The content reads as “Pm AABY, Aam Aadmi Bima Yojana, Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana”. Here is a possible rewrite: Learn about the Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana, also known as Pm AABY, which offers insurance coverage to the common man आम आदमी बीमा योजना.
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (पीएम एएबीवाई) को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसे ग्रामीण भूमिहीन परिवारों के लिए शुरू किया गया है और इसके अंतर्गत आम जनता को 75,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। इस योजना के तहत, परिवार के मुखिया या काम करने वाले सदस्य को कवरेज दिया जाता है ताकि वे वित्तीय सहायता और सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठा सकें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करना है जो गरीबी रेखा से नीचे होते हैं और शहरी सुविधाओं तक पहुंच नहीं होती है। यह योजना उन लोगों को भी शामिल करती है जो शहरी सुविधाओं से वंचित हैं।
ऐसे में आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आम आदमी बीमा योजना क्या है, इसके फायदे, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, साथ ही आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है, अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें
Contents
- 1 प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना
- 2 आम आदमी बीमा योजना के मुख्य लाभ ( Benefits of Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana)
- 3 आम आदमी बीमा योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Aam Aadmi Bima Yojana )
- 4 Required document for Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana)
- 5 योजना में जुड़ने के लिए कितना देना होगा प्रीमियम
- 6 ( Online application for Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana )
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना
Aam Aadmi Bima Yojana (Pm AABY ) एक सामाजिक सुरक्षा योजना हैं जिसे भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण भूमिहीन परिवारों के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के तहत परिवार के मुखिया को या काम करने वाले सदस्य को कवरेज दिया जाता है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारतीय नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करना है इस योजना के तहत ना केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को शामिल किया गया है बल्कि जिसके पास शहरी सुविधाओं तक पहुंच नहीं है उनको भी शामिल किया गया है ।
आम आदमी बीमा योजना के मुख्य लाभ ( Benefits of Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana)
Aam Aadmi Bima Yojana के तहत यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसे निम्नलिखित प्रकार से लाभ दिए जा सकते हैं ।
- 1. अगर व्यक्ति की प्राकृतिक रूप से मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में नॉमिनी को 30,000 रुपए दिए जाएंगे ।
- 2. अगर व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना के कारण होती है तो इस स्थिति में ₹75,000 नॉमिनी को दिए जाने का प्रावधान है ।
- 3. अगर व्यक्ति शारीरिक रूप से विकलांग हो जाता है तो भी उसे ₹75,000 दिए जाएंगे ।
- 4. व्यक्ति की आंशिक रूप से अपंगता की स्थिति में उसे ₹37,500 दिये जाने का प्रावधान किया गया है ।
Coverage | Benefit |
---|---|
Death from natural causes | Rs.30,000/- |
Accidental death | Rs.75,000/- |
Partial disability | Rs.37,500/- |
Permanent total disability | Rs.75,000/- |
Scholarship | Rs.100/- per month per child |
आम आदमी बीमा योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Aam Aadmi Bima Yojana )
Pradhanmantri Aam Aadmi Bima Yojana के लिए निम्न प्रकार की पात्रता होनी जरूरी है
- 1. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- 2. आवेदक अपने परिवार का मुखिया होना चाहिए
- 3. आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए
- 4. साथ ही आवेदक करता ग्रामीण और भूमिहीन भी होना चाहिए
Required document for Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana)
अगर आपने भी मन बना लिया है Pradhanmantri Aam Aadmi Bima Yojana का लाभ लेने का तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है ।
Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana Required Documents |
---|
|
योजना में जुड़ने के लिए कितना देना होगा प्रीमियम
Pm AABY के तहत लाभार्थियों को शुरुआत में ₹200 प्रतिवर्ष प्रीमियम के तौर पर देना होगा जिसके एवज में उन्हें 30,000 का कवरेज दिया जाएगा । जिसमें से 50 फ़ीसदी सामाजिक सुरक्षा की ओर से सब्सिडी प्राप्त होगी और बाकी के बचे 50 फ़ीसदी का बहन राज्य सरकार एवं संघ सरकार के द्वारा किया जाएगा । अन्य व्यवसायिक समूह के मामले में शेष 50 फ़ीसदी प्रीमियम नोडल एजेंसी या राज्य द्वारा बहन किया जाएगा । प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना ( Pm AABY ) के प्रारंभिक चरण में लाभार्थियों को कुछ क़िस्त देने की आवश्यकता होती है लेकिन यह किस्त राज्य सरकार, केंद्र सरकार या अन्य एजेंसियां चुका देती है ।
( Online application for Pradhan Mantri Aam Aadmi Bima Yojana )
आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी (LIC) के ऑफिस में संपर्क करना होगा या फिर आप इसके लिए लेखपाल या फिर सिगरेटरी से भी संपर्क कर सकते हैं । अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अभी कोई भी कोई प्रक्रिया नहीं है उत्तर प्रदेश के होने की स्थिति में आप अपने लेखपाल या सिगरेटरी से मिल आवेदन पूरा कर सकते हैं । जब भी Pradhanmantri Aam Aadmi Bima Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर देंगे । इस वेबसाइट से जुड़े रहे हैं ।
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram |
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Sanjit Gupta
-
PM Kisan Beneficiary Status 14th Installment Release Date Time?
-
PM Kisan 14th Installment Release Date and Time @ pmkisan.gov.in
-
PM Kisan Status Check, 14th Installment OUT 2023, Check List Now!
-
PMkisan.gov.in status Today 14th Installment Payment Check Now OUT?
All residents of Arunachal Pradesh are eligible for PM AABY.
PM AABY stands for Pradhan Mantri Arogya Arunachal Yojana, a health insurance scheme launched by the government of Arunachal Pradesh.
PM AABY provides cashless health insurance coverage of up to Rs. 5 lakhs per family per annum for secondary and tertiary hospitalization.