Kanya Sumangala Yojana 2023|ऑनलाइन आवेदन कन्या सुमंगला योजना | MKSY

By John Schmidt

Published on:

|| कन्या सुमंगला योजना आवेदन | Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana In hindi | Kanya Sumangala Yojana Online apply | Kanya Sumangala Yojana form | Kanya Sumangala Yojana | Kanya Sumangala Registration ,Apply , mksy ||

Advertisements

Kanya Sumangala Yojana Apply, Registration आप लोगों को हमारी वेबसाइट सरकारी योजना पर स्वागत है जैसा कि आप लोग जानते हैं हम अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजना से संबंधित सभी अपडेट समय से देते हैं जो सही और सटीक होती है हम आपको कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देने जा रहे हैं | राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई Kanya Sumangala Yojana बालिकाओं के हित के लिए है और आज हम आपको बताएंगे इसका फायदा आप किस प्रकार से उठा सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से किया जा सकता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Kanya Sumangla Yojana

Kanya Sumangala Yojana / कन्या सुमंगला योजना

जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है कन्याओं के लिए चलाई गई योजना , यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कन्याओं को प्राथमिकता दी गई है जिसमें सरकार कन्या के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई उनके स्नातक की डिग्री और यहां तक कि उनके विवाह करवाने में भी सरकारी सहायता प्रदान करेगी । कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ दिशानिर्देश और कुछ श्रेणी बनाई है जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं ।

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकार बालिका के जन्म लेने पर बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश,बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश , बालिका के दसवीं कक्षा में प्रवेश के साथ स्नातक और डिग्री करने पर भी सहायता देती है ।

कन्या सुमंगला योजना की श्रेणी / Category for mukhymantri Kanya Sumangala Yojana

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं के अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग प्रकार के लाभ देती है जिसे हम आपको श्रेणी की सहायता से बता रहे हैं ।

श्रेणी 1:- नवजात बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ।

  • ◆ इस श्रेणी के अंतर्गत सरकार 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद जनमी बालिकाओं के लिए ही आवेदन लेगी ।
  • ◆ इस श्रेणी के तहत नवजात बालिकाओं का आवेदन 6 महीने के भीतर हो जाना चाहिए ।
  • ◆ आवेदन के वक्त बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है ।
  • ◆ आवेदक को संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा ।
  • ◆ शपथ पत्र भी अपलोड करना जरूरी है ।

श्रेणी 2:- जिन बालिकाओं का टीकाकरण पूर्ण हो गया है उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ।

  • ◆ इस श्रेणी के अंतर्गत टीकाकरण कार्ड के साथ शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य रखा गया है

श्रेणी 3 :- जब बालिका कक्षा 1 में प्रवेश करती है तो उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ।

  • ◆ बालिका जब किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में दाखिले लेती है तो उसी वर्ष 31 जुलाई या विद्यालय में दाखिल की अंतिम तिथि के 45 दिनों के भीतर है प्रार्थना पत्र अपलोड करना होगा
  • ◆ बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने से संबंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय का कोड भी देना अनिवार्य है ।
  • शपथ पत्र अपलोड करने की भी आवश्यकता होगी ।

श्रेणी 4:- कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर बालिका के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ।

  • ◆ किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में दाखिल लेने के बाद 31 जुलाई से पहले प्राथनापत्र देना अनिवार्य ।
  • ◆ बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने से संबंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय का कोड भी देना अनिवार्य
  • ◆ शपथ पत्र अपलोड करने की आवश्यकता है

श्रेणी 5 :- कक्षा 9 में प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना ।

  • ◆ इस श्रेणी के अंतर्गत कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को अपना कक्षा 9 में नामांकन के दस्तावेज देने होंगे , या फिर जब उनका बोर्ड में पंजीकरण हो उससे 45 दिन पहले के प्राप्त प्रथनपत्र ।
  • कक्षा 9 में प्रवेश से संबंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय का कोड भी देना अनिवार्य है ।
  • ◆ शपथ पत्र अपलोड करने की आवश्यकता ।

श्रेणि 6 :- स्नातक, डिग्री तथा 2 साल के डिप्लोमा कोर्स करने वाली बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना ।

  • स्नातक, डिग्री तथा 2 साल के डिप्लोमा में दाखिल लेने के बाद 30 सितंबर तक या चालू सत्र में पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिनों के भीतर तक , प्रार्थना पत्र जमा करना अनिवार्य ।
  • 12वीं के प्रमाण पत्र
  • ◆ बालिका ने जिस भी महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या फिर अन्य शैक्षणिक संस्था में स्नातक डिग्री या 2 साल के डिप्लोमा में दाखिला लिया है उसका प्रवेशपत्र के साथ प्रवेश में लगी शुल्क की रसीद इसके साथ संस्था का परिचय पत्र भी देना होगा ।
  • ◆ शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य

Advertisements

 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता / Eligibility for Kanya Sumangala Yojana

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हेतु राज्य सरकार के द्वारा निम्नलिखित पात्रता बनाई गई है ।

  • ★ आप जिस राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आप केवल उसी राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं । उदाहरण के लिए अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए और इसके लिए आपको अपना निवास प्रमाण पत्र भी दिखाना पड़ेगा । निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड , बिजली बिल या फिर टेलीफोन का बिल दिखा सकते हैं ।
  • ★ जिस भी कन्या के लिए आवेदन किया जा रहा है उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • Kanya Sumangala Yojana के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ दिया जा सकता है
  • किसी महिला के दूसरे प्रशव के बाद अगर जुड़वा बच्चे होते हैं तो तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा
  • ★ अगर किसी परिवार में अनाथ बालिका को गोद लिया गया है तो ऐसी स्थिति में परिवार की जैविक संतान तथा विधिक रुप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बच्चियों को ही Kanya Sumangala Yojana का लाभ दिया जाएगा । mksy, mksy, mksy, mksy

कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज / Required document for Kanya Sumangala Yojana

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हेतु कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है जो हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

  1. राशन कार्ड ( बालिका का नाम शामिल होना चाहिए )
  2. आधार कार्ड ( माता-पिता या अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का )
  3. पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट या फिर बैंक पासबुक
  4. ● परिवार की वार्षिक आय से संबंधित स्वत्यापित प्रमाण पत्र
  5. बालिका के हाल ही की तस्वीरें ( New clicked photo)
  6. बैंक पासबुक
  7. ● यदि बालिका गोद ली हुई हो तो गोद लेने के प्रमाण पत्र

Kanya Sumangala Yojana Highlights

योजना का नाम  मुखयमंत्री कन्या सुमंगला योजना 
लांच किया गया  राज्य सरकार के द्वारा 
राज्य  उत्तर प्रदेश 
एप्लीकेशन मोड  ऑनलाइन 
लाभार्थी  राज्य की  सभी पात्र लड़की , बच्ची 
उद्देश्य  लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना 
आधिकारिक वेबसाइट  https://mksy.up.gov.in/

कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | रजिस्ट्रेशन फॉर्म  2022-23 | Apply online for Kanya sumangala Yojana | mksy |

कन्या सुमंगला योजना mksy के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गया है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बताई गई प्रक्रिया को काफी ध्यान से फॉलो करें ।

  • ✔️ सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • ✔️ जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं आपको “Quick links” के सेक्शन के अंदर दिए गए “Citizen Service portal” के ऑप्शन में “Apply Here” पर क्लिक करना होगा ।

Kanya Sumangala Yojana Apply, Registration ,Online Form | कन्या सुमंगला योजना आवेदन | Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana In hindi | mksy

  • ✔️अब आपके सामने “New User Registration Form” आ जाएगा जिसे आपको ध्यान पूर्वक भर लेना होगा, फॉर्म भरे जाने के पश्चात नीचे आपको दिए गए दिशा-निर्देश को स्वीकार करते हुए “जारी रखें” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ✔️ अब यहां आपको आवेदक की कुछ जानकारी देनी होगी मोबाइल नंबर दर्ज कर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा

Kanya Sumangala Yojana Apply, Registration ,Online Form | कन्या सुमंगला योजना आवेदन | Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana In hindi | mksy

  • ✔️ जब आप ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर देते हैं तब आपका आवेदन पोर्टल के ऊपर हो जाता है और आपको एक User ID के साथ Password दे दी जाती है ।
  • ✔️आप इस User ID और Password के बदौलत Login कर अपना पंजीकरण फॉर्म या आवेदन को आगे बढ़ा सकते हैं ।

Kanya Sumangala Yojana Apply, Registration ,Online Form | कन्या सुमंगला योजना आवेदन | Uttar Pradesh Kanya Sumangla Yojana In hindi | mksy

  • ✔️ मिले User Id और Password की बदौलत Login करना होगा , Login करते ही आपको कन्या सुमंगला योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिख जाएगा ।
  • ✔️ रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप काफी ध्यान पूर्वक भरेंगे और इसे अंतिम रूप में सबमिट कर देंगे ।
  • ✔️आपको एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दिख जाएगा जिसे आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांचने के लिए सुरक्षित रख लेंगे ।

नोट :- इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपका आवेदन कन्या सुमंगला योजना के लिए काफी सरलता से हो जाएगा ।

Kanya sumangala yojana mksy online kaise kare अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है |

ध्यान दें :- इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Kanya Sumangala Yojana mksy से संबंधित सारी जानकारी विस्तार में दे दी है । अगर फिर भी कुछ छूट गया है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

Kisan Online Registration Pm kisan Name update

✔️ कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ?

राशन कार्ड ( बालिका का नाम शामिल होना चाहिए )
आधार कार्ड ( माता-पिता या अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का )
पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट या फिर बैंक पासबुक
● परिवार की वार्षिक आय से संबंधित स्वत्यापित प्रमाण पत्र
बालिका के हाल ही की तस्वीरें ( New clicked photo)
बैंक पासबुक
● यदि बालिका गोद ली हुई हो तो गोद लेने के प्रमाण पत्र

✔️ कन्या सुमंगला योजना की श्रेणी ?

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं के अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग प्रकार के लाभ देती है जिसे हम आपको श्रेणी की सहायता से बता रहे हैं । कन्या सुमंगला के तहत 6 श्रेणी बनाये गए है जिसके जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर विस्तार में दी है |

✔️ Category of Kanya Sumangala Yojana?

Under Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana , the government gives different types of benefits at different levels of girls, which we are telling you with the help of the category. 6 categories have been created under Kanya Sumangala, whose information we have given you in detail above this article.

✔️ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता ?

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हेतु राज्य सरकार के द्वारा निम्नलिखित पात्रता बनाई गई है ।
★ आप जिस राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आप केवल उसी राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं । उदाहरण के लिए अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए और इसके लिए आपको अपना निवास प्रमाण पत्र भी दिखाना पड़ेगा । निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड , बिजली बिल या फिर टेलीफोन का बिल दिखा सकते हैं ।
★ जिस भी कन्या के लिए आवेदन किया जा रहा है उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
Kanya Sumangla Yojana के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ दिया जा सकता है
★ किसी महिला के दूसरे प्रशव के बाद अगर जुड़वा बच्चे होते हैं तो तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा
★ अगर किसी परिवार में अनाथ बालिका को गोद लिया गया है तो ऐसी स्थिति में परिवार की जैविक संतान तथा विधिक रुप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बच्चियों को ही Kanya Sumangla Yojana का लाभ दिया जाएगा ।

✔️ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के उद्देश्य ?

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य ऐसे जरूरतमंद और गरीब परिवारों की बच्चियों को लाभ पहुंचाना है जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं ।
कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत कर राज्य सरकार राज्य की लड़कियों और बच्चियों की शिक्षा के स्तर को ऊपर लेकर जाना चाहते हैं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ।

✔️ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना फिलहाल किस राज्य में चलाई जा रही है ?

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना नाम से योजना उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही है लेकिन अगर आप दूसरे राज्य से हैं तो ऐसी ही योजना आपके राज्य में भी चलाई जा रही होगी लेकिन उसका नाम थोड़ा बहुत अलग हो सकता है ।

✔️ Documents required for Kanya Sumangala Scheme?

Ration card (must include girl’s name)
Aadhaar card (of parent or guardian if available, of girl child)
PAN card / voter ID card / driving license / passport or bank passbook
● From family annual income Related Authenticated Certificates
Recent Clicks of the Girl (New clicked photo)
Bank Passbook
● Adoption Certificate if the girl child is adopted

✔️ Objectives of Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana?

The objective of Kanya Sumangala Yojana is to benefit the girls of needy and poor families who are financially weak.By launching Kanya Sumangala Yojana mksy , the state government wants to raise the level of education of girls and girls in the state and make girls self-sufficient.

✔️ In which state is the Chief Minister Kanya Sumangala scheme currently being run?

The scheme named Chief Minister Kanya Sumangala Yojana mksy is being run in Uttar Pradesh, but if you are from other state, then similar scheme will be run in your state too but its name may be slightly different.

[Related-Posts]
John Schmidt

John Schmidt is a seasoned professional in the field of online media and news publication. With a career spanning over a decade, he has made significant contributions to the world of digital journalism. John began his journey at Forbes.com, one of the world's leading business and financial news websites. During…

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment