CSC PMJAY Login 2025: How to Apply PMJAY Card on CSC Cloud IN 🏥💻

By SANJEET KUMAR

Published on:

अगर आप PMJAY CSC Cloud Scheme ayushman bharat csc के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं । pmjay.csccloud.in

Advertisements

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते-पढ़ते आप PMJAY CSC Scheme ,PMJAY CSC Registration, PMJAY CSC Cloud से संबंधित लगभग सभी जानकारी हासिल कर लेंगे ।

मैं खुद एक Common service center operator(CSC VLE) हूं ,तो मैं आपको Ayushman bharat CSC Scheme के बारे में संपूर्ण जानकारी काफी आसानी से समझा सकता हूं ।

क्या आप भी Ayushman bharat के बारे में जानना चाहते हैं ?

अगर आप का भी जवाब “हां” है तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते जाएं ।

csc pmjay registration form

Ayushman Bharat CSC scheme; Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

Ayushman Bharat CSC Scheme Highlights

???? योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
???? संचालन किया जा रहा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा
???? इस आर्टिकल में बताया गया आयुष्मान भारत योजना सीएससी के बारे में
???? Ayushman Bharat CSC Registration Click here
???? Ayushman Bharat CSC Registration Click Here
???? CSC VLE Ayushman Bharat Registration Status Active

Advertisements

Ayushman Bharat CSC 2025

Ayushman Bharat, a flagship scheme of the Government of India, was launched as recommended by the National Health Policy 2017, to achieve the vision of Universal Health Coverage (UHC). This initiative has been designed to meet Sustainable Development Goals (SDGs) and its underlining commitment, which is to “leave no one behind.”

Ayushman Bharat is an attempt to move from a sectoral and segmented approach of health service delivery to a comprehensive need-based health care service. This scheme aims to undertake path-breaking interventions to holistically address the healthcare system (covering prevention, promotion, and ambulatory care) at the primary, secondary and tertiary levels. Ayushman Bharat adopts a continuum of care approach, comprising of two inter-related components, which are –

  • Health and Wellness Centres (HWCs)
  • Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)

Ayushman Bharat CSC scheme से संबंधित निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं ।

 1 ➡ Ayushman Bharat Scheme Registration

  • जैसा कि Ayushman Bharat Scheme देश के गरीब लोगों के लिए Health coverage मुहैया कराने के उद्देश्य से चलाया गया है।
  • तो इसके तहत लाभार्थी को अपना Ayushman Bharat Registration भी कराना होता है और अपना Ayushman Bharat Golden Card भी बनवाना होता है ।
  • Ayushman Bharat Scheme के तहत लाभार्थियों का pmjay registration और लाभार्थियों को Ayushman Bharat Golden Card देने की प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से pmjay.CSC के तहत की जाती है ।

PMJAY CSC के तहत क्या-क्या किया जा सकता है?

2 ➡ आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना ।

Ayushman Bharat Scheme के अंतर्गत अगर किसी परिवार के किसी व्यक्ति का नाम लाभार्थी के तौर पर आता है।
तो उसके परिवार के अन्य सदस्यों का भी नाम Ayushman bharat CSC Scheme के अंतर्गत सीएससी Common service center operator (CSC VLE) के माध्यम से जोड़ा जा सकता है ।

3 ➡ Ayushman Bharat golden card download

Ayushman bharat CSC SCHEME के अंतर्गत अगर कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा किसी लाभार्थी का Ayushman Bharat Registration , आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत की जाती है ।

उसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के माध्यम से उस लाभार्थी का Ayushman bharat golden card download and print भी किया जा सकता है ।

4 ➡ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान करना । Am I eligible ayushman Bharat ?

  • Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान करने का काम भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के माध्यम से किया जा सकता है ।
  • ऐसा करने के लिए Ayushman bharat CSC Scheme के तहत एक पोर्टल बनाया गया है जिसे Am I eligible के नाम से जाना जाता है ।
  • पोर्टल पर सीधा जाकर कोई व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता की जानकारी अपनी कुछ निजी जानकारी देकर प्राप्त कर सकता है । (Ayushman Bharat eligibility check )
  • अन्यथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अगर पात्रता की जानकारी प्राप्त करनी है तो कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी पता की जा सकती हैं ।
  • ऐसा करने के लिए व्यक्ति को राशन कार्ड और अपना मोबाइल साथ लेकर कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा ।

नोट :- और भी बहुत सारे काम है जो Common service center operator(CSC VLE) के द्वारा PMJAY CSC Scheme का एक्सेस पा लेने के बाद किया जा सकता है ।

अब तक तो आपने केवल यह जाना कि PMJAY CSC Scheme के तहत क्या-क्या किया जा सकता है ?

जरूरी बात तो यह है कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE ) इन सभी काम को करने के लिए अपने आप को किस प्रकार से एक्टिवेट कर सकता है ।

यानी PMJAY CSC registration किस प्रकार से की जा सकती हैं ?

क्या आप भी PMJAY CSC registration करके आयुष्मान भारत योजना का काम करना चाहते हैं ?

अगर आप का भी जवाब “हां” है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं, मैं आपको आगे PMJAY CSC Registration की प्रक्रिया भी बताऊंगा ।

PMJAY CSC cloud registration

ध्यान रखें Ayushman Bharat Scheme (PMJAY) का काम Common Service Center के माध्यम से किया जाता है और PMJAY CSC Cloud Registration करने के लिए आपके पास CSC User ID and Password होनी चाहिए ।

यानी आप Common service center operator (CSC VLE) होने चाहिए और आपका Status active होना चाहिए ।

Contact:

Toll-Free Call Center Number: 14555/ 1800111565

Address:

3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building,
Connaught Place, New Delhi – 110001

Frequently Asked Questions

Ayushman Bharat CSC Cloud Registration Process

  • ➡ सबसे पहले PMJAY CSC Scheme के तहत जो आधिकारिक वेबसाइट (PMJAY CSC Cloud Web) बनाई गई है उस पर जाना होगा । PMJAY CSC Cloud Web पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • Ayushman bharat CSC Cloud Web पर जाने के बाद आपको अपनी Csc id और Password से Login करने को बोला जाएगा ।
  • ➡ जैसे ही आप Ayushman bharat CSC Cloud Web पर जाते हैं और अपनी Csc id and password डाल log in करते हैं इसके बाद आपको Authorize करने को बोला जाता है ।
  • Ayushman bharat CSC cloud.in को Authorize करने के लिए Yes के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े ।
  • ➡ अब आपके सामने Ayushman bharat CSC Cloud Registration Form खुलकर आ जाएगा । जैसा कि नीचे दिखाया गया है । ????????

PMJAY CSC Cloud

  • PMJAY CSC registration form में मांगी गई जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी ।
  • PMJAY CSC registration के फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना District डालना होगा उसके बाद आपको यहां पर अपना Area Rural or urban क्षेत्र चुनना होगा ।
  • ➡ उसके बाद आपको अपना Area Pin Code दर्ज करना होगा ।
  • PMJAY CSC Registration करने में आगे आपको अपना Email ID फिर Mobile number दर्ज कर Next & Verify के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Next & Verify के बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपका PMJAY CSC Registration हो जाएगा ।
  • PMJAY CSC registration successful होने का मैसेज आपको अगले टैब में मिल जाएगा । जैसा कि आप यहां पर इमेज के माध्यम से देख सकते हैं ।????????

csc pmjay registration sucessfull

नोट :- ध्यान रखें अभी केवल आपका Ayushman bharat CSC Registration हुआ है आप इसके अंतर्गत एक Active user नहीं है ।

अभी अगर आप PMJAY CSC Login करने की कोशिश करते हैं तो यहां पर आपको एक Error Message देखने को मिलता है ।

Error Message :- Dear VLE you are not registered on BIS portal ,your application is under approval and you can login to BS portal up successful approval please try after sometime .

कहने का अर्थ यह हुआ कि अभी आपका केवल Ayushman bharat Registration ही successful हुआ है Successful activation होते ही आप PMJAY CSC Login कर आयुष्मान भारत का काम कर पाएंगे ।

ध्यान रखें :- Ayushman bharat csc Bis portal Approve होने में समय लगता है तो आप यहां पर इंतजार करें यह समय 10 से 15 दिन या फिर 1 महीने का भी लग सकता है

यानी जब आपका PMJAY CSC BIS Portal Apporval हो जाएगा तब आप PMJAY CSC Login कर आयुष्मान भारत योजना के तहत बहुत सारे काम कर पाओगे ।

Ayushman bharat csc Scheme के कुछ अहम बिंदु ।

Ayushman Bharat CSC Login

  • PMJAY CSC login कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का PMJAY CSC Registration Successful हो जाने के बाद अप्रूवल मिलने पर ही किया जा सकता है ।
  • Ayushman bharat PMJAY CSC Bis portal approve मिलने में कुछ समय लगता है तो आप को सब्र के साथ इंतजार करना होगा ।
  • PMJAY CSC Login या PMJAY CSC Portal Approval में कोई समस्या आती है तो आप अपने CSC District Manager से संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

CSC district manager से संपर्क करने के लिए यहां क्लिक करें । ↗

How to apply Online Ayushman Bharat Yojana Health Card PMJAY CSC Ayushman Golden Card 2025

https://www.youtube.com/watch?v=IjLPKIRuPEY

Ayushman Bharat PMJAY CSC Cloud Web

  • PMJAY CSC Cloud Web आयुष्मान भारत योजना का काम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करने के लिए एक पोर्टल सीएससी और आयुष्मान भारत के द्वारा बनाया गया है ।
  • PMJAY CSC Cloud Web लॉगइन डायरेक्टली अप्रूवल मिलने के बाद Csc id and password की बदौलत की जा सकती हैं ।

Apna CSC, Ayushman Bharat CSC cloud registration

  • Ayushman Bharat PMJAY CSC cloud registration Ayushman Bharat Yojana का काम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करने के लिए रजिस्ट्रेशन की एक प्रक्रिया है ।
  • Ayushman Bharat Cloud Registration होने के बाद ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को आयुष्मान भारत का काम करने की अनुमति दी जाती है ।
  • Ayushman Bharat cloud registration में अगर कोई समस्या आती है तो कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपने District manager से संपर्क कर सकते हैं ।

Ayushman bharat के बारे में अधिक जानकारी निचे दिए गए विडियो को देख प्राप्त करे |

Free COVID-19 Testing Center / Hospital List

Name of State Coronavirus/COVID-19 Free Test Center (Source-www.indiatvnews.com)
Delhi All India Institute Medical Sciences (AIIMS)
National Centre for Disease Control (NCDC)
Maharashtra Indira Gandhi Government Medical College, Nagpur
Kasturba Hospital for Infectious Diseases, Mumbai
Rajasthan Sawai Man Singh, Jaipur
Dr. S.N Medical College, Jodhpur
Jhalawar Medical College, Jhalawar
SP Med. College, Bikaner
RNT Medical College, Udaipur
Tamilnadu  King’s Institute of Preventive Medicine & Research, Chennai
Government Medical College, Theni
Tirunelveli Medical College, Tirunelveli
Govt. Medical college, Thiruvaru
Uttar Pradesh King’s George Medical University, Lucknow
Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi
Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh
Uttarakhand Government Medical College, Haldwani
West Bengal National Institute of Cholera and Enteric Diseases, Kolkata
IPGMER, Kolkata
Madhya Pradesh All India Institute Medical Sciences, Bhopal
National Institute of Research in Tribal Health (NIRTH), Jabalpur
Kerala National Institute of Virology Field Unit
Govt. Medical College, Thriuvananthapuram
Govt. Medical College, Kozhikhode
Govt. Medical College, Thrissur
Karnataka Bangalore Medical College & Research Institute, Bangalore
National Institute of Virology Field Unit Bangalore
Mysore Medical College & Research Institute, Mysore
Hassan Inst. of Med. Sciences, Hassan
Shimoga Inst. of Med. Sciences, Shivamogga
Gujarat BJ Medical College, Ahmedabad
M.P.Shah Government Medical College, Jamnagar
Haryana BPS Govt Medical College, Sonipat
Pt. B.D. Sharma Post Graduate Inst. of Med. Sciences, Rohtak
Himachal Pradesh Indira Gandhi Medical College, Shimla, Himachal Pradesh
Dr. Rajendra Prasad Govt. Med. College, Kangra, Tanda
Jammu & Kashmir Sher-e- Kashmir Institute of Medical Sciences, Srinagar
Government Medical College, Jammu
Government Medical College, Srinagar
Jharkhand MGM Medical College, Jamshedpur
Meghalaya NEIGRI of Health and Medical Sciences, Shillong
Manipur J N Inst. of Med. Sciences Hospital, Imphal-East, Manipur
Regional Institute of Medical Sciences, Imphal
Odisha Regional Medical Research Center, Bhubaneswar
Punjab Government Medical College, Patiala
Government Medical College, Amritsar
Puducherry Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research, Puducherry
Telangana Gandhi Medical College, Secunderabad
Osmania Medical College, Hyderabad
Tripura Government Medical College, Agartala
Bihar Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences, Patna
Chandigarh Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh
Chhattisgarh All India Institute  Medical Sciences, Raipur
Andaman and Nicobar Islands Regional Medical Research Centre, Port Blair, Andaman and Nicobar
Andhra Pradesh Sri Venkateswara Institute of Medical Sciences, Tirupati
Andhra Medical College, Visakhapatnam
GMC, Anantapur
Sidhartha Medical College, Vijayawada
Rangaraya Medical College, Kakinada
Assam Gauhati Medical College, Guwahati
Regional Medical Research Center, Dibrugarh
Silchar Medical College, Silchar
Jorhat Medical College, Jorha

FAQ Ayushman Bharat CSC Scheme

Q 1. सीएससी के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनाएं ?

  • Ayushman Bharat Card सीएससी के माध्यम से बनाने के लिए Common Service Center संचालकों का सबसे पहले Ayushman Bharat BIS Portal Approve होना चाहिए ।
  • Ayushman Bharat BIS Portal Approval होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालक लाभार्थियों का चयन कर उनका रजिस्ट्रेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कर सकते हैं ।
  • लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन Ayushman Bharat Scheme (PMJAY) के अंतर्गत हो जाने के बाद लाभार्थी का Ayushman bharat Golden Card भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा ही डाउनलोड और प्रिंट कर दिया जाता है ।
  • सीएससी के माध्यम से Ayushman Bharat Golden Card बनवाने के लिए लोगों को ₹30 की भुगतान Common service center operator (CSC VLE) को करनी होती है ।

Q 2. आयुष्मान भारत योजना का काम सीएससी के माध्यम से कैसे करें ?

  • आयुष्मान भारत योजना का काम सीएससी के माध्यम से करने के लिए सबसे पहले आपको Ayushman Bharat CSC Registered करना होता है ।
  • इसके लिए आपको PMJAY CSC cloud.in में अपना CSC registration करना होगा ।
  • Ayushman Bharat BIS Portal का अप्रूवल मिलने के बाद ही आप आयुष्मान भारत का काम सीएससी के माध्यम से कर पाएंगे ।

Q 3. सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगइन ?

  • सबसे पहले आपको pmjay.csc.cloud.in पर जाना होगा ।
  • Ayushman bharat csc cloud पर जाने के बाद अपनी Csc id and password डालें फिर Authorize करने के लिए Yes के बटन पर क्लिक करें ।
  • Yes करते ही अगर आपका Ayushman bharat Registration हुआ होगा और आपका Ayushman Bharat BIS portal Approve हुआ होगा । तब आप  login कर पाओगे ।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की ज़रुरत नहीं है |

Q 4. What is the charge for making CSC Ayushman Bharat Card?

CSC AyushmanBharat card charge is 30 rupees

नोट :- आज के इस एक आर्टिकल में हमने आपको Ayushman bharat Scheme से संबंधित बहुत सारी बातें बताएं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Amar Gupta

FAQ Ayushman Bharat CSC Scheme 2025

✔️ सीएससी के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनाएं ?

आयुष्मान भारत कार्ड सीएससी के माध्यम से बनाने के लिए Common Service Center संचालकों का सबसे पहले Ayushman Bharat BIS Portal Approve होना चाहिए । Ayushman Bharat BIS Portal Approval होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालक लाभार्थियों का चयन कर उनका रजिस्ट्रेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कर सकते हैं । लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन Ayushman Bharat Scheme (PMJAY) के अंतर्गत हो जाने के बाद लाभार्थी का आयुष्मान भारत कार्ड भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा ही डाउनलोड और प्रिंट कर दिया जाता है । सीएससी के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए लोगों को ₹30 की भुगतान Common service center operator (CSC VLE) को करनी होती है ।

✔️ How to create Ayushman Bharat card through CSC?

Common Service Center operators should first, have Ayushman Bharat BIS Portal Approve to create Ayushman Bharat Card through CSC. After the approval of Ayushman Bharat BIS Portal, Common Service Center operators can select beneficiaries and register them under Ayushman Bharat Scheme. After the beneficiary’s registration under the Ayushman Bharat Scheme (PMJAY), the Ayushman Bharat card of the beneficiary is also downloaded and printed by the common service center operators.  Payment of ₹ 30 to people for making Ayushman Bharat card through CSC Common service center operator (CSC VLE) Has to do.

✔️ आयुष्मान भारत योजना का काम सीएससी के माध्यम से कैसे करें ?

आयुष्मान भारत योजना का काम सीएससी के माध्यम से करने के लिए सबसे पहले आपको Ayushman Bharat CSC Registered करना होता है । इसके लिए आपको PMJAY CSC cloud.in में अपना CSC registration करना होगा । Ayushman Bharat BIS Portal का अप्रूवल मिलने के बाद ही आप आयुष्मान भारत का काम सीएससी के माध्यम से कर पाएंगे ।

✔️ सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगइन ?

सबसे पहले आपको pmjay.csc.cloud.in पर जाना होगा । Ayushman bharat csc cloud पर जाने के बाद अपनी Csc id and password डालें फिर Authorize करने के लिए Yes के बटन पर क्लिक करें । Yes करते ही अगर आपका Ayushman bharat Registration हुआ होगा और आपका Ayushman Bharat BIS portal Approve हुआ होगा । तब आप  login कर पाओगे ।

✔️ सीएससी आयुष्मान भारत कार्ड दिनों में बन जाता है ?

सीएससी आयुष्मान भारत कार्ड लगभग 7 से 10 दिनों में बन जाता है

✔️ CSC AyushmanBharat card becomes in days?

CSCAyushman Bharat Card is made in about 7 to 10 days

✔️ सीएससी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कितना चार्ज है ?

सीएससी आयुष्मान भारत कार्ड का चार्ज 30 रुपया है

Advertisements
✔️ What is the charge for making CSC Ayushman Bharat Card?

CSC AyushmanBharat card charge is 30 rupees

[Related-Posts]
SANJEET KUMAR

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment