अगर आप एक Common service center operator हैं और अपना CSC Certificate Download,CSC SPV करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं । मैं जो प्रोसेस बताने जा रहा हूं उसी को अपनाकर मैंने भी अपना CSC Certificate Downloadकिया है और आप भी अपना CSC Certificate Download कर पाओगे ।
यदि आप एक सामान्य सेवा केंद्र ऑपरेटर हैं और अपना CSC प्रमाणपत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं। मैं जो प्रक्रिया बता रहा हूं, उसी का पालन करके मैंने भी अपना CSC प्रमाणपत्र डाउनलोड किया है, और आप भी अपना CSC प्रमाणपत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
अगर आपका जवाब “हां” हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
Contents
- 1 CSC Certificate Download /How To Download CSC Certificate
- 2 what is CSC Certificate ?
- 3 सीएससी सर्टिफिकेट होने के फायदे?
- 4 सीएससी सर्टिफिकेट होने के और भी फायदे हैं ।
- 5 Step To CSC Certificate Download
- 6 VIDEO सीएससी सर्टिफिकेट download करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
- 7 CSC certificate New Vle
- 8 CSC certificate download problem
- 9 CSC certificate download re registration
- 10 FAQ CSC Certificate Download 2023
- 11 how can I get CSC certificate? /मैं अपना Csc certificate कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
- 12 ⏩ how do I get my CSC ID and password ? / सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?
CSC Certificate Download /How To Download CSC Certificate
सीएससी सर्टिफिकेट Download करने से पहले आप यह जान ले कि सीएससी सर्टिफिकेट होता क्या है और इसकी मान्यता क्या है ?
फिर हम आपको सीएससी सर्टिफिकेट download करने की भी प्रक्रिया बता देंगे जो इसी आर्टिकल के आगे बताई जाएगी ।
योजना का नाम | CSC Certificate Download |
लागु किया गया | CSC egovermence india limited |
फायदा | CSC vle की पहचान |
किसके लिए | सभी CSC vle के लिए |
what is CSC Certificate ?
सीएससी सर्टिफिकेट किसी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की पहचान करने का सबसे आसान और सरल साधन है ।
सीएससी सर्टिफिकेट हर एक Common service center operator(CSC VLE) को CSC id and password मिलने के बाद दी जाती है ।
यानी ऐसे Common service center operator (CSC VLE) जिनका CSC registration हो चुका और उनके पास CSC ID मौजूद है वह अपने सीएससी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं ।
- CSC registration ,how to get CSC ID
- CSC digital seva portal ID
- my LPG dealership , open gas agency
- CSC voter ID card service start
सीएससी सर्टिफिकेट होने के फायदे?
CSC Certificate होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सभी के नजर में एक Authorised CSC operator (Authorised CSC Center) होते हैं जो CSC के द्वारा दी जाने वाली हर सेवा को अपने दुकान के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचा सकता है ।
सीएससी सर्टिफिकेट होने के और भी फायदे हैं ।
- ➡ किसी भी सरकारी अधिकारी या पुलिसकर्मी के द्वारा आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी ।
- ➡ अगर आप किसी बैंक से छोटे-मोटे लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप सीएससी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।
- ➡ सीएससी सर्टिफिकेट को आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर जरूर लगाकर रखें ।
अगर आपको अब तक यह आर्टिकल पसंद आ रहा है तो आगे पढ़ते जाएं ।
चलिए अब जानते हैं सीएससी सर्टिफिकेट को कैसे डाउनलोड किया जाए /how to CSC Certificate Download ?
सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए बस एक शर्त है कि आपका सीएससी सर्टिफिकेट CSC SPV के द्वारा जारी किया गया हो ।
अगर आपका सीएससी सर्टिफिकेट CSC SPV के द्वारा जारी नहीं किया गया है तो आपको इंतजार करना होगा तब तक का जब तक CSC SPV के द्वारा आपका सीएससी सर्टिफिकेट जारी नहीं कर दिया जाता है ।
मान लेते हैं आपका सीएससी सर्टिफिकेट जारी है या आपको यह नहीं पता है कि आपका CSC Certificate जारी है या नहीं तो कैसे सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करें ?
Step To CSC Certificate Download
VIDEO सीएससी सर्टिफिकेट download करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
नोट :- सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड होने के बाद कुछ ऐसा देखने में लगेगा जो हम नीचे CSC certificate image के माध्यम से दिखा रहे हैं ।
CSC certificate New Vle
सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में ज्यादातर समस्या अभी New Vle को आती है ।
अगर आपकी Csc id फिलहाल में ही बनी हुई है और आप Csc login करने पर सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं कर पाते हो तो ।
आप कुछ महीनों का इंतजार करो जब CSC SPV के द्वारा आपकी Csc id पूरी तरह से अप्रूव कर दी जाएगी तब जाकर आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर सीएससी सर्टिफिकेट download कर पाओगे ।
CSC certificate download problem
सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में पहले बहुत सारी समस्याएं आती थी जैसे कि सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड का लिंक काम नहीं करना ।
या फिर ज्यादातर Common service center handlers का Csc certificate CSC SPV के द्वारा Approval नहीं हो पाना ।
यह सभी समस्या 2019 के अंत में और 2023 की शुरुआत में पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है यानी अब ज्यादातर Common service center operator अपने सीएससी सर्टिफिकेट, download कर सकते हैं ।
CSC certificate download re registration
खुशी की बात ऐसे Common service center operator के लिए हैं जिन्होंने अपना CSC re registration किया था ।
अब Re registered vle भी अपना सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं ।
FAQ CSC Certificate Download 2023
how can I get CSC certificate? /मैं अपना Csc certificate कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
सीएससी सर्टिफिकेट, प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका Registration CSC के तहत होना चाहिए ।
आपके पास ही csc id ,password मौजूद होने चाहिए और आपका Certificate CSC SPV के द्वारा Approval होना चाहिए तब जाकर अप सीएससी सर्टिफिकेट, ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपना डाउनलोड कर सकते हैं ।
⏩ how do I get my CSC ID and password ? / सीएससी आईडी और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?
Csc id and password प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CSC registration करना होगा ।
CSC registration हो जाने के बाद CSC SPV के द्वारा आपके csc id को approve किया जाएगा और आपके E-mail पर Id and password भेज दिया जाएगा ।
नोट :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड से संबंधित लगभग सारी बातें बता दी हैं ।
सीएससी सर्टिफिकेट, प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका Registration CSC के तहत होना चाहिए ।
आपके पास ही csc id ,password मौजूद होने चाहिए और आपका Certificate CSC SPV के द्वारा Approval होना चाहिए तब जाकर अप सीएससी सर्टिफिकेट, ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपना डाउनलोड कर सकते हैं ।
Csc id and password प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको CSC registration करना होगा ।
CSC registration हो जाने के बाद CSC SPV के द्वारा आपके csc id को approve किया जाएगा और आपके E-mail पर Id and password भेज दिया जाएगा ।
सबसे पहले CSC registration की वेबसाइट पर जाएं ।
menu के अंतर्गत Csc register status check के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
CSC application reference number दर्ज करें , दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट करें ।
सबमिट करते ही आपके सामने Csc application status खुलकर आ जाएगा ।
CSC registration id को आप सीएससी एप्लीकेशन नंबर भी बोल सकते हैं जिसके बदौलत आप सीएससी के तहत अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।