PM Kisan: अगर आपका भी PM किसान योजना में नाम है तो इस तरह मिलेगा प्रति महीने 9000 रुपया

By SANJEET KUMAR

Published on:

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 20 महीने पूरे होने के बावजूद, करीब 46 लाख से अधिक किसानों के खातों में 6000 रुपये की रकम से से 2000 रुपये की किस्त नहीं पहुंची है। छठी किस्त के लिए 46,13,797 किसानों के भुगतान फेल हुए हैं, जबकि उनके लिए फंड ट्रांसफर ऑर्डर जनरेट हो चुके थे। इसकी सबसे बड़ी वजह छोटी-मोटी गलतियों के कारण है, जैसे किसी का आवेदन में लिखा गया नाम आधार के साथ मैच नहीं करता या बैंक अकाउंट से नाम मैच नहीं होता। किसी ने आधार नंबर सही नहीं दर्ज किया है या बैंक का आईएफएससी कोड में गलती की है। केंद्रीय कृषि मंत्राल | pm-kisan samman nidhi ll pm kisan registration ll  pm-kisan login ll pm kisan samman nidhi ll pm kisan beneficiary status

Advertisements

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुुुई थी। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 6 हेक्टेयर / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें 2 हेक्टेयर तक की संयुक्त भूमि / स्वामित्व वाले छोटे और सीमांत किसान परिवार होंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को जल्द ही उनके बैंक खातों में 2000 रुपये की 13वीं किस्त मिलने की संभावना है। किस्त का भुगतान दिसंबर से मार्च की अवधि के लिए किया जाएगा। योजना के तहत अब तक 75,000 करोड़ रुपये के खर्चे से 12 किस्तें दी जा चुकी हैं।

pm kisan yojana क्या है || pm kisan registration कैसे करे online || pm kisan list कैसे करे || pm kisan aadhaar link कैसे होता है मोबाइल से || pm kisan status कैसे करे 

ये है बड़ी वजह

खाता अमान्य होने के कारण अस्थायी रोक या जो खाता संख्या दिया गया वो बैंक में मौजूद नहीं था। यह भी हो सकता है बैंक पीएफएमएस यानी सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली में रजिस्टर्ड नहीं था। किस्त न मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है कि नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया में आधारसीडिंग नहीं हुई हो।

किस्त

भुगतान फेल होने वाले खातों की संख्या

पहली 13,68,509
दूसरी 11,40,085
तीसरी 8,53,721
चौथी 10,51,525
पांचवीं 31,774
pm kisan pm kisan yojana क्या है || pm kisan registration कैसे करे online || pm kisan list कैसे करे || pm kisan aadhaar link कैसे होता है मोबाइल से || pm kisan status कैसे करे 

पीएम किसान सम्मान निधि: नवंबर की किस्त लेनी है तो अभी से करा लें रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

मामूली गलतियों की वजह से करीब लाखों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि किस्त नहीं पहुंच पा रही है। अगर आाप भी इन लाखों किसानों में से हैं तो इस गलती को अभी सुधार लें। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ठीक कर सकते हैं, अगर आपने पीएम किसान ऐप डाउन लोड किया है तो गलतियां सुधारना और भी आसान है। आइए जानें कैसे करें इन गलतियों को ठीक…

Advertisements
  • ✔️ PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट ( https://pmkisan.gov.in/ ) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ✔️ आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • v अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • ✔️ अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

इसके बाद भी न मिले पैसा तो क्या करें

अगर आपको आवेदन करने के बाद भी पैसा नहीं मिलता है, तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free)) पर संपर्क करें। यदि वहां से भी कुछ नहीं होता है, तो आप मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर भी संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत 2000 रुपये की छठी किस्त जारी की है। 8.55 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत ऐसे लोग नहीं ले सकते फायदा

The PM Kisan Samman Nidhi Yojana, which aims to provide farmers with an annual amount of Rs 6,000, has been found to have a scam worth 110 crores in Tamil Nadu. It is said that around 5 lakh people in the state were taking advantage of the scheme by providing false information. The surprising aspect of this case is that many people who were not eligible for the scheme were also receiving the money. Some officials have said that the government is providing relief during the coronavirus pandemic, and if they provide details, they will receive the money. This entire scheme once again highlights the importance of checking one’s eligibility before applying for any scheme or program. Let’s find out who cannot benefit from this scheme.

इस स्कीम से इंस्टिट्यूशन लैंडहोल्डर्स को बाहर रखा गया है। ऐसे में यदि आप इस दायरे में आते हैं तो आवेदन न करें।

  • राज्य एवं केंद्र सरकार के मौजूदा या पूर्व कर्मचारियों को भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि चतुर्थ श्रेणी एंप्लॉयज के लिए यह छूट है।
  • अच्छी आर्थिक स्थिति वाले नागरिक भी इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते।
  • यदि आपके परिवार में कोई सदस्य इनकम टैक्स के दायरे में है तो इस स्कीम का लाभ नहीं लिया जा सकता।
  • प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक यदि परिवार में किसी व्यक्ति के पास कोई संवैधानिक पद है तो इस स्कीम का लाभ नहीं मिल सकता।
  • भले ही आपके नाम पर कृषि भूमि हो, लेकिन आप डॉक्टर, इंजीनियर या फिर वकील हैं तो इस स्कीम का लाभ नहीं मिल सकता।
  • रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जिनकी पेंशन 10,000 रुपये से अधिक है, उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिल सकता।
  • यही नहीं यदि आप अपनी जिस भूमि के नाम पर पीएम किसान स्कीम का लाभ ले रहे हैं, उसमें खेती नहीं करते हैं तो भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि पीएम किसान स्कीम के तहत फर्जी दावे करके लाभ लेने वाले लोगों से किस्तों को वापस लिया जाता है। इसके अलावा ऐसा करने पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

pm-kisan login , pm-kisan login , pm-kisan login , pm-kisan login , pm-kisan login , pm kisan registration , pm kisan samman nidhi , pm kisan beneficiary status,pm-kisan samman nidhi

pm-kisan samman nidhi ll pm kisan registration ll  pm-kisan login ll pm kisan samman nidhi ll pm kisan beneficiary status

✔️ क्या पीएम किसान निधि योजना?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की किसानों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के लिए अहम योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल सरकार 6 हजार रुपये की राशि देती है. यह राशि दो-दो हजार रुपये की किस्त में तीन बार दी जाती है.

✔️ 2000 वाली किस्त कैसे देखें?

ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। दाईं तरफ ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा। यहां ‘Beneficiary Status’ बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा।

✔️ केसीसी लिस्ट कैसे देखें?

सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इसके पश्चात आपको फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा। फार्मर कॉर्नर पर जाने के बाद आपको केसीसी फॉर्म पर क्लिक करना होगा।

✔️ किसान योजना 2021 की किस्त कब आएगी?

नए साल पर यानी 1 जनवरी को किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. पीएम मोदी दोपहर को 12 बजे किसानों के खाते में पैसा जारी करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे.

✔️ खेती वाला पैसा कैसे चेक करें?

सबसे पहले आपको पीएम किसान की धनराशि का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट खुलने के बाद आपको राइट साइड बैनर के नीचे की ओर आपको “Farmers Corner” फार्मर कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा।

[Related-Posts]
SANJEET KUMAR

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment