PMJJBY Scheme: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ कैसे?

By SANJEET KUMAR

Updated on:

PMJJBY Scheme , pmjjby online , pmjjby full form , jjby claim form , pmjjby claim form download  भारत सरकार माननीय मोदी जी की तरफ से शहरों के साथ-साथ ग्रामीणों के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके अनुसार ग्रामीण जगह के लोग अथवा किसानों के लिए बहुत सारी लाभदायक योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना में खेती के अलावा जीवन की सुरक्षा के लिए खास प्रतिबंधों का व्यवस्था किया गया है। सभी योजनाओं में सही है कि योजना पीएम जीवन ज्योति योजना के नाम से जाना जाता है इसमें किसानों को छोटे से रकम के बदले बीमा कवर का लाभ दिया जाता है। इस के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी को हर 1 साल ₹330 प्रीमियम देना पड़ता है। इसके बदले मैं उसको ₹200000 तक का बीमा कवर मिलता है । सरकार के द्वारा सूचित किया जाता है कि पीएम जीवन ज्योति योजना को प्रत्येक साल रेनवाल कराना पड़ता है इसी के एवज में ₹330 की राशि सरकार के खाते में भरनी पड़ती है। आपके सरकारी योजना के माध्यम से पीएम जीवन ज्योति योजना का जानकारी दिया जाता है

पीएम जीवन ज्योति योजना क्या है

PMJJBY Scheme

गरीबी और मजदूर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पीएम जीवन ज्योति योजना को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। यह योजना मात्र 1 साल के लिए होती है अगले साल फिर से रिनुअल करवाना पड़ता है मृत्यु के लिए कवरेज देती है । इस योजना के तहत सार्वजनिक और निजी दोनों सीमाओं की बीमा कंपनियों के माध्यम से वाणिज्य बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी के साथ जुड़कर प्रशासित है इस योजना का लक्ष्य सबका साथ और सबका विकास सिद्धांत को बाजार देते हुए शुरुआत किया गया।

पीएम जीवन ज्योति योजना के लिए पात्रता

इस योजना में बीमा लाभ प्रदान करने के लिए पात्रता निर्धारित किया गया इस प्रकार दर्शाया गया

  • ✔️ पीएम जीवन ज्योति योजना में कोई भी भारतीय भाग ले सकता जिसका भारत देश में नाठ       ॊॆहो।
  • ✔️ 18 साल से लेकर 50 साल के व्यक्ति तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • ✔️ पीएम जीवन ज्योति योजना में भाग लेने वाले व्यक्ति को पास सेविंग बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • ✔️ 50 वर्ष पूरा होने से पहले योजना में शामिल हुए लोगों को प्रीमियम भुगतान के तहत 55 वर्ष की आयु तक विवाह का जोखिम बना रहना पड़ता है।
 

पीएम जीवन ज्योति योजना से मिलने वाले लाभ?

जीवन ज्योति योजना गैस विभिन्न व्यक्तियों को बीमा का लाभ उसके मृत्यु के बाद दिया जाता है जिन्हें इस प्रकार दर्शाया गया है

मृत्यु लाभ: किसी भी दूसरे टॉम इंश्योरेंस प्लान के अनुसार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी धरता को मृत्यु पर आईएनआर दो लाख रूपए तक का मृत्यु लाभ दिया जाता है

जोखिम कवरेज: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सभी प्रकार के जीवन जोखिम को कवर करती है इस पॉलिसी में लाभार्थियों को मृत्यु का शानदार लाभ दिया जाता है यदि पॉलिसी धारक को किसी कारणवश मौत हो जाती है बीमा राशि का भुगतान मृत्यु के 45 दिन के अंदर किया जाएगा। और पॉलिसी धारक को यदि दुर्घटना की अवस्था में मौत होता है तो उस बीमा का लाभ तुरंत दिया जाएगा।

 कर लाभ: पीएम जीवन ज्योति योजना में किए गए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत कर कटौती का दावा किया जाएगा।

पीएम जीवन ज्योति योजना में प्रीमियम राशि का भुगतान कैसे किया जाता है

पीएम जीवन ज्योति योजना के सदस्यों को ₹330 की सालाना प्रीमियम भरना पड़ता है यह इस प्रीमियम में सभी लाभार्थियों के लिए समान होता है इस योजना में लाभ लेने के लिए योजना के तहत आवेदन भरना होगा इस योजना में वार्षिक किस्त, वार्षिक कवरेज के दौरान 31 मई से पहले भुगतान पता है इस योजना में प्रीमियम का निर्धारण इस प्रकार से किया गया है।

  • ✔️ एलआईसी/ बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- ₹289
  • ✔️ बीसी/ माइक्रो/ कॉरपोरेट्स/ एजेंट के लिए वाय्य की
    प्रतिपूर्ति- ₹30
  • ✔️ बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- ₹11
  • ✔️ इस प्रकार से पीएम जीवन ज्योति योजना में कुल प्रीमियम- ₹330

पीएम जीवन ज्योति योजना में इंश्योरेंस किस समय रेन्यू कराना पड़ता है

पीएम जीवन ज्योति योजना में कवरेज का समय प्रत्येक साल 1 जून से अगले वर्ष 31 मई तक होता है इसके तहत अगर कोई इस योजना को रेनवाल कराना चाहता हूं तो उसकी प्रीमियम का भुगतान साल के मई महीने में होगा। इस योजना में शामिल किया गया बैंक खाते मैं ऑटो – डेबिट मोड सहमति देना अनिवार्य होता है जिस लोगों ने ऑटो डेबिट मोड ऑन रखा है उनके खाते की जानकारी उनको मैसेज के द्वारा दिया जाएगा

पीएम जीवन ज्योति योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • ✔️ पहचान पत्र
  • ✔️ आधार कार्ड
  • ✔️ बैंक अकाउंट पासबुक
  • ✔️ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर.
  • ✔️ आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम जीवन ज्योति योजना में आवेदन किस प्रकार करें आइए जानते हैं

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जाएगा इसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई।
  2.  सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइटhttps:/www.jansuraksha.gov.in/ पड़ जाएइस पेज पर ऊपर दिखाई दे रहे
  • ✔️ पट्टी पर आपको फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर
  • ✔️ अब आपके सामने पहले नंबर और पीएम जीवन ज्योति योजना का ऑप्शन आएगा
  • ✔️ उस पर क्लिक करें
  1. ✔️ यहां पर आपको दो विकल्प दिया जाएगा पहले नंबर पर एप्लीकेशन फॉर्म और दूसरा क्लेम फॉर्म का ऑप्शन मिल होगा आप एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें
  2. ✔️ एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपके पास भाषा का चुनाव का ऑप्शन आएगा तो आप अपनी पसंद की भाषा को चुनकर उसी भाषा में फॉर्म को को डाउनलोड कर सकते हैं
  3. ✔️ फार्म डाउनलोड हो जाने के बाद पूछी गई सभी जानकारी को भरें
  4. ✔️ इसके बाद उस फार्म को जमा कराए जहां आपने बचत खाता खोल रखा है यह जान लें कि खाता सक्रिय अवस्था में होना चाहिए और उसमें प्रीमियम की रकम के जितना उपलब्ध होना चाहिए
  5. ✔️ इन सभी कार्यों के बाद योजना में शामिल होने के लिए एक सौ पति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो डेबिट ना होगा।
  6. ✔️ पीएम जीवन ज्योति योजना की खास बातें

 यह एक शुद्ध टर्म बीमा योजना है जो केवल जीवन जोखिम को कवर करती है

  • ✔️ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में बीबा को खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है
  • ✔️ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान लेने के लिए 18 साल से 50 साल के बीच होता है
  • ✔️ इस योजना के तहत प्रत्येक साल टर्म प्लान को रेन्यू कराना पड़ता है
  • ✔️ कवरेज नामांकन की डेट के 45 दिन के बाद होता है
  • ✔️ इत्यादि

पीएम जीवन ज्योति योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
टोल फ्री नंबर -1800-180-1111/1800-110-001 पर संपर्क करें

PMJJBY Scheme , PMJJBY Scheme , PMJJBY Scheme , pmjjby online , pmjjby online , pmjjby online , pmjjby online , pmjjby online , pmjjby full form  , pmjjby full form  , pmjjby full form  , pmjjby full form  , pmjjby full form , jjby claim form,  jjby claim form,  jjby claim form, jjby claim form, pmjjby claim form download , pmjjby claim form download, pmjjby claim form download , pmjjby online, pmjjby claim form download 

Friends, to update, you will answer any question in your mind, you will be disabled forever, you will ask what is your answer.

Note: – In the same way, we will first give information about the new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website.cscdigitalsevasolutions.com If you give through, then do not forget to follow our website.

If you liked this article then do like and share it.

Thanks for reading this article till the end…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Whatsapp Group Join Now ↗️Click Here
Facebook Page ↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

PMJJBY Scheme

What is benefit of PMJJBY?

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits
The premium paid towards the policy is eligible for tax benefits as under section 80C of the Income Tax Act. PMJJBY provides a risk coverage of 1 year. However, as this is a renewable policy, it can be renewed yearly.

What is the PMJJBY scheme?


Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) is a life insurance scheme in India backed by the Government. It was announced in the 2015 budget. The life insurance scheme is valid for one year and is renewable from year to year, offering coverage in case of sudden death.

Who are not eligible for PMJJBY?


On attaining age 55 years (age near birth day), subject to annual renewal up to that date (entry, however, will not be possible beyond the age of 50 years). ii. Closure of account with the Bank or insufficiency of balance to keep the insurance in force.

How do I claim PMJJBY?


To start the process of filing a claim under the PMJJY scheme, the nominee must first collect the death certificate from the Municipal Corporation. After collecting the death certificate, the nominee will have to submit a duly filled claim form at the bank branch where the policyholder was enrolled for the scheme.

What is the period of insurance cover under PMJJBY?


The PMJJBY is available to people in the age group of 18 to 50 years having a bank account who give their consent to join / enable auto-debit. Aadhar would be the primary KYC for the bank account. The life cover of Rs. 2 lakhs shall be for the one year period stretching from 1st June to 31st May and will be renewable.

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment