Face Aadhaar card Download | Download e- Aadhaar Card Through Face

By SANJEET KUMAR

Updated on:

आधार कार्ड भारतवासियों के लिए एक अहम दस्तावेज है। इसलिए, आपके पास आधार कार्ड से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है। आपको अपने आधार कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जैसे कि आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड पासवर्ड, ई-आधार और आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। यह सभी जानकारी बहुत जरूरी है ताकि आप अपने आधार कार्ड के साथ संबंधित किसी भी समस्या से निपट सकें। इसलिए, आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करना चाहिए और आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को समझना चाहिए। || Aadhar download , Addhar, Adhar card password, eAdhar , eAdhar , आधार कार्ड डाउनलोड 

आज मैं आपके साथ आधार कार्ड से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों को इस आर्टिकल के माध्यम से साझा करने जा रहा हूं। इस आर्टिकल में मैं आपको आधार कार्ड, आधार कार्ड पासवर्ड, ई-आधार, आधार कार्ड डाउनलोड आदि के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो भारतीय नागरिकों को उनकी पहचान प्रमाणित करने के लिए जारी किया जाता है। आधार कार्ड आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका नाम, पता, उम्र आदि को संग्रहित करता है। यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आधार कार्ड के बिना आप विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

इसके अलावा, आधार कार्ड पासवर्ड आपके आधार कार्ड को सुरक्षित रखने में मदद करता है। आप अपने आधार कार्ड पासवर्ड का उपयोग करके अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। ई-आधार एक ऐसा दस्तावेज होता है जो आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं 

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान

  • आधार कार्ड को यूआइडीएआइ की तरफ से भारत के हर एक नागरिक को दी जाती है यह एक विशिष्ट पहचान होता है जिससे व्यक्ति की पहचान की जा सकती है कि वह भारतीय नागरिक है या नहीं ।
  • आधार कार्ड (Addhar) 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है जिससे नागरिक का पहचान किया जा सकता है ।
  • आधार कार्ड (eAdhar) को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के द्वारा कार्य में लाया गया ।

आधार कार्ड क्या है ?

  • आधार कार्ड संख्या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत भारत सरकार के द्वारा भारत के नागरिकों को दी जाने वाली 12 अंको की एक विशिष्ट संख्या है ।
  • Addhar के लिए भारत के निवासी चाहे वह किसी वर्ग, किसी लिंग से हो बिना किसी भेदभाव के अपनी स्वेच्छा से आधार कार्ड (adhaarcard) के लिए नामांकन करवा सकते हैं ।
  • किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड(adhaarcard) हेतु नामांकन अपने पूरे जीवन में केवल एक बार ही करवाना होता है । आधार कार्ड(Addhar) के लिए दोबारा नामांकन कराना संभव नहीं है ।

आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन सी जानकारी ली जाती है ?

Adhar card के लिए ली जाने वाली जानकारी सामान्य तौर पर दो प्रकार की होती है ।

  1. जनसांख्यिकीय सूचना
  2. बायोमेट्रिक सूचना

1. जनसांख्यिकीय सूचना :- इसके अंतर्गत निम्नलिखित जानकारी ली जाती है :- नाम, जन्मतिथि (सत्यापित) अथवा आयु (घोषित) , लिंग, पता, मोबाइल नंबर (ऐच्छिक) और ईमेल आईडी (ऐच्छिक)

2. बायोमेट्रिक सूचना :- इसके अंतर्गत 10 उंगलियों के निशान, दो आयरिश स्कैन और चेहरे की तस्वीर ली जाती है ।

कौन बनवा सकता है आधार कार्ड ?

आधार कार्ड के लिए नामांकन भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है यहां तक कि नए जन्मे बच्चे का भी नामांकन आधार कार्ड के लिए किया जा सकता है ।

To download Aadhaar, follow the steps below:

  1. Go to the official UIDAI website at https://uidai.gov.in/
  2. Under the “My Aadhaar” tab, click on “Download Aadhaar” or visit the direct link at https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  3. Select the appropriate option to retrieve your Aadhaar – using your enrolment ID or Aadhaar number.
  4. Enter the required details such as your full name, pin code, and image captcha.
  5. If you have an enrolment ID, enter it along with the date and time of enrolment, and your registered mobile number.
  6. If you have your Aadhaar number, enter it along with your registered mobile number.
  7. Click on “Get OTP.”
  8. You will receive a One-Time Password (OTP) on your registered mobile number.
  9. Enter the OTP on the website and click on “Download Aadhaar.”
  10. You can download the e-Aadhaar in PDF format and use it as a valid proof of identity and address.

Note: You will need to enter a password to open the PDF file. The password is the first four letters of your name in capital letters followed by your year of birth (YYYY).

आधार कार्ड के लिए नामांकन कहां से करें ?

आधार कार्ड नामांकन की प्रक्रिया भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा बहुत ही सरल कर दी गई है ।
जो कोई व्यक्ति आधार कार्ड के लिए नामांकन करना चाहता है वह अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड हेतु नामांकन करवा सकता है ।
आधार कार्ड नामांकन के लिए आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते हैं आधार नामांकन पूरी तरह से फ्री होता है ।

आधार नामांकन केंद्र कैसे ढूंढे ?

आधार नामांकन केंद्र आप यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ढूंढ सकते हैं ।

चलिए आगे हम आपको आधार नामांकन केंद्र ढूंढने की प्रक्रिया भी बता देते हैं ।

locate an enrollment centre

  • ➡ सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं uidai.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
  • ➡ uidai.gov.in पर जाते ही आपके सामने होमपेज कुछ ऐसा खुलकर आएगा ।

Aadhar

  • ➡ सबसे ऊपर मेनू बार मैं आपको My Addhar का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • my Adharcard वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे locate an enrolment centre का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • locate an enrolment centre पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें तीन माध्यम से आप आधार नामांकन केंद्र की तलाश कर पाएंगे ।
  1. STATE
  2. POSTAL (PIN CODE)
  3. SEARCH BOX
  • ➡ जो भी आपके लिए आसान हो उसका चयन करें और आगे बढ़े ।
  • ➡ जानकारी भरते ही आपके सामने सबसे नजदीक में मौजूद आधार नामांकन केंद्र(Addhar centre) की जानकारी दिख जाएगी ।

नोट :- यहां पर आपको आधार नामांकन केंद्र की जानकारी और फोन नंबर मिल जाएगा ।
आधार नामांकन(Addhar card enrollment) या आधार कार्ड करेक्शन (Adharcard correction) के लिए आप इस नामांकन केंद्र पर जाएं और आधार कार्ड (Adharcard) में जो भी करवाना चाहते हैं वह आसानी से करवा सकते हैं ।

यहां तक आपको आधार कार्ड(Adharcard), आधार कार्ड नामांकन(Addhar enrollment) , आधार कार्ड नामांकन केंद्र ढूंढने (Locate an eAdhar Centre ) के बारे में जानकारी पता चल चुकी है ।

आगे हम आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना, आधार कार्ड पासवर्ड (Adhar card password) ,आधार कार्ड करेक्शन (Adharcard correction) की भी जानकारी देंगे ।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है और आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी भी अनुमति भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा दी गई है ।

आधार कार्ड डाउलोड को आप ऑनलाइन e Addhar के रूप मैं डाउनलोड कर सकते हैं ।

आधार कार्ड डाउनलोड / e Addhar download process

ध्यान दें :- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें होती हैं ।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक शर्तें ।

  1. आपके पास आधार कार्ड संख्या या आधार इनरोलमेंट संख्या या फिर आधार कार्ड वर्चुअल आईडी इन तीनों में से कोई मौजूद होनी चाहिए ।
  2. आप के आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए ।
  • क्योंकि जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड (e Addhar) करते हैं तो सत्यापन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है ।
  • OTP दर्ज करने के बाद ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड ,e Addhar download हो पाता है ।

अब चलिए जानते हैं आधार कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाए / How to download e Addhar card

आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया / Process to download e Addhar card

  • ➡ सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं । uidai.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही My eAdhar मीनू के अंतर्गत आपको download eAdhar का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • Download eAdhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । ????????

Aadhar

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा हमने आपको ऊपर भी बताया था ।
  • ➡ आपके पास जो मौजूद हो उसे दर्ज करें { Adharcard number , enrollment ID , Virtual id }
  • ➡ जो मौजूद है उस पर क्लिक करें और उसकी संख्या दी गई बॉक्स में दर्ज करें ।
  • ➡ यह नीचे आपको एक कैप्चा दिखाई देगा कैप्चा कोड को दर्ज करें और Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • Send OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस OTP को आप दर्ज करेंगे दर्ज करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।

नोट :- इस पूरे प्रक्रिया को अपनाने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड तो हो जाएगा लेकिन यह e Addhar card के रूप में यानी एक .pdf के फॉर्मेट में होगी ।

इस को Open करने के लिए Adhar Card Password की जरूरत होगी ।

चलिए जानते हैं Adhar card Password के बारे में ।

how to open Adharcard PDF, आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होता है ?

Adhar card password /how to open Aadhar PDF

e Adhar card password example

मान लेते हैं आपका नाम Amar Kumar और आपका जन्म का वर्ष 1999 है ।

इस हिसाब से देखा जाए तो आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा AMAR1999

नोट :- अगर आपका नाम पांच अंको या छह अंको का होता है फिर भी आपको अपने नाम के आगे के चार अक्षर का प्रयोग और जन्म के वर्ष का प्रयोग करना होगा ।

एक और उदाहरण से समझते हैं ।
मान लेते हैं आपका नाम AYUSHAMAN KHURANA है और आपके जन्म की वर्ष 2002 है । इस हिसाब से आपके e-aadhaar card PDF password पासवर्ड होगा ।

AYUSH2002

नोट :- ध्यान रखें नाम के “4”अक्षर को हमेशा कैपिटल लेटर में ही देना है और नाम के अक्षर और जन्म के वर्ष के बीच आपको स्पेस(space) का प्रयोग नहीं करना है ।

तो अब तक आपने Adharcard, आधार कार्ड बनाना( eAdhar enrollment), आधार नामांकन केंद्र ढूंढना (locate An Addhar enrollment centre) ,आधार कार्ड डाउनलोड करना और आधार कार्ड के पीडीएफ(e Addhar) को कैसे खोलना है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है ।

आपको पता है हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक और ऑप्शन दिया है जिसके तहत ऐसे व्यक्ति भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है ।

आगे हम आपको बताएंगे बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में

Face Aadhar download

चेहरा दिखाकर “eAdhar” करें डाउनलोड / Download Aadhaar card Using Face Authentication

इस सुविधा के अंतर्गत अगर आधार कार्ड धारकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं भी रजिस्टर्ड होता है तो वह केवल अपना चेहरा दिखा कर ही आधार कार्ड के प्रति कॉपी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो ।

यानी इस नई सुविधा का जबरदस्त फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा जिनके आधार कार्ड में अभी तक मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर्ड नहीं है ।

आगे हम जानेंगे कि चेहरा दिखाकर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है ….

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के फायदे , Benefits of Aadhaar mobile link

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होता है तो यूआईडीएआई आपको बहुत सारे फायदे देती है जिनमें से कुछ प्रमुख है जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • ◆ आधार कार्ड के प्रति कॉपी को ऑनलाइन काफी सरलता से डाउनलोड करना
  • ◆ अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को आसानी से लॉक और अनलॉक करना
  • ◆ आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी ऑनलाइन देखना
  • ◆ आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस खुद से अपडेट करना ।

इत्यादि जैसे काम आप कर पाएंगे अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा तो ।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करते हैं / How To Update or Link Mobile Number In Aadhaar card

अगर आप भी आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड या अपडेट आधार नामांकन या अपडेशन सेंटर की ही बदौलत करवा पाएंगे । आधार कार्ड अपडेट नामांकन या अपडेट सेंटर के माध्यम से कैसे कराना है इसकी जानकारी आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं ।

अब जानते हैं फेस दिखाकर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है।

Face Aadhar download / Download Aadhaar card Using Face Authentication

यह सुविधा अभी ऑफिशियल यूआईडीएआई की वेबसाइट पर नहीं दी गई है इसका उपयोग करने के लिए आपको सरकारी योजना की इस वेबसाइट पर दी गई लिंक का ही प्रयोग करना होगा

कैसे करे चेहरा दिखाकर आधार कार्ड को डाउनलोड ।

  • ■ सबसे पहले आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ■ लिंक पर क्लिक करते ही आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर चले जाओगे और आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जो हमने आपको नीचे दिखाए हैं ।

Aadhar

  • ■ यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी कार्ड नंबर या फिर इनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करना होगा ।
  • ■ अभी यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि OTP /TOTP /FACE AUTH
  • ■ आपको कैप्चा कोड भरना होगा और FACE AUTH के ऑप्शन पर क्लिक करनी होगी ।
  • अगर आप इस प्रोसेस को अपने मोबाइल में कर रहे हैं तो फिर face Auth पर क्लिक करते ही आपका फ्रंट कैमरा कार्य करना शुरू कर देगा , इसी प्रकार से अगर आप इस संपूर्ण प्रक्रिया को अपने लैपटॉप के माध्यम से कर रहे हैं तो लैपटॉप का कैमरा कार्य करना शुरू कर देगा और अगर डेक्सटॉप के जरिए आप इस प्रोसेस को कर रहे हैं तो आपको वेबकैम का प्रयोग करना होगा ।
  • ■ जैसे ही कैमरा कार्य करना शुरू करता है उसके कैमरे के सामने अपना चेहरा लेकर आना होगा और कुछ समय के लिए अपने चेहरे को स्थिर बनाए रखना होगा ताकि इसे कैप्चर किया जा सके ।
  • ■ जैसे ही आपका चेहरा कैप्चर हो जाता है आपके सामने एक सर्वे फॉर्म खुलकर आ जाता है इस सर्वे फॉर्म में आपको दो छोटे सवालों के जवाब देने होते हैं ।

Aadhar

  • ■ आप सर्वे फॉर्म को फिल करते हैं और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते हैं आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है वह भी आपके फेस की बदौलत ।

आप जैसे FACE Auth के ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार की कोई ओटीपी की मांग नहीं की जाती है यानी बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कि आप Face Authentication के माध्यम से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।

अगर आपको चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं इस वीडियो में आपको संपूर्ण प्रक्रिया डिटेल में बताई गई है ।

Franquently Asked Questions (FAQ)

Q 1. WHAT IS E-Aadhar / E-Aadhaar क्या है ?

eAdhar एक पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया आधार कार्ड की प्रति कॉपी है जो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा डिजिटाली साइन किया गया होता है ।
(साधारण शब्दों में ई-आधार कार्ड को आप देख सकते हैं उसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उसे छू और महसूस नहीं कर सकते ।)

Q 2.is e-Aadhar equally valid like physical copy of Aadhar ? / क्या आधार भी ओरिजिनल आधार कार्ड की तरह पूरी तरह से वैद्य होता है ?

अगर हम आधार एक्ट की बात करें तो आधार एक्ट में भी यह साफ-साफ बताया गया है कि आप ही आधार कार्ड का प्रयोग पूरी तरह से ऐसे स्थानों पर कर सकते हैं जहां पर फिजिकल आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है । अर्थात “हां” ई-आधार कार्ड और पेपर वाला आधार कार्ड दोनों पूरी तरह से सामान है और इसका प्रयोग किया जा सकता है ।

Q 3.what is masked Aadhar ? / मास्क आधार कार्ड क्या है ?

मास्क आधार कार्ड भी आधार कार्ड ही है लेकिन इसके ऊपर आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर नहीं दिख ते है । मास्क आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड के कुछ ही नंबर को दिखाया जाता है ।

Q 4. How Can I Download my Aadhar card ? / आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?

step to download Aadhar card online

  • ➡ go to UIDAI official website
  • ➡ click on my Aadhar then click Aadhar download
  • ➡ enter your Aadhar card number or enrollment ID number
  • ➡ click on send OTP
  • ➡ Enter otp download Aadhar

eAdhar ऑनलाइन किस प्रकार से डाउनलोड करना है जो हमने विस्तार में आपको ऊपर बताया है, यहां क्लिक करें ।↗

Q 5. How Can I Download My Aadhar Card 2021 /नया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।

नया आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर ही बता दी है , हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर आप आधार कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

Q 6. How Can I Check My Aadhar card Status Online / आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन कैसे जांचे ?

  • ➡ आधार कार्ड के स्टेटस को जांचने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जनी होगी ।
  • ➡ साइट पर जाने के बाद आपको My Aadhaar ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • ➡ My Aadhaar के अंतर्गत check-aadhaar-status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा
  • ➡ यहां पर आप अपनी इनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज कर अपने आधार कार्ड की स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे ।

Q 7. what is the password of e-Aadhaar card / आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है ?

☑ आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम के प्रथम के चार अक्षर और आपकी जन्म के वर्ष के 4 अक्षर होते हैं , जिसके ऊपर हमने आपको विस्तार ने बताया है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

Q 8. Can I download my Aadhar Card by name /क्या मैं अपने आधार कार्ड को केवल नाम से डाउनलोड कर सकता हूं ?

☑ अभी बात की जाए तो आप केवल अपने नाम की बदौलत आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं पहले यूआईडीआई की वेबसाइट पर नाम के बदौलत आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मौजूद था लेकिन अभी इस ऑप्शन को हटा दिया गया है । आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित में से आपके पास कुछ भी मौजूद होने चाहिए
➡ Aadhar card number
➡ virtual ID card number
➡ enrollment ID number

Q 9. can we reprint Aadhar card /क्या मैं अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकता हूं ?

“हैं” आप अपने आधार कार्ड को दोबारा से प्रिंट करवा सकते हैं इसके लिए यूआईडीएआई ने आपको ऑप्शन दिए हैं । आधार कार्ड दोबारा कैसे प्रिंट कराना है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ↗

Q 10. how can I get my original Aadhar card / मैं अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को कैसे पा सकता हूं ?

➡ आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई के द्वारा अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप अपने ओरिजिनल आधार कार्ड को दोबारा से अपने उसी पते पर आधार कार्ड को मंगवा सकते हो जहां आप रह रहे हैं । आधार कार्ड को दोबारा से मंगवाने के लिए आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट पर दिए गए ऑर्डर आधार रिप्रिंट/ order Aadhar card reprint ऑप्शन का प्रयोग करना होगा ।

आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें ↗

Q 11. what if my Aadhar card is lost / क्या हो अगर मेरा आधार कार्ड खो जाए ?

☑ आधार कार्ड खो जाने की स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है यूआईडीआई ने आपको कुछ ऑप्शंस दे रखे हैं जैसे कि अगर आपको आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर याद है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर आप ओरिजिनल आधार कार्ड को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधार कार्ड रिप्रिंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

Q 12. is duplicate Aadhaar Card valid ? / आधार कार्ड के प्रति कॉपी को वैद्य माना गया है ?

हैं अगर , आधार कार्ड का प्रति कॉपी साधारण उजले पेपर पर छपा है तो इसे वैध माना गया है । प्लास्टिक और किसी और वस्तु पर छपे आधार कार्ड को पूरी तरह से वैध नहीं माना जाता है ।

Q 13. how can I registered mobile number in Aadhar Card online ? मैं अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन किस प्रकार से जोड़ सकता हूं ?

अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने की बात की जाए तो इसकी सुविधा बंद कर दी गई है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको अपने आधार इनरोलमेंट एजेंसी में जाकर ही आवेदन देना होगा ।

➡ आधार इनरोलमेंट या अपडेट एजेंसी जाएं
➡ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए करेक्शन फॉर्म फिल करें ।
➡ जिस नंबर को आधार कार्ड के साथ जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें और फॉर्म भरने के बाद अपने बायोमेट्रिक की डिटेल दें ।
➡ बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद आपके आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को जोड़ दिया जाएगा ।

नोट :– UIDAI कि यह नई शुरुआत और मिलने वाली यह नई सुविधा आपको कितनी पसंद आई आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको इस पोस्ट के ऊपर कोई सुझाव या कोई शिकायत करनी है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं ।

ध्यान दें :- हमने आपको आधार कार्ड से संबंधित लगभग जानकारी दी है लेकिन एक आर्टिकल में पूरे आधार कार्ड के बारे में बताना संभव नहीं है ।

Aadhar

What is an e-Aadhaar Card?

e-Aadhaar Card is an electronic version of the Aadhaar Card, a unique identification document issued by the Government of India. It contains the same information as a physical Aadhaar Card, including the individual’s name, address, gender, and biometric data (photograph, iris scan, and fingerprints).

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment