PM Kisan: Narendra Modi’s 14th Installment Release Date (2023)

By SANJEET KUMAR

Updated on:

The Kisan Samman Nidhi scheme, PM Kisan registration, PM Kisan Aadhaar link, PM Kisan app, and PM Kisan status check are all part of the PM Kisan Samman Nidhi Yojana. Under this scheme, more than 11 crore farmers have the opportunity to receive an annual payment of ₹36,000 without spending a single penny. It may sound too good to be true, but it is indeed a reality. If you are a beneficiary of PM Kisan, the Modi government is offering you a golden opportunity to receive an annual payment of ₹36,000.

अब आप पा सकते हैं 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36000 रुपये किसानों को पेंशन दी जाती है. दरअसल, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए ये राशि देती है

इस योजना के तहत किसानों को ₹36000 सालाना मिल सकता है।

पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उन सारे किसानों को मिल सकता है जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है और मान धन योजना के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा वही इस से जोड़कर आप जेब में बिना खर्च किए ₹36,000 सालाना पानी का हकदार बन सकते हैं।

Samman Nidhi scheme

नई दिल्ली:PM kisan Man dhan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी किसानों के लिए खुशखबरी है. अब आपको इस योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं. और सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा. दरअसल, दें कि पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna) के तहत किसानों को हर साल 36000 रुपये मिल सकते हैं.

अब आप पा सकते हैं 36000 रुपये

पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36000 रुपये किसानों को पेंशन दी जाती है. दरअसल, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए ये राशि देती है.

जरूरी दस्तावेज 

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि. लेकिन अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है.

इस योजना का फायदा किसे मिलेगा?

  1. आपको बता दें कि इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान ले सकता है.
  2. इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
  3. कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है.
  4. 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक अंशदान 55 रुपये देय होगा.
  5. अगर 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये जमा करने होंगे.
  6. अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे

कैसे मिलेगा ₹36000 किसान भाइयों को।
पीएम किसान मानधन योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना की शुरुआत की गई थी जिसमें 7 साल की उम्र होने के बाद हर महीने ₹3000 पेंशन दी जाती है यदि कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा क्योंकि ऐसे किसान के पूरे दस्तावेज भारत सरकार के पास पहले से ही रजिस्टर है। 

यह भी पढ़ें: pm Garib Kalyan Yojana 2021 | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2021, PMGKY एप्लीकेशन फॉर्म

पीएम किसान स्कीम से प्राप्त लाभ ने सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुनने की छूट है इस तरह किसानों के सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा ₹6000 में से उसका प्रीमियम कट जाएगा यानी जेब से बिना खर्च किए किसानों को ₹36000 सालाना भी मिलेगा वैसे अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी नहीं है तो जरा भी टेंशन ना लें क्योंकि आप भी इस योजना के तहत फायदा उठा सकते हैं।।

कौन से कौन से व्यक्ति उठा सकते हैं पीएम किसान मानधन योजना का लाभ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे भारत में कोई अमीर तो कोई गरीब ऐसे में हर कोई इस योजना का फायदा नहीं उठा सकता है तो क्या फिर आप किसान नहीं है तो आपकी आयु 18 से 40 वर्ष तक की होनी चाहिए किसान इसमें रजिस्टर करा सकता है हालांकि वही किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं

जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टर टर्की खेती योग्य जमीन है इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक ₹55 से ₹200 तक का मान सिंह अंशदान करना होगा जो किसान की उम्र पर निर्भर है अगर 18 साल की उम्र में चुराते हैं तो मासिक अंशदान ₹55 हर महीने देना होगा वही अगर 30 साल की उम्र में इस योजना में जोड़ते हैं तो ₹110 प्रति माह देना होगा इस योजना के तहत 40 की उम्र में जोड़ते हैं तो ₹200 प्रतिमाह देना होगा। pm kisan app, pm kisan registration, Samman Nidhi scheme

नई दिल्ली: PM Kisan Latest News: देश के किसानों के लिए खुशखबरी है. अगर आपको पीएम किसान की नौवीं किस्त नहीं मिली है तो अब आप एक साथ 4000 का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब आने वाले दिनों में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम को सरकार दोगुना कर सकती है. दरअसल, इस वित्त वर्ष की दूसरी यानी अगस्त-नवंबर की किस्त के तहत 10.27 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंच चुकी है. योजना के तहत अब तक 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़ चुके हैं. वहीं, अभी 30 नवंबर तक बचे हुए किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा. 

किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये

वैसे पात्र किसान जिन्होंने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह 30 सितंबर से पहले पीएम किसान में अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो 4000 रुपये पाने के हकदार हो जाएंगे. क्योंकि अब आपके पास मौका है लगातार 2 किस्त यानी 4000 रुपये पाने का. इसके तहत यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो अक्टूबर या नवंबर में आपको 2000 रुपये मिल जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट  में आ जाएगी

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज 

1. आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है.
2. आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है.
3. आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे.
4. पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर  अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5. आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट करें

किसानों को मिल चुकी हैं 12 किस्तें

आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार 12 किस्तें जारी कर चुकी है. पहली किस्त के रूप में जहां 3,16,06,630 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक  9,90,95,145 किसानों को पैसा भेजा चुका है. अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. पीएम किसान योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी, जिसका मकसद है साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना.

PM Kisan Yojana है जबरदस्त स्कीम 

इस योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये सालाना उनके बैंक खातों में ट्रांसफर  किया जाता है. ये रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है,pm kisan registration,pm kisan aadhaar link,pm kisan app, pm kisan registration, pm kisan registration, pm kisan registration, pm kisan aadhaar link, pm kisan aadhaar link, pm kisan aadhaar link, pm kisan app, pm kisan app, pm kisan status check, pm kisan status check, pm kisan status check, pm kisan app | Samman Nidhi scheme

 

What is Samman Nidhi Yojana?

Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) Yojana (Scheme), the central government provides income support of Rs 6,000 every year in three equal installments to small and marginal farmer families

How do I check my farmers 6000 scheme?

Any farmer who has applied for PM Kisan Samman Nidhi Scheme can check the status of his application. For this, you will get information by going to pmkisan.gov.in and entering your registration number. The amount of Rs 6000 given by the scheme is deposited in the account of the farmer in three installments

Can we register Kisan Samman Nidhi online?

How to apply online in PM Kisan Samman Nidhi Yojana? To apply, firstly, click on the link www.pmkisan.gov.in. After that, the home page will open on your screen. On the home page, you will find the Farmers Corner, click on it

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

6 thoughts on “PM Kisan: Narendra Modi’s 14th Installment Release Date (2023)”

Leave a Comment