PM Kisan Status: अभी भी है मौका, इन गलतियों को सुधार लें, खाते में आ जाएँगे 2 हजार रुपये

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 के बारे में इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपना नाम चेक करें  किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट को केंद्र सरकार द्वारा ऑफलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। pm kisan beneficiary देश के जिन छोटे किसान द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए हैं। वह सभी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। यदि जिन किसानों का नाम लिस्ट में शामिल होगा वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे। जिन आवेदक का नाम लिस्ट में शामिल नहीं होगा वह इसका दोबारा आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको किसान सम्मान निधि लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी को बताएंगे किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें pm kisan.gov.in status

The definition of family for the scheme includes husband, wife, and minor children. The state government and central government identify those farmer families who are eligible for support according to the guidelines of the scheme. The funds received under PM Kisan Samman Nidhi are transferred directly to the bank accounts of the beneficiaries through DBT (Direct Bank Transfer). Through this article, we will provide all the latest updates related to PM Kisan Samman Nidhi Yojana such as PM Kisan Yojana Installment, PM Kisan eKYC, PM Kisan Status, and more.

What's in this post?

किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023

किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 के अंतर्गत जिन किसान नागरिकों का नाम लिस्ट में शामिल होगा। उन्हें सरकार की ओर से ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दिया जाएगा।यह राशि आवेदक के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है। इसलिए जिन किसानों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है। उनके पास उनका बैंक खाता होना अति आवश्यक है। वह भी बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। जी के पास बैंक खाता है वह आसानी से अपने मोबाइल को कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिस्ट में अपना नाम घर बैठे चेक कर सकते हैं। pm kisan.gov.in status

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान भाइयों को अब तक आठ किस्त उनके खाते में भेजी जा चुकी है। जिसमें से प्रत्येक किसत दो ₹2000 की आर्थिक सहायता के रूप में ट्रांसफर होती है। योजना के तहत साल में कुल राशि ₹6000 सरकार की ओर से दिया जाता है।योजना के अध्ययन से यह ₹2000 की किस्त प्रत्येक 4 महीने पर दिया जाता है। सरकार ने 9 अगस्त 2021 को नौवीं किस्त कुल9.75 किसान लाभार्थियों को दिया गया था। सरकार के अंतर्गत नौवीं किस्त किसान को प्रदान करने के लिए 19500 करोड रुपए की खबर हो चुका है।

pm kisan.gov.in status

किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त अपडेट

जैसा की आप लोगों को भी पता है किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक सरकार द्वारा नोटिस जारी हो चुका है। दसवीं किस्त की राशि केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2023 को किसानों के खाते में वितरित कर दिया गया था। दसवीं किस्त की सभी जानकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया था।10.9 करोड़ किसानों को नए वर्ष के शुभ अवसर पर राशि ट्रांसफर की गई जिससे किसान अपने फसल को भी आ सके। इन सभी संगठनों को देखते हुए भविष्य में निवेश के लिए सरकार की ओर से कुल 14 करोड़ रूपया की स्वीकृति ग्रांड दिया गया जिससे करीब 1.25 लाख किसानों को मिला

ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्थानांतरित धनराशि आंकड़े

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 12.47 लाख लाभार्थियों के खाते में सीधे लाभ की राशि पहुंचाई गई है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Dec- Mar 2020-21 9,17,35,253
Aug- Nov 2020-21 10,20,98,704
Apr-July 2020-2021 10,47,60,423
Dec-Mar 2019-20 8,94,52,175
Aug-Nov 2019-20 8,75,72,395
Apr-July 2019-20 6,63,16,797
Dec-Mar 2018-19 3,16,01,225

पीएम किसान सम्मान निधि योजना है 12वी किस्त न्यू अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक किसानों को 10 किस्त ट्रांसफर की जा चुकी है 12 वीं किस्त का पैसा अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में लाभार्थियों को दिया जाएगा। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से चेक करते रहें और 12वि किस्त से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करें प्राप्त करें। pm kisan beneficiary, pm kisan.gov.in status, kissasian, पीएम किसान, pm kisan nidhi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य क्या है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को सरकार ने किसानों के गरीबी रेखा को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया था। सऊदी से केवल किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार लाना उनकी आय में वृद्धि करवाना योजना के माध्यम से किसानों को ₹6000 की राशि उनके खाते में प्रदान करवाना है। क्योंकि कई बार किसानों की फसल अच्छी नहीं होती है ।और उन्हें फसल से ज्यादा मुनाफा भी नहीं मिल पाता तो किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। लेकिन इस राशि से वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे और खुद को मजबूत बना सकेंगे।

सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट के अंतर्गत नई अपडेट को भी जारी कर दिया गया है।। योजना के अंतर्गत जो भी किसान नागरिक लाभार्थी होंगे उन्हें अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना अति आवश्यक होगा नागरिक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक में जाकर अपनी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन किसान वही करवा सकते हैं,जहां उनके किसान सम्मान निधि योजना का बैंक खाता खुला होगा

Overview Of Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023

योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
लाभ रुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि 1-12-2018
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या 8.69 करोड़
छठी क़िस्त आरम्भ तिथि 10 April 2020
सातवीं क़िस्त आरम्भ तिथि 25 December 2020
आठवीं क़िस्त जारी करने की तिथि 14 May 2021
नौवीं क़िस्त जारी करने की तिथि 9 Augest 2021
दसवीं क़िस्त जारी करने की तिथि 1 January 2023
माह अप्रैल 2020 में जारी की गयी धनराशि 7,384 करोड़
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्म यहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थिति यहां क्लिक करें
लाभार्थी सूची की जाँच करें यहां क्लिक करें
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्र यहां क्लिक करें

किसान सम्मान निधि योजना की लाभ एवं विशेषताएं

  • ✔️ योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी किसानों का डाटा तैयार किया जाता है।
  • ✔️ योजना के माध्यम से किसानों को प्रत्येक साल ₹6000 की राशि उनके खाते में भेजी जाती है।
  • ✔️ राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों से एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरा या जाएगा।
  • ✔️ किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाती है।
  • ✔️ आवेदक किसान को लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है। वह आसानी से अपने मोबाइल को कंप्यूटर के जरिए योजना की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं
  • ✔️ देखो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अति आवश्यक होगा।
  • ✔️ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की लिस्ट में जिन लाभार्थियों के नाम होंगे उन्हें 5 साल तक आर्थिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • ✔️ किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार देश के किसान खेती में और अधिक रूचि दिखा सकेंगे और आत्मनिर्भर वह सशक्त बन सकेंगे।
  • ✔️ किसी किसी साल में किसानों को फसल में हुए नुकसान की वजह से बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे बहुत सारे किसान ना खुश हो जाते हैं कितने आत्महत्या भी कर लेते हैं।
  • ✔️ इस योजना को शुरू करने के बाद किसानों को इन तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। और वह अपनी फसल आसानी से उग जा सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ✔️ आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक कृषि जमीन होना चाहिए
  • ✔️ सभी जमीन का कागजात होना चाहिए
  • ✔️ आधार कार्ड
  • ✔️ पहचान पत्र
  • ✔️ आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • ✔️ बैंक खाता
  • ✔️ मोबाइल नंबर
  • ✔️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✔️ ईमेल आईडी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें

  • ✔️ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ✔️ होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा।
  • ✔️ वहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे उन में से आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ✔️ अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • ✔️ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
  • ✔️ इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करना होगा।
  • ✔️ इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

मोबाइल एप के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने की प्रकिया

योजना के तहत सरकार ने मोबाइल एप की सुविधा भी प्रदान की है आवेदक किसान एप और ऑनलाइन पोर्टल के लाभार्थी लिस्ट चेक कर सकते है। आज हम आपको मोबाइल एप के माध्यम से लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। लिस्ट देखने की प्रकिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को पूरा पढ़े।

  • ✔️ आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • ✔️ इसके बाद आपको सर्च बार में जाकर PMKISAN Gol को लिखना होगा और सर्च पर क्लिक कर देना होगा।
  • ✔️ क्लिक करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप दिखाई देगा।
  • ✔️ आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है।
  • ✔️ जिसके बाद आपका मोबाइल एप सक्सेस्स्फुल्ली डाउनलोड हो जायेगा।
  • ✔️ अब आपको मोबाइल एप को ओपन कर लेना है।
  • ✔️ यहाँ आपके स्क्रीन पर मोबाइल एप में कई प्रकार की सेवाएं दिखाई देंगी।
  • ✔️ आपको इनमे से बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक कर देना है।
  • ✔️ क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • ✔️ आपको नए पेज पर ID टाइप जैसे: आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर को भरना है और आप इन तीनो में से जिस
  • ✔️ भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके आपको एंटर वैल्यू में उसकी संख्या भरनी है
योजना नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023
के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा
लाभ लेने वाले देश के छोटे व सीमान्त किसान
उद्देश्य किसान नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता 6000 रुपये
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
लिस्ट चेक करने की प्रकिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in

12वी किस्त कब आएगी?

पीएम किसान 12 वी किस्त इस योजना के अंतर्गत दसवीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2023 को ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था देश के करोड़ों किसान के खाते में ₹2000 की किस्त ट्रांसफर हो गई थी।
 
How do I check my Kisan payment status?
To know the status of the application, you can contact through your registered mobile number directly on the new helpline number 012-24300606.
 

How can I check my PM Kisan eligibility?

One would need to first visit PMKSNY’s official website and click on “New Farmer Registration” within the Farmer’s Corner section. Farmers who self-register and enrol via a CSC can check their PM Kisan Samman Nidhi Yojana status by clicking on the “Status of Self-registered/CSC farmers” option under Farmer’s Corner
 

न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान भाई को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC Center) में जाना होगा और वह पर सभी जरुरी दस्तावेज जमा करके योजना के तहत पंजीकरण करना होगा। किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र किसान को pmkisan.gov.in Registration आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ‘New Farmer Registration‘ करना होगा।
 

Pmkisan.gov.in 14वीं किस्त स्थिति 2023 ऑनलाइन

जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया है और पीएम किसान 14वीं किस्त 2023 का लाभ लेना चाहते हैं तो उनके लिए ईकेवाईसी करवाना बेहद जरूरी है। किसान ईकेवाईसी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, जिसके लिए हमारे पिछले लेखों में दिए गए सभी चरणों का पालन करना होगा। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 की 14वीं किस्त की स्थिति जानना चाहते हैं, तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा क्यूरेट किए गए नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करना होगा।

पीएम किसान योजना 14वीं किस्त सूची 2023 ऑनलाइन स्थिति की जांच के बारे में अधिक जानकारी के लिए , आपको इस लेख को अंत तक पालन करने की आवश्यकता है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि दो हजार की तीन किस्तों में प्राप्त की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त 31 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के बैंक खाते में जारी की जाएगी ।

 

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे?

किसानों के पास 31 अक्टूबर 2021 तक पीएम किसान (PY KISAN) योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने का मौका है. अगर आपने 31 अक्‍टूबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन (PM KISAN Registration) करा लिया तो आपको 4,000 रुपये मिल सकते हैं.
 
pm kisan.gov.in status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर। pm kisan.gov.in status चेक कर सकते हैं। pm kisan.gov.in status यही से आप। किसानों के लिए इस स्टेटस वगैरह चेक कर सकते। pm kisan.gov.in status | pm kisan.gov.in status | pm kisan.gov.in status
 

पीएम किसान 14वीं किस्त की स्थिति 2023 ऑनलाइन कैसे जांचें

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ब्राउज़ करें और उसके बाद होम पेज पर किसान के कोने तक स्क्रॉल करें।
  • फिर वहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची 2023 विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपको पीएम किसान वेबसाइट के अगले पृष्ठ पर स्थानांतरित कर दिया जाता है, और यहां अपने दस्तावेजों के माध्यम से पीएम किसान 11वीं किस्त की स्थिति 2023 की जांच करने का विकल्प चुनें।
  • सभी विवरणों के बाद GET DATA के सेक्शन पर क्लिक करें और फिर आपका पीएम किसान 11वीं किस्त 2023 स्टेटस चेक आपके डिवाइस पर दिखाई देगा। pm kisan.gov.in status
 
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

Note: – In the same way, we will first give information about new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.

If you liked this article then do like and share it.

Thanks for reading this article till the end…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techgupta ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
pm kisan.gov.in status, पीएम किसान
✔️ How can I check my PM Kisan eligibility?

One would need to first visit PMKSNY’s official website and click on “New Farmer Registration” within&nbsp

✔️ How do I check my Kisan payment status?

the application, you can contact through your registered mobile number directly on the new helpline number 011-24300606.

3 thoughts on “PM Kisan Status: अभी भी है मौका, इन गलतियों को सुधार लें, खाते में आ जाएँगे 2 हजार रुपये”

Leave a Comment

  विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करे