लोगे और आप अपनी खुद की Digital Service Portal ID भी प्राप्त कर लोगे ।
चुकी मैं खुद एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हूं तो मैं आपको पूरी तरह से सही और सटीक तरीका CSC New Registration Process का बता सकता हूं ।
Contents
- 1 Digital Services / CSC Services /csc.gov.in
- 2 CSC Services /digital seva portal services /csc.gov.in service list
- 3 Digital service / CSC services
- 4 list of services provided by common service centre /कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सूची ।
- 5 1. Government To Consumer (G2C)
- 6 2. BUSINESS TO CUSTOMER (B2C)
- 7 3 . Business To Business (B2B)
- 8 4. education services also given by common service centre .
- 9 सीएससी में शामिल होने के लिए पात्रता /eligibility to participate in CSC scheme
- 10 ⏩ Age
- 11 ⏩ qualifications /शैक्षणिक योग्यता
- 12 infrastructure required for starting a common service centre /सामान्य सेवा केंद्र लेने के लिए आधारिक संरचना ।
- 13 required CSC infrastructure /common service centre के लिए आवश्यक संरचना ।
- 14 CSC new registration process 2023
- 15 CSC new registration process 2023
- 16 CSC new registration online process /CSC VLE registration process 2023
- 17 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए यहां पर आपको वीडियो भी दिया गया है जिसे आप देख सकते हो
- 18 CSC Status, Status Check- CSC Registration, CSC application status check
- 19 Step To Check CSC Status, check CSC application status, Status check – CSC Registration.
- 20 CSC application reference number नहीं होने की स्थिति में क्या करें ?
- 21 how to check the CSC application reference number!
- 22 CSC status check ; how to check CSC application status ?
- 23 CSC Status Check
- 24 सीएससी आवेदन अस्वीकार करने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं ।
- 25 1. सीएससी सेंटर का लोकेशन गलत डालना !
- 26 2. अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट में कमी या सही से स्कैन नहीं हो पाना ।
- 27 3. आपके ग्राम पंचायत में पहले से कोई कॉमन सर्विस सेंटर का मौजूद होना ।
- 28 4. और भी कई कारण हो सकते हैं सीएससी आवेदन को रिजेक्ट करने के ।
- 29 CSC application rejected what to do next ? / सीएससी आवेदन रिजेक्ट होने की स्थिति में आगे क्या करें ?
- 30 digital seva CSC application correction /CSC registration application correction /सीएससी आवेदन में सुधार कैसे करें ।
- 31 CSC application correction /सीएससी आवेदन सुधार ।
- 32 CSC re registration
- 33 CSC status digimail
- 34 CSC digimail ID password
- 35 how to know digimail Login id /CSC status digimail
- 36 DigiMail User ID Password Check
- 37 CSC status , how to check CSC registration status , CSC application status , Status Check-CSC Registration .के बारे में अधिक जानकारी निचे दिए गए विडियो को देख कर प्राप्त करे |
- 38 Csc certificate download /how to download CSC certificate /CSC certificate download Kaise Kare
- 39 what is Csc certificate ?
- 40 Benefits Of Csc Certificate /सीएससी सर्टिफिकेट होने के फायदे?
- 41 Csc certificate होने के और भी फायदे हैं ।
- 42 Step To CSC Certificate Download
- 43 CSC certificate New Vle
- 44 CSC certificate download problem
- 45 CSC certificate download re registration
Digital Services / CSC Services /csc.gov.in
CSC यानी Digital seva portal जो CSC E-Governance India Private Limited के द्वारा चलाया जाता है ।
इसके आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in के द्वारा पूरे भारत में बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जाते हैं ।
CSC एक ऐसी संस्था बन चुकी है जिसके द्वारा भारत के बेरोजगार युवकों को रोजगार के साथ खुद का बिजनेस करने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है ।
CSC के तहत आप अपने गांव में रहकर अपने परिवार के साथ रहकर खुद का एक Business कर सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
चलिए जानते हैं CSC के तहत क्या-क्या किया जा सकता है ,और CSC new registration process क्या है
CSC Services /digital seva portal services /csc.gov.in service list
अभी हम आपको CSC और इसकी सेवा के बारे में बता रहे हैं इस पोस्ट को अंत तक आप पढ़ना तो आपको CSC new registration Process भी पता चल जाएगा ।
क्योंकि हम इस बात में विश्वास रखते हैं कि आप जिस भी सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं उस संस्था और उसकी हर सेवा के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए ।
चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं CSC और CSC Services के बारे में ।
Digital service / CSC services
services provided by common service centres (CSC services )
वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमें से कुछ है ।
- ➡ G2C(Government To Consumer)
- ➡ B2C (Business To Consumer)
- ➡ B2B (Business To Business )
नोट :- ऊपर बताई गई (G2C ,B2C ,B2B) तो केवल शाखाएं हैं इन शाखाओं के अंतर्गत बहुत सारी सुविधाएं हैं ।
- वैसे बात की जाए तो कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 300 से भी अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है ।
- अभी आप सेवाओं के बारे में जानो आगे हम आपको CSC new registration की भी प्रक्रिया बताने वाले हैं ।
- Csc id लेना चाहते हो ना? अगर “हां” तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते चले ।
list of services provided by common service centre /कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सूची ।
1. Government To Consumer (G2C)
इस शाखा के अंतर्गत Common Service Center के माध्यम से बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है जिनमें कुछ प्रमुख हैं ।
Birth death certificate, property tax registration, Bus pass ,train ticket, passport ,licences ,permit, subsidy , Etc
इस प्रकार की सेवाओं को Government to Consumer के अंतर्गत Common Service Center के माध्यम से दिया जाता है ।
चलिए इसकी सर्विस को थोड़ा और विस्तार में जानते हैं ।
- ➡ Insurance Services
- ➡ passport services
- ➡ premium collection services like SBI, LIC ,ICICI small insurance companies
- ➡ e district services (e nagrik Seva)
- ➡ pension schemes (Like PMSMY, Pmvmay,NPS)
- ➡ NIOS registration
- ➡ NIELIT COURSES
- ➡ Aadhar printing services
- ➡ PAN card services (currently running with Utiitsl)
- ➡ electrical services (recently MOU signed with NVSP)
- ➡ इलेक्शन सर्विस के बारे में अधिक जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें ।↗
- ➡ state electricity and water bill collection services
- ➡ डीजी गांव, यहां क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त करें ↗
- ➡ पोस्ट ऑफिस की सुविधा
2. BUSINESS TO CUSTOMER (B2C)
list of services provided by CSC in category of business to customer
CSC के द्वारा Business to customer के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाएं ।
- ➡ online English spoken course
- ➡ IRCTC ,Rail Ticket Booking, Bus Ticket Booking,Hotel Booking
- ➡ E-Commerce sales
- ➡ agriculture services
- ➡ e learning courses
- ➡ PMKVY courses
- ➡ tele entrepreneur course
- ➡ telelaw services
- ➡ finance services
- ➡ Digipay
- ➡ loan services
- ➡ banking services
Note :- और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं जो इस शाखा के अंतर्गत दी जाती हैं तो जब आप Common service center id प्राप्त कर लेंगे तब जाकर आप इन सुविधाओं का भी लाभ उठा पाएंगे ।
3 . Business To Business (B2B)
इस शाखा के अंतर्गत कुछ सर्विसेस दी जाती हैं जो निम्नलिखित हैं ।
Marketing Research, Rural BPO (Data collection digitalization of data ) ,Etc
4. education services also given by common service centre .
CSC के द्वारा बहुत सारी Education Services भी दी जाती है जिसके तहत Self development course के साथ English spoken course और Personality Development Course भी शामिल है ।
इतनी सारी सुविधाएं हैं जो आपको Common Service Center मिलने के बाद Digital seva portal के माध्यम से प्रदान की जाती है ।
आगे हम जानेंगे CSC New Registration Process के बारे में लेकिन उससे पहले जानते हैं की सीएससी लेने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं और दस्तावेज होने चाहिए ।
घबराए नहीं CSC new registration process भी आपको बताई जाएगी ।
eligibility and requirements for starting a common service centre
Common Service Center खोलने के लिए जरूरत और दस्तावेज ।
यहां तक आप पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप Common Service Center लेना ही चाहते हैं और Common Service Center लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज और आवश्यकता को पूरा करना अनिवार्य है चलिए जानते हैं इसके बारे में ।
सीएससी में शामिल होने के लिए पात्रता /eligibility to participate in CSC scheme
CSC स्कीम में शामिल होने के लिए और Digital seva portal की आईडी प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।
- ⏩ आवेदन केवल आप अपने ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत कर सकते हैं ।
-
⏩ Age
common service centre New registration , Digital Seva Portal ID प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
⏩ qualifications /शैक्षणिक योग्यता
- Csc id प्राप्त करने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक पास होनी चाहिए ।
- यानी Common Service Center ID, Digital Seva Portal ID वैसे ही लोग प्राप्त कर पाएंगे जो दसवीं पास हो ।
- कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए और भी पात्रता की आवश्यकता है जो कुछ इस प्रकार से ।
infrastructure required for starting a common service centre /सामान्य सेवा केंद्र लेने के लिए आधारिक संरचना ।
CSC new registration के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है लेकिन उससे पहले इन सभी बातों को जरूर जान लें कि CSC registration के वक्त आपके पास क्या मौजूद होना चाहिए ।
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो csc registration करना भी आपके लिए सार्थक नहीं होगा ।
क्योंकि अगर आप CSC की मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा और ना चाहते हुए भी आपको Digital Seva Portal ID नहीं मिल पाएगी ।
required CSC infrastructure /common service centre के लिए आवश्यक संरचना ।
- ✅ मकान यार रूम कम से कम 100 से 150 वर्ग फीट का होना चाहिए ।
✅ कम से कम दो कंप्यूटर 5 घंटे बैटरी बैकअप के साथ या फिर आप छोटा सा जनरेटर भी रख सकते हैं ।
कंप्यूटर में लाइसेंस ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows XP, Windows 7 , इससे ऊपर का कोई वर्जन मौजूद होना चाहिए ।
- ✅ दो प्रिंटर (inkjet + Dot matrix)
- ✅ hard disc कम से कम 120gb का
- ✅ डिजिटल कैमरा/वेबकैम
- ✅ Wired/Wireless/V-SAT Connectivity
- ✅ ब्लूटूथ /IRIS SCHANNER बैंकिंग सेवा के लिए ।
- ✅ बायोमैट्रिक डिवाइस (बैंकिंग सेवा ,Digipay,Ayushman bharat ,pmjay.cloud.in के लिए )
- ✅ CD/DVD Drive
नोट :- इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपका खर्च कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख रुपए का आ जाएगा ।
CSC new registration process 2023
आपकी इंतजार यहां पर खत्म होती है पर अब बात करते हैं इस आर्टिकल के अहम बिंदु के ऊपर जो कि है CSC New registration process के बारे में ।
अगर आप ऊपर बताए गए सभी बातों को फॉलो करते हैं और जो आवश्यकता, हमने बताई है वह सभी आपके पास मौजूद होती है तब जाकर आप CSC New Registration कर सकते हैं ।
CSC new registration process 2023
आप लोगों के लिए एक छोटी सी बुरी खबर है कि 2023 में अगर आप CSC New Registration करने इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तो आपको एक इधर मैसेज देखने को मिलता है जो कुछ इस प्रकार से है जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि सीएससी अभी नया रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट नहीं कर रहा है ।
इसका कारण CSC के द्वारा यह बताया गया है कि उनको जितने भी Common service center operator (CSC VLE) की जरूरत थी हर एक पंचायतों में उसकी आवश्यकता पूरी हो गई है भविष्य में अगर CSC new registration आती है तो inform कर दिया जाएगा ।
नोट :- CSC New registration समय-समय पर चालू और बंद होता रहता है तो आप घबराएं नहीं अभी CSC registration बंद है लेकिन कुछ दिनों बाद या कुछ महीनों बाद इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा तो चलिए हम इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको बता देते हैं ।
CSC new registration online process /CSC VLE registration process 2023
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए यहां पर आपको वीडियो भी दिया गया है जिसे आप देख सकते हो
csc registration होने के 30 से 45 दिनों के भीतर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी ई-मेल पर CSC के द्वारा मेल कर दी जाती है फिर आप सीएससी को बड़े ही आसानी से उपयोग में ले पाते हो |
CSC Status, Status Check- CSC Registration, CSC application status check
CSC Status check करने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप ने हाल ही में Common Service Center Registration किया हो ।
क्या आपने भी CSC registration हाल ही में किया है ?
अगर आपका जवाब “हां” है तो आप अपने CSC status को नीचे बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से जांच पाएंगे ।
Step To Check CSC Status, check CSC application status, Status check – CSC Registration.
Note :- नई प्रक्रिया के अंतर्गत आपके पास CSC registration के समय जो CSC Application Reference Number दीया गया वहां मौजूद होना जरूरी है ।
CSC application reference number नहीं होने की स्थिति में क्या करें ?
- जैसा कि हमने आपको बताया CSC status चेक करने के लिए आपके पास CSC Application Reference Number होना जरूरी है ।
- अगर आपके पास CSC Application Reference Number नहीं है तो आप इसकी जानकारी खुद से पता लगा सकते हैं ।
how to check the CSC application reference number!
- ➡ CSC application reference number, CSC के द्वारा आपके Registered Email ID पर तब ही भेज दी जाती है । जब आप CSC application के तहत अपना CSC Registration Complete करते हैं ।
- ➡ तो आपने CSC registration करने वक्त जिस भी Email ID का प्रयोग करा था उस Email ID को चेक करें ।
- ➡ Email में आपको digitalseva csc No reply के नाम से एक Email भेजा गया होगा ।
- ➡ इसी e-mail में आपको CSC Application Reference Number भी दिया गया होगा ।
अब तो आपके पास CSC Application Reference number भी है तो चलिए जानते हैं CSC status check करने की प्रक्रिया के बारे में ?
CSC status check ; how to check CSC application status ?
जैसा कि अब आपके पास CSC Application Reference Number मौजूद है तो आप अपने CSC Center Status , CSC Application Status को चेक कर सकते हैं ।
CSC Status Check
- ➡ सबसे पहले CSC registration की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाएं । register.csc.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ➡ register.csc.gov.in की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जो हमने नीचे दिखाया है ।
- ➡ यहां आपको मीनू ऑप्शन के अंतर्गत Home के बगल में Apply का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡ Apply के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे जिसमें से आपको Status check के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ जैसे ही आप CSC Status check के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
- ➡ अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना CSC Application Reference Number दर्ज करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ जैसे ही आप Submit करते हैं आपके सामने आपके आवेदन की जानकारी आ जाएगी अगर आपके आवेदन को CSC के द्वारा स्वीकार किया गया होगा तो आपको इसकी जानकारी मालूम हो जाएगी ।
- ➡ अन्यथा अगर आपके CSC application को CSC के द्वारा अस्वीकार किया गया होगा तो इसका कारण भी लिखकर यहां पर आ जाएगा ।
नोट :- अगर आपके CSC application को CSC SPV के द्वारा Reject कर दिया जाता है तो वहां पर इसका कारण लिखा रहेगा ।
जिस भी कारण से आपके CSC application rejected किया गया है उसे आपको पुनः सही करना होगा ।
सीएससी आवेदन अस्वीकार करने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं ।
1. सीएससी सेंटर का लोकेशन गलत डालना !
मैं बहुत सालों से कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत कार्य कर रहा हूं और इसकी जानकारी हमें थोड़ी बहुत अच्छी है ।
जैसा कुछ वर्षों में हमने देखा है CSC registration करने के दौरान आप लोग अपना लोकेशन गलत डाल देते हैं यानी आपके latitude and longitude का गलत होना ।
अगर CSC status चेक करने पर आपको भी लोकेशन की गलती दिखाई देती है तो आप इस को पुनः सही कर सकते हैं । आगे हम आपको गलती सही करने की प्रक्रिया बताएंगे ।
2. अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट में कमी या सही से स्कैन नहीं हो पाना ।
CSC registration करते वक्त आपके द्वारा जो भी Document अपलोड की जाती है या तो उसकी Quality अच्छी नहीं है या CSC के अधिकारियों द्वारा उसे पूरी तरह से नहीं पढ़ा जा सका है ।
जब भी आपके सीएससी आवेदन को रिजेक्ट किया जाएगा आपके किस डॉक्यूमेंट को रिजेक्ट किया गया है इसकी जानकारी आपको दिख जाएगी ।
तो पुनः रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आपको वही डॉक्यूमेंट (जिसका साइज सही हो और उसे आसानी से पढ़ा जा सके ) फिर से अपलोड कर देना होगा ।
3. आपके ग्राम पंचायत में पहले से कोई कॉमन सर्विस सेंटर का मौजूद होना ।
CSC Centre registration में CSC Application Reject होने का सबसे बड़ा यह कारण है कि आपके ग्राम पंचायत में पहले से कोई और Common Service Center मौजूद है ।
अगर ग्राम पंचायत में कोई Common Service Center मौजूद होने की वजह से आपका CSC Application reject किया गया है ,ऐसी स्थिति में आप दोबारा से उसी ग्राम पंचायत के लिए CSC registration नहीं कर सकते हैं ।
ऐसी स्थिति में या तो आप सीएससी के अलावा कोई दूसरी प्राइवेट कंपनी की एजेंसी ले सकते हैं ।
दूसरी प्राइवेट कंपनी की एजेंसी लेने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
या फिर आप सीएससी के अंतर्गत आप VLE ID ना लेकर Operator id ले सकते हैं । ऑपरेटर आईडी लेने की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
4. और भी कई कारण हो सकते हैं सीएससी आवेदन को रिजेक्ट करने के ।
- तो जब भी आप Csc application status को चेक करते हैं अगर रिजेक्ट हुआ है तो उसका कारण आपको लिखकर आ जाएगा ।
- उस कारण से संबंधित समाधान आपको करना होगा और पुनः सीएससी के लिए उसी एप्लीकेशन को आवेदन कर देना होगा ।
CSC application rejected what to do next ? / सीएससी आवेदन रिजेक्ट होने की स्थिति में आगे क्या करें ?
अगर आप Csc application status check करते हैं और आपके आवेदन को किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया है तो उस कारण को सही कर आप पुनः आवेदन कर सकते हैं ।
digital seva CSC application correction /CSC registration application correction /सीएससी आवेदन में सुधार कैसे करें ।
Apna Csc application में अगर कोई गलती है जिस कारण से आपके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है तो उसे सही किया जा सकता है ।
CSC application correction /सीएससी आवेदन सुधार ।
- CSC application correction करने के लिए सबसे पहले आपको उसी प्रक्रिया को अपनानी होगी जिसके बदौलत आपने पहले CSC registration किया था ।
- जब आप पुनः CSC Registration करने की प्रक्रिया को अपनाते हो तब आप अपना आधार नंबर दर्ज करोगे और उस आधार नंबर पर पहले से सीएससी के अंतर्गत एक एप्लीकेशन है जिसे रिजेक्ट कर दिया गया है ।
- आधार नंबर दर्ज करने के बाद आप सीधे अपने पुराने एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाओगे जिसे आप सुधार कर पाओगे ।
नोट :- इस प्रक्रिया को अपनाकर आप के पहले के Csc application में जो भी गलती थी उसे आप सही कर पाएंगे ।
CSC re registration
- अगर आप बहुत पहले से यानी 2006 के आसपास से Common Service Center को चला रहे हो तो आपके पास CSC ID के जगह OMT ID होगी ।
- इसी OMT ID को CSC ID में बदलने के लिए आपको Csc re registration करना होता है ।
- वैसे Csc re registration करना जरूरी नहीं है क्योंकि सीएससी के द्वारा खुद ही सभी OMT ID को CSC ID में बदल दी गई है ।
- अगर आपको Csc re registration करना है तो Csc re registration करने से पहले एक बार अपने सीएससी जिला अधीक्षक District manager से संपर्क जरूर करें ।
click here to get CSC district manager number ↗
CSC status digimail
अगर आपको CSC ID मिल गई है और आप अपने Digimail id password का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार खत्म होता है ।
CSC digimail ID password
- CSC ID मिलने के बाद जब आप अपने CSC के My account के सेक्शन को log in करते हैं ।तो उसके अंतर्गत आपको Forget Digimail ID Password का एक ऑप्शन देखने को मिलता है ।
- साथ ही वहां पर आपको Csc digimail id भी दिख जाती है केवल आप अपने Digimail के पासवर्ड को फॉरगेट कर सकते हैं ।
- Digimail के पासवर्ड को फॉरगेट करने के बाद आप भी अपने CSC Digimail का प्रयोग कर पाएंगे ।
how to know digimail Login id /CSC status digimail
- ➡ CSC status digimail चेक करने के लिए सबसे पहले आपकी CSC ID होनी चाहिए ।
जब आपके पास Csc id आ जाती है तब आप अपने Digimail के User id and password को भी प्राप्त कर सकते हैं ।
DigiMail User ID Password Check
- ➡ सबसे पहले CSC registration के आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in । register.csc.gov. in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपको मीनू सेक्शन में My account का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
नोट :- CSC my account लॉग इन करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में Chrome browser का उपयोग करें और इस प्रक्रिया के दौरान आप अपने कंप्यूटर के साथ Biometric device को कनेक्ट रखें ।
क्योंकि Csc my account को log in करने के लिए आपको Biometric authentication करनी होती है ।
- ➡ Csc account login हो जाने के बाद ऊपर में ही आपको भी Digimail id देखने को मिल जाएगी ।
- ➡ अभी यहां पर आपको ऊपर में Status के बगल में account settings का ऑप्शन देखने को मिलता है ।
- ➡ account settings के ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपने CSC Digital Service Connect के पासवर्ड को बदल पाओगे और उसके नीचे आपको Digimail के पासवर्ड को बदलने का भी ऑप्शन मिल जाएगा ।
- ➡ इस प्रकार से आप Csc Digimail status को प्राप्त कर पाओगे जिसके तहत आप अपने Digimail ID and Password को खुद से तैयार कर पाओगे ।
CSC status , how to check CSC registration status , CSC application status , Status Check-CSC Registration .के बारे में अधिक जानकारी निचे दिए गए विडियो को देख कर प्राप्त करे |
Csc certificate download /how to download CSC certificate /CSC certificate download Kaise Kare
Csc certificate download करने से पहले आप यह जान ले कि Csc certificate होता क्या है और इसकी मान्यता क्या है ?
फिर हम आपको Csc certificate download करने की भी प्रक्रिया बता देंगे जो इसी आर्टिकल के आगे बताई जाएगी ।
what is Csc certificate ?
CSC certificate किसी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की पहचान करने का सबसे आसान और सरल साधन है ।
Csc certificate हर एक Common service center operator(CSC VLE) को Csc id and password मिलने के बाद दी जाती है ।
यानी ऐसे Common service center operator (CSC VLE) जिनका CSC registration हो चुका और उनके पास CSC ID मौजूद है वह अपने csc certificate को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Benefits Of Csc Certificate /सीएससी सर्टिफिकेट होने के फायदे?
Csc certificate होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सभी के नजर में एक Authorised CSC operator (Authorised CSC Center) होते हैं जो CSC के द्वारा दी जाने वाली हर सेवा को अपने दुकान के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचा सकता है ।
Csc certificate होने के और भी फायदे हैं ।
- ➡ किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी के द्वारा आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी ।
- ➡ अगर आप किसी बैंक से छोटे-मोटे लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप Csc certificate का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
- ➡ Csc certificate को आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर जरूर लगाकर रखें ।
अगर आपको अब तक यह आर्टिकल पसंद आ रहा है तो आगे पढ़ते जाएं ।
चलिए अब जानते हैं Csc certificate को कैसे डाउनलोड किया जाए /how to CSC certificate download ?
Csc certificate download करने के लिए बस एक शर्त है कि आपका csc Certificate CSC SPV के द्वारा जारी किया गया हो ।
अगर आपका Csc certificate CSC SPV के द्वारा जारी नहीं किया गया है तो आपको इंतजार करना होगा तब तक का जब तक CSC SPV के द्वारा आपका csc certificate जारी नहीं कर दिया जाता है ।
मान लेते हैं आपका csc certificate जारी है या आपको यह नहीं पता है कि आपका csc certificate जारी है या नहीं तो कैसे csc certificate download करें ?
Step To CSC Certificate Download
Step 1. सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाएं । जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
step 2. वेबसाइट पर जाते ही My account वाले सेक्शन के अंतर्गत आपको log in करना होगा ।
step 3. log in करने के लिए अपनी Csc id और दिए गए Captcha code को सबमिट करना होगा ।
step 4. अब आपके CSC Registered Email ID पर एक OTP भेजा गया होगा उस OTP को दर्ज कर Validate के बटन पर क्लिक करना होगा ।
step 5. इस संपूर्ण प्रक्रिया में आपको Browser chrome का उपयोग करना है और आपको इस संपूर्ण प्रक्रिया के द्वारा अपने Biometric device को अपने system के साथ कनेक्ट करके भी रखनी है ।
step 6. अब यहां पर आपके Biometric device की लाइट जल जाएगी उस पर आप अपना फिंगर रखें और Finger capture होने का इंतजार करें ।
step 7. आपका बायोमेट्रिक जैसे ही सफलता पूर्वक कैप्चर हो जाता है आप अपने CSC Account Dashboard में लॉगिन हो जाते हैं ।
step 8. अब यहां पर आपको एक ऑप्शन Certificate का देखने का मिलता है ।
step 9. Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
step 10. Next पर क्लिक करते ही आपका Csc certificate download हो कर आ जाएगा जिसे आप save and Print कर अपने प्रयोग में ला सकते हैं ।
Csc certificate download करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
नोट :- Csc certificate download होने के बाद कुछ ऐसा देखने में लगेगा जो हम नीचे CSC certificate image के माध्यम से दिखा रहे हैं । CSC digital seva portal CSC digital seva portal CSC digital seva portal CSC digital seva portal
CSC certificate New Vle
CSC certificate download करने में ज्यादातर समस्या अभी New Vle को आती है ।
अगर आपकी Csc id फिलहाल में ही बनी हुई है और आप Csc login करने पर Csc certificate download नहीं कर पाते हो तो ।
आप कुछ महीनों का इंतजार करो जब CSC SPV के द्वारा आपकी Csc id पूरी तरह से अप्रूव कर दी जाएगी तब जाकर आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर Csc certificate download कर पाओगे ।
CSC certificate download problem
Csc certificate download करने में पहले बहुत सारी समस्याएं आती थी जैसे कि Csc certificate download का लिंक काम नहीं करना ।
या फिर ज्यादातर Common service center handlers का Csc certificate CSC SPV के द्वारा Approval नहीं हो पाना ।
यह सभी समस्या 2019 के अंत में और 2020 की शुरुआत में पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है यानी अब ज्यादातर Common service center operator अपने csc certificate download कर सकते हैं ।
CSC certificate download re registration
खुशी की बात ऐसे Common service center operator के लिए हैं जिन्होंने अपना CSC re registration किया था ।
अब Re registered vle भी अपना Csc certificate download कर सकते हैं । Digital Seva Digital Seva Digital Seva Digital Seva Digital Seva
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
Note: – In the same way, we will first give information about new or old government schemes launched by the central government and state government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.
If you liked this article then do like and share it.
Thanks for reading this article till the end…
Posted by Sanjit Gupta
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information | |
Google News Join Now | ↗️Click Here |
Facebook Page | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Telegram Channel Sarkari Yojana | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |
-
New CSC Registration
-
[Registration] CSC Login Link
-
CSC DIGITAL SEVA PORTAL
-
CSC Login: New Update Csc
-
Csc Registration 2023 Apply
The objective of CSC registration is to provide various government and private sector services to citizens in rural and remote areas of India through a network of Village Level Entrepreneurs (VLEs) operating CSCs.
CSC registration refers to the process of registering for the Common Services Centre (CSC) scheme, which is a part of the Digital India program initiated by the government of India.
Any individual or organization meeting the eligibility criteria specified by the government of India can apply for CSC registration. Generally, the eligibility criteria include minimum educational qualifications, age limit, and other requirements.
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता