MSKPY Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 Online Apply?

By SANJEET KUMAR

Updated on:

|| mskpy scheme , Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana Apply online , Saur Krushi Pump Yojana Form , सौर कृषि पंप योजना महाराष्ट्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें , कृषि सिंचाई पंप योजना महाराष्ट्र , Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana ||

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की गई है महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को खेती में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा डीजल से चलने वाले पंपों को बदलकर सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप दिए जाएंगे ,जिसके तहत राज्य की इच्छुक लाभार्थी आवेदन कर सौर कृषि पंप प्राप्त कर सकते हैं । महाराष्ट्र सरकार के द्वारा Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana के अंतर्गत राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं जिसके लिए किसान राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकता है ।

MSKPY

Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana 2023

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा किसानों की जरूरतों को समझते हुए और प्राकृतिक स्रोत में बचे डीजल की खपत को कम करने के लिए Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana ( mskpy scheme ) की शुरुआत की गई है जिसे राज्य के किसान Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana के नाम से भी जानते हैं । MSKPY Scheme के अंतर्गत राज्य सरकार का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में राज्य के लगभग 100000 किसानों को शौर्य कृषि पंप सब्सिडी पर उपलब्ध कराना है । ऐसे में अगर कोई किसान महाराष्ट्र में खेती किसानी करता है तो वह कृषि सोलर पंप पाने के लिए आवेदन दे सकता है और चयन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राज्य सरकार के द्वारा उन्हें सब्सिडी पर कृषि सोलर पंप उपलब्ध करवा दिए जाएंगे । ऐसे में आज के इस आर्टिकल में sarkariyojnaa.com के द्वारा आपको Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana क्या है ? , कृषि सोलर पंप के लिए पात्रता , आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरे विस्तार में बताई जाएगी ।

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के उद्देश्य

जैसा आप लोग जानते हैं देश के हर एक क्षेत्र में खेती किसानी में किसानों को बिजली की पहुंच नहीं हो पाती हैं और सिंचाई करने के लिए उन्हें ना चाहते हुए भी डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप का प्रयोग करना पड़ता है डीजल से चलने वाला सिंचाई पंप पर्यावरण के लिए तो हानिकारक होता ही है साथ ही इससे प्राकृतिक स्रोत से प्राप्त होने वाले डीजल की भी कमी होती हैं और तो और किसानों के लिए डीजल से चलने वाले कृषि सिंचाई पंप काफी महंगे पड़ जाते हैं । इस समस्या को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के द्वारा समझा गया है और केंद्रीय स्तर पर कुसुम सोलर पंप योजना और राज्य स्तर पर महाराष्ट्र सरकार के द्वारा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना mskpy scheme की शुरुआत की गई है । MSKPY Scheme के अंतर्गत राज्य के किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे , और तो और इस पंप की कीमत पर राज्य सरकार के द्वारा 95 फ़ीसदी तक का अनुदान भी दिया जा सकता है , यानी अगर कोई किसान Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana का लाभ लेता है तो उसे सोलर पंप की कीमत का 5 से 10% ही अपने जेब से देना होगा बाकी राज्य सरकार से अनुदान के रूप में मिल जाएगी ।

Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana से किसानों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही इस योजना से पर्यावरण में प्रदूषण की भी कमी आएगी और प्रदूषण स्तर नीचे की ओर जाएगा ।

Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana Highlights

योजना का नाम महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना
शुरू किया गया महाराष्ट्र सरकार के द्वारा
योजना का दूसरा नाम Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana
उद्देश्य राज्य के किसानों को सोलर पंप सब्सिडी पर उपलब्ध कराना
सोलर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी सोलर पंप की कीमत की 90% तक हो सकती हैं ।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से
Official Website Click Here

Important links

Scheme Apply Online Direct Registration And Login
Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana Official website

Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 के लाभ

  • ➡️ महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के किसानों को ही प्रदान किया जाएगा ।
  • ➡️ अगर आप दूसरे राज्य के किसान हैं तो कुसुम सोलर पंप योजना में आवेदन कर सकते हैं , कुसुम सोलर पंप के बारे में यहां क्लिक कर जानें । ↗️
  • ➡️ MSKPY Yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के 5 एकड़ से अधिक जमीन पर खेती करने वाले किसानों को 3HP Solar Pump तथा बड़े खेतों पर खेती करने वाले किसानों के लिए 5HP Solar Pump पर अनुदान प्रदान किया जाएगा ।
  • ➡️ महाराष्ट्र सरकार के द्वारा Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana योजना को तीन चरण में चलाया जाएगा जिसके तहत पहले चरण में सरकार के द्वारा 25,000 सोलर पंप वितरित की जाएगी तथा दूसरे चरण में 50,000 सोलर पंप और इस योजना के तीसरे चरण में फिर से 25,000 सोलर पंप वितरित किए जाएंगे ।
  • ➡️ इस योजना के तहत राज्य भर के कृषि खेती करने वाले किसानों को को ही सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे ।
  • ➡️ Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana के अंतर्गत जिस किसान के पास पहले से बिजली कनेक्शन है उनको इस योजना के तहत सौर ऊर्जा से संचालित कृषि पंप का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा ।
  • ➡️ Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana से सरकार के ऊपर जो अतिरिक्त बिजली का भार है वह भी कम होगा तथा सौर्य संचालित सोलर पंप भी पर्यावरण के लिए काफी अच्छा होता है ।
  • ➡️ राज्य के अंतर्गत पुराने डीजल से चलने वाले पंपो को सोलर पंप में बदल दिया जाएगा , जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की कमी होगी और यह पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा होगा ।
  • ➡️ सिंचाई क्षेत्र में सरकार के द्वारा जो बिजली के ऊपर सब्सिडी दी जाती है उसका बोझ से भी राज्य सरकार को छुटकारा मिल जाएगा ।

सौर ऊर्जा कृषि पंप लगाने के लिए किसान को कितना पैसा देना होगा ?

मुख्यमंत्री कृषि सौर पंप योजना के तहत राज्य के किसानों को अपनी ओर से भी कुछ पैसे लगाने पड़ते हैं जो उनकी श्रेणी और पंप की जरूरत पर निर्भर करता है , लाभार्थी के द्वारा योगदान की जानकारी आप नीचे तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं ।

श्रेणियाँ 3HP के लिए लाभार्थी योगदान 5 एचपी के लिए लाभकारी योगदान
सभी श्रेणियों के लिए (Open) 25500 (10%) 38500 (10%)
अनुसूचित जाति 12750 (5%) 19250 (5%)
अनुसूचित जनजाति 12750 (5%) 19250 (5%)

मुख्यमंत्री अटल सौर कृषि पंप योजना की पात्रता

  • ➡️ मुख्यमंत्री अटल सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत पानी के सुनिश्चित स्रोत वाले खेत वाले किसानों को पात्र माना गया है ,जबकि पारंपरिक बिजली कनेक्शन वाले किसानों को इस योजना के अंतर्गत सोलर एजी पंप का लाभ नहीं दिया जाएगा ।
  • ➡️ योजना के अंतर्गत वैसे किसान जो ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत (MSEDCL द्वारा) का विद्युतीकरण नहीं करते हैं को पात्र माना गया है ।
  • ➡️ MSKPY Scheme के तहत दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के किसान भी पात्र हैं ।
  • ➡️ योजना के अंतर्गत वन विभाग में एनओसी के कारण जहां बिजली की पहुंच नहीं हो पाई है उस गांव के किसान भी अटल सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ तक के लिए 3 एचपी डीसी और 5 एकड़ से अधिक के लिए 5 एचपी डीसी पंपिंग सिस्टम चयनित लाभार्थियों के खेत में तैनात किए जाने की व्यवस्था की गई है ।

महाराष्ट्र कृषि सौर पंप योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ➡️ आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • ➡️ पहचान पत्र
  • ➡️ खेत के दस्तावेज
  • ➡️ महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होने का निवास प्रमाण पत्र
  • ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक
  • ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ➡️ मोबाइल नंबर
  • ➡️ विभाग से प्राप्त एनओसी
  • ➡️ sc-st प्रमाण पत्र , इत्यादि..

मुख्यमंत्री कृषि सोलर पंप योजना 2023 में आवेदन कैसे करें ?

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना में आवेदन आप MSEDCL Maharashtra energy development Agency के माध्यम से कर सकते हैं । कृषि सोलर पंप योजना में आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

Online Application Form For Solar Agriculture Pump Under Scheme Pm Kusum

  • ➡️ सबसे पहले आपको Maharashtra Solar Pump Scheme 2023 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । MSKPY Official website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।MSKPY

 

  • ➡️ वेबसाइट पर आपको Menu bar में Beneficiary Service इसका एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसके अंतर्गत आपको New consumer का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ New Consumer ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Online application form for solar agriculture Under Pm kusum का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

MSKPY

  • ➡️ इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी A. Details Of Applicant And Location , B. Details Of Applicant Residential Address And Location , C. Type Of Irrigation Source , Beneficiary Bank Account Details , D. declaration इत्यादि की जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ अब आपको यहां पर इनके सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा , फिर सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा ।
  • ➡️ सभी दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आप अपने एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करेंगे ।
  • ➡️ फाइनल सबमिट करते ही आपका आवेदन मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के अंतर्गत हो जाएगा ।

नोट :- जब भी आप अपने एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करेंगे ध्यान देना है एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी को चेक कर ले , और एप्लीकेशन सबमिट करते ही आपको जो Beneficiary ID मिलती है उसे दर्ज कर सुरक्षित रख ले । बेनेफिशरी आईडी की बदौलत ही आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर पाएंगे ।

MSKPY Application status कैसे चेक करें ?

अगर आप अपने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना में आवेदन की स्थिति को जांच करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है , आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MSKPY Application status आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana Application Status Check Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आप मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे , MSKPY Official site पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको मीनू बार में Beneficiary Service के नीचे Track Application Status का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं।

MSKPY

 

  • ➡️ Track Application Status ↗️ ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जैसा यहां दिखाया गया है ।

MSKPY

 

  • ➡️ यहां पर आप अपने Solar Agriculture Pump Application Status को चेक करने के लिए अपनी Beneficiary ID दर्ज करेंगे और Search के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited Online Application for Current Status for Off Grid Solar Agriculture Pump Status की जानकारी दिख जाएगी ।

Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana Contact details

अगर आप महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के बारे में और अधिक जानकारी या आवेदन करने में कोई परेशानी आती है तो टेक्निकल सपोर्ट पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं ।

MSKPY Toll Free Number :- 1800-102-3435 / 1800-233-3435

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने Maharashtra Mukhymantri Atal Solar Krushi Pump Yojana से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की अगर आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

MSKPY

✔️ महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री कृषि सोलर पंप योजना ( mskpy scheme ) महाराष्ट्र सरकार के द्वारा महाराष्ट्र के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है की योजना है , जिसके तहत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को सौर कृषि पंप की खरीद पर 90% से 95% तक की अनुदान उपलब्ध कराई जाती है ।

✔️ मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के लिए पात्र कौन हैं ?

अगर आप महाराष्ट्र के किसान हैं तो आप सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ,इसके लिए पात्रता कि कुछ मापदंड और शर्त भी सुनिश्चित की गई है जो हमने इस आर्टिकल के ऊपर में विस्तार में बताइए है , जिसे यहां क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं । ⬆️

✔️ मुख्यमंत्री कृषि सोलर पंप योजना में 3HP Solar Pump और 5HP Solar pump लेने के लिए कितना खर्च आएगा ?

यदि आप 3 HP Solar Pump लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सामान्य श्रेणी के लिए 10% तक का भुगतान खुद से करना होगा जो लगभग ₹25500 का होगा , इसी हिसाब से सामान्य श्रेणी के लिए 5 HP Solar Pump पर आपको 10% का भुगतान लगभग ₹38500 का करना होगा । अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आपको अपने तरफ से केवल 5% ही सोलर पंप की रकम का चुकाना होता है जो 3hp के लिए ₹12750 तथा 5hp के लिए ₹19250 होती है ।

✔️ अटल सौर कृषि पंप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

आधार कार्ड, पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, जाति प्रमाण पत्र , बैंक अकाउंट की जानकारी , नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी , इत्यादि…

✔️ सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना ( mskpy scheme ) के लिए आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं , सबसे पहले आपको MSEDCL की वेबसाइट पर जानी है और यहां पर आपको सौर कृषि पंप योजना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है । वैसे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के ऊपर में आपको काफी विस्तार में समझाई है , जिसे आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं । ⬆️

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

1 thought on “MSKPY Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 Online Apply?”

Leave a Comment