e-Shram Yojana 2021 जैसा आप सभी जानते हैं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने ई श्रम नाम से योजना लांच की है , ई श्रम योजना के अंतर्गत e Shram Portal बनाया गया है जिस पर देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस ( NDUW ) उपलब्ध रहेगा । इसी के अंतर्गत e Shram Portal Registration करने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बहुत सारे फायदे मिलेंगे जिसमें से एक फायदा ऐसा भी है जिसके तहत उन्हें 2 लाख रुपए तक का फायदा पहुंच सकता है।
Contents
- 1 क्या है ई श्रम पोर्टल , क्या मिलेगा लाभ ?
- 2 ई श्रमिक कार्ड क्या है और यह कितने अंको का होता है ?
- 3 E-Shram Yojana Highlights?
- 4 e shram Portal registration के बाद कैसे मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा ?
- 5 ई श्रम योजना के अंतर्गत लिंक कुछ सामान्य सरकारी योजनाएं :- eShram Scheme Social Security Welfare Schemes
- 6 प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
- 7 पात्रता
- 8 लाभ
- 9 दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
- 10 पात्रता
- 11 लाभ
- 12 प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
- 13 पात्रता
- 14 लाभ
- 15 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- 16 पात्रता
- 17 लाभ
- 18 अटल पेंशन योजना
- 19 पात्रता
- 20 लाभ
- 21
- 22 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
- 23 पात्रता
- 24 लाभ
- 25 प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
- 26 पात्रता
- 27 लाभ
- 28 राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
- 29 पात्रता
- 30 लाभ
- 31 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
- 32 पात्रता
- 33 लाभ
- 34 बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
- 35 पात्रता
- 36 लाभ
- 37 राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
- 38 पात्रता
- 39 लाभ
- 40 हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)
- 41 पात्रता
- 42 लाभ
- 43 NDUW Card कैसे बनवाएं , e Shram Portal Registration , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?
- 44 कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process
- 45 eshram Card Apply Process , e Shram Portal Registration UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step
- 46 ई-श्रम कार्ड ऐसे बनाये | EShram Card Registration Online | e Shram Portal registration | NDUW Card Apply | UAN Card Apply Online | e Shram card
- 47 Important Links
- 48 Conatact Details For E-Shram Card Yojana | eShram
- 49 ✔️ EShram कार्ड क्या है और इसका क्या फायदा है ?
- 50 ✔️ क्या EShram , UAN Card की कुछ वैधता होती हैं ?
- 51 ✔️ EShram NDUW Card बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होगा ?
- 52 ✔️ यदि कर्मचारी आयकर नहीं दे रहा है लेकिन रिटर्न दाखिल कर रहा है तो क्या वह यूएन कार्ड के लिए पात्र है?
- 53 ✔️ क्या हमें अपना यूएन कार्ड समय-समय पर अर्थात हर साल अपडेट करने की आवश्यकता है ?
क्या है ई श्रम पोर्टल , क्या मिलेगा लाभ ?
इस रंग पोर्टल हाल ही में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ( Ministry Of Labor And Employment ) के द्वारा शुरू किया गया है जिस पर देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण करवाया जाएगा और उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा , e Shram Registration के बाद इन मजदूरों को 12 अंकों की एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( UAN NUMBER ) जारी किया जाएगा जो देश के हर एक कोने में मान्य रहेगा जिसे ई श्रम कार्ड ( E shram Card ) भी कहा जाता है । सरकार की इस पहल से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी जिसका बहुत ही जगह पर प्रयोग कर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ।
ई श्रमिक कार्ड क्या है और यह कितने अंको का होता है ?
eShram Card श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जारी किया जाएगा जो उन्हें eshram portal पर पंजीकरण के पश्चात मिलेगा , eshram Card एक 12 अंकों की यूनिक आईडी होगी जो हर एक कामगार के लिए अलग रहेगा । यूनिक आईडी में श्रमिक की लगभग सारी जानकारी जैसे कि उनका नाम, उनका पता, वह कितने पढ़े लिखे हैं, श्रमिक किस काम की जानकारी रखता है और किस काम में उन्हें कितने वर्षों का अनुभव है इत्यादि जैसी जानकारी मौजूद होगी । जिसके बाद श्रमिकों को उनके अनुभव और जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार द्वारा आसानी से रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे । साथ ही यदि पंजीकृत श्रमिक अपने राज्य को छोड़कर दूसरे किसी राज्य में भी प्रवास करता है तो ऐसी स्थिति में भी उसे अगले राज्य में काम मिलना काफी आसान हो जाएगा ।
E-Shram Yojana Highlights?
योजना का नाम | ई श्रम योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
संबंधित विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) |
लाभार्थी | देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक |
लाभ | पंजीकरण के पश्चात सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस इकट्ठा करना |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से |
योजना लॉन्च वर्ष | 2021 |
Official Website | https://www.eshram.gov.in/ Click Here |
e shram Portal registration के बाद कैसे मिलेगा 2 लाख रुपए का फायदा ?
सरकार के द्वारा शुरू किए गए e Shram Portal Registration के बाद और संगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PMSMY) , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY ) , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ) इत्यादि जैसी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा और इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा कवरेज लगभग ₹200000 तक का होता है ।
ई श्रम योजना के अंतर्गत लिंक कुछ सामान्य सरकारी योजनाएं :- eShram Scheme Social Security Welfare Schemes
प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM) |
पात्रता
लाभ
|
दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders) |
पात्रता
लाभ
|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY) |
पात्रता
लाभ
नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध। |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) |
पात्रता
लाभ
नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध। |
अटल पेंशन योजना |
पात्रता
लाभ
नोट: यह योजना वित्तीय सेवा विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध। |
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) |
पात्रता
लाभ
|
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) |
पात्रता
लाभ
|
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण |
पात्रता
लाभ
|
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) |
पात्रता
लाभ
|
बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS) |
पात्रता
लाभ
|
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC) |
पात्रता
लाभ
|
हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित) |
पात्रता
लाभ
|
NDUW Card कैसे बनवाएं , e Shram Portal Registration , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?
वैसे तो आप ऑनलाइन e Shram Portal एवं ऑफलाइन CSC दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ।
कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process
- ➡️ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।
- ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
- ➡️ दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
- ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
- ➡️ संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
- ➡️ यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।
eshram Card Apply Process , e Shram Portal Registration UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step
- ➡️ सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जानी होगी ।
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । ????????
- ➡️ Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । ????????
- ➡️ यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए याद ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो )
- ➡️ मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने e-shram card self registration form खुलकर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । ????????
- ➡️ फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे ।
1. Personal Information
2. Address
3. Education Qualification
4. Occupation
5. Bank Details
6. Previews Self-declaration
7. UAN Card Download And Print
- ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको यूएएन कार्ड दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो ।
नोट :- वैसे तो हमने आपको यूएएन कार्ड ऑनलाइन बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया बता दी है लेकिन यहां नीचे हम आपको एक वीडियो दे रहे हैं जिसमें मैंने आपको यूएन कार्ड बनाने की प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई है और यूएन कार्ड बनाकर डाउनलोड करके भी दिखाया है ।
ई-श्रम कार्ड ऐसे बनाये | EShram Card Registration Online | e Shram Portal registration | NDUW Card Apply | UAN Card Apply Online | e Shram card
Important Links
Official Website | Click Here |
Find CSC | Click Here |
State Login | Click Here |
Our Website | Click Here |
Conatact Details For E-Shram Card Yojana | eShram
वैसे तो हमने आपको eShram से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है यदि आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क कर सकते हैं,e Shram Portal registration
- Helpline Number- 14434
- Email Id- [email protected]
नोट :- तो आज किस आर्टिकल में आपने e-Shram Yojana , eShram cardसे संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की यदि आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। e Shram Portal registration | e Shram Portal registration
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
Note: – In the same way, we will first give information about the new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.
If you liked this article then do like and share it.
Thanks for reading this article till the end…
Posted by Sanjit Gupta
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information | |
Google News Join Now | ↗️Click Here |
Facebook Page | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Telegram Channel Sarkari Yojana | ↗️Click Here |
↗️Click Here | |
Website | ↗️Click Here |