अगर आप 2023 में CSC New Registration, Digital Seva Registration की प्रक्रिया जानना चाहते हैं और आप अपनी खुद की Digital Service Portal ID प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद मैं 100% की गारंटी देता हूं कि आप CSC New registration process 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लोगे और आप अपनी खुद की Digital Service Portal ID भी प्राप्त कर लोगे ।
चुकी मैं खुद एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हूं तो मैं आपको पूरी तरह से सही और सटीक तरीका CSC New Registration Process का बता सकता हूं ।
Contents
- 1 Digital Services / CSC Services /csc.gov.in
- 2 CSC New Registration Start
- 3 इस बार के नए सीएससी रजिस्ट्रेशन में क्या खास है ?
- 4 TEC Certificate क्या है और कैसे प्राप्त करें ?
- 5 CSC New Registration with TEC Certificate Complete Process
- 6 CSC Registration Highlights
- 7 CSC Services /digital Seva portal services /csc.gov.in service list
- 8 Digital Service / CSC services
- 9 List Of Services Provided By Common Service Centre /कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सूची ।
- 10 1. Government To Consumer (G2C)
- 11 2. BUSINESS TO CUSTOMER (B2C)
- 12 3 . Business To Business (B2B)
- 13 4. education services also given by common service centre .
- 14 CSC Portal Id Registration Services List 2023
- 15 CSC Government Services and Projects 2023
- 16 सीएससी में शामिल होने के लिए पात्रता /eligibility to participate in CSC scheme
- 17 ⏩ Qualifications /शैक्षणिक योग्यता
- 18 Infrastructure Required for Starting a Common Service Centre /सामान्य सेवा केंद्र लेने के लिए आधारिक संरचना ।
- 19 Required CSC Infrastructure /Common Service Centre के लिए आवश्यक संरचना ।
- 20 CSC Centre registration new process 2023
- 21 TEC क्या है, TEC Certificate कैसे मिलेगा ?
- 22 CSC TEC Registration Process ?
- 23 New CSC Centre Registration Process Step By Step
- 24 How To Check CSC Vle Registration Application Status ?
- 25 CSC Registration Application Status Check Process Step By Step
- 26 CSC Login /digital seva portal login /how to login CSC portal
- 27 CSC Login Process
- 28 CSC Digital Seva Some Important Services Name And Direct Link
- 29 Digital Seva Registration Direct Links In Hindi
- 30 Q 1. ⏩ How Do I Use CSC VLE? / CSC login कैसे करते हैं?
- 31 Q 2. ⏩ What is a CSC wallet? / Csc wallet क्या है?
- 32 Q 3. ⏩ What Is The Benefit Of CSC Centre? / CSC Centre के लाभ ?
- 33 Q 4. ⏩ How Do I Contact CSC Customer Care? / CSC customer care से संपर्क कैसे करें?
- 34 Q 5. ⏩ Who Can Apply for CSC? / सीएससी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- 35 Q 6. ⏩ How Can I Apply For CSC Registration Online? / CSC new registration online कैसे करते हैं?
- 36 Q 7. ⏩ What Are Services Provided By CSC? सीएससी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं?
- 37 Q 8. ⏩ How Much Does CSC Cost? / CSC लेने का क्या कीमत है?
Digital Services / CSC Services /csc.gov.in
- CSC यानी Digital seva portal जो CSC E-Governance India Private Limited के द्वारा चलाया जाता है ।
- इसके आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in के द्वारा पूरे भारत में बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जाते हैं ।
- CSC एक ऐसी संस्था बन चुकी है जिसके द्वारा भारत के बेरोजगार युवकों को रोजगार के साथ खुद का बिजनेस करने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है ।
- CSC के तहत आप अपने गांव में रहकर अपने परिवार के साथ रहकर खुद का एक Business कर सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
चलिए जानते हैं CSC के तहत क्या-क्या किया जा सकता है ,और CSC new registration process क्या है ?
CSC New Registration Start Ho Chuki Hai Agar Aapko CSC ID lena Hai To Niche Batayr Gaye Process ko dhayan Se Follow Kare.
CSC New Registration Start
अगर आप भी सीएससी के लिए नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है , सीएससी के तहत New VLE Registration होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं । यानी अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालन के लिए CSC ID प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आप New CSC Registration कर सकते हैं। Digital Seva Registration
इस बार के नए सीएससी रजिस्ट्रेशन में क्या खास है ?
बता दे कि पहले CSC registration बिल्कुल फ्री में होती थी लेकिन अब CSC ID प्राप्त करने के लिए आपको TEC Certificate देना होगा और TEC Certificate आपको CSC से ही लेना होगा यानी इस सर्टिफिकेट को देने के लिए आप को ₹1500 के आसपास खर्च करने पड़ेंगे ।
साधारण शब्दों में कहें तो अब सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको लगभग 1500 खर्च करने पड़ेंगे ।
TEC Certificate क्या है और कैसे प्राप्त करें ?
TEC certificate सीएससी के तहत एक प्रोग्राम चलाई जाती है Tele Enterpenoure Course के नाम से इसके तहत आपको कोर्स कंप्लीट करने के बाद TEC certificate दिया जाता है और CSC registration के लिए आपको TEC certificate number registration वक्त देना अनिवार्य कर दिया गया है ।
TEC CERTIFICATE के लिए कैसे आवेदन करें TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करें और सीएससी के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें ।
इन सभी की जानकारी हमने आपको एक वीडियो के माध्यम से दी है इस वीडियो में आपको सीएससी के तहत हुए बदलाव की भी जानकारी दी गई है साथ ही आपको TEC certificate क्या होता है और इसे कैसे प्राप्त करना है इसके बारे में भी बताया गया है और इस वीडियो के अंत में आपको सीएससी के तहत कैसे रजिस्ट्रेशन करना है इसकी भी जानकारी दी गई है । अतः नीचे दिए गए वीडियो को अंत तक देखें। Digital Seva Registration
CSC New Registration with TEC Certificate Complete Process
CSC Registration Highlights
SCHEME NAME | CSC DIGITAL SEVA PORTAL |
LAUNCHED BY | CSC E-GOVERNANCE INDIA PRIVATE LIMITED |
CSC REGISTRATION | OPEN WITH TEC CERTIFICATE NUMBER |
OFFICIAL WEBSITE | https://www.csc.gov.in/ |
SERVICES | ALL B2C,G2C,B2B SERVICES |
YEAR OF APPROVAL | 2006 |
CSC Services /digital Seva portal services /csc.gov.in service list
अभी हम आपको CSC और इसकी सेवा के बारे में बता रहे हैं इस पोस्ट को अंत तक आप पढ़ना तो आपको CSC new registration Process भी पता चल जाएगा ।
क्योंकि हम इस बात में विश्वास रखते हैं कि आप जिस भी सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं उस संस्था और उसकी हर सेवा के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए ।
चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं CSC और CSC Services के बारे में ।
Digital Service / CSC services
services provided by common service centers (CSC services )
वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमें से कुछ है ।
- ➡ G2C(Government To Consumer)
- ➡ B2C (Business To Consumer)
- ➡ B2B (Business To Business )
नोट :- ऊपर बताई गई (G2C ,B2C ,B2B) तो केवल शाखाएं हैं इन शाखाओं के अंतर्गत बहुत सारी सुविधाएं हैं ।
- वैसे बात की जाए तो कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 500 से भी अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है ।
- अभी आप सेवाओं के बारे में जानो आगे हम आपको CSC new registration की भी प्रक्रिया बताने वाले हैं ।
- Csc id लेना चाहते हो ना? अगर “हां” तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते चले ।
List Of Services Provided By Common Service Centre /कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सूची ।
1. Government To Consumer (G2C)
इस शाखा के अंतर्गत Common Service Center के माध्यम से बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है जिनमें कुछ प्रमुख हैं ।
Birth death certificate, property tax registration, Bus pass, train ticket, passport, licenses, permit, subsidy, Etc
इस प्रकार की सेवाओं को Government to Consumer के अंतर्गत Common Service Center के माध्यम से दिया जाता है ।
चलिए इसकी सर्विस को थोड़ा और विस्तार में जानते हैं ।
- ➡ Insurance Services
- ➡ passport services
- ➡ premium collection services like SBI, LIC, ICICI small insurance companies
- ➡ e district services (e nagrik Seva)
- ➡ pension schemes (Like PMSMY, Pmvmay, NPS)
- ➡ NIOS registration
- ➡ NIELIT COURSES
- ➡ Aadhar printing services
- ➡ PAN card services (currently running with Utiitsl)
- ➡ electrical services (recently MOU signed with NVSP)
- ➡ इलेक्शन सर्विस के बारे में अधिक जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें ।↗
- ➡ state electricity and water bill collection services
- ➡ डीजी गांव, यहां क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त करें ↗
- ➡ पोस्ट ऑफिस की सुविधा
2. BUSINESS TO CUSTOMER (B2C)
list of services provided by CSC in the category of business to customer
CSC के द्वारा Business to customer के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाएं ।
- ➡ online English spoken course
- ➡ IRCTC, Rail Ticket Booking, Bus Ticket Booking, Hotel Booking
- ➡ E-Commerce sales
- ➡ agriculture services
- ➡ e-learning courses
- ➡ PMKVY courses
- ➡ tele entrepreneur course
- ➡ telelaw services
- ➡ finance services
- ➡ Digipay
- ➡ loan services
- ➡ banking services
Note:- और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं जो इस शाखा के अंतर्गत दी जाती हैं तो जब आप Common service center id प्राप्त कर लेंगे तब जाकर आप इन सुविधाओं का भी लाभ उठा पाएंगे ।
3 . Business To Business (B2B)
इस शाखा के अंतर्गत कुछ सर्विसेस दी जाती हैं जो निम्नलिखित हैं ।
Marketing Research, Rural BPO (Data collection digitalization of data ) ,Etc
4. education services also given by common service centre .
CSC के द्वारा बहुत सारी Education Services भी दी जाती है जिसके तहत Self development course के साथ English spoken course और Personality Development Course भी शामिल है ।
इतनी सारी सुविधाएं हैं जो आपको Common Service Center मिलने के बाद Digital seva portal के माध्यम से प्रदान की जाती है ।
CSC Portal Id Registration Services List 2023
CSC में उपलब्ध सेवाओ को आसानी से समझने के लिए आप मुख्यतः इन्हें 4-5 Categories में बाँट सकते है
- Government Services
- Business To Customer Services
- Business to Business
- Educational Services
- Social Welfare (CSR Activities)
CSC Government Services and Projects 2023
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Legal Services
- Pension
- Birth Certificate
- death Certificate
- Jeevan Praman Patra
- Insurance
- Pm Kisan
- Kisan Credit Card
- Cybergram
- Economic Census
- Electricity Bill
- Gas Connection and Bill Pay
- Bharat Bill Pay
- Land Record
- E-Stamp
- Passport
- Postal Services
- Election Services
- e-district services
आगे हम जानेंगे CSC New Registration Process के बारे में लेकिन उससे पहले जानते हैं की सीएससी लेने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं और दस्तावेज होने चाहिए ।
घबराए नहीं CSC new registration process भी आपको बताई जाएगी ।
eligibility and requirements for starting a common service centre
Common Service Center खोलने के लिए जरूरत और दस्तावेज ।
यहां तक आप पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप Common Service Center लेना ही चाहते हैं और Common Service Center लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज और आवश्यकता को पूरा करना अनिवार्य है चलिए जानते हैं इसके बारे में ।
सीएससी में शामिल होने के लिए पात्रता /eligibility to participate in CSC scheme
CSC स्कीम में शामिल होने के लिए और Digital seva portal की आईडी प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।
- ⏩ आवेदन केवल आप अपने ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत कर सकते हैं ।
- ⏩ Age
common service centre New registration , Digital Seva Portal ID प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
⏩ Qualifications /शैक्षणिक योग्यता
- Csc id प्राप्त करने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक पास होनी चाहिए ।
- यानी Common Service Center ID, Digital Seva Portal ID वैसे ही लोग प्राप्त कर पाएंगे जो दसवीं पास हो ।
- कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए और भी पात्रता की आवश्यकता है जो कुछ इस प्रकार से ।
आवेदक को अपने एरिया का लोकल भाषा पढ़ने और लिखने आना चाहिए ।
आवेदक के पास कंप्यूटर और इंग्लिश भाषा की सामान्य जानकारी मौजूद होनी चाहिए ।
CSC New Registration Start Ho Chuki Hai Agar Aapko CSC ID lena Hai To Niche Bataye Gaye Process ko dhayan Se Follow Kare.
Infrastructure Required for Starting a Common Service Centre /सामान्य सेवा केंद्र लेने के लिए आधारिक संरचना ।
CSC new registration के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है लेकिन उससे पहले इन सभी बातों को जरूर जान लें कि CSC registration के वक्त आपके पास क्या मौजूद होना चाहिए ।
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो csc registration करना भी आपके लिए सार्थक नहीं होगा ।
क्योंकि अगर आप CSC की मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा और ना चाहते हुए भी आपको Digital Seva Portal ID नहीं मिल पाएगी ।
Required CSC Infrastructure /Common Service Centre के लिए आवश्यक संरचना ।
- ✅ मकान यार रूम कम से कम 100 से 150 वर्ग फीट का होना चाहिए ।
- ✅ कम से कम दो कंप्यूटर 5 घंटे बैटरी बैकअप के साथ या फिर आप छोटा सा जनरेटर भी रख सकते हैं ।
- कंप्यूटर में लाइसेंस ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows XP, Windows 7 , इससे ऊपर का कोई वर्जन मौजूद होना चाहिए ।
- ✅ दो प्रिंटर (inkjet + Dot matrix)
- ✅ hard disc कम से कम 120gb का
- ✅ डिजिटल कैमरा/वेबकैम
- ✅ Wired/Wireless/V-SAT Connectivity
- ✅ ब्लूटूथ /IRIS SCHANNER बैंकिंग सेवा के लिए ।
- ✅ बायोमैट्रिक डिवाइस (बैंकिंग सेवा ,Digipay,Ayushman bharat ,pmjay.cloud.in के लिए )
- ✅ CD/DVD Drive
नोट :- इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपका खर्च कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख रुपए का आ जाएगा ।
CSC Centre registration new process 2023
दोस्तों अब तक आपने सीएससी क्या होता है और इसे लेने के लिए क्या पात्रता और मापदंड बनाई गई है इसकी जानकारी प्राप्त की , आगे हम आपको सीएससी आईडी प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड कैसे करनी है इसकी भी जानकारी देंगे ।
|
TEC क्या है, TEC Certificate कैसे मिलेगा ?
CSC के द्वारा हाल ही में Telecentre Entrepreneur Course ( TEC) को लांच किया गया जिसके अंतर्गत आपको कुछ ट्रेनिंग लेनी होती है और एग्जाम देने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसे हम TEC Certificate कहते हैं , इस TEC Certificate Number के जरिए अब आप अपना New CSC Registration कर सकते हैं ।
CSC TEC Registration Process ?
- ➡️ CSC TEC Registration करने के लिए सबसे पहले आपको CSC TEC Registration की वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/register पर जाना होगा , आपके सामने CSC TEC Registration Form खुलकर आ चुका है जैसा नीचे देख सकते हैं ।
- ➡️ CSC TEC Registration Form मैं मांगी गई संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें और अपने पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड कर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करें ।
- ➡️ आपका यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा जो आपकी ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा ।
- ➡️ यूजर आईडी पासवर्ड से आपको सीएससीटीईसी पोर्टल लॉगइन करना होगा और अपने असेसमेंट को कंप्लीट करना होगा ।
नोट:- ध्यान दें जब आप CSC TEC Registration Process को आगे बढ़ाते हो तो आपको इसके लिए लगभग 1500 का पेमेंट करना होता है जिसके बाद ही आप अपना CSC TEC Exam देकर Certificate प्राप्त कर पाते हो । |
|
New CSC Centre Registration Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले CSC registration की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
- ➡️ CSC registration की वेबसाइट register.csc.gov.in , पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं।
- ➡️ Home Page पर आपको Apply Option के अंतर्गत New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , जैसा यहां दिखाया गया है।
- ➡️ New Registration↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने का नया पेज खुल कर आ जाएगा , यहां पर सबसे पहले आपको Select Application Type CSC VLE (किसी एक व्यक्ति के लिए जो अपना निजी कॉमन सर्विस सेंटर चलाना चाहता है ) का चयन करना होगा ।
- ➡️ CSC VLE का चयन करते हैं आपके सामने TEC CERTIFICATE NUMBER दर्ज करने को बोला जाएगा , इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे , दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे । जैसा यहां दिखाया गया है । Digital Seva Registration
- ➡️ सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करेंगे, उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा , और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करेंगे ।
- ➡️ सबमिट करने के बाद आपको अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें आप अपना आधार नंबर, नाम , डेट ऑफ बर्थ, स्टेट, डिस्टिक, लोकेशन टाइप, इत्यादि की जानकारी दर्ज करेंगे , सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ऑथेंटिकेशन टाइप का चयन करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे । जैसा नीचे दिखाया गया है।
- ➡️ अब आपके सामने आधार नंबर ऑथेंटिकेशन पेज खुल कर आ जाएगी , यहां पर आप अपना ईमेल और SMS का ऑप्शन चुनेंगे और जनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- ➡️ ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने CSC VLE Registration Form खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है ।
- ➡️ इस फॉर्म में आप अपनी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करेंगे , बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करेंगे , अपने लोकेशन की जानकारी दर्ज कर आवेदन को सबमिट कर देंगे ।
- ➡️ CSC VLE registration form Successful Submit हो जाने के बाद आपको एक Application Reference Number मिल जाएगा , जिसके बदौलत आप अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी जांच पाएंगे ।
- ➡️ csc registration होने के 30 से 90 दिनों के भीतर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी ई-मेल पर CSC के द्वारा मेल कर दी जाती है फिर आप सीएससी को बड़े ही आसानी से उपयोग में ले पाते हो |
https://www.youtube.com/watch?v=lOw8I53oAs4
|
How To Check CSC Vle Registration Application Status ?
अगर आपने CSC VLE Registration किया और आप अपने Application status को यानि CSC Registration Status को चेक करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है । CSC Registration Application Status Check करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें ।
CSC Registration Application Status Check Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले CSC Registration की ऑफिशल वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाएं ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते हैं Apply option के अंतर्गत Status check वाले ऑप्शन का चयन करें , जैसा नीचे दिखाया गया है ।
- ➡️ Status check ↗️ वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां आप सबसे पहले एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज करेंगे , और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे । जैसा नीचे देख सकते हैं ।
- ➡️ सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने CSC Application Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।
CSC Login /digital seva portal login /how to login CSC portal
Digital seva registration के बाद आपके ईमेल पर सीएससी के द्वारा Csc login id और Password भेजी जाती है ।
जब आपको यह Login id password मिल जाता है उसके बदौलत आप Login to CSC Digital Services Portal कर पाएंगे ।
CSC Login Process
- ➡ सबसे पहले digitalseva.csc.in की वेबसाइट पर जाएं ।
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलेगा । सबसे ऊपर राइट साइड में लॉगिन का बटन देखने को मिलेगा ।
- ➡ Digital service portal login पर क्लिक करें ।
- ➡ log in पर क्लिक करते ही आपके सामने दो बॉक्स खुलकर आ जाएंगे जिसमें आपको अपनी Csc id and password दर्ज करनी होगी । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- ➡ user id password दर्ज करने के बाद sign in के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ sign in करते ही आपकी Csc login हो जाएगी और आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
- ➡ अब यहां पर आपको CSC के तहत दी जाने वाली सुविधा देखने को मिलेगी ।
और आप जिस भी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं उसका प्रयोग CSC Digital Seva Portal के माध्यम से कर पाओगे csc portal ।
CSC Digital Seva Some Important Services Name And Direct Link
Digital Seva Registration Direct Links In Hindi
Q 1. ⏩ How Do I Use CSC VLE? / CSC login कैसे करते हैं?
सबसे पहले digitalseva.csc.in पर जाएं । आपको जो Csc user id and password मिली है उसके बदौलत log in के बटन पर क्लिक कर Login करें ।
Q 2. ⏩ What is a CSC wallet? / Csc wallet क्या है?
CSC के अंतर्गत जितनी भी सेवा की इस्तेमाल की जाती है और इन सेवा के इस्तेमाल के ऊपर जो भी भुगतान किया जाता है ।
इस भुगतान को सीएससी के अंतर्गत Csc wallet के माध्यम से किया जाता है और Wallet एक ऐसा थैला है जिसके अंतर्गत आवास्तविक मुद्रा को रखा जाता है। Digital Seva Registration
Q 3. ⏩ What Is The Benefit Of CSC Centre? / CSC Centre के लाभ ?
CSC एक Single Window Service है जिसके तहत बहुत सारी सेवाएं दी जाती है ।
जैसे कि एजुकेशन के क्षेत्र में सेवा, बैंकिंग के क्षेत्र में सेवा, मुसिपालिटी सर्विसेज भी इसके अंतर्गत दी जाती है तो इससे बहुत सारी सुविधाओं और बहुत सारे लाभ लिए जा सकते हैं ।
Q 4. ⏩ How Do I Contact CSC Customer Care? / CSC customer care से संपर्क कैसे करें?
हेल्पलाइन नंबर:- 1800 121 3468
help desk email :– [email protected] /[email protected]
Q 5. ⏩ Who Can Apply for CSC? / सीएससी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जो दसवीं कक्षा पास हो और सीएससी की आवश्यकताओं को पूरा करता हो csc scheme के तहत अपना आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी आर्टिकल के ऊपर पढ़े Digital Seva Registration ।
Q 6. ⏩ How Can I Apply For CSC Registration Online? / CSC new registration online कैसे करते हैं?
Csc registration online करने के लिए सबसे पहले आपको register.csc.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और digital Seva registration करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने विस्तार में आपको ऊपर बताई है ।
Q 7. ⏩ What Are Services Provided By CSC? सीएससी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं?
B2C, G2C, B2B इत्यादि जैसी 500 से भी अधिक सुविधाएं Common Service Center के माध्यम से दी जाती है जिसमें education की सुविधा, Banking की सुविधा, Finance की सुविधा इत्यादि भी शामिल है जिसके ऊपर पूरी लिस्ट हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में दी थी ।
Q 8. ⏩ How Much Does CSC Cost? / CSC लेने का क्या कीमत है?
CSC की आईडी तो बिल्कुल फ्री में दी जाती है लेकिन इसकी आवश्यकता और आधारभूत संरचनाओं को पूरा करने के ऊपर आपका खर्च एक से डेढ़ लाख रुपए तक आएगा Digital Seva Registration।
हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में इसकी आधारभूत संरचनाएं और आवश्यकताओं की जानकारी दी है ।
-
-
-
[Registration] CSC Login Link | Digital Seva Portal All Connected Link 2023
-
CSC digital seva portal all CSC connected service link 2023?
CSC एक Single Window Service है जिसके तहत बहुत सारी सेवाएं दी जाती है ।
जैसे कि एजुकेशन के क्षेत्र में सेवा, बैंकिंग के क्षेत्र में सेवा, मुसिपालिटी सर्विसेज भी इसके अंतर्गत दी जाती है तो इससे बहुत सारी सुविधाओं और बहुत सारे लाभ लिए जा सकते हैं ।
हेल्पलाइन नंबर :- 1800 121 3468
help desk email :- [email protected] /[email protected]
Thanks for sharing
Thanks for sharing
Kab iska registration chalu hoga 2020
Kab iska registration chalu hoga 2020
CSC registration ke baad hard copy deni padti hai? Agar hard copy deni padti hai to kidhar? Iske baare me bhi jankari de.
wese nahi deni parte hai agar mang ki bhi jate hai to aapse csc district manager call karke contact karenge or aapko kisi ko koi pesa nahi dena hai csc pure trha se free hai
CSC registration ke baad hard copy deni padti hai? Agar hard copy deni padti hai to kidhar? Iske baare me bhi jankari de.
wese nahi deni parte hai agar mang ki bhi jate hai to aapse csc district manager call karke contact karenge or aapko kisi ko koi pesa nahi dena hai csc pure trha se free hai
WHEN START CSC ID APPLY
WHEN START CSC ID APPLY
CSC registration kab chalu hoga. Jab chalu hoga humko batayega.
CSC registration kab chalu hoga. Jab chalu hoga humko batayega.
starting mai jab csc selection tha to mera selection huwa tha lakin mai private job kar raha tha to csc id aur passward le liya tha lakin job ki wajah se jyada kaam nahin kar paaye the aur fir baad mai id password aur poora system hi chang ho gaya isliye id aur password hi nahi mil paya isi wajah se nahi chala paye the lakin ab maine apni shop open kar di hai aur fir se kaam karna chahta hu kripa karke mujhe csc digital sewa ki id aur password bata dijiye. aapki mahan kripa hogi
Thanks with Regards
Old iD- UP188816821
Dinesh Kumar Gupta
Gram Panchayat- Koyali Jangal
Tahseel- Tarabganj, Block- Wajeerganj
Dist- Gonda 271123
Mo. 9628940220,9305265387
starting mai jab csc selection tha to mera selection huwa tha lakin mai private job kar raha tha to csc id aur passward le liya tha lakin job ki wajah se jyada kaam nahin kar paaye the aur fir baad mai id password aur poora system hi chang ho gaya isliye id aur password hi nahi mil paya isi wajah se nahi chala paye the lakin ab maine apni shop open kar di hai aur fir se kaam karna chahta hu kripa karke mujhe csc digital sewa ki id aur password bata dijiye. aapki mahan kripa hogi
Thanks with Regards
Old iD- UP188816821
Dinesh Kumar Gupta
Gram Panchayat- Koyali Jangal
Tahseel- Tarabganj, Block- Wajeerganj
Dist- Gonda 271123
Mo. 9628940220,9305265387
sir aapka contact number mil sakta hai kya ????
sir aapka contact number mil sakta hai kya ????
CSC KA REGISTERATION KAB OPEN HOGA
csc registration open nahi huwa kob hogaa plz tell me
CSC KA REGISTERATION KAB OPEN HOGA
csc registration open nahi huwa kob hogaa plz tell me
There’s lots going on right here instrumentally, and it’s all being evaded the screaming leads; even the
flanged half is suitably buried while remaining audible.
There’s lots going on right here instrumentally, and it’s all being evaded the screaming leads; even the
flanged half is suitably buried while remaining audible.