NREGA , mgnrega list 2024 :- अगर आप mgnrega job card download या मनरेगा स्कीम (Mnrega scheme , नरेगा ) के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं ।
आज मैं आपको मनरेगा जॉब कार्ड योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी बताऊंगा । मैं आपको MGNREGA job card list download करना भी सिखाऊंगा और साथ ही मैं आपको MGNREGA Job card payment status भी देखना बताऊंगा ।
National rural employment guarantee Act , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान ,मनरेगा/MGNREGA :- भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है जिससे 7 सितंबर 2005 को विधानसभा द्वारा अधिनियमित किया गया था ।
Contents
- 1 Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, मनरेगा रोजगार गारंटी योजना ।
- 2 क्या आप भी मनरेगा योजना का लाभ लेना चाहते हैं ?
- 3 MGNREGA SCHEME HIGHLIGHTS
- 4 MGNREGA REGISTRATION/मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन
- 5 जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी । MGNREGA Job card Details
- 6 NREGA Job Card Apply 2023
- 7 nrega job card list 2023
- 8 NREGA job card list 2023 check /नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?
- 9 Download And Print Mnrega Job Card 2023
- 10 State Wise NREGA job card list 2023
- 11 Request Period of Employment /NREGA Payment Status and Work Attendance
- 12 MNREGA Job Card Attendance and Payment Check /मनरेगा वर्क में उपस्थिति और पेमेंट स्टेटस ।
- 13 MNREGA job card download / MNREGA job card list check / MNREGA job card payment status check की जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें ।
- 14 MANREGA full form
- 15 मनरेगा का पूरा नाम
- 16 महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम की मुख्य विशेषताएं ।
- 17 Mustroll Kaise Nikalte hai ? अब मुखिया सरपंच की बोलती आपके सामने बंद होगी | Nrega Mustroll Detail
- 18 FAQ MANREGA Scheme 2023
- 19 Q 1 ⏩ मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ?
- 20 Q 2. ⏩ नरेगा का नाम कब बदलकर मनरेगा कर दिया गया ?
- 21 Q 3. ⏩ मनरेगा का मतलब क्या है ?
- 22 Q 4. ⏩ मनरेगा के लाभ ?
- 23 Q 5. ⏩ क्या मनरेगा केवल बीपीएल परिवारों के लिए ही है ?
- 24 Q 6. ⏩ नरेगा और मनरेगा योजना में क्या अंतर है ?
- 25 Q 7. ⏩ मनरेगा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
- 26 Q 1. 1. ⏩ WHAT IS MANREGA JOB CARD?
- 27 Q 2.1. ⏩ WHEN WAS THE NAME OF NREGA CHANGED TO MNREGA?
- 28 Q 3.1. ⏩ WHAT DOES MNREGA MEAN?
- 29 Q 4.1.⏩ BENEFITS OF MNREGA?
- 30 Q 5.1. ⏩ IS MNREGA ONLY FOR BPL FAMILIES?
- 31 Q 6.1. ⏩ WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN NREGA AND MNREGA SCHEME?
- 32 Q 7.1. ⏩ WHO CAN APPLY FOR mgnrega SCHEME?
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, मनरेगा रोजगार गारंटी योजना ।
- मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष किसी ग्रामीण परिवार के वयस्क को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ।
- जो प्रतिदिन ₹220 की संविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य करने के लिए कुशल मजदूर करने के लिए तैयार हो ।
- मनरेगा योजना/MGNREGA Scheme के तहत रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिए जाते हैं ।
इस योजना के तहत श्रमिक वर्ग के लोगों को मनरेगा योजना(manrega) के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया जाता है और उन्हें 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन रोजगार दिए जाते हैं । - इस योजना के तहत सबसे बड़ा लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को है जो मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रह रहे हैं ।
ऐसे लोग जो अर्ध कौशल पूर्ण या बिना कौशल पूर्ण कार्य करते हैं चाहे वे गरीबी रेखा से नीचे हो या ऊपर , मनरेगा योजना (mnregas) नियत कार्य बल का करीब एक तिहाई महिलाओं से निर्मित है ।
मनरेगा योजना के तहत सरकार के द्वारा एक कॉल सेंटर का भी गठन किया गया है । महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA Hindi ) के बारे में जानकारी आप ।
MGNREGA toll free number 1800-345-22-44 पर कॉल कर भी प्राप्त कर सकते हैं ।
- वैसे मनरेगा जॉब कार्ड योजना की शुरुआत जब की गई थी तब इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (NREGA ) रखा गया था लेकिन इसे 2 अक्टूबर 2009 को बदलकर “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान (MGNREGA) कर दिया गया ।
यह तो हुई योजना की जानकारी अब बात करते हैं आप कैसे इसका फायदा ले सकते हैं !
क्या आप भी मनरेगा योजना का लाभ लेना चाहते हैं ?
अगर आपका जवाब “हां” है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
MGNREGA SCHEME HIGHLIGHTS
SCHEME NAME | National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) |
LAUNCHED BY | Manmohan Singh |
LAUNCHED DATE | 2006 |
OFFICIAL WEBSITE | https://nrega.nic.in |
STATUS | ACTIVE |
Ministry | Ministry of Rural Development |
SECTOR | Rural Employment |
MGNREGA REGISTRATION/मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन
मनरेगा योजना के तहत जुड़ने की प्रक्रिया !
- मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन/Mnrega Job Card Apply की प्रक्रिया भी काफी सरल है इसके तहत रजिस्ट्रेशन आप ग्राम पंचायत के माध्यम से करवा सकते हैं ।
- mgnras मनरेगा योजना में शामिल होने के लिए ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य ग्राम पंचायत के पास एक तस्वीर के साथ अपना नाम उम्र और पता जमा करते हैं ।
- जांच के बाद पंचायत आवेदक घरों को पंजीकृत करता है और एक जॉब कार्ड प्रदान करता है । इसी जॉब कार्ड को मनरेगा जॉब कार्ड कहा जाता है । (MGNREGA Job card)
जॉब कार्ड में मौजूद जानकारी । MGNREGA Job card Details
- मनरेगा जॉब कार्ड में आवेदक परिवार की जानकारी मौजूद होती है । जैसे कि : परिवार के वयस्क सदस्य का ब्यौरा, उसकी फोटो, जन्म की तारीख ,बैंक अकाउंट की जानकारी ,जॉब कार्ड नंबर, इत्यादि ।
- मनरेगा योजना(mgnarega HindI Scheme) के तहत जिस भी व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है काम के ऊपर सरकार के द्वारा जो निश्चित भुगतान तय किया गया है उसकी राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है ।
- मनरेगा योजना(mgnregs) की सबसे अहम बात यह है कि इसके तहत स्त्री और पुरुष के बीच भेदभाव नहीं किया गया है ।
- मनरेगा योजना(MGNREGA scheme) के तहत किसी परिवार के वयस्क स्त्री और पुरुष काम कर सकते हैं और रोजगार हासिल कर सकते हैं ।
NREGA Job Card Apply 2023
NREGA Job card Apply करने के लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में संपर्क करना होगा ।
ग्राम पंचायत में अपनी एक तस्वीर और परिवार की संपूर्ण जानकारी देने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया होगी ,सत्यापन हो जाने के बाद आपका NREGA Job card Apply हो जाएगा ।
nrega job card list 2023
अगर आप मनरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत एक रजिस्टर्ड परिवार हैं और आप अपना जॉब कार्ड देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आगे हम इसकी प्रक्रिया बताने वाले हैं ।
चलिए जानते हैं nrega job card list 2023 check और NREGA job card download करने के बारे में ।
NREGA job card list 2023 check /नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?
- ➡ सबसे पहले nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । nrega.nic.in website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही नीचे के मीनू में Citizen के बाद Panchayat GP/PS/ZP के बटन पर क्लिक करें । जैसा नीचे दिखाया गया है ।
- ➡ अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
- ➡ यहां पर आपको दूसरे ऑप्शन Get Report-job card ,job slip, MSR register, pending works,UC देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- ➡ अब यहां पर आपके सामने सभी राज्य की जानकारी आ जाएगी अपने राज्य का चयन करें ।
- ➡ राज्य का चयन करते ही कुछ इस प्रकार की मीनू खुलकर आएगी जो नीचे दिखाई गई है ।
- ➡ यहां आप पहले ऑप्शन में आपको वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष के लिए आप MNREGA job card list देखना चाहते हैं ।
- ➡ अब आपको यहां पर अपने District का चयन करना होगा , फिर block और उसके बाद पंचायत का चयन करें ।
- ➡ अब आपको Proseed के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
- ➡ Proseed करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा ।
- ➡ पहले ऑप्शन R 1 job card/registration के अंतर्गत पांचवा ऑप्शन job card /employment registered के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
- ➡ जैसे ही आप job card/employment register ऑप्शन का चयन करते हैं ।आपके पंचायत में मौजूद जितने भी वर्कर हैं जो मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड हैं उनकी जानकारी आ जाएगी ।
- ➡ लिस्ट में अपना नाम देखें और जहां पर MNREGA Job card number लिखा है वहां क्लिक करें ।
- ➡ Nrega Job card number पर क्लिक करते ही आपका nrega job card list खुलकर आ जाएगा । जो कुछ इस प्रकार से होगा
Download And Print Mnrega Job Card 2023
State Wise NREGA job card list 2023
Request Period of Employment /NREGA Payment Status and Work Attendance
- MNREGA job card के नीचे ही आपको कार्य से संबंधित और पेमेंट से संबंधित जानकारी मिल जाती है ।
- नीचे कुछ इस प्रकार की सूची खुलकर आती है जहां दिखाया गया है कि आप कब से कब तक काम किए और आपके द्वारा काम की गई दिन में उपस्थिति कितनी है ।
कहने का अर्थ हुआ कि काम कितना दिन चला और उसमें आप कितने दिन उपस्थित रहे और इस हिसाब से आपका कुल मानदेय कितना हुआ ।
MNREGA Job Card Attendance and Payment Check /मनरेगा वर्क में उपस्थिति और पेमेंट स्टेटस ।
- ➡ MANREGA job card attendance और payment status की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जिस भी कार्य अवधि के अंतर्गत कार्य की जानकारी जांचना चाहते हैं उसे सुनिश्चित करें ।
- ➡ और MNREGA job card Work name के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें । जैसा नीचे दिखाया गया है ।
- ➡ अब आपके सामने कार्य और उसके ऊपर आई खर्च की जानकारी आ गई है , जैसा नीचे देख सकते हैं ।
- ➡ distinct number of muster rolls used amount के ऑप्शन पर क्लिक कर आप कार्य में अपनी उपस्थिति की जानकारी के साथ पेमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं ।
MNREGA job card download / MNREGA job card list check / MNREGA job card payment status check की जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें ।
MANREGA full form
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
मनरेगा का पूरा नाम
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम की मुख्य विशेषताएं ।
नरेगा अधिनियम की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं ।
- किसी भी ऐसे ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य रोजगार के लिए आवेदन दे सकते हैं जो अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार हैं ।
- NREGA job card योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऐसे परिवारों को लिखित या मौखिक तौर पर स्थानीय ग्राम पंचायत में पंजीकरण कराना होगा ।
- MNREGA Job Card Scheme के अंतर्गत समुचित जांच की प्रक्रिया हो जाने के बाद ग्राम पंचायत आवेदक परिवार को एक Nrega job card जारी करेगा ।
- MNREGA Job Card Scheme के तहत पूरे परिवार के लिए एक ही NREGA job card बनाया जाता है । MNREGA job card पर उन सभी वयस्क सदस्य के फोटो लगे होंगे जो NREGA के अंतर्गत काम करना चाहते हैं ।
- NREGA job card देने का कोई पैसा नहीं लगता है यह job card पूरी तरह से निशुल्क दिया जाता है ।
- मनरेगा योजना के तहत जिस परिवार को भी जॉब कार्ड मिल चुका है वह रोजगार की मांग करते हुए ग्राम पंचायत को लिखित आवेदन दे सकता है ।
दिए गए आवेदन में इस बात का उल्लेख करना होगा कि आवेदक कब और किस अवधि के दौरान रोजगार चाहते हैं , न्यूनतम 15 दिन का रोजगार जरूर दिया जाएगा । - ग्राम पंचायत को जब रोजगार के लिए अर्जी मिलेगी तो आवेदक को तिथि युक्त पावती रसीद जारी की जाएगी इस पर्ची पर दी गई तारीख के 15 दिनों के भीतर आवेदक को रोजगार मुहैया कराना जरूरी होगा ।
- रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा ।
- अगर आवेदन देने के 15 दिनों के भीतर आवेदक को रोजगार नहीं दिया जाता है । तो उसे नगद दैनिक बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाएगा ।
- बेरोजगारी भत्ते के भुगतान की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को बहन करनी होगी ।
- मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा । किसी भी कार्य के अंतर्गत अधिकतम 15 दिनों के भीतर मजदूरी भुगतान अनिवार्य है ।
- मनरेगा योजना के अंतर्गत नियोजन और क्रियान्वयन में पंचायती राज संस्थाओं की केंद्रीय भूमिका होती है ।
Mustroll Kaise Nikalte hai ? अब मुखिया सरपंच की बोलती आपके सामने बंद होगी | Nrega Mustroll Detail
FAQ MANREGA Scheme 2023
Q 1 ⏩ मनरेगा जॉब कार्ड क्या है ?
MNREGA job card महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के अंतर्गत दी जाने वाली 1 कार्ड है जिसके बदौलत मनरेगा के लाभार्थियों की पहचान की जाती है | MNREGA job card के बदौलत ही मनरेगा योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें रोजगार दिए जाते हैं । मनरेगा योजना का लाभ लेने के लिए या फिर मनरेगा योजना के तहत काम को पाने के लिए MNREGA job card होना अति आवश्यक है ।
Q 2. ⏩ नरेगा का नाम कब बदलकर मनरेगा कर दिया गया ?
1 अप्रैल 2007 को 130 जिलों में पहले नरेगा का नाम बदलकर मनरेगा कर दिया गया उसके बाद 285 जिलों में 1 अप्रैल 2008 को इसका नाम बदला गया । वैसे National Rural Employment Guarantee (Amendment ) Act के नाम को केंद्रीय स्तर पर 2009 में NREGA से बदलकर MANREGA ,Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act कर दिया गया । nrega job card list
Q 3. ⏩ मनरेगा का मतलब क्या है ?
National rural employment guarantee Act 2005 और नरेगा नंबर 42 के ही नाम को Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee MANREGA कर दिया गया । इसके तहत व्यक्ति को कार्य करने का अधिकार दिया गया है । अधिक जानकारी आप इस पोस्ट के ऊपर में पढ़ सकते हैं । nrega job card list
Q 4. ⏩ मनरेगा के लाभ ?
मनरेगा योजना के तहत सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों और गरीब मजदूरों को दिया जाता है जिसके तहत इन्हें । निश्चित रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और मनरेगा के तहत 1 वर्ष में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है । मनरेगा योजना के तहत इन कारीगरों को कम से कम ₹220 प्रति दिन का भुगतान किया जाता है ।
Q 5. ⏩ क्या मनरेगा केवल बीपीएल परिवारों के लिए ही है ?
अगर बात की जाए तो मनरेगा योजना के अंतर्गत Households को शामिल किया जाता है यानी ऐसे गरीब परिवार जो श्रमिक हैं और रोजगार की आवश्यकता है योजना का लाभ ले सकते हैं ।
मनरेगा योजना के तहत Below Poverty Line यानी BPL परिवार के साथ After Poverty Line यानी APL परिवार को भी शामिल किया गया है । जबकि RSBY टारगेट केबल BPL परिवारों को ही दिया जाता है ।
Q 6. ⏩ नरेगा और मनरेगा योजना में क्या अंतर है ?
वैसे देखा जाए तो नरेगा योजना का ही नाम बदलकर 2009 में मनरेगा कर दिया गया था । इस हिसाब से दोनों योजनाओं में केवल नाम का ही अंतर है काम दोनों का सामान ही है यानी कहने का तात्पर्य दोनों एक ही हैं ।
Q 7. ⏩ मनरेगा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
वैसे परिवार के व्यक्ति जो वयस्क हो, यानी 18 वर्ष से अधिक स्त्री और पुरुष दोनों अगर श्रमिक बल कर सकते हैं तो मनरेगा योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है ।
मनरेगा योजना के लिए आवेदन ग्राम पंचायत के माध्यम से लिखित और मौखिक रूप से आवेदन देने के पश्चात किया जा सकता है ।
Q 1. 1. ⏩ WHAT IS MANREGA JOB CARD?
MNREGA job card is 1 card given under the Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Act (MNREGA), due to which beneficiaries of MNREGA are identified.
It is on the basis of the MNREGA job card that beneficiaries are identified and given employment under the MNREGA scheme.
To take advantage of the MNREGA scheme or to get work under the MNREGA scheme it is very important to have an MNREGA job card.
Q 2.1. ⏩ WHEN WAS THE NAME OF NREGA CHANGED TO MNREGA?
On 1 April 2007, the first NREGA was renamed as MNREGA in 130 districts followed by 285 districts on 1 April 2008.
However, the name of the National Rural Employment Guarantee (Amendment) Act was changed from NREGA at the central level in 2009 to MANREGA, Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act.
Q 3.1. ⏩ WHAT DOES MNREGA MEAN?
The name of the National Rural Employment Guarantee Act 2005 and NREGA number 42 was changed to Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee MANREGA . Under this, the person has been given the right to work. You can read more information above this post.
Q 4.1.⏩ BENEFITS OF MNREGA?
The most benefit under the MNREGA scheme is given to the people living in the village and the poor laborers under whom.
Fixed employment opportunities are provided and at least 100 days of employment is given in 1 year under MNREGA.
Under the MNREGA scheme, these artisans are paid at least ₹ 220 per day.
Q 5.1. ⏩ IS MNREGA ONLY FOR BPL FAMILIES?
If talked about, Households are included under the MNREGA scheme i.e. those poor families who are laborers and need employment can take advantage of the scheme.
Below Poverty Line i.e. BPL family along with After Poverty Line i.e. APL family has also been included under MNREGA scheme. Whereas RSBY target cable is provided to BPL families only.
Q 6.1. ⏩ WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN NREGA AND MNREGA SCHEME?
By the way, the name of the NREGA scheme was changed to MNREGA in 2009. According to this, there is only a difference of name in both schemes, work is the same of both, that is to say, both are the same.
Q 7.1. ⏩ WHO CAN APPLY FOR mgnrega SCHEME?
If the person of the family who is an adult, ie both men and women above 18 years can do labor force then the application can be made under the MNREGA scheme. Applications for the MNREGA scheme can be made through the Gram Panchayat after written and oral applications job card list nrega job card list.
नोट :- आज के इस एकल आर्टिकल के जरिए हमने आपको MNREGA scheme,nrega job card list से संबंधित बहुत सारी बातें बताएं |
-
CSC certificate, CSC certificate download, CSC certificate
-
Shadi Anudan Online; Shadi Anudan Status ; Shadi Anudan UP
-
How To Download CSC Certificate , CSC सर्टिफिकेट कैसे
-
Pradhanmantri Balika Anudan Yojana , प्रधानमंत्री बालिका
MNREGA job card is 1 card given under the Mahatma Gandhi National Employment Guarantee Act (MNREGA), due to which beneficiaries of MNREGA are identified.It is on the basis of the MNREGA job card that beneficiaries are identified and given employment under the MNREGA scheme. To take advantage of MNREGA scheme or to get work under MNREGA scheme it is very important to have MNREGA job card .
On 1 April 2007, the first NREGA was renamed as MNREGA in 130 districts followed by 285 districts on 1 April 2008. However , the name of the National Rural Employment Guarantee (Amendment) Act was changed from NREGA at the central level in 2009 to MANREGA, Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act .
The name of National Rural Employment Guarantee Act 2005 and NREGA number 42 was changed to Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee MANREGA . Under this, the person has been given the right to work. You can read more information above this post.
The most benefit under the MNREGA scheme is given to the people living in the village and the poor laborers under whom. Fixed employment opportunities are provided and at least 100 days of employment is given in 1 year under MNREGA. Under the MNREGA scheme, these artisans are paid at least ₹ 220 per day.
If talked about, Households are included under the MNREGA scheme i.e. those poor families who are laborers and need employment can take advantage of the scheme. Below Poverty Line i.e. BPL family along with After Poverty Line i.e. APL family has also been included under MNREGA scheme. Whereas RSBY target cable is provided to BPL families only.
By the way, the name of NREGA scheme was changed to MNREGA in 2009. According to this, there is only a difference of name in both schemes, work is the same of both, that is to say, both are the same.
thank you for the detail knowledge about manrega yojana
Mere uid ban
Nice information