Ofss Bihar 11th Admission Online 2024 , Bihar Board Intermediate Admission , बिहार बोर्ड ग्यारहवीं एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें , ofss online , www.ofssbihar.in , ofss Intermediate 2024 admission online , ofss login, 11th Admission Process 2024, ofssbihar.in ||
सत्र 2023 – 2024 में OFSS के माध्यम से इंटर कक्षा एवं स्नातक में एडमिशन हेतु सम्पूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। एडमिशन और आवेदन शुल्क की आवश्यक सूचना नीचे दी गयी है। OFSS इंटरमीडिएट एडमिशन 2023 के सम्बंधित विस्तृत जानकारी विज्ञप्ति जारी होने के बाद दी जाएगी और इनफार्मेशन भी अपडेट कर दी जाएगी । ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए ।
Contents
- 1 11th Admission 2024
- 2 About OFSS
- 3 Who can apply?
- 4 Bihar Board Intermediate 11th Admission 2024
- 5 Bihar Board Intermediate Admission 2024 Highlight
- 6 Bihar Board 11th Admission Eligibility
- 7 अगर आप भी BSEB 11th Addmission के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता हैं होनी आवश्यक है ।
- 8 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की प्रक्रिया ।
- 9 Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document 2024?
- 10 How to Apply Intermediate 11th Admission OFSS Bihar 2024
- 11 Bihar Board Intermediate 11th Admission Process 2024
- 12 FAQ Bihar Board 11th Intermediate Admission 2024
- 13 Q 1. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें ?
- 14 Q 2. Bihar Board 11th Intermediate Admission fee 2024 ?
- 15 Q 3. Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document ?
- 16 Q 4. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑफिशियल वेबसाइट ?
- 17 Q 5. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑनलाइन कब से किया जाएगा ?
11th Admission 2024
आप जिस भी विषय में रुचि रखते हैं Science , Commerce , Arts इन विषय में अपनी आगे की पढ़ाई को करने के लिए आप Bihar Board 11th Admission Online ofss bihar portal के माध्यम से कर सकते हैं जिसका प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं ।
Bihar Board Intermediate Admission 2024 को बिहार शिक्षा विभाग पटना के द्वारा जून 2024 में शुरू किया जाएगा । ऐसे में जो छात्र दसवीं कक्षा को उत्तीर्ण किए हैं और Bihar Board 11th Admission लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से OFSS Bihar Portal के द्वारा एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ।
फिलहाल तो Bihar Board Intermediate Admission 2024 प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है लेकिन हम आपको Online Bihar Board OFSS Portal से BSEB 11th Addmission के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया विस्तार में बताने जा रहे हैं ।
About OFSS
Bihar School Examination Board (BSEB) has developed an online system named Online Facilitation System for Students (OFSS) which will enable the students to take admission in Intermediate courses of Arts/Science/Commerce/Agriculture/Vocational in different Colleges/Schools (Except Minority Institutions and Residential institutions) affiliated and recognised with Bihar School Examination Board (BSEB) in all 38 districts in the state of Bihar.
Who can apply?
Students who have passed the matriculation or equivalent Examination from Bihar School Examination Board (BSEB), Central Board for Secondary Education (CBSE), Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) or any other national / state boards are eligible to apply online for admission.
Students can apply in on‐line Common Application Form (CAF) available on www.ofssbihar.in and can be accessed from any place where Internet facility is available. The application fee for the online admission is Rs. 350/‐ only and the mode of payment has been described in Common application form (CAF).
This system makes the entire admission process transparent, reliable, hassle free and cost effective thereby reducing the anxiety of applicants/parents regarding the selection and related queries
Bihar Board Intermediate 11th Admission 2024
जैसा कि आप सभी जानते हैं Bihar Board 11th Admission के लिए पहले अलग-अलग कॉलेज स्तर पर आवेदन किए जाते थे लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से OFSS Bihar Portal के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन लिया जा रहा है जिसके लिए सभी छात्रों को केवल ₹300 ही देने होते हैं । इस ₹300 Addmission Fee की भुगतान कर आप अपने मनचाहे कॉलेज में अपना BSEB 11th Addmission 2024 के लिए आवेदन दे सकते हैं ।
Bihar Board Intermediate Admission 2024 Highlight |
|
योजना का नाम | Bihar Board Intermediate 11th Admission 2024 |
बोर्ड का नाम | Bihar School Examination Board Patna |
एडमिशन के लिए आवेदन | ऑनलाइन के माध्यम से |
एप्लीकेशन फी | ₹400 |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
लाभार्थी | बिहार 11वीं में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं |
Bihar Board 11th Admission Eligibility |
अगर आप भी BSEB 11th Addmission के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता हैं होनी आवश्यक है ।
- ✔️ सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- ✔️ आपने दसवीं के परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो (You must Be Pass, Clear Bihar board 10th exam )
- ✔️ आपने दसवीं की परीक्षा सरकारी मान्यता प्राप्त किसी संस्था या यूनिवर्सिटी से पास किया ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की प्रक्रिया ।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2024 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन OFSS Bihar Portal के माध्यम से करना होगा इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद Merit list निकाली जाएगी इसमें आपको नाम देखना होगा और संबंधित कॉलेज में अपना दाखिला लेना होगा ।
Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document 2024?
Bihar Board 11th Intermediate Admission 2024 के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इन सभी दस्तावेज को सही से स्कैन करें ताकि आपके आवेदन को OFSS Bihar Portal के द्वारा खारिज नहीं किया जा सके ।
- ✔️ मैट्रिक मार्कशीट
- ✔️ मैट्रिक रोल नंबर
- ✔️ रोल कोड
- ✔️ आपका पूरा नाम
- ✔️ मोबाइल नंबर
- ✔️ ईमेल आईडी
- ✔️ हाल ही में आपकी खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो
OFSS Bihar (BSEB) Intermediate Admission Online Form 2024 | ||||||||||||||||||||||
Bihar School Examination Board (BSEB) Has Issued Online Application Form For Taking Admission in Intermediate (11th) Class in Bihar All Colleges For Session 2024-2023 In Science, Commerce and Arts Stream Through Online Facilitation System For Students (OFSS).
|
How to Apply Intermediate 11th Admission OFSS Bihar 2024
Bihar Board के द्वारा हाल ही में ofssbihar.in नाम से एक पोर्टल बनाया गया गया है , जहां से इच्छुक छात्र एवं छात्राएं 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं । 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी Cyber Cafe के माध्यम से कर सकते हैं या खुद से भी आप इसका का आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं ।
Bihar Board Intermediate 11th Admission Process 2024
- ✔️ सबसे पहले OFSS Bihar के आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाएं www.ofssbihar.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ✔️ www.ofssbihar.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
- ✔️ Home Page पर पर आपको इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु आवेदन करने वाले आवेदक यहां क्लिक करें का बटन देखने को मिलेगा । जिस पर क्लिक करना होगा ।
- ✔️ जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी ।
- ✔️ इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा उसके बाद Verify using OTP के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ✔️ अब आप के मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP भेजा जाएगा इस OTP को सत्यापित करते ही आपके सामने Bihar Board 11th Admission Application Form खुल कर आ जाएगी ।
- ✔️ Bihar Board 11th Admission Application Form में आपको अपनी सभी जानकारी जैसे कि Name ,Roll Number, Roll Code और कुछ साधारण जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- ✔️ अब यहां पर आपको सभी संबंधित दस्तावेज को jpg या pdf के Formate में अपलोड करना होगा दस्तावेज के जो डायमेंशन और साइज मांगे जाते हैं उसी डायमेंशन और साइज में अपलोड करें ।
- ✔️ अपनी हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें ।
- ✔️ अब आपको Save Your details के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ✔️ save करते ही आप अपने आवेदन को एक बार देखें और अगर कुछ गलत है तो इसे सही कर ले ।
- ✔️ अब आपको यहां पर BSEB Intermediate 11th Application fee ₹300 की पेमेंट करनी होगी जिसे आप UPI Credit Card Debit Card and Net Banking के माध्यम से Pay कर पाएंगे ।
- ✔️ जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल होगा आपके सामने एक पेमेंट की स्लिप खुलकर आएगी इसे आप Download और Save करके रख ले ।
- ✔️ आपने जब रजिस्ट्रेशन किया उस समय जो आपकी यूज़र आईडी पासवर्ड थी उसे ध्यान में रखें ताकि भविष्य में दोबारा पोर्टल को लॉगिन कर मेरिट लिस्ट चेक कर सके ।
यहां नीचे हम आपको Bihar Board Intermediate 11th Admission Online कैसे करनी है, इसके लिए वीडियो दे रहे हैं इस वीडियो में भी आपको BSEB 11th Intermediate Admission Online की संपूर्ण जानकारी दी गई है ।
FAQ Bihar Board 11th Intermediate Admission 2024Q 1. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑनलाइन कैसे करें ?बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 11th ऐडमिशन ऑनलाइन OFSS Bihar Portal की सहायता से कर सकते हैं । ( बिहार बोर्ड के द्वारा अभी OFSS Bihar को मेंटेनेंस पर रखा गया है जैसे ही मेंटेनेंस कंप्लीट होती है यहां से 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए जाएंगे ) Q 2. Bihar Board 11th Intermediate Admission fee 2024 ?बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ऐडमिशन फ़ी सभी श्रेणी के लिए ₹300 ही सुनिश्चित की गई हैं । Q 3. Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document ?मैट्रिक रोल नंबर ,रोल कोड ,मार्कशीट ,छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी साधारण सी जानकारी ,इत्यादि । Q 4. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑफिशियल वेबसाइट ?बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए आवेदन आप ऑनलाइन बिहार बोर्ड के OFSS Bihar साइट से कर सकते हैं । वेबसाइट के लिंक के लिए यहां क्लिक करें । ↗️ Q 5. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन ऑनलाइन कब से किया जाएगा ?बिहार बोर्ड पटना के द्वारा OFSS portal को अभी मेंटेनेंस में रखा गया है जैसे ही यह मेंटेनेंस खत्म होता है बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 11 वीं के लिए एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अनुमानतः यह प्रक्रिया अगले महीने यानी जून में शुरू हो सकती है। |
नोट :- प्यारे छात्रों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Board Intermediate Admission 2024, Intermediate 11th Admission की प्रोसेस बताइए । अगर आप फिर भी कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें आपका एक लाइक और शेयर बिहार बोर्ड के किसी छात्र को अधिक एडमिशन के लिए पैसे ली जाने की समस्या से बचा सकता है , बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ऐडमिशन फी केवल ₹300 ही है ।
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
Note: – In the same way, we will first give information about new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.
If you liked this article then do like and share it.
Thanks for reading this article till the end…
Posted by Sanjit Gupta