bihar election 2021 – bihar panchayat election 2021 || bihar panchayat election | election 2021 voter list | bihar panchayat chunav 2021
दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू जाने सभी एग्जिट पोल के हिसाब से किसको मिलेगा कितना सीट
बिहार इलेक्शन 2021 – बीजेपी के 46 जदयू के 43 और वीआईपी के 5 उम्मीदवार दूसरे चरण में मैदान आई आपको पता होगा कि पहले चरण के इलेक्शन हो चुका अब दूसरे चरण के इलेक्शन होने वाली है जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग चालू हो गई है आपको बता दें कि दूसरे चरण में होने वाले बिहार इलेक्शन 2021 में 2.85 करोड़ो लोग 1463 प्रत्याशियों के भागों का फैसला करेंगे किसको जीत आएंगे उनके हाथों में
इस बार लालू के दोनों बेटे के बिच होगा टक्कर एक जदयू में तो दूसरा महागठबंधन में
इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल यानी कि आरजेडी के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव उनकेबड़े भाई तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के एनडीए सरकार यानी राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगी और जनता किसको चुना कि कल वह जाने पूरे दुनिया आपको बतला दे कि यह चार मंत्रियों में से दो मंत्री या बीजेपी के और दो जेद्यु यानी राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के हैं चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ साफ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जोरदार इंतजाम किए हैं बिहार इलेक्शन 2021 अधिकारी के अनुसार बिहार विधानसभा की 243 सदस्य बिहार के इस चुनाव में 1 तिहाई मतदाताओं का मतदान होगा बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में होने वाले मतदान में जिन प्रत्याशी का अभाव का निर्धारण होगा उनमें से राष्ट्रीय जनता दल पार्टी जदयू के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव और बीजेपी के 2 सीट हैं (बिहार इलेक्शन,बिहार इलेक्शन,बिहार इलेक्शन)
तेजस्वी का महागठबंधन के किस प्रतिनिधि से होगा टक्कर
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव पक्षी महागठबंधन की ओर से शामिल है देसी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव के मैदान में तैयार है उन्हें 2015 में बीजेपी की सतीश कुमार को हराकर यह सीट फिर से अपने नाम किए थे सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था और और आपको जानकर हैरानी होगी कि सतीश कुमार को बीजेपी ने इस बार भी जदयू के खिलाफ खड़ा किया है और आपको जानकारी यह भी हैरानी होगी कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव जो लालू यादव के दूसरे बेटे हैं जो हसनपुर से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर परसों से चुनाव में दिखाई दे रहे हैं अलावा बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा बीजेपी विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह और जेडीयू नेता राज्य मंत्री रामसेवक सिंह से चुनाव मैदान में है पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं उनका प्रमुख रूप से मुकाबला बीजेपी के विधायक नितिन नवीन के साथ होगा अनंत निर्वाचन क्षेत्र जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गांव है भी इस चरण में मतदान करने जा रहे हैं
किस पार्टी का कितने प्रतिनिधि इस चरण में भिरेंगे
बता दे की दूसरी चरण क्या जो मतदान होने वाला है उसमें एनडीए में शामिल बीजेपी के 46 एवं जदयू के 43 और वीआईपी के 5 उम्मीदवार मैदान में लड़ेंगे विपक्षी महान गठबंधन में शामिल आरजेडी के 56 विद्वान है कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 मिनट बाद चुनाव लड़ रहे हैं लोक जनशक्ति पार्टी जिस के निर्वाचित सदस्य चिराग पासवान हैं जिन्होंने 52 उम्मीदवारों को मैदान में खड़ा किया है इन सीटों में से 2 पर 2015 में एनडीए के साथ ही के तौर पर एलजेपी के ने जीत दर्ज की थी यू आर यू रालोसपा के 36 बसपा के 33 और लोजपा के 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं और देखेंगे कि कैसा किसका भाग्य निकलता है तो करती रही आगे और मजा लेते रहिए आपको बता दें कि भारत सरकार और बिहार सरकार ने मिलकर स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारी के तहत राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में स्थित कॉल सेंटर कार्यरत है जो सभी चुनाव से रिलेटेड सभी बातों को देखेंगे आज जो सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक का अपने कार्य में लगे रहेंगे और इनमें कोई परेशानी नहीं आने देंगे बिहार विधानसभा 2021 इलेक्शन में तो आपको पता होगा कि इसके लिए आम चुनाव 1800-345-1950 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं अगर आप कोई भी परेशानी आते हैं बिहार विधानसभा 2021 के इलेक्शन में किसी भी तरह की परेशानी तो इस नंबर पर कॉल कीजिए और राष्ट्रीय कॉल सेंटर के लिए 1950 नंबर पर डायल किया कीजिए और इसके अलावा राज्य स्त्री नियंत्रण कक्ष के दूरभाष (0612-2215978) संपर्क कीजिए आपकी सभी बातों को देखी जाएगी और मानी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी
कोरोना को देखते हुए बिहार विधानसभा ने क्या तयारी की है
आपको बता दें किबिहार इलेक्शन 2021 निर्वाचन के तहत कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुपालन के संबंध में तमाम ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं जो कोई बनाने के संबंध में उठाना चाहिए मतदान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए अनुशासित पंक्ति भत्ता के तैयारी की गई है और सैनिटाइजर और मांग संबंधी सभी चीज को देखी जाएगी बता दे कि क्रोना संबंधित जितने भी तैयारी होती है सभी तैयारी को अच्छे से देखा जाएगा आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तरफ से एक 100ml की 1278224 बोतले और 500ml की 639156 सैनिटाइजर की बोतले उपलब्ध कराई जाएगी और करोड़ों ग्लास मास्क और फेस शिल्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे
और आप को पढ़कर यह अच्छा लगेगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रदेश की राजधानी पटना सिटी में 80 वर्ष से अधिक के और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मुख्य में परिवहन की सुविधा कराई गई है जो बिहार के लिए एक अच्छी बात है बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में 94 विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान होने हैं उन्हें बांकीपुर महाराज उत्तर प्रदेश पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र पटना नगर क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं बिहार विधानसभा चुनाव
दुसरे चरण में बिहार किन – किन जिले में होगा चुनाव
बिहार चुनाव: बदहाली में पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और लालू यादव के गांव एक हि है
डीजीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों और इमारतों में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे और स्थानीय पुलिस का उपयोग अर्धसैनिक बलों के पूरक के रूप में किया गया है जहां भी आवश्यक हो नदियों के किनारे पढ़ने वाले इलाकों में पुलिस द्वारा गस्ती की जाने की साथ हवाई ग्रह निगरानी भी होगी और इस बार इलेक्शन में कोई भी परेशानी की बात नहीं आएगी बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है वह राज्य के 17 जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण , शिवहर, सीतामढ़ी , मधुबनी, दरभंगा मुजफ्फरपु, र गोपालगंज , सीवान सारण , वैशाली, समस्तीपुर बेगूसराय , खगड़िया, भागलपुर , नालंदा तथा पटना में परते है
और ये भी पढ़े की चिराग पासवान ने किस कारन से लिखा नितीश कुमार को पत्र ,क्या यह साजिस है ?
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan sabha chunav 2021) के दूसरे चरण के चुनाव के ठीक एक रोज पहले लोजपा नेता चिराग पासवान ने (चिराग पासवान)ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी (nitish Kumar) पर फिर सीधा हमला बोला है, चिराग पासवान ने आरोप लगाए हैं कि जब उनके पापा बीमार थे तो माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी देखने नहीं आए और आज हमदर्दी जताकर दिखावा कर रहे हैं.
चिराग पासवान के ऑफिस से सोमवार को यह पत्र जारी किया गया है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं चिराग पासवान ने लिखा नीतीश कुमार जी उनके पापा को आखिरी दिनों को लेकर एक बैग चिंतित हो गए है, लेकिन उनके पिताजी जब तक जीवित थे तब तक उन्होंने कभी उनसे मिलने का कोशिश नहीं किए और ना ही कभी भी टेलीफोन किए जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आखरी समय उनके पापा के इलाज के लिए दिन रात प्रयास में थे माननीय मुख्यमंत्री जी आजकल अक्सर पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते है उन्हें इतनी ही चिंता थी तो पीएम मोदी से ही बाद में पूछ लेते कि क्यों पिताजी के आखिरी दिनों में नहीं मिल पा रहा था.
चिराग पासवान ने बीजेपी के साथ क्या बात किया ?
चिराग पासवान ने पापा की मौत के कुछ समय बाद लोजपा के विजन डोकोमेंट का वीडियो शूट लीक करने का मुद्दा भी उठाया था उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आप मेरे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डोकोमेंट की आलोचना कर सकते थे, लेकिन बजाय वीडियो लिककर ये दिखाने का कोशिश किया गया कि केसे पापा की मौत के बाद वह वीडियो कर रहे थे चिराग पासवान ने एक प्रश्न उठाया कि पापा का मृत्यु ऐसे समय जब वह पहले चरण के उम्मीदवार के नाम तय कर रहे थे पहले चरण का बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार आरंभ हो चुका था. लेकिन मानता ओ की वजह से उन्हें 10 रोज घर से बाहर नहीं निकलना था और वह पार्टी के कार्यकर्ताओं बीच मझधार में नहीं छोड़ सकते थे यही वजह थी कि पापा की मौत के कुछ घंटे बाद ही उन्हें काम पर लौटना पड़ा
चिराग पासवान ने लिखा निजी आरोप करने से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिंतित हो जाएंगे देखते हैं उन्हें जनता के सामने विकास का अपना रोड मैप पेश करने के साथ पिछले 5 वर्ष के कामकाज का हिसाब देकर वोट मांगना चाहिए लेकिन जदयू नेता और कार्यकर्ता निजी हमले कर उनके परिवार को ठेस पहुंचा रहे थे लेकिन बिहार की जनताय ये राजनीति समझ रही है मुंगेर में जिस तरह भागदौड़ पर गोली चलाई गई, उससे सबका ध्यान हटाने की प्रयास की जा रही थी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव मुद्दे पर लड़ना चाहिए और वह किसी भी मंच पर उसके साथ चर्चा करने को तैयार है
अब जानते की एग्जिट पोल के हिसाब से किस पार्टी को कितना सिट मिलेगा
आपको पता होगा कि कुछ दिनों से बिहार में इलेक्शन का दौर चल रहा है और आपके माइंड में यह तो जरूर आता होगा कि जीतेगा कौन तो आइए आज जानेंगे इसी न्यूज़ में कि एग्जिट पोल के हिसाब से कौन जीत सकता है बिहार इलेक्शन 2021 और कौन बनेगा बिहार के नए मुख्यमंत्री तो देखते हैं आगे पढ़ेहाल ही में हुए सर्वे के अनुसार NDA और महा गठबंधन के बीच बहुत ही बड़े पैमाने की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं जिनमें से गुरुवार को मतदान समाप्त हो चुका है और जितने भी बाकी की सीटें बचे हैं वह अब मतदान होने वाला है अलग-अलग न्यूज़ चैनल और खबरों के हिसाब से एग्जिट पोल की रिपोर्ट जारी हुई है मतदान के तुरंत बाद कराए गए सर्वे यानी कि एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन के बीच बहुत ही बड़े पैमाने के टक्कर का अनुमान लगाया गया ALL एग्जिट पोल में 7 में एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है और बाकी छह में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही हैआपको पता होगा कि कुछ दिनों से बिहार में इलेक्शन का दौर चल रहा है और आपके माइंड में यह तो जरूर आता होगा कि जीतेगा कौन तो आइए आज जानेंगे इसी न्यूज़ में कि एग्जिट पोल के हिसाब से कौन जीत सकता है बिहार इलेक्शन 2021 और कौन बनेगा बिहार के नए मुख्यमंत्री तो देखते हैं आगे पढ़े
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Sanjit Gupta
???????? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information???????? |
|
???? Whatsapp Group Join Now | Click Here |
???? Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
???? Telegram Channel Techgupta | Click Here |
???? Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
???? Website | Click Here |
- csc registration 2021 , csc registration status ,hdfc bank mitra csc registration 2021
- All CSC Vle Digipay best Offer 2021 || Digipay चलाने वालों को मिलेगा फ्री में यह सब
- CSC new registration 2021, CSC digital seva portal ID ,CSC registration process
- CSC digital village registration online || digigaon scheme vle registration 2021
- CSC Bank Mitra registration online for SBI, PNB, HDFC, ICICI Bank, Axis Bank on digital seva portal
- bihar election 2021 – bihar panchayat election 2021 || bihar panchayat election | election 2021 voter list | bihar panchayat chunav 2021
- bihar election 2021 – bihar panchayat election 2021 || bihar panchayat election | election 2021 voter list | bihar panchayat chunav 2021
- bihar election 2021 – bihar panchayat election 2021 || bihar panchayat election | election 2021 voter list | bihar panchayat chunav 2021
- bihar election 2021 – bihar panchayat election 2021 || bihar panchayat election | election 2021 voter list | bihar panchayat chunav 2021
- bihar election 2021 – bihar panchayat election 2021 || bihar panchayat election | election 2021 voter list | bihar panchayat chunav 2021