LPG Gas Subsidy: गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 200 रुपए की सब्सिडी?

By SANJEET KUMAR

Published on:

|| ,gas subsidy,bharat gas subsidy,indane gas subsidy,hp gas subsidy,indane gas subsidy check status online,gas subsidy kaise check kare,my lpg.in check subsidy,www.mylpg.in subsidy status,my hp gas,Gas Subsidy Scheme In hindi ,check subsidy,my lpg.in,online subsidy ki jankari , LPG GAS SUBSIDY ||

Advertisements

कोरोना वायरस महामारी के वजह से भारत को लॉक डाउन कर दिया गया है और इस बीच सरकार के द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन सिलेंडर मुफ्त में दी जानी है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी एलपीजी वितरक कंपनी के कंजूमर हो तो आप किस प्रकार से एलपीजी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं ।

यानी आप किस प्रकार से जान पाएंगे कि आपके खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी आ रही है या नहीं 

LPG GAS SUBSIDY Scheme In hindi / गैस सिलेंडर के ऊपर मिलने वाली सब्सिडी योजना

घरों में उपयोग की जाने वाली गैस सिलेंडर के ऊपर सरकार के द्वारा एक निश्चित सब्सिडी दी जाती है, घरों में उपयोग की जाने वाली रसोई गैस सिलेंडर पर लगभग ₹200 की सब्सिडी दी जाती है यह सब्सिडी केंद्र सरकार और गैस वितरण कंपनी के द्वारा ग्राहकों को दिया जाता है

सरकार के द्वारा गैस पर सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है लेकिन योजना के तहत एक ऐसा भी प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत जो लोग अपनी सब्सिडी की रकम छोड़ना चाहते हैं वह अपनी स्वेच्छा से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ सकते हैं । और जो लोग गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो हम आपको बताना चाहेंगे आपके घर में जितने भी सिलेंडर आते हैं उसके ऊपर आपको एक निश्चित सब्सिडी दी जाती है जिसकी जानकारी आप आगे प्राप्त करेंगे

LPG GAS COMPANY  OFFICIAL WEBSITE
BHARAT GAS  OFFICIAL WEBSITE 
HP GAS  OFFICIAL WEBSITE 
INDANE GAS  OFFICIAL WEBSITE 

घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सरकार के द्वारा पहल (PAHAL) योजना के अंतर्गत दी जाती है |

क्या है पहल योजना / What is PAHAL Scheme ?

PAHAL (DBTL ) योजना की शुरुआत 1 जून 2016 को की गई और अभी तक इस योजना के अंतर्गत 231 जिलों को कवर किया गया है , एलपीजी सिलेंडरों पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड का होना आवश्यक है । सरकार ने पहल (PAHAL) योजना की व्यापक समीक्षा की है और उपभोक्ताओं के सामने आने वाली कठिनाइयों की जांच करने के बाद ही पहल योजना (PAHAL Scheme ) को लॉन्च किया है ।

Advertisements

एलपीजी सब्सिडी प्राप्त करने के विकल्प / what are the options to get LPG GAS SUBSIDY ?

पहल योजना (PAHAL SCHEME) में संशोधन के बाद एलपीजी उपभोक्ता अपने खातों में 2 तरीकों से एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम प्राप्त कर सकता है ।

प्राथमिक विकल्प गैस सब्सिडी पाने के लिए / primary options to get LPG gas subsidy ?

◆ एलपीजी गैस सब्सिडी (Lpg Gas Subsidy ) प्राप्त करने के लिए वैसे उपभोगता जिनके पास आधार कार्ड मौजूद है , आधार कार्ड को बैंक अकाउंट नंबर के साथ और एलपीजी उपभोक्ता संख्या के साथ जोड़ना होगा ।

द्वितीयक विकल्प एलपीजी गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए / secondary options to get LPG gas subsidy

इस विकल्प के तहत वैसे एलपीजी उपभोक्ता जिनके पास आधार कार्ड संख्या मौजूद नहीं है तो वह आधार संख्या के उपयोग के बिना भी सीधे अपने बैंक खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी( Lpg Gas subsidy ) को प्राप्त कर सकते हैं ।

यह विकल्प योजना में पेश किया गया है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आधार संख्या की कमी के कारण एलपीजी उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी से वंचित नहीं किया गया है ।

इस विकल्प के अंतर्गत उपभोक्ता कर सकते हैं

  • एलपीजी डेटाबेस में कैप्चर किए गए एलपीजी वितरक को वर्तमान बैंक खाते की जानकारी (बैंक खाता नंबर ,बैंक खाता धारक का नाम ,आईएफएससी कोड की जानकारी देनी होगी )
  • ■ और अपने बैंक को एलपीजी(LPG) उपभोक्ता संख्या की जानकारी 17 अंकों की एलपीजी उपभोक्ता संख्या (lpg id) भी देनी होगी ।

उपभोक्ताओं को स्थानांतरित करने वाली राशि / Amount transferred to the Consumer

एलपीजी सिलेंडर पर लागू कुल नगदी को उनके हक के अनुसार वितरित प्रत्येक सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए सीटीसी उपभोक्ताओं को हस्तांतरित किया जाएगा

FAQ LPG GAS SUBSIDY SCHEME 

एलपीजी गैस सब्सिडी (lpg Gas subsidy ) के तहत उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब ।

1. मैं अपनी गैस सब्सिडी की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं ? / How can I check my lpg gas subsidy status ?

अगर आप अपने गैस सब्सिडी की स्थिति जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं । जिसके ऊपर हम चर्चा करेंगे ।

■ पहले आपको यह देखना होगा कि आप जिस भी गैस सिलेंडर का प्रयोग कर रहे हैं वह किस कंपनी की है सामान्य तौर पर भारत में तीन कंपनियों के ही घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग किए जाते हैं जो हैं
1. Bharat Gas
2. HP Gas
3. Indane Gas

LPG GAS COMPANY  OFFICIAL WEBSITE
BHARAT GAS  OFFICIAL WEBSITE 
HP GAS  OFFICIAL WEBSITE 
INDANE GAS  OFFICIAL WEBSITE 

यहां हम आपको तीनों कंपनी के अंतर्गत सब्सिडी कैसे चेक करना है उसकी जानकारी दे रहे हैं ।

भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें / Check Bharat gas subsidy status online

 Bharat Gas के अंतर्गत गैस सब्सिडी की स्तिथि कैसे जांचे / How to check Bharat gas subsidy status ?

  1. ◆ सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि आप भारत गैस Bharat Gas के एक ग्राहक हैं ।
    सब्सिडी की जानकारी हेतु सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  2. Bharat Gas Official Website / भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ♂
  3. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my.lpg वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ♂
  4. ◆ इसके बाद आपको Check PAHAL Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  5. ◆ अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करनी होगी ।
  6. ◆ यहां पर एक और विकल्प मौजूद होता है अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में आप अपने राज्य,जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज कर भी इसकी जानकारी देख सकते हैं ।
  7. ◆ जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy ) की स्थिति आ जाती है ।

Hp Gas सब्सिडी की स्थिति कैसे देखें / How to Check HP Gas Subsidy Status ?

अगर आप Hp Gas के ग्राहक हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गैस सब्सिडी की जानकारी निकाल सकते हैं ।

Check Hp Gas Subsidy Status Online / Hp Gas Subsidy ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं ?

  1. ◆ सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि आप HP Gas के एक ग्राहक हैं ।
    सब्सिडी की जानकारी हेतु सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  2. Hp Gas Official Website / Hp Gas की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ♂
  3. ◆ वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my.lpg वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ♂
  4. ◆ इसके बाद आपको Check PAHAL Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  5. ◆ अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करनी होगी ।
  6. ◆ यहां पर एक और विकल्प मौजूद होता है अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में आप अपने राज्य,जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज कर भी इसकी जानकारी देख सकते हैं ।
  7. ◆ जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy ) की स्थिति आ जाती है ।

Indane Gas सब्सिडी की स्थिति कैसे देखें / How to Check Indane Gas Subsidy Status ?

अगर आप Indane Gas के ग्राहक हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गैस सब्सिडी की जानकारी निकाल सकते हैं ।

Check Indane Gas Subsidy Status Online / Indane Gas Subsidy ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं ?

  1. ◆ सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि आप Indane Gas के एक ग्राहक हैं ।
    सब्सिडी की जानकारी हेतु सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  2. Indane Gas Official Website / Indane Gas की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ♂
  3. ◆ वेबसाइट पर जाने के बाद आपको my.lpg वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ♂
  4. ◆ इसके बाद आपको Check PAHAL Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  5. ◆ अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करनी होगी ।
  6. ◆ यहां पर एक और विकल्प मौजूद होता है अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में आप अपने राज्य,जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज कर भी इसकी जानकारी देख सकते हैं ।
  7. ◆ जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy ) की स्थिति आ जाती है ।

lpg gas Subsidy , PAHAL /DBTL Subsidy Scheme दुनिया की सबसे बड़ी सब्सिडी योजना बन गई है जिसके अंतर्गत देश के करोड़ों नागरिकों को सब्सिडी दी जाती है जिसकी स्थिति वह ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है ।

2 . एलपीजी गैस के लिए सब्सिडी कितनी है ? / How much is the subsidy for LPG gas ?

भारत सरकार के द्वारा लगभग हर एक घर में 14.2 किलो के 12 सिलेंडर दिए जाते हैं ,और इन 12 सिलेंडरों के ऊपर सरकार के द्वारा सब्सिडी भी दिया जाता है । यह सब्सिडी की रकम सीधे उपयोगकर्ताओं के बैंक खाते में दी जाती हैगैस सिलेंडर के ऊपर मिलने वाली सब्सिडी की रकम निश्चित नहीं होती है क्योंकि गैस सिलेंडर का रकम भी निश्चित नहीं होती है । इसका कारण अंतर्राष्ट्रीय बेंच मार्क एलपीजी दर और विदेशी विनिमय दर में बदलाव का होना है(सामान्य तौर पर एक घरेलू गैस सिलेंडर के ऊपर आपको ₹200 तक की सब्सिडी मिल जाती है )

3. मैं अपने बैंक खाते को गैस सब्सिडी से कैसे जोड़ सकता हूं ? / How do I link my bank account to gas subsidy ?

अगर आप एक एलपीजी उपयोगकर्ता है तो आप अपने सब्सिडी को अपने अकाउंट में सीधा पा सकते हैं इसके लिए आपको अपने एलपीजी अकाउंट के साथ आधार कार्ड को लिंक करना होगा । हमारे कहने का अभिप्राय आपके “उपभोक्ता संख्या के साथ आधार कार्ड का लिंक होने से है ।”

ऐसा करने के लिए आप अपने एलपीजी वितरक कंपनी या फिर डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं , या ऐसा आप अपने गैस वितरक कंपनी में फोन कॉल कर या IVRS सिस्टम के जरिए SMS भेज कर भी कर सकते हैं ।

How To link Aadhaar card with LPG ? / LPG के साथ आधार कार्ड कैसे लिंक करते है ?

अगर आप अपने एलपीजी कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को लिंक करना चाहते हैं । यह एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए जरूरी है तो इसके लिए आपके पास कुछ विकल्प मौजूद हैं ।

A . अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास एक आवेदन भरकर / Submit application to the distributor

सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म को आप अपने एलपीजी गैस कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।

सब्सिडी एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल कर उसने जरूरी जानकारी भरें

◆ और इस भरे गए फॉर्म को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जमा कर दें ।

B . कॉल सेंटर / Call centre

◆ Call on 18000-2333-555
◆ कॉल करते ही ऑपरेटर के द्वारा आपको आगे की प्रक्रिया बता दी जाएगी ।

C. IVRS सिस्टम की सहायता से / Through interactive voice response system (IVRS)

◆ सभी एलपीजी सर्विस प्रदाता कंपनी के द्वारा IVRS SYSTEM बनाए गए हैं ताकि ग्राहक आधार कार्ड को आसानी से लिंक कर सके ।

◆ हर एक जिला के लिए हर एक कंपनी का अलग-अलग IVRS CODE होता है जिसे आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ढूंढ सकते हैं ।

1 ) Indane Gas के ग्राहकों के लिए
अगर आप इंडियन गैस के ग्राहक है तो आप अपने जिले के लिए IVRS CODE को इस लिंक की सहायता से खोज सकते हैं♂,

2 ) Bharat Gas के ग्राहकों के लिए ।
अगर आप भारत गैस के ग्राहक हैं तो आप अपने जिले के IVRS CODE को इस लिंक से खोज सकते हैं ।♂

3 ) Hp Gas के ग्राहकों के लिए ।
अगर आप Hp Gas कि ग्राहक है तो अपने जिले के IVRS CODE को इस लिंक से खोज सकते हैं ।♂

D . SMS के माध्यम से / Through SMS

अगर आपका मोबाइल नंबर गैस कंपनी के साथ रजिस्टर्ड है तो आप गैस कंपनी के एस एम एस के नंबर पर एसएमएस भेज कर आधार कार्ड को अपने उपभोक्ता संख्या के साथ लिंक कर सकते हैं ।
a. Indane Gas SMS:-http://indane.co.in/sms_ivrs.php
b. Bharat Gas SMS:- 57333, 52725
c. Hp Gas SMS:-Process to Link Aadhaar card HP Gas Through SMS:

The format of SMS should be: UID <Aadhaar Card Number>. You have to send it to your respective state’s number. For instance, if the Aadhaar card number is 123456789123, SMS format should be- UID 12345678912

4 . मैं अपना एलपीजी सब्सिडी लिंक खाता कैसे जान सकता हूं / how can I know my Gas Subsidy Scheme linked account ?

XXX.XX credited to A/C XXXXXXXXXX on date DD.MM.YYYY” अगर आपको इस प्रकार का मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो रहा है यानी इससे यह प्रतीत होता है कि आपका बैंक अकाउंट गैस सब्सिडी के साथ लिंक है और आपको गैस सब्सिडी मिल रही है , अगर आपको ऐसा मैसेज नहीं आता है तब आपको अपना गैस सब्सिडी चेक करने की आवश्यकता है और चेक करने के दौरान आपको ,आपके बैंक अकाउंट के अंत के 4 अंक भी दिख जाएंगे । ऊपर हमने आपको बताया है कि आप Gas Subsidy Scheme ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं ।

Q: Why does the government provide gas subsidy?

A: The government provides gas subsidy to ensure that LPG cylinders are affordable to all households, especially those belonging to the economically weaker sections of society.

Q: What is a gas subsidy?

A: A gas subsidy is a financial assistance provided by the government to reduce the cost of domestic LPG (Liquefied Petroleum Gas) cylinders for households.

Q: How is gas subsidy calculated?

A: The gas subsidy is calculated based on the market price of LPG and the income level of the household. The government provides a fixed subsidy amount per cylinder to eligible households.

[Related-Posts]
SANJEET KUMAR

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Join WhatsApp

Join Now

4 thoughts on “LPG Gas Subsidy: गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 200 रुपए की सब्सिडी?”

  1. Hemen kherkatary

    No subsidy has been received since long time. What to do?

    Reply
  2. Gurgaon haryana me kyo nahi subsidy de rahe hai sab jumlebaaj hai jhute hai kahi bhi koi subsidy nahi hai sachai ye hi hai

    Reply

Leave a Comment