Apna Khata Rajasthan:- जमाबंदी नकल land Record Girdawari ऑनलाइन देखें

By Jackson Andrews

Published on:

|| Apna Khata Rajasthan , e dharti Rajasthan , e-dharti , apnakhata.in , अपना खाता राजस्थान , राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल , भू नक्शा गिरदावरी रिपोर्ट ||

Advertisements

Apna khata e dharti Rajasthan : अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और राजस्थान में आप की जमीन हैं तो आप अपने जमीन के विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं । राजस्थान सरकार के द्वारा “Apna khata e dharti Rajasthan” नाम से एक नई वेबसाइट शुरू की गई है इसे राजस्थान में e-bhumi Portal के नाम से भी जाना जाता है । Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से आप ऑनलाइन खसरा नक्शा, खतौनी ,जमाबंदी नकल और गिरदावरी रिपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज बड़े ही आसानी से घर बैठे देख और प्राप्त कर सकते हैं ।

Apna khata e dharti Rajasthan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को राजस्थान Bhoomi Bhulekh की विवरण उपलब्ध कराना और विवरण संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराना है । ऐसे ही सुविधा अलग अलग राज्य में अलग-अलग नाम से प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी हमने अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से दे रखी है ।

Apna khata Rajasthan,e dharti Rajasthan @apnakhata.in

Apna Khata Rajasthan Portal की शुरूआत ही राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है । ऑनलाइन सुविधा से हमारा तात्पर्य राजस्थान Bhoomi Bhulekh की जानकारी और इसके दस्तावेज को देखने और प्राप्त करने से है Apna khata e dharti Rajasthan वेबसाइट की सहायता से लोग राजस्थान अपना खाता नंबर दर्ज कर Bhoomi Bhulekh की जानकारी तथा सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं ।

हम आपको राजस्थान अपना खाता वेबसाइट और इसकी सभी सेवाओं की जानकारी पूरे विस्तार में देने वाले हैं , अतः इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

Apna khata e dharti Rajasthan Highlights 

योजना का नामApna khata e dharti Rajasthan
विभाग का नामराजस्व मंडल राजस्थान
लांच किया गयाराजस्थान सरकार के द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के सभी नागरिक जो Bhoomi Bhulekh धारक हैं
राज्यराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Jamabandi NakalClick Here
राजस्थान भू नक्शा खसरा मैपClick Here
फसल गिरदावरी रिपोर्टClick Here
Apna khata e dharti RajasthanClick Here

राजस्थान अपना खाता के लाभ , Benefits of Apna khata e dharti Rajasthan

  • ➡️ Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से राजस्थान Bhoomi Bhulekh के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखा जा सकता है ।
  • ➡️ Rajasthan Apna khata @apnakhata.in की सहायता से Apna Khata number डालकर Bhoomi Bhulekh का सारा विवरण ( जमाबंदी नकल, खसरा ,नक्शा, खतौनी गिरदावरी रिपोर्ट इत्यादि ) की जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है ।
  • ➡️ राजस्थान के नागरिकों को Bhoomi Bhulekh संबंधी जानकारी या दस्तावेज देखने के लिए अधिकारियों के कार्यालय भटकने की जरूरत नहीं है ।
  • ➡️ Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से राजस्थान के नागरिक घर बैठे Bhoomi Bhulekh की सभी जानकारी देख सकते हैं ।
  • ➡️ समय की बचत और पैसे की बचत दोनों इस पोर्टल के माध्यम से मिलते हैं ।
  • ➡️ राजस्थान के किसी भी जिले के लोग Apna khata e dharti Rajasthan सेवा का लाभ कहीं से भी ले सकते हैं ।
  • ➡️ राजस्थान में अगर आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको जमाबंदी की जरूरत होती हैं और Apna khata e dharti Portal की सहायता से आप जमाबंदी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • ➡️ Apna khata e dharti Rajasthan की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके इस्तेमाल को कर आप किसी प्रकार की ठगी से बच पाएंगे। अगर आप राजस्थान में किसी भी जमीन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उस जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकते हैं जिससे आपको जमीन के मालिक का सही पता चल पाएगा और आप किसी प्रकार की ठगी से बच पाएंगे ।
Aadhaar Card DownloadUp Agriculture
Kanya Vivah Anudan YojanaPm Kisan Samman Nidhi Correction Online Start

Jamabandi Nakal Apna Khata Rajasthan कैसे देखें?

अगर आप Rajasthan Bhoomi Bhulekh Jankari देखना चाहते हैं या Jamabandi Nakal निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको Apnakhata e dharti Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा apnakhata.raj.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप apnakhata.raj.nic.in पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है , जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Apna khata Rajasthan Website

Advertisements
  • ➡️ अब सबसे पहले आपको यहां अपने जिले का चयन करना होगा जिला का चयन करते ही आपके सामने तहसील चुनने को आएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

apna khata jila report

  • ➡️ जिला और तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Apna khata raj nic portal

  • ➡️ अब यहां पर आपको ग्राम की सूची दिखाई देगी आप जिस ग्राम के Jamabandi Nakal देखना चाहते हैं उसका चयन करेंगे चयन करने के लिए ग्राम के नाम पर क्लिक करना होगा ।

नोट :- अगर आपको ग्राम का नाम चुनने में समस्या आती है तो आप ग्राम के नाम के पहले अक्षर का चयन कर अपने ग्राम को आसानी से ढूंढ पाएंगे ।

  • ➡️ जैसे ही आप अपने ग्राम का चयन करेंगे आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।

e dharti portal rajasthan

  • ➡️ अभी यहां Jamabandi Nakal की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित में से कोई जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. खाता से
  2. खसरा से
  3. नाम से
  4. यूएसएन से
  5. जीआरएल से
  • ➡️ ऊपर बताई गई किसी भी जानकारी को दर्ज कर आप अपनी Jamabandi Nakal का विवरण आसानी से Apnakhata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से प्राप्त कर पाएंगे ।

जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे देखें ?

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप जमाबंदी नकल राजस्थान को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं चलिए हम मानते हैं कि आप केवल नाम से जमाबंदी नकल निकालना चाहते हैं।

तो सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया में आपको को अपनाना है “अपना नाम” दर्ज करेंगे फिर आपको यहां पर अपने “पिता का नाम” दर्ज करना होगा उसके बाद आपको अपना “शहर” और “पिन कोड” की जानकारी दर्ज करनी होगी । सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने Bhoomi Bhulekh Jankari को आसानी से देख पाओगे ।

नोट :- जब आपके सामने Bhoomi Bhulekh का विवरण निकल कर आ जाएगा तो आप इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड और प्रिंट भी कर पाओगे , इस प्रकार से आप ऑनलाइन Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से Jamabandi Nakal का विवरण प्राप्त कर सकते हैं ।

नोट :- यहां नीचे हम आपको जमाबंदी खसरा खतौनी प्रतिलिपि दिखा रहे हैं जैसा ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आपको देखने को मिलेगा ।

rajasthan jamabandi nakal

राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनानी होगी ।

  • ➡️ राजस्थान भू खसरा मैप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान Bhoomi Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट Bhunaksha.Raj.Nic.In/Bhunaksha पर जाना होगा , Bhunaksha.Raj.Nic.In/Bhunaksha जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे कि आप Bhunaksha.Raj.Nic.In/Bhunaksha पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है जैसा नीचे दिखाया गया है ।

rajasthan bhu khata jankari , e dharti rajasthan

  • ➡️ राजस्थान भू नक्शा, Bhoomi Bhulekh जानकारी देखने के लिए आपको प्रयुक्त जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. DISTRICT
  2. TAHSIL
  3. RI
  4. Halkas
  5. Villages
  6. Sheet
  • ➡️ समस्त जानकारी चुनने के बाद आपके सामने प्लॉट एरिया का मैप पीडीएफ के रूप में आ जाएगी जहां आप पीडीएफ को डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।

ऑनलाइन राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें ?

अगर आप किसान हैं और फसल गिरदावरी के रिपोर्ट को देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन इसकी भी व्यवस्था की गई हैं आप अपने फसल गिरदावरी रिपोर्ट को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

  • ➡️ सबसे पहले राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://khasra.rbaas.in/# पर जाएं , https://khasra.rbaas.in/# वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://khasra.rbaas.in/# पर जाते हैं इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है जैसा हमने नीचे दिखाया है ।

rajasthan Girdavari Report

  • ➡️ Home page पर आपको निम्नलिखित जानकारी गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए दर्ज करनी होगी ।
  1. जिले का चयन करें
  2. तहसील चुने
  3. गांव का चयन करें
  4. फसल और संबत चुने
  • ➡️ ऊपर लिखित जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आगे बढे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप आगे बढे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी आ जाएगी जिसे आप देख और डाउनलोड कर पाएंगे ।

e dharti Rajasthan नामांतरण आवेदन कैसे करें ?

अगर आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत Bhoomi Bhulekh का स्थानांतरण या नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी भी प्रक्रिया राजस्थान सरकार के द्वारा दी गई है ।

Apnakhata e dharti Rajasthan नामांतरण आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनानी होगी ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको Apnakhata e dharti Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , Apnakhata e dharti Rajasthan की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही Home Page पर सबसे ऊपर आपको नामांतरण के लिए आवेदन करें का लिंक देखने को मिलेगा । , जैसा यहां दिखाया गया है ।

apna khata bhoomi transfer

  • ➡️ जैसे ही आप नामांतरण के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।

bhoomi nimantaran application form

  • ➡️ इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट करने के पश्चात आपका नामांतरण के लिए आवेदन हो जाएगा ।
  1. आवेदक का नाम भरे
  2. आवेदक के पिता का नाम भरें
  3. आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  4. आवेदक की ईमेल आईडी की जानकारी दर्ज करें
  5. आवेदक का पूरा पता भरें
  6. आवेदक के जिले का चयन करें जिस गांव में स्थानांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं
  7. उस गांव का चयन करें
  8. तहसील का चयन करें
  9. अब नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें
  • ➡️ समस्त जानकारी सही-सही भरने के बाद आगे चलें के ऊपर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ इसके बाद अगर आपके पास खाता संख्या की जानकारी मौजूद है तो हां पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो ना पर क्लिक करें और आगे बढ़े ।

नोट :- Apnakhata e dharti Rajasthan स्थानांतरण के आवेदन के लिए आपके पास खसरा संख्या या खाता संख्या दोनों में से किसी एक की जानकारी उपलब्ध होनी आवश्यक है ।

  • ➡️ चयन करने के बाद आगे बढ़ने के लिए आपको खसरा संख्या दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा ।

bhoomi nimantaran application form

  • ➡️ अब यहां आपको Apna khata Number चुनना होगा आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना खाता संख्या दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप अपना खाता संख्या चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे आपके सामने आपके Bhoomi Bhulekh की संपूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी और आप अपने आवेदन को अंतिम रूप दे पाएंगे ।
  • ➡️ आवेदन को अंतिम रूप देने के लिए अपनी सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें और आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर दें ।
Apna Khata Bihar ,Land Record BiharBanglarbhumi 2021
Mee Bhoomi Bhulekh Online PortalPatta Chitta Online

अपना खाता राजस्थान राजस्व अधिकारी लॉगइन प्रोसेस ?

ई धरती राजस्थान पोर्टल पर अगर आपका राजस्व अधिकारी लॉगिन क्रेडेंशियल मौजूद है तो आप अपना अपना खाता राजस्थान राजस्व अधिकारी लॉगिन आसानी से कर सकते हैं , ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया ध्यान पूर्वक अपनानी होगी ।

apna khata Rajasthan e Dharti portal rajasv Adhikari login process

  • ➡️ सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर सबसे ऊपर राइट साइड कॉर्नर में आपको राजस्व अधिकारी लॉगइन का लिंक देखने को मिलेगा , राजस्व अधिकारी लॉगइन ↗️ पर क्लिक करें ।
  • ➡️ राजस्व अधिकारी लॉगिन के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

  • ➡️ यहां पर आप अपना यूजर नेम पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और लॉगइन के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही आपका राजस्व अधिकारी लॉगिन अपना खाता राजस्थान पोर्टल के लिए हो जाएगा ।

Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download

  • ➡️ Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर अपने फोन में ओपन करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने सर्च बॉक्स खोल कर आ जाएगा जहां आपको अपना खाता राजस्थान लिखकर सर्च करना होगा ।
  • ➡️ इसके पश्चात आपके सामने ऐप की लिस्ट खोल कर आ जाएगी , यहां पर आप Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करोगे ।
  • ➡️ अब आपके फोन में Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download And Install हो जाएगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकोगे ।

राजस्थान सरकार राजस्व मंडल नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपना कर आप अपना खाता राजस्थान नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

अपना खाता राजस्थान नामांतरण के लिए आवेदन करें

  • ➡️ सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान राजस्थान सरकार राजस्व मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।।
  • ➡️ होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए आवेदन करें का देखने को मिलेगा , नामांतरण के लिए आवेदन करें ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं

अपना खाता राजस्थान नामांतरण

  • ➡️ यहां पर आप अपनी जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आवेदक का पता, जिला, नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं इत्यादि का चयन करेंगे और अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट करेंगे ।
  • ➡️ सारी जानकारी दर्ज होने के बाद आपका आवेदन राजस्थान अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आसानी से हो जाएगा ।

अपना खाता राजस्थान नामांतरण की स्थिति कैसे देखें ?

यदि आपने अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर नामांतरण के लिए आवेदन किया था तो आप यहीं से नामांतरण की स्थिति भी चेक कर सकते हैं , नामांतरण की स्थिति जानने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

अपना खाता राजस्थान नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले apnakhata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर सबसे ऊपर नामांतरण की स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ नामांतरण की स्थिति ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपके सामने नामांतरण की जानकारी खुलकर आ जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

अपना खाता राजस्थान नामांतरण की स्थिति

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 10/08/2021 तक

क्र.स. (Sno)जिला का नाम (District Name)कुल नामांतरण (Total Mutation)नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned)निर्णित औसत दिन (Mean)निर्णीत मध्य दिन (Median)
1अजमेर99701935622216
2अलवर1185141123632012
3उदयपुर6022455572341
4करौली26074245412421
5कोटा42261385792722
6गंगानगर93905888181610
7चूरू1302191258861914
8चित्तौड़गढ़44223407602118
9जयपुर1398991314492313
10जैसलमेर17050158712420
11जालोर58756540252613
12जोधपुर3402529755217
13झूंझुनू1178011139821510
14झालावाड़58832547672214
15टोंक44913411542821
16डूँगरपुर43631415912014
17दौसा38339360312319
18धौलपुर35599325162017
19नागौर1214551154641914
20प्रतापगढ37140353972214
21पाली35222309763421
22बूँदी27529242582517
23बाड़मेर2541722163184
24बाराँ27536255572220
25बाँसवाड़ा50582469103313
26बीकानेर53111482682418
27भरतपुर9016185129176
28भीलवाड़ा64804583532919
29राजसमन्द21806187022711
30सवाईमाधोपुर31832283992919
31सिरोही919283924949
32सीकर1352261300471710
33हनुमानगढ़62703597402113
कुल199768218689772315

अपना खाता राजस्थान प्रतिलिपि शुल्क

क्र.सं.अभिलेख का नामपरिमाणशुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये
10.00 रू.
5.00 रू.
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये20.00 रू.
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिये20.00 रू.

Apna Khata Rajasthan Emitra Login Process

  • ➡️ सबसे पहले apnakhata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर आपको ईमित्र लॉगइन (login) का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ apnakhata Rajasthan emitra login ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पॉपअपविंडो खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

apna Khata Rajasthan emitra login

  • ➡️ यहां पर आप अपना यूजर नेम, पासवर्ड, सत्यापन कोड दर्ज कर लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही आपका apna Khata Rajasthan emitra login आसानी से हो जाएगा ।

Apna Khata Rajasthan Helpline Number

दोस्तों यदि आप राजस्थान में अपना खाता नहीं देख पा रहे हैं या आपको कोई समस्या आ रही है या फिर आप अपना खाता से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो आप इस के अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क भी कर सकते हैं ।

Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal Helpline Number

  • ➡️ सबसे पहले आपको Apna Khata Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, ApnaKhata Rajasthan पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗️
  • ➡️ इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा , जहां आपको अपने “जिले (Distict)” का चयन करना होगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।

e dharti rajasthan

  • ➡️ जिले का चयन करते ही आपके सामने आपके जिले में मौजूद apnakhata Revenue Officer के फोन नंबर की जानकारी आ जाएगी । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं ।

  • ➡️ इस नंबर पर संपर्क कर आप राजस्थान अपना खाता से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Apna Khata Rajasthan District Wise Official Website Link 

District namesOfficial websiteDistrict namesOfficial website
AjmerClick HereBikanerClick Here
AlwarClick HereBundiClick Here
BanswaraClick HereChittorgarhClick Here
BaranClick HereChuruClick Here
BarmerClick HereDosaClick Here
BharatpurClick HereDholpurClick Here
BhilwaraClick HereDungarpurClick Here
Hanuman NagarClick HereJaipurClick Here
JaloreClick HereShiftClick Here
JhalawarClick HerePratapgarhClick Here
JhunjhunuClick HereRajsamandClick Here
JodhpurClick HereSawai madhopurClick Here
KarauliClick HereSikarClick Here
quotaClick HereSirohiClick Here
NagaurClick HereShri Ganga NagarClick Here
TonkClick HereUdaipurClick Here
Sahaj login,Digital Seva Portal 
Shala darpan Portal,विवाह हेतु सरकार देगी 55 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

Note: – In the same way, we will first give information about new or old government schemes launched by the central government and state government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.

If you liked this article then do like and share it.

Thanks for reading this article till the end…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Google News Join Now↗️Click Here
Facebook Page↗️Click Here
Instagram↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana↗️Click Here
Twitter↗️Click Here
Website ↗️Click Here
e dharti rajasthan
✔️ अपना खाता राजस्थान क्या है ?

apnakhata राजस्थान भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को भूमि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । Apna khata e dharti Rajasthan का प्रयोग कर राजस्थान के नागरिक भूमि की जानकारी जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा , bhulekh इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ WHAT IS Apna Khata RAJASTHAN?

ApnaKhata is a Rajasthan Bhulekh portal , started by the Government of Rajasthan with the objective of providing complete information of land to the citizens of Rajasthan. By using Apna khata e dharti Rajasthan , citizens of Rajasthan can get information related to land, Jamabandi copy, map, measles etc.

✔️ अपना खाता राजस्थान के द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

apnakhata राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप जमाबंदी नकल को देख सकते हैं । वैसे जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।

✔️ Apna khata e dharti Rajasthan अपना खाता भूलेख और खसरा क्या होता है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी भूमि और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।

✔️ क्या हम अपने जमाबंदी नकल भूमि के विवरण को अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं ?

जी “हां” अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है को अपनाकर जमाबंदी नकल और भूमि की जानकारी को घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ CAN WE GET THE DETAILS OF OUR JAMABANDI COPY LAND FROM OUR MOBILE?

“yes” if you want to enjoy the convenience of using your smartphone by visiting the official website of Rajasthan apnakhata land that process we’ve described above by adopting settlement copy and sitting home info land with the help of your mobile can do

✔️ क्या हमें भूमि का विवरण देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?

“नहीं” अगर आप apnakhata portal की सहायता से ऑनलाइन भूमि का विवरण या कोई भी जानकारी देखते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देना होता है ।

✔️ क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?

जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|

Advertisements
[Related-Posts]
Jackson Andrews

Biography: Introduction: Jackson Andrews is an accomplished journalist and content creator based in New York City, USA. Specializing in the realms of net worth analysis and the latest news, Jackson has a talent for presenting complex financial data and news trends in an engaging and understandable manner. Education: Undergraduate Degree:…

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment