भारतीय निर्वाचन आयोग(NVSP) और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC Voter ID Card service , voter id card print) के बीच एक समझौता हुआ है । जिसके तहत निर्वाचन आयोग यानी वोटर आईडी कार्ड(Voter I’d Card) से संबंधित सारे काम अब कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के माध्यम से किए जा सकेंगे । आज के इस आर्टिकल में हम आपको CSC Voter Card registration के साथ CSC print Voter ID Card service की भी प्रक्रिया बताने वाले हैं ।
CSC Voter Id Card Services Registration Process? : अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) हैं तो आप लोगों के लिए खुशी की बात है सीएससी (CSC) और निर्वाचन आयोग (NVSP-election commission of India) के बीच समझौता हो चुका है । जिसके तहत जितने भी कॉमन सर्विस सेंटर(Csc centre) है सभी पर वोटर आईडी कार्ड से संबंधित सारी सुविधाएं मौजूद होंगी ।
जैसे कि नया वोटर आईडी कार्ड (new Voter ID Card application/indian Voter ID Card online registration) बनाना ,वोटर आईडी कार्ड में संशोधन (Voter ID Card correction) ,वोटर आईडी कार्ड प्रिंट ( CSC Voter Card print service) करना , वोटर लिस्ट देखना (voter list Name check ),वोटर लिस्ट से नाम (voter list Name delete ) हटाना इत्यादि ।
- EVP, Electors Verification Programme क्या है क्यूँ हर Voter ID Card धारकों को यह करना अनिवार्य है ?
- Voter ID Card Online : ऐसे बनेगा वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन , जाने यह आसान तरीका ।
- Voter ID Card Online : ऐसे बनेगा वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन , जाने यह आसान तरीका ।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह रहेगी कि इन सभी सुविधाओं को अपने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC CENTRE) के माध्यम से देने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन (CSC Voter Card registration) वोटर आईडी कार्ड शुरू कराने के लिए सीएससी के माध्यम से करना होगा ।
आगे हम जानेंगे सीएससी वोटर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन (CSC Voter Card registration) की प्रक्रिया के बारे में ।
[su_button url=”https://liveyojana.com/csc-voter-id-card-service/” target=”blank” style=”soft” background=”#e43c41″ color=”#000000″ size=”13″ wide=”yes” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]READ THIS POST IN ENGLISH[/su_button]
Contents
- 1 CSC Download Voter ID Card Services In Digital Seva Portal
- 2 CSC Voter Card registration required document
- 3 CSC Voter ID Card print Service registration process /इलेक्शन सेवा में पंजीकरण की प्रक्रिया सीएससी के माध्यम से
- 4 अगर आपको सीएससी वोटर कार्ड रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
- 5 CSC duplicate Voter ID Card download services in digital seva portal (All Service Voter Card For CSC VLE )
- 6 CSC Voter ID Card Service Highlights
- 7 CSC Voter ID Card all service list!
- 8 CSC Voter ID Card print, duplicate Voter ID Card Download, Indian Voter ID Card online registration/सीएससी से डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करते हैं?
- 9 CSC Voter ID Card service print करने में कुछ बातों का ध्यान रखें । point to be noted :
- 10 सीएससी से वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
- 11 FAQ CSC Voter ID Card SERVICE
- 12 Q 1. CSC Voter Card registration required document?
- 13 Q 2. CSC Voter ID Card all service list?
- 14 Q 3. Police verification certificate how to create?
- 15 Q 4. How to Apply For a police verification certificate?
- 16 Q 5. CSC download Voter ID Card Services In Digital Seva Portal?
CSC Download Voter ID Card Services In Digital Seva Portal
सीएससी से निर्वाचन आयोग (NVSP) के तहत काम करने के लिए आपको सीएससी वोटर कार्ड सर्विस एक्टिवेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
CSC Voter Card registration आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर कर सकते हैं ।\
CSC Voter Card registration required document |
अगर आप भी अपने कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) पर निर्वाचन आयोग (NVSP-election commission of India) वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card ) के सभी काम की शुरुआत करना चाहते हैं । तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको सीएससी वोटर आईडी कार्ड के तहत रजिस्टर्ड (CSC Voter Card registration ) करना होगा और रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं ।
नोट :- जिन कॉमन सर्विस सेंटर संचालक(CSC VLE) के पास एपिक कार्ड प्रिंटर मशीन(EPIC card printer machine/print Voter ID Card) होगी उनको ही सीएससी वोटर आईडी कार्ड सर्विस(CSC Voter ID Card service) देने में प्राथमिकता दी जाएगी । |
CSC Voter ID Card print Service registration process /इलेक्शन सेवा में पंजीकरण की प्रक्रिया सीएससी के माध्यम से
- ⏩ सबसे पहले https://cscelection.in की वेबसाइट पर जाएं , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
- ⏩ CSC digital seva portal user ID and password के बदौलत लॉगिन करें ।
- ⏩ इलेक्शन सेवा का उपयोग करने के लिए अपनी सीएससी आईडी को अधिकृत करें YES के बटन पर क्लिक करें ।
- ⏩ अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी जनरेट करें ।
- ⏩ मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी कोड दर्ज करें फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
- ⏩ अब आपके सामने CSC Voter ID Card service registration form खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
- ⏩ CSC Voter ID Card service registration form में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
- ⏩ फॉर्म भरने के दौरान आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास इपिक कार्ड प्रिंटर (Voter ID Card printer) मौजूद है या नहीं अगर आपके पास एपिक कार्ड प्रिंटर मौजूद है तो “हां” का चयन करें अगर आपके पास इपिक कार्ड प्रिंटर मौजूद नहीं है तो “नहीं” का चयन करें और आगे बढ़े ।
- ⏩ अब यहां पर आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जाती है दस्तावेज की आवश्यकता अनुसार दस्तावेज की छवि को .jpg के रूप में अपलोड करें ।
- ⏩ दस्तावेज के रूप में आपको पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है । पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाएं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ✅ पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी जान सकते हैं ।
- ⏩ police verification certificate और अगर आपने Epic card printer का चयन किया था तो इसके दस्तावेज को अपलोड करें । पर दिए गए डिक्लेरेशन को ठीक कर रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करें ।
- ⏩ अब आप का रजिस्ट्रेशन सीएससी वोटर आईडी कार्ड सर्विस (CSC Voter Card registration) को शुरू कराने के लिए हो चुका है । अगर आप की जानकारी सही पाई जाती है तो आपके सीएससी आईडी पर निर्वाचन आयोग की सभी सेवा शुरू (NVSP services ) कर दी जाएगी ।
अगर आपको सीएससी वोटर कार्ड रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
CSC duplicate Voter ID Card download services in digital seva portal (All Service Voter Card For CSC VLE )
मान लेते हैं आपने सीसीएससी वोटर कार्ड रजिस्ट्रेशन (CSC Voter Card registration) कर दिया और आपकी सीएससी आईडी पर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की सभी सर्विस शुरू हो गई हैं तो आप अपने ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं ?
CSC Voter ID Card Service Highlights |
|
योजना का नाम | सीएससी वोटर आईडी कार्ड सर्विस |
लांच किया गया | सीएससी और निर्वाचन आयोग के द्वारा |
उद्देश्य | सभी को वोटर आईडी कार्ड से संबंधित हर प्रकार की सेवा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराना |
राज्य | पूरे भारत में लागू |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
CSC Voter ID Card all service list!
सीएससी आईडी पर एनवीएसपी की सेवा शुरू होने के बाद आप लगभग सारे काम कर सकते हैं ।
- ⏩ Voter ID Card new registration (NVSP form 8 online application ) /वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए नया आवेदन ।
- ⏩ वोटर आईडी कार्ड करेक्शन ( NVSP Voter Card correction form, NVSP form 8) /Voter ID Card correction
- ⏩ Voter ID Card print (duplicate Voter ID Card print ) , वोटर कार्ड डाउनलोड
- ⏩ NVSP voter list name check /वोटर लिस्ट में नाम जांचना
- ⏩ Voter Card delete (NVSP form 7 ) / voter list से नाम हटाना ।
नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो सीएससी के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड के संबंध में किए जा सकते हैं ।
CSC Voter ID Card print, duplicate Voter ID Card Download, Indian Voter ID Card online registration/सीएससी से डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करते हैं?
duplicate Voter ID Card print /Download process/indian Voter ID Card online registration/CSC Voter ID Card service
- ⏩ सबसे पहले आपको सीएससी इलेक्शन सर्विस के आधिकारिक वेबसाइट https://cscelection.in पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
- ⏩ अपनी CSC id और password डालकर आपको लॉगइन कर लेना होगा ।
- ⏩ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड(download Voter ID Card) करने के लिए आपको EPIC FORM 001 का चयन करना होगा ।
- ⏩ अब यहां पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको फील करनी होगी । जैसा कि नीचे दिखाया गया है ।
- ⏩ दिए गए कैप्चा कोड को डाल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ⏩ आपने जो भी जानकारी भरी है उसे एक बार जरूर चेक कर ले फिर आपको फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ⏩ अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़नी होगी ।
- ⏩ CSC duplicate Voter ID Card print करने के लिए आपको ₹1 का पेमेंट करना होगा ।
- ⏩ पेमेंट आप अपने सीएससी वॉलेट के माध्यम से करें ।
- ⏩ पेमेंट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की सिलिप आ जाएगी जिसे आप प्रिंट कर रख लेंगे ।
CSC Voter ID Card service print करने में कुछ बातों का ध्यान रखें । point to be noted :
- 1. VLE केवल अपने जिला में मौजूद लोगों के ही डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्रिंट (duplicate Voter ID Card print ) कर सकते हैं ।
- 2. VLE के द्वारा जिस भी सर्विस का उपयोग किया जाता है । उसके ऊपर सीएससी ई गवर्नेंस के द्वारा जो भी चार्ज सुनिश्चित की गई है इस चार्ज की वसूली सीएससी वॉलेट के माध्यम से की जाएगी ।
- 3. VLE केवल EPIC FORM 001 अपील कर सकता है फॉर्म फिल करने के बाद यह फॉर्म ERO के पास अप्रूवल के लिए जाता है ।
4. जब ERO के द्वारा EPIC FORM 001 को अप्रूव कर दिया जाता है तब VLE Voter ID Card download / print कर सकता है । - 4. VLE के द्वारा जिस भी ग्राहक के लिए epic form 001 भरे जाएंगे ero से अप्रूवल मिलने के बाद केवल उनके ही वोटर आईडी कार्ड को प्रिंट किया जा सकेगा ।
- 5. जब VLE के द्वारा EPIC FORM 001 भरा जाएगा तो इसका फॉर्मेट कैलेंडर के फॉर्मेट में dd/mm/yy में होना चाहिए ।
PM Modi Health ID Card Yojana 2023 | CSC registration process (Started) , |
CSC Bank Mitra | Pm KCC Online Apply |
सीएससी से वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।
https://www.youtube.com/watch?v=JnxEIu8r5lY
सीएससी से वोटर आईडी कार्ड प्रिंट (CSC duplicate Voter ID Card print process) करने का प्रोसेस आप एक नजर में नीचे दिए गए इमेज के माध्यम से देख सकते हैं ।
FAQ CSC Voter ID Card SERVICE
Q 1. CSC Voter Card registration required document?
- ✅ police verification certificate
- ✅ The EPIC card printer name
- ✅ NVSP EPIC card printer model
- ✅ EPIC card printers serial number
- ✅ Voter ID Card printer image
- ✅ EPIC card printers serial number image
Q 2. CSC Voter ID Card all service list?
- ⏩ After the service of NVSP is started on CSC ID, you can do almost all the work.
- ⏩ A new application for making Voter ID Card new registration (NVSP form 8 online application) / Voter ID Card.
- ⏩ Voter ID Card correction (NVSP Voter Card Correction Form, NVSP Form 8) / Voter ID Card Correction
- ⏩ Voter ID Card Print (Duplicate Voter ID Card Print) , Voter Card download
- ⏩ NVSP voter list name check/voter check name list
- ⏩ Remove the Voter Card delete (NVSP form 7) / name from the voter list.
Q 3. Police verification certificate how to create?
Click here to get information on how to create a Police Verification Certificate.
Q 4. How to Apply For a police verification certificate?
Click here to get information on how to create a Police Verification Certificate.
Q 5. CSC download Voter ID Card Services In Digital Seva Portal?
If you are a Common Service Center Operator (CSC VLE) then it is a matter of pleasure for you people that the agreement has been reached between the CSC and the Election Commission (NVSP-election commission of India) . Under which all the facilities related to the Voter ID Card will be available on all the Common Service Centers (Csc centers) .
Such as new Voter ID Cards (new Voter ID Card application / Indian Voter ID Card online registration) to make, voter ID amendment Card (Voter ID Card Correction) , Voter ID Cards (CSC Voter Card print service) , the voters watch list (voter list name check) , name from voter list (voter list name delete)removal, etc.
नोट :- आज की आर्टिकल में हमने आपको CSC Voter ID Card service on digital Seva portal, CSC Voter Card registration, CSC duplicate Voter ID Card print,NVSP, new Voter ID Card apply, voter ID correction इत्यादि से संबंधित जानकारी दी हैं ।
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
Note: – In the same way, we will first give information about new or old government schemes launched by the central government and state government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.
If you liked this article then do like and share it.
Thanks for reading this article till the end…
Posted by Sanjit Gupta
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information | |
Google News Join Now | ↗️Click Here |
Facebook Page | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Telegram Channel Sarkari Yojana | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |
-
EVP, Electors Verification Programme क्या है क्यूँ हर Voter ID Card
-
-
CSC की स्कीम Election Service Through CSC, Voter ID Card Print,
-
-
आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को आपस में लिंक करना हुआ अनिवार्य
✅ police verification certificate
✅ The EPIC card printer name
✅ nvsp EPIC card printer model
✅ EPIC card printers serial number
✅ voter id card printer image
✅ EPIC card printers serial number image
सीएससी आईडी पर एनवीएसपी की सेवा शुरू होने के बाद आप लगभग सारे काम कर सकते हैं ।
⏩ voter ID card new registration (nvsp form 8 online application ) /वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए नया आवेदन ।
⏩ वोटर आईडी कार्ड करेक्शन ( nvsp Voter Card correction form ,nvsp form 8) /voter ID card correction
⏩ voter ID card print (duplicate voter ID card print ) , वोटर कार्ड डाउनलोड
⏩ nvsp voter list name check /वोटर लिस्ट में नाम जांचना
⏩ voter card delete (nvsp form 7 ) / voter list से नाम हटाना ।
पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाएं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
Click here to get information on how to create a Police Verification Certificate.
अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) हैं तो आप लोगों के लिए खुशी की बात है सीएससी (CSC) और निर्वाचन आयोग (NVSP-election commission of India) के बीच समझौता हो चुका है । जिसके तहत जितने भी कॉमन सर्विस सेंटर(Csc centre) है सभी पर वोटर आईडी कार्ड से संबंधित सारी सुविधाएं मौजूद होंगी ।
जैसे कि नया वोटर आईडी कार्ड (new voter ID card application/indian voter id card online registration) बनाना ,वोटर आईडी कार्ड में संशोधन (voter id card correction) ,वोटर आईडी कार्ड प्रिंट ( CSC voter card print service) करना , वोटर लिस्ट देखना (voter list Name check ),वोटर लिस्ट से नाम (voter list Name delete ) हटाना इत्यादि ।
Assam me kob see voter card print ka kam start hoga
Assam main kiya registrion hua kisika aab tak voter id print ka
Assam main kiya registrion hua kisika aab tak voter id print ka
VERY NICE ARTICLE SIR AND GOOD CONTENT THAKS TO SHARE IT. AND PLEASE SUPPORT ME. THANKS AGAIN.