अगर आप 2025 में CSC new registration की प्रक्रिया जानना चाहते हैं और आप अपनी खुद की Digital Service Portal ID प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं । CSC Registrations || csc registration || CSC Registrations portal || vle society || csc new registration ||
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद मैं 100% की गारंटी देता हूं कि आप CSC New registration process 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लोगे और आप अपनी खुद की Digital Service Portal ID भी प्राप्त कर लोगे ।
चुकी मैं खुद एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हूं तो मैं आपको पूरी तरह से सही और सटीक तरीका CSC New Registration Process का बता सकता हूं
Digital Services / CSC Services /csc.gov.in
- CSC यानी CSC Registrations portal जो CSC E-Governance India Private Limited के द्वारा चलाया जाता है ।
- इसके आधिकारिक वेबसाइट csc.gov.in के द्वारा पूरे भारत में बहुत सारे ऑनलाइन के काम किए जाते हैं ।
- CSC एक ऐसी संस्था बन चुकी है जिसके द्वारा भारत के बेरोजगार युवकों को रोजगार के साथ खुद का बिजनेस करने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है ।
- CSC के तहत आप अपने गांव में रहकर अपने परिवार के साथ रहकर खुद का एक Business कर सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
चलिए जानते हैं CSC के तहत क्या-क्या किया जा सकता है ,और CSC new registration process क्या है ?
CSC Services /CSC Registrations portal services /csc.gov.in service list
- अभी हम आपको CSC और इसकी सेवा के बारे में बता रहे हैं इस पोस्ट को अंत तक आप पढ़ना तो आपको CSC new registration Process भी पता चल जाएगा ।
क्योंकि हम इस बात में विश्वास रखते हैं कि आप जिस भी सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं उस संस्था और उसकी हर सेवा के बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए ।
चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं CSC और CSC Services के बारे में ।
Digital service / CSC services
services provided by common service centres (CSC services )
वैसे तो कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमें से कुछ है ।
- G2C(Government To Consumer)
- ➡ B2C (Business To Consumer)
- ➡ B2B (Business To Business )
नोट :- ऊपर बताई गई (G2C ,B2C ,B2B) तो केवल शाखाएं हैं इन शाखाओं के अंतर्गत बहुत सारी सुविधाएं हैं ।
- वैसे बात की जाए तो कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 300 से भी अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है ।
- अभी आप सेवाओं के बारे में जानो आगे हम आपको CSC new registration की भी प्रक्रिया बताने वाले हैं ।
- Csc id लेना चाहते हो ना? अगर “हां” तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते चले ।
list of services provided by common service centre /कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सूची ।
Government To Consumer (G2C)
- इस शाखा के अंतर्गत Common Service Center के माध्यम से बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है जिनमें कुछ प्रमुख हैं ।
- Birth death certificate, property tax registration, Bus pass ,train ticket, passport ,licences ,permit, subsidy , Etc
- इस प्रकार की सेवाओं को Government to Consumer के अंतर्गत Common Service Center के माध्यम से दिया जाता है ।
चलिए इसकी सर्विस को थोड़ा और विस्तार में जानते हैं ।
- ➡ Insurance Services
- ➡ passport services
- ➡ premium collection services like SBI, LIC ,ICICI small insurance companies
- ➡ e district services (e nagrik Seva)
- ➡ pension schemes (Like PMSMY, Pmvmay,NPS)
- ➡ NIOS registration
- ➡ NIELIT COURSES
- ➡ Aadhar printing services
- ➡ PAN card services (currently running with Utiitsl)
- ➡ electrical services (recently MOU signed with NVSP)
- ➡ इलेक्शन सर्विस के बारे में अधिक जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें ।↗
- ➡ state electricity and water bill collection services
- ➡ डीजी गांव, यहां क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त करें ↗
- ➡ पोस्ट ऑफिस की सुविधा
2. BUSINESS TO CUSTOMER (B2C)
list of services provided by CSC in category of business to customer
CSC के द्वारा Business to customer के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाएं ।
- ➡ online English spoken course
- ➡ IRCTC ,Rail Ticket Booking, Bus Ticket Booking,Hotel Booking
- ➡ E-Commerce sales
- ➡ agriculture services
- ➡ e learning courses
- ➡ PMKVY courses
- ➡ tele entrepreneur course
- ➡ telelaw services
- ➡ finance services
- ➡ Digipay
- ➡ loan services
- ➡ banking services
Note :- और भी बहुत सारी सुविधाएं हैं जो इस शाखा के अंतर्गत दी जाती हैं तो जब आप Common service center id प्राप्त कर लेंगे तब जाकर आप इन सुविधाओं का भी लाभ उठा पाएंगे ।
3 . Business To Business (B2B)
इस शाखा के अंतर्गत कुछ सर्विसेस दी जाती हैं जो निम्नलिखित हैं ।
Marketing Research, Rural BPO (Data collection digitalization of data ) ,Etc
4. education services also given by common service centre .
CSC के द्वारा बहुत सारी Education Services भी दी जाती है जिसके तहत Self development course के साथ English spoken course और Personality Development Course भी शामिल है । vle society
इतनी सारी सुविधाएं हैं जो आपको Common Service Center मिलने के बाद CSC Registrations portal के माध्यम से प्रदान की जाती है ।
आगे हम जानेंगे CSC New Registration Process के बारे में लेकिन उससे पहले जानते हैं की सीएससी लेने के लिए आपके पास क्या योग्यताएं और दस्तावेज होने चाहिए ।
घबराए नहीं CSC new registration process भी आपको बताई जाएगी ।
eligibility and requirements for starting a common service centre vle society
Common Service Center खोलने के लिए जरूरत और दस्तावेज ।
यहां तक आप पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप Common Service Center लेना ही चाहते हैं और Common Service Center लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज और आवश्यकता को पूरा करना अनिवार्य है चलिए जानते हैं इसके बारे में ।
सीएससी में शामिल होने के लिए पात्रता /eligibility to participate in CSC scheme
CSC स्कीम में शामिल होने के लिए और CSC Registrations portal की आईडी प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।
- ⏩ आवेदन केवल आप अपने ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत कर सकते हैं ।
-
⏩ Age
common service centre New registration , CSC Registrations Portal ID प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
⏩ qualifications /शैक्षणिक योग्यता
- Csc id प्राप्त करने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक पास होनी चाहिए ।
- यानी Common Service Center ID, CSC Registrations Portal ID वैसे ही लोग प्राप्त कर पाएंगे जो दसवीं पास हो ।
- कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए और भी पात्रता की आवश्यकता है जो कुछ इस प्रकार से ।
आवेदक को अपने एरिया का लोकल भाषा पढ़ने और लिखने आना चाहिए ।
आवेदक के पास कंप्यूटर और इंग्लिश भाषा की सामान्य जानकारी मौजूद होनी चाहिए ।
infrastructure required for starting a common service centre /सामान्य सेवा केंद्र लेने के लिए आधारिक संरचना ।
CSC new registration के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है लेकिन उससे पहले इन सभी बातों को जरूर जान लें कि CSC registration के वक्त आपके पास क्या मौजूद होना चाहिए ।
अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो csc registration करना भी आपके लिए सार्थक नहीं होगा । vle society
क्योंकि अगर आप CSC की मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा और ना चाहते हुए भी आपको CSC Registrations Portal ID नहीं मिल पाएगी ।
required CSC infrastructure /common service centre के लिए आवश्यक संरचना ।
- ✅ मकान यार रूम कम से कम 100 से 150 वर्ग फीट का होना चाहिए ।
- ✅ कम से कम दो कंप्यूटर 5 घंटे बैटरी बैकअप के साथ या फिर आप छोटा सा जनरेटर भी रख सकते हैं ।
कंप्यूटर में लाइसेंस ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Windows XP, Windows 7 , इससे ऊपर का कोई वर्जन मौजूद होना चाहिए ।
- ✅ दो प्रिंटर (inkjet + Dot matrix)
- ✅ hard disc कम से कम 120gb का
- ✅ डिजिटल कैमरा/वेबकैम
- ✅ Wired/Wireless/V-SAT Connectivity
- ✅ ब्लूटूथ /IRIS SCHANNER बैंकिंग सेवा के लिए ।
- ✅ बायोमैट्रिक डिवाइस (बैंकिंग सेवा ,Digipay,Ayushman bharat ,pmjay.cloud.in के लिए )
- ✅ CD/DVD Drive vle society
नोट :- इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपका खर्च कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख रुपए का आ जाएगा ।
CSC new registration process 2025
- आपकी इंतजार यहां पर खत्म होती है पर अब बात करते हैं इस आर्टिकल के अहम बिंदु के ऊपर जो कि है CSC New registration process के बारे में ।
- अगर आप ऊपर बताए गए सभी बातों को फॉलो करते हैं और जो आवश्यकता, हमने बताई है वह सभी आपके पास मौजूद होती है तब जाकर आप CSC New Registration कर सकते हैं ।
CSC new registration process 2025 vle society
आप लोगों के लिए एक छोटी सी बुरी खबर है कि 2025 में अगर आप CSC New Registration करने इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तो आपको एक इधर मैसेज देखने को मिलता है जो कुछ इस प्रकार से है जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि सीएससी अभी नया रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट नहीं कर रहा है ।
इसका कारण CSC के द्वारा यह बताया गया है कि उनको जितने भी Common service center operator (CSC VLE) की जरूरत थी हर एक पंचायतों में उसकी आवश्यकता पूरी हो गई है भविष्य में अगर CSC new registration आती है तो inform कर दिया जाएगा ।
नोट :- CSC New registration समय-समय पर चालू और बंद होता रहता है तो आप घबराएं नहीं अभी CSC registration बंद है लेकिन कुछ दिनों बाद या कुछ महीनों बाद इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा तो चलिए हम इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको बता देते हैं ।
CSC new registration online process /CSC VLE registration process 2025
Vle society csc registration ऐसे करना है CSC के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपको बीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी
- नीचे आपको APPLY के अंतर्गत NEW VLE REGISTRATION का लिंक देखने को मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना है
- अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, दिया गया कैप्चा कोड SUBMIT करना होगा, फिर आपके आधार नंबर में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जो आपको वहां SUBMIT करना होगा
- अब आपके सामने मेन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जो आपको फिल करना होगा या फॉर्म आठ चरण में जाकर पूरी तरह से फिल होगी और आपका CSC के लिए आवेदन कंपलीट हो पाएगा |
- फॉर्म में आपको PRESONAL DETAILS,RESIDENTAL DETAILS,KIOSK DETAILS,BANK DETAILS,DOCUMENT,INFRASTRUCTURE,,
- TERMS ,REVIEW जैसे कॉलम देखने को मिलेंगे जिन्हें आपको बारी-बारी से फिल करना है और चेक करना है | vle society
- आप जहां पर भी अपना सेंटर खोलना चाहते हैं उसका आपको latitudes and longitudes भी Mentioned करना होता है | vle society
- यह सब होने के बाद आपको अपना फॉर्म Review करना है और फिर Submit करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंफर्म हो जाता है और आपका एप्लीकेशन Under Review चला जाता है | vle society
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए यहां पर आपको वीडियो भी दिया गया है जिसे आप देख सकते हो
csc registration होने के 30 से 45 दिनों के भीतर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी ई-मेल पर CSC के द्वारा मेल कर दी जाती है फिर आप सीएससी को बड़े ही आसानी से उपयोग में ले पाते हो |
Csc registration status check
जब आपका CSC New Registration हो जाता है तो आपको एक Application Reference Number दिया जाता है जिस नंबर की बदौलत आप अपने Csc registration status को चेक कर सकते हैं । vle society
how to check CSC registration status /CSC registration status कैसे चेक करते हैं ?
- ➡ CSC registration status check करने के लिए सबसे पहले आपको Register.csc.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही Apply ऑप्शन के अंतर्गत Status check के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ अब यहां पर आपको Check application status का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- ➡ CSC New Registration करते वक्त जो आपको Application Reference Number मिला था वह नंबर दर्ज करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
- ➡ सबमिट करते ही आपके सामने CSC registration status आ जाएगा ।
CSC Login /CSC Registrations portal login /how to login CSC portal
CSC registration के बाद आपके ईमेल पर सीएससी के द्वारा Csc login id और Password भेजी जाती है ।
जब आपको यह Login id password मिल जाता है उसके बदौलत आप Login to CSC Digital Services Portal कर पाएंगे । vle society
csc Login Process
- ➡ सबसे पहले digitalseva.csc.in की वेबसाइट पर जाएं ।
- ➡ वेबसाइट पर जाते ही कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलेगा । सबसे ऊपर राइट साइड में लॉगिन का बटन देखने को मिलेगा ।
- ➡ Digital service portal login पर क्लिक करें ।
- ➡ log in पर क्लिक करते ही आपके सामने दो बॉक्स खुलकर आ जाएंगे जिसमें आपको अपनी Csc id and password दर्ज करनी होगी । जैसा यहां दिखाया गया है ।
- ➡ user id password दर्ज करने के बाद sign in के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡ sign in करते ही आपकी Csc login हो जाएगी और आपके सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा । vle society
- ➡ अब यहां पर आपको CSC के तहत दी जाने वाली सुविधा देखने को मिलेगी ।
और आप जिस भी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं उसका प्रयोग CSC CSC Registrations Portal के माध्यम से कर पाओगे ।
people also ask /सीएससी से संबंधित लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न
⏩ how do I use CSC VLE ? / CSC login कैसे करते हैं ?
सबसे पहले digitalseva.csc.in पर जाएं ।
आपको जो Csc user id and password मिली है उसके बदौलत log in के बटन पर क्लिक कर Login करें ।
⏩ what is CSC wallet ? / Csc wallet क्या है ?
CSC के अंतर्गत जितनी भी सेवा की इस्तेमाल की जाती है और इन सेवा के इस्तेमाल के ऊपर जो भी भुगतान किया जाता है ।
इस भुगतान को सीएससी के अंतर्गत Csc wallet के माध्यम से किया जाता है और Wallet एक ऐसा थैला है जिसके अंतर्गत आवास्तविक मुद्रा को रखा जाता है ।
⏩ what is the benefit of CSC centre ? / CSC Centre के लाभ ?
CSC एक Single Window Service है जिसके तहत बहुत सारी सेवाएं दी जाती है ।
जैसे कि एजुकेशन के क्षेत्र में सेवा, बैंकिंग के क्षेत्र में सेवा, मुसिपालिटी सर्विसेज भी इसके अंतर्गत दी जाती है तो इससे बहुत सारी सुविधाओं और बहुत सारे लाभ लिए जा सकते हैं ।
⏩ how do I contact CSC customer care ? / CSC customer care से संपर्क कैसे करें ?
हेल्पलाइन नंबर :- 1800 121 3468
help desk email :- [email protected] /[email protected]
⏩ who can apply CSC ? / सीएससी के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जो दसवीं कक्षा पास हो और सीएससी की आवश्यकताओं को पूरा करता हो csc scheme के तहत अपना आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी आर्टिकल के ऊपर पढ़े ।
⏩ how can I apply for CSC registration online ? / CSC new registration online कैसे करते हैं ?
Csc registration online करने के लिए सबसे पहले आपको register.csc.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और New VLE registration करना होगा जिसकी प्रक्रिया हमने विस्तार में आपको ऊपर बताई है । vle society
⏩ what are services provided by CSC ? सीएससी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं ?
B2C ,G2C ,B2B इत्यादि जैसी 300 से भी अधिक सुविधाएं Common Service Center के माध्यम से दी जाती है जिसमें education की सुविधा ,Banking की सुविधा ,Finance की सुविधा इत्यादि भी शामिल है जिसके ऊपर पूरी लिस्ट हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में दी थी ।
⏩ how much does CSC cost ? / CSC लेने का क्या कीमत है ?
CSC की आईडी तो बिल्कुल फ्री में दी जाती है लेकिन इसकी आवश्यकता और आधारभूत संरचनाओं को पूरा करने के ऊपर आपका खर्च एक से डेढ़ लाख रुपए तक आएगा ।
हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में इसकी आधारभूत संरचनाएं और आवश्यकताओं की जानकारी दी है । vle society
Related Links
CSC full form is Common Service Centre. CSC Centre is a service point/ place from where a VLE operates and serves the end consumer. These CSCs are mostly owned by the VLE.
No, there is not any registration fee for CSC. It is completely free.
CSC application status can be checked by using the application number.
No training is required to be a VLE. You just need to have the minimum eligibility criteria. However, a good VLE is expected to have respect within the society, entrepreneurial skills, commitment for social service as well as some financial strength.
Through registration user can come on board on the Digital Seva Portal after a quality check. Once verification is complete user will be provided an official Digital Seva email Id