Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana | MSSY | सौर स्वरोजगार योजना

By SANJEET KUMAR

Updated on:

|| Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana , MSSY , मुख्मंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म , Uttrakhand Saur Energy Self Employment Scheme In Hindi 2023 , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना की संपूर्ण जानकारी ||

Advertisements

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड के बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य के किसान, प्रवासी मजदूर, बेरोजगार, युवकों को सरकार रोजगार पाने के अवसर उपलब्ध कराने वाली हैं । Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana ( MSSY ) की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा की गई है और इस योजना के तहत बेरोजगार युवा, कृषक, प्रवासी मजदूर अपने निजी भूमि या भूमि लीज पर लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में आपको Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana ( MSSY ) से संबंधित सारी जानकारी MSSY की पात्रता,आवेदन प्रक्रिया ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में बताने वाले हैं ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana , MSSY 2023 Online Apply , मुख्मंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन / एप्लीकेशन फॉर्म 2023

 

Contents

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2023 (MSSY 2023)

उत्तराखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2023 को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के 10000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है । Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana ( MSSY ) के तहत सरकार के द्वारा 25 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट लोगों को मुहैया कराए जाएंगे । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत दिए जाने वाले अनुदान इसी क्षमता की सौर ऊर्जा प्लांट पर दी जाएगी ।

अनुदान की राशि को प्राप्त कर बेरोजगार युवा अपने निजी या लीज पर लिए गए जमीन पर सौर्य पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे साथ ही इसके द्वारा उत्पन्न बिजली को बेचकर अपनी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगे ।

Advertisements

जो कोई भी व्यक्ति Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2023 ( MSSY ) का लाभ लेना चाहता है उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का संचालन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के द्वारा किया जा रहा है साथ ही इसका कार्यपालन सं.-580/VII-3/01(03)-एम.एस.एम.ई/2021 दि-09 मई, 2021 के एक अध्याय के रूप में संचालित किया गया है ।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के उद्देश्य

  • ➡️ राज्य भर में ऐसी भूमि जो कृषि योग्य नहीं है यानी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट की स्थापना कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उस बंजर भूमि को भी आर्थिक दृष्टिकोण से काम में लाना Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के मुख्य उद्देश्य हैं ।
  • ➡️ प्रदेश में बेरोजगारों उद्यमियों या उत्तराखंड के ऐसे प्रवासियों जो कोविड-19 के कारण राज्य में वापस आए हैं तथा लघु एवं सीमांत कृषक को को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना ।
  • ➡️ प्रवृत्ति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी की खोज में होने वाले पलायन को रोकना ।
  • ➡️ ऐसी कृषि भूमि जो बंजर हो रही है पर सोलर प्लांट लगाकर आय के साधन का विकास करना ।
  • ➡️ प्रदेश में हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना तथा RPO की पूर्ति सुनिश्चित करना ।
  • ➡️ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के अंतर्गत सोलर पावर प्लांट की क्षमता के साथ साथ उक्त भूमि पर मौन पलायन तथा फल सब्जी एवं जड़ी-बूटी आदि का उत्पादन कर अतिरिक्त आय के साधन को विकसित करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana Highlights 

योजना का नाम मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा ,किसान प्रवासी मजदूर
उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना
राज्य केवल उत्तराखंड में लागू
लाभ सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से अनुदान
अनुदान कुल लागत का 70% तक
आवेदन  ऑनलाइन के माध्यम से
Official Website Click Here

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का विवरण

  • ➡️ इस योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना / Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana / MSSY है ।
  • ➡️ इस योजना को संपूर्ण राज्य भर में लागू किया जाएगा ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किए जाएंगे ।
  • ➡️ MSSY योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति राज्य के स्थाई निवासी अपनी निजी भूमि अथवा लीज पर भूमि लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे ।
  • ➡️ इस योजना के तहत फिलहाल 10000 परियोजनाओं तथा आवेदनों को सोलर पावर प्लांट आवंटित किए जाएंगे लेकिन इसे भविष्य में एमएसएमई एवं वित्त विभाग की सहमति से बदला जा सकेगा ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन MSME Online Portal के माध्यम से किया जा सकेगा ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana हेतु पात्रता

  • ➡️ इस योजना के लिए आवेदन केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासी के द्वारा ही किया जा सकता है ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उधमसील युवक ग्रामीण बेरोजगार एवं कृषक जो 18 वर्ष से अधिक आयु के होंगे आवेदन कर सकते हैं ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना मैं प्रतिभाग हेतु शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं रखी गई हैं ।
  • ➡️ इस योजना में एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट आवंटित किया जाएगा ।

परियोजना हेतु तकनीकी मानक

  • ➡️  इस योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के संयत्र आवंटित किये जायेंगे।
  • ➡️  25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु लगभग 1.5 से 2.0 नाली (300 वर्ग मीटर) भूमि की आवश्यकता होगी।
  • ➡️  25 किलोवाट क्षमता तक के संयत्र की स्थापना पर लगभग 40 हजार प्रति किलोवाट की दर से कुल 10 लाख का व्यय सम्भावित है।
  • ➡️  उत्तराखण्ड राज्य में औसतन धूप की उपलब्धता के आधार पर 25 किलोवाट क्षमता के संयत्र से पूरे वर्ष में लगभग 1520 यूनिट प्रति कि0वा0 की दर से कुल 38000 यूनिट प्रतिवर्ष विधुत उत्पादन हो सकता है।
  • ➡️  इस योजना के अंतर्गत यू0पी0सी0एल0 द्वारा स्थापित 63 KVA एवं इससे अधिक क्षमता के स्थापित ट्रांसफार्मर से 300 मीटर Aerial Distance(हवाई दूरी) एवं मैदानी में 100 मीटर Aerial Distance (हवाई दूरी) तक सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु आवेदन किया जाना होगा। यदि ट्रांसफार्मर के आस-पास निर्धारित दूरी में अधिक संख्या में आवेदक आवेदन करते है तो ऐसी दशा में आवेदकों के वार्षिक न्यूनतम आय के आधार पर परियोजना आवंटन की जायेगी।
  • ➡️  प्रदेश में यू0पी0सी0एल0 द्वारा 63 KVA एवं उससे अधिक क्षमता के स्थापित समस्त ट्रांसफार्मर्स के स्थलों की सूचना Online Portal पर उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके आधार पर आवेदकों द्वारा आवेदन किया जा सकेगा।
  • ➡️  इस योजना के अंतर्गत आवंटित परियोजना से उत्पादित विधुत को यू0पी0सी0एल0 द्वारा मा0 उत्तराखण्ड विधुत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर 25 वर्षों तक क्रय किया जायेगा।
  • ➡️  यू0पी0सी0एल0 द्वारा विधुत क्रय करने हेतु सम्बन्धित लाभार्थी के साथ विधुत क्रय अनुबन्ध (पी0पी0ए0) किया जायेगा।

उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु ऋण की व्यवस्था

  • ➡️ उत्तराखंड सौर्य ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु 70% राशि राज्य और जिला सहकारी बैंक से 8% की ब्याज दर पर लाभार्थी रिंग के रूप में ले सकता है ।
  • ➡️ तथा बाकी बचे 30% राशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन किया जाएगा ।
  • ➡️ राज्य सरकार का कहना है कि डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक पूंजी वाला व्यक्ति सरकार के सहयोग से परियोजना लगा सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत लाभार्थी को 15 साल की अवधि हेतु ऋण दिया जाएगा ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत राज्य के सीमांत जिलों में अनुदान 30% तक दिया जाएगा तथा प्रत्यवर्ती जिलों में यह अनुदान 25% तक और अन्य जिलों में अनुदान 15% तक दी जा सकेगी ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को संयंत्र स्थापित किए जाने वाली भूमि पर जलवायु आधारित औषधीय एवं सकंद वादियों के बीच निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ➡️ आधार कार्ड
  • ➡️ पहचान पत्र
  • ➡️ निवास प्रमाण पत्र
  • ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक
  • ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ➡️ मोबाइल नंबर
  • ➡️ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट
  • ➡️ शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • ➡️ शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार)
  • ➡️ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ➡️ दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
  • ➡️ राशन कार्ड कॉपी

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करें ?

  • ➡️ राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन MSME Online Portal पर कर सकते हैं ।
  • ➡️ आवेदन करने के लिए लाभार्थी को ₹500 जीएसटी सहित आवेदन शुल्क के रूप में देनी होगी । अभी तक यह भुगतान बैंक ड्राफ्ट के रूप में भी जमा कर सकते हैं । बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करने के लिए बैंक का विवरण नीच दिया गया है :- उरेडा के खाता सं0- 4422000101072887,IFSC Code:PUNB0442200, ब्रांच :विधानसभा,देहरादून में जमा कराया जाना होगा।
  • ➡️ प्रत्येक आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु हर जनपद में नियमानुसार “तकनीकी समिति” गठित की जाएगी ।
  • ➡️ तकनीकी रूप से उपयुक्त पाए गए आवेदनों को परियोजना का आवंटन जनपद स्तर पर नियमानुसार गठित समिति द्वारा किया जाएगा ।
  • ➡️ परियोजना आवंटन पत्र प्राप्त होने पर लाभार्थी द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ विद्युत क्रय अनुबंधन हस्ताक्षरित किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के संचालन या तकनीकी समस्या में सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं । अगर आवश्यकता हो तो 1800 270 12 13 पर आप कॉल कर सकते हैं ।

उरेडा के जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों के नाम, पते, दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

क्र.सं. जिला नाम पद परियोजना कार्यालय का पता मोबाइल नं. ईमेल आईडी
1 देहरादून श्री विजय सिंह रावत वरि0परि0अधिकारी कारगी ग्रांट, पो0ओ0 बंजारावाला, देहरादून 9412077205 [email protected]
2 हरिद्वार श्री अजय कुमार वरि0परि0अधिकारी विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार 9412364903 [email protected]
3 पौड़ी श्री शिव सिंह मेहरा परियोजना अधिकारी विकास भवन, पौड़ 9411157890 [email protected]
4 टिहरी श्री मनोज कुमार वरि0परि0 अधिकारी सिविल लाईन्स, नरेन्द्र नगर, टिहरी 9411079047 [email protected]
5 उत्तरकाशी सुश्री वन्दना वरि0परि0 अधिकारी 107, विकास भवन, उत्तरकाशी 9412864765 [email protected]
6 रूद्रप्रयाग शश्री संदीप सैनी परियोजना अधिकारी स्वामी सचिदानन्द नगर, रूद्रप्रयाग 9411774058, 7351476411 [email protected]
7 चमोली श्री वाई0एस0 विष्ट परियोजना अधिकारी निकट पैट्रोल पम्प, गोपेश्वर, चमोली 9411710656 [email protected]
8 पिथौरागढ़ श्री ए0के0 शर्मा वरि0परि0 अधिकारी निकट प्राईमरी स्कूल, टकाना रोड, पिथौरागढ़ 9411113247 [email protected]
9 बागेश्वर श्री रॉकी कुमार परियोजना अधिकारी विकास भवन, 81, बागेश्वर 9997865403 [email protected]
10 नैनीताल श्री सन्दीप भट्ट वरि0परि0 अधिकारी प्रथम तल, भट्ट काम्प्लैक्स, निकट सुशाीला तिवारी अस्पताल, रामपुर रोड, हल्द्वानी, नैनीताल 9412127981 [email protected]
11 अल्मोड़ा श्री जी0सी0 मेहरो़त्रा वरि0परि0 अधिकारी जिला पंचायत भवन, धारनौैला, अल्मोड़ा 9412079436 [email protected]
12 उधम सिंह नगर श्री आर0सी0 पाण्डे उप मुख्य परि0 अधिकारी जिला पंचायत भवन, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर 7017339233 [email protected]
13 चम्पावत श्री मनोज कुमार बजेठा परियोजना अधिकारी पाण्डे भवन, मडाली, चम्पावत 9411710656 [email protected]

 

महाप्रबंधक – जिला उद्योग केंद्र ( सहायता हेतु सम्पर्क विवरण )

 
क्र.सं. नाम पद जिला कार्यालय नं. फैक्स ईमेल आईडी
1 श्री दीपक मुरारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा 9456108999 05946-220669 [email protected]
2 श्री वी सी चौधरी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर 9760506389, 9458100465 05963-221476 [email protected]
3 श्रीमती मीरा बोरा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चम्पावत 7500211001 05965-230082 [email protected]
4 डॉ. एम एस सजवान महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चमोली 9536122258 01372-252126 [email protected]
5 श्री शिखर सक्सेना महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र देहरादून 0135-2724903 0135-2724903 [email protected]
6 श्रीमती अंजनी रावत महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार 7007373667 01332-262452 [email protected]
7 श्री विपिन कुमार महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र नैनीताल 8057004931,
05946-220669
01382-222266 [email protected]
8 श्री मृत्युंजय सिंह महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पौड़ी 8532080015,
01382-222266
01382-222266 [email protected]
9 श्रीमती कविता भगत महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ 9410364677 05962-230177 [email protected]
10 श्री एच सी हटवाल महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र रूद्रप्रयाग 8171363052 01364-233511 [email protected]
11 श्री महेश प्रकाश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र टिहरी 9720515924, 9758349888 01378-227297 [email protected]
12 श्री चंचल बोरा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र उधम सिंह नगर 8077642780 05964-223574 [email protected]
13 श्री यू के तिवारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी 9897083867 01374-222744 [email protected]

 

यू0पी0सी0एल0 के जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों के नाम, पते, दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

 
क्र.सं. जिला खण्ड  मोबाइल नं. ईमेल आईडी
1 पौड़ी श्रीनगर 9412079921 [email protected]
पौड़ी 9410392929 [email protected]
कोटद्वार 9412081188 [email protected]
2 रूद्रप्रयाग रूद्रप्रयाग 8394001111 [email protected]
3 चमोली गोपेश्वर 9412082499 [email protected]
नारायणगढ 8392908602 [email protected]
गैरसैण 7251815591 [email protected]
4 टिहरी टिहरी 9412078666 [email protected]
5 उत्तरकाशी बडकोट 9412077969 [email protected]
उत्तरकाशी 9412077671 [email protected]
6 देहरादून देहरादून(उत्तर) 9412075777 [email protected]
देहरादून(दक्षिण) 9412075888 [email protected], [email protected]
देहरादून(केंद्र) 9412075974 [email protected]
विकासनगर 9412075946 [email protected]
ऋषिकेश 9412075410 [email protected]
रायपुर 9412075950 [email protected]
डोईवाला 9412056121 [email protected]
मोहनपुर 7900992777 [email protected]
7 हरिद्वार हरिद्वार(शहरी) 9412073700 [email protected]
हरिद्वार(ग्रामीण) 9412073714 [email protected]
लक्सर 9412073703 [email protected]
ज्वालापुर 9412073716 [email protected]
रूड़की(शहरी) 9412075005 [email protected]
रूड़की(ग्रामीण) 9411111385 [email protected]
भगवानपुर 9068589555 [email protected]
रामनगर(रूड़की) 7055665556 [email protected]
8 नैनीताल हल्द्वानी(ग्रामीण) 9412093122 [email protected]
हल्द्वानी(शहरी) 9412093217 [email protected]
नैनीताल 9412093102 [email protected]
रामनगर 9412093131 [email protected]
9 बागेश्वर बागेश्वर 9412093016 [email protected]
10 अल्मोड़ा अल्मोड़ा 9412093006 [email protected]
रानीखेत 9412093002 [email protected]
भिक्यसैन 9456593520 [email protected]
11 उधम सिंह नगर काशीपुर 9412091291 [email protected]
बाजपुर 9412091286 [email protected]
जसपुर 9412091295 [email protected]
खटीमा 7900288999 [email protected]
रुद्रपुर-1 9412091260 [email protected]
रुद्रपुर-2 9917474748 [email protected]
सितारगंज 9411108016 [email protected]
12 पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ 9412093020 [email protected]
धारचूला 9412093027 [email protected]
13 चम्पावत चम्पावत 9412093029 [email protected]

 

FAQ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2023

Q 1. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY )  उत्तराखंड सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सौर्य ऊर्जा को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के ऊपर भी जोड़ दी जा रही है । इस योजना का लाभ लेकर राज्य के लोग सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेंगे और उससे उत्पन्न बिजली को बेच भी सकेंगे ।

Q 2. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता क्या है ?

जो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY )  के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-

➡️ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
➡️ शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं
➡️ उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए

Q 3. उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( MSSY यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी

Q 4. Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आप MSME online portal पर जाकर कर सकते हैं ।

Q 5. मुख्यमंत्री सौर्य स्वरोजगार योजना के लिए आने वाले खर्च तथा मिलने वाले ऋण का विवरण ?

उदाहरण के रूप में 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रति किलो वाट की दर से कुल लागत 1000000 का व्यय संभावित है ,इस परियोजना लागत पर सरकारी बैंक से 70% तक का ऋण प्राप्त किया जा सकेगा शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वाहन की जाएगी । 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्ष भर में अनुमानित 38000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगी जिससे बिजली ग्रेड या निजी रूप से भी बेचा जा सकेगा ।

नोट :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की है अगर फिर भी कुछ रह गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ।

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

Kisan Online Registration Pm kisan Name update

✔️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) उत्तराखंड सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सौर्य ऊर्जा को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के ऊपर भी जोड़ दी जा रही है । इस योजना का लाभ लेकर राज्य के लोग सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेंगे और उससे उत्पन्न बिजली को बेच भी सकेंगे ।

✔️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता क्या है ?

जो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-
➡️ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
➡️ शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं
➡️ उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए

✔️ उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी

✔️ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन आप MSME online portal पर जाकर कर सकते हैं ।

✔️ मुख्यमंत्री सौर्य स्वरोजगार योजना के लिए आने वाले खर्च तथा मिलने वाले ऋण का विवरण ?

उदाहरण के रूप में 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रति किलो वाट की दर से कुल लागत 1000000 का व्यय संभावित है ,इस परियोजना लागत पर सरकारी बैंक से 70% तक का ऋण प्राप्त किया जा सकेगा शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वाहन की जाएगी । 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्ष भर में अनुमानित 38000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगी जिससे बिजली ग्रेड या निजी रूप से भी बेचा जा सकेगा ।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment