Vidhwa Pension Yojana 2023 (State -wise): ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

By SANJEET KUMAR

Updated on:

Vidhwa Pension Yojana 2023 ll vidhwa pension list 2023 ll vidhwa pension check karne  ll vidhwa pension kaise check-kare ll vidhwa pension online 2023
आज के इस आर्टिकल में हम आपको विधवा पेंशन योजनाके बारे पूरी जानकारी देंगे विधवा पेंशन योजना के तहत कोन से राज्य में कोन सा स्कीम है। वो सभी जानकारी प्राप्त होगी।इस लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और सभी जानकारी को प्राप्त करे

देश में कई विधवा महिलाएं ऐसी हैं जिनको आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी सभी महिलाओं के लिए सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना संचालित की जाती है। Vidhwa Pension Yojana 2023 के माध्यम से देश की पात्र विधवा महिलाओं को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है। जिससे कि वह अपना जीवन यापन कर सकें। इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो। इस लेख में vidhwa pension scheme से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना की पात्रता, लाभ, विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन तथा स्टेट वाइज विधवा पेंशन सूची सेसंबंधित भी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

पूरे देश में कई सारी विधवा महिलाएं ऐसी है एमजिनको आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर है। उनका जीवन यापन बहुत कठिनाई से गुजरता है।
उन्हीं महिलाओं को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई योजना का नाम विधवा पेंशन योजना रखा गया है। योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं को प्रतिमा सरकार के द्वारा पेंशन दिया जाएगा जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकेंगे। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विधवा पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे विधवा पेंशन योजना क्या है, उद्देश्य क्या है, पात्रता, लाभ, विशेषताएं, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज इत्यादि की जानकारी दी जाएगी

विधवा पेंशन योजना क्या है

विधवा पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार के द्वारा विधवा महिलाएं यानी जिनके पति मर चुके हैं। जिनके पास कमाने का कोई साधन नहीं है उन सभी महिलाओं को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है।आर्थिक सहायता के रूप में जो राशि प्रदान होती है। उस राशि के जरिए इस तरह के महिला हैं अपना जीवन यापन करते हैं। योजना के तहत सरकार द्वारा दिया जाने वाला पैसा विधवा महिलाओं के डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इसलिए विधवा महिलाओं को पेंशन के लिए बैंक के अकाउंट होना अति आवश्यक है। और वह बैंक के अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।

Vidhwa Pension Yojana 2023

विधवा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

विधवा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। विधवा महिलाओं को पति की मृत्यु के बाद उनके पास कोई साधन नहीं बसता है। अपने जीवन यापन के लिए बहुत कठिनाई का सामना करते हैं। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गई। इस योजना को शुरू करने के माध्यम से विधवा महिलाएं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे ,उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा।इस पेंशन योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर आत्मनिर्भर नहीं बनना पड़ेगा।

विधवा पेंशन कितने रुपए महीने आती है?

विधवा पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक मगर 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष या इससे अधिक मगर 60 वर्ष के कम आयु की विधवा ,तलाक शुदा,परित्यक्ता महिलाओ को प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि और 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 रूपये से कम आयु की महिलाओ को 1000

हरियाणा विधवा पेंशन योजना

हरियाणा विधवा पेंशन योजना के तहत हरियाणा के विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके यह आर्थिक सहायता के अंतर्गत उन महिलाओं को 2250 रुपया प्रतिमा दिया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले महिला का सालाना आय 200000 से कम होना चाहिए। अगर उनकी सालाना आय दो लाख से अधिक होती है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा इसके साथ ही अविदिका अगर किसी अन्य योजना का लाभ ले रही है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए उन महिलाओं को पति के मृत्यु प्रमाण पत्र को जमा करना पड़ता है। और साथ ही राष्ट्रीय कृत बैंक खाता होना अति आवश्यक है। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को प्रति माह ₹300 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन आर्थिक एवं गरीब महिलाओं को दिया जाता है ।जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है। उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना सरकार की कल्याणकारी योजना है। जिससे विधवा महिलाओं की मदद के लिए राज्य सरकार को NSAP के तहत भारत की केंद्र सरकार से भी मदद मिलती है।

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार के द्वारा महाराष्ट्र की विधवा महिलाओं को प्रति माह ₹600 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही महाराष्ट्र राज्य में एक और भी नियम है। अगर किसी विधवा महिला की एक से अधिक बच्चे हैं। तो उनके परिवार को ₹900 प्रति माह विधवा पेंशन के रूप में मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत वही महिलाएं आवेदन कर पाएंगे जिनका वार्षिक आय 21000 से कम होना चाहिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए विधवा महिलाओं का उम्र 65 वर्ष से कम होना चाहिए। विधवा पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा वित्तीय राशि इसलिए दी जाती है ताकि वह अपना जीवन यापन कर सके। vidhwa pension online list 2023, vidhwa pension list 2023 

दिल्ली विधवा पेंशन योजना

दिल्ली विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को प्रति माह ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए और आवेदक की उम्र 18 साल से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए। योजना के तहत आवेदक करता की वार्षिक आय एक लाख से कम होना चाहिए।

इंदिरा गांधी विधवा पेंशन स्कीम क्या है

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत देश की विधवा महिलाओं को वित्तीय राशि के रूप में पैसा दिया जाता है। इस योजना के तहत देश की विधवा महिलाओं को प्रतिमाह सरकार द्वारा ₹300 की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध कराए जाते हैं। दी विधवा पेंशन स्कीम के अंतर्गत देश के जिन विधवा महिलाओं की आयु 40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम है वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इन धनराशि के जरिए विधवा महिलाएं अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती है। क्या हो सर इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की विधवा महिलाएं ही आवेदन कर के लाभ उठा सकते हैं।

Vidhwa Pension Yojana 2023

विधवा पेंशन योजना से मिलने वाला लाभ

  • ✔️ इस योजना का लाभ देश की विधवा महिलाओं को मिलता है।
  • ✔️के विभिन्न राज्य सरकार अपने जरूरतमंद आर्थिक रुप से गरीब बेसहारा विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता देते हैं जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके।
  • ✔️इस योजना का लाभ केवल उन पात्र आवेदक को मिलता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
  • ✔️विधवा पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा दिया जाने वाला धनराशि सीधे लाभार्थी विधवा महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है जिससे आवेदक अपना बैंक के अकाउंट होना अनिवार्य होना चाहिए और बैंक आधार से लिंक होना चाहिए।
  • ✔️इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की आर्थिक रूप से गरीब भी उन विधवा महिलाओं को प्रदान किया जाएगा जिनकी आयु 18 से 60वर्ष के बीच होगी।

विधवा पेंशन योजना की पात्रता

  • ✔️इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को ही पात्र माना जाएगा।
  • ✔️विधवा महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • ✔️यदि पति की मृत्यु के बाद अभी तक आने पुनर्विवाह किया है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • ✔️यदि विधवा के बच्चे व्यस्क नहीं हैं या यदि वह बेशक है लेकिन अपनी मां की देखभाल करने में सक्षम नहीं है तो महिला को पेंशन की मदद मिलेगी यदि कोई विधु आवश्यक नहीं है तो वह पेंशन पाने के लिए पात्र नहीं होंगे।

विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ✔️वेदिका का आधार कार्ड
  • ✔️पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • ✔️निवास प्रमाण पत्र
  • ✔️आय प्रमाण पत्र
  • ✔️जन्म प्रमाण पत्र
  • ✔️बैंक अकाउंट नंबर
  • ✔️मोबाइल नंबर
  • ✔️पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✔️आधार से लिंक होना चाहिए अकाउंट नंबर

विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

  • ✔️सबसे पहले आ वेदिका को अपने राज्य के अनुसार इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ✔️ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • ✔️होम पेज पर आपको विंडो पेंशन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ✔️ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ✔️इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • ✔️आपको अपने इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के सभी विवरण को भरना होगा।
  • ✔️रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

विधवा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

यहाँ करें आवेदन:- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status: UP Widow (Vidhwa) Pension Scheme 2023 List, Apply Online Direct Links Given below on this web page. यूपी सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत सालाना 6000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है।

2023 में विधवा पेंशन कितनी मिलेगी?

इस बीच, हरियाणा सरकार ने विधवा पेंशन योजना ( Vidhwa Pension Yojana ) के तहत महिलाओं को 2250 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है। यह राज्य की विधवा महिलाओं के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। पेंशन ( Pension ) योजना में महिलाओं को जीवन यापन हेतु आर्थिक मदद प्रदान की जाती है !

मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें?

आपको उत्तर प्रदेश की पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको विभिन्न ऑप्शन दिखेंगे, वहा से आपको वृद्धा वस्था पेंशन योजना का विकल्प भी दिखेगा। जिसे आप क्लिक कर दे।

Vidhwa Pension Yojana 2023 , Vidhwa Pension Yojana 2023 , Vidhwa Pension Yojana 2023 , Vidhwa Pension Yojana 2023 , Vidhwa Pension Yojana 2023 , vidhwa pension list 2023  , vidhwa pension list 2023 , vidhwa pension check karne  , vidhwa pension check karne, vidhwa pension check karne, vidhwa pension check karne, vidhwa pension check karne , vidhwa pension kaise check-kare , vidhwa pension kaise check-kare , vidhwa pension kaise check-kare , vidhwa pension kaise check-kare , vidhwa pension kaise check-kare , vidhwa pension online 2023 , vidhwa pension online 2023 , vidhwa pension online 2023

Friends, to update, you will answer any question in your mind, you will be disabled forever, you will ask what is your answer.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Whatsapp Group Join Now ↗️Click Here
Facebook Page ↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

Vidhwa Pension Yojana 2023

✔️ मोबाइल से पेंशन कैसे चेक करें?

आपको उत्तर प्रदेश की पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको विभिन्न ऑप्शन दिखेंगे, वहा से आपको वृद्धा वस्था पेंशन योजना का विकल्प भी दिखेगा। जिसे आप क्लिक कर दे।

✔️ विधवा प्रमाण पत्र कैसे बनता है?

महाराष्ट्र में ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग द्वारा उपलब्ध विधवा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें। आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और फॉर्म भरने के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं। विभाग 20 दिनों के भीतर सेवा प्रदान करेगा।

✔️ 2022 में विधवा पेंशन कितनी मिलेगी?

इस बीच, हरियाणा सरकार ने विधवा पेंशन योजना ( Vidhwa Pension Yojana ) के तहत महिलाओं को 2250 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है। यह राज्य की विधवा महिलाओं के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। पेंशन ( Pension ) योजना में महिलाओं को जीवन यापन हेतु आर्थिक मदद प्रदान की जाती है !

✔️ विधवा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

यहाँ करें आवेदन:- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सूची, sspy.up.gov.in Status: UP Widow (Vidhwa) Pension Scheme 2022 List, Apply Online Direct Links Given below on this web page. यूपी सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत सालाना 6000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है।

✔️ विधवा पेंशन कितने रुपए महीने आती है?

विधवा पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक मगर 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष या इससे अधिक मगर 60 वर्ष के कम आयु की विधवा ,तलाक शुदा,परित्यक्ता महिलाओ को प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि और 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 रूपये से कम आयु की महिलाओ को 1000

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

8 thoughts on “Vidhwa Pension Yojana 2023 (State -wise): ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

    • 21 saal how gaeya onlin kie hoe nhi mila he sir uttar pradesh nawabganj cahogdwa me jila bharaich 271865 pin kod NMBR he mobil number he 7069852118

      Reply
  1. Sir
    Widow pension Delhi me last 2 month se nii aa rhi
    11 January 2022 k bad ab tak nii aayi hai
    New Application k liye to daily goggle update kr rhe
    Magar Late ka bhi koi update kr dijiye
    Kitne logo ko dikkat ho rhi pesa nna milne se
    Govt ko GST or tax milna band ho jaye to use bhi to dikkat ho sakti naa
    Jin logo ko pension se help milti un logo ko kitni preshani ho rhi ,,,,,,,,

    Reply

Leave a Comment