UP Shadi Anudan Yojana 2023 | विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन रु 51000

By SANJEET KUMAR

Updated on:

सरकार के द्वारा बेटियों की शादी करने के लिए विवाह अनुदान योजना ( shadi anudan ,shadi anudan status , shadi anudan online , विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन  ) की शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत आपकी बिटिया की शादी पर सरकार आपको ₹51000 से ₹55000 रुपये की आर्थिक सहायता दे सकती है ,विवाह अनुदान योजना यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाती है तो हर राज्य में इस योजना का अलग-अलग नाम है आप अपने राज्य के हिसाब से जानकारी ले सकते हैं , हम आपको उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले विवाह अनुदान योजना ( SHADI ANUDAN ) के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है और इसके अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹51000 देगी ।

Advertisements

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं, आज आप जानेंगे उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है, इसके लिए पात्रता एवं आवश्यक शर्तें क्या हैं, इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाता है और इसके अंतर्गत कितना फायदा मिलता है | अतः यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें  |

विवाह अनुदान योजना सरकार देगी 55 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में,क्या है विवाह अनुदान अप्लाई / Vivah Anudan yojana online apply , shadi anudan

Contents

Shadi Aundan Yojana का लाभ सभी को । /Shadi Anudan for All State

  • Shadi Aundan Yojana राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में से है तो यह निर्भर करता है कि आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा Shadi Aundan Yojana चलाया जा रहा है या नहीं ।
  • वैसे तो लगभग हर राज्य के अंतर्गत Shadi Aundan Yojana चलाई जाती है भले ही इसका नाम कुछ अलग हो ।
  • राज्य सरकार अलग अलग नाम से बेटी के विवाह में योगदान देने के लिए योजनाएं चलाती है। जैसे कि उत्तर प्रदेश में Shadi Aundan Yojana और बिहार में बालिका विवाह प्रोत्साहन योजना ।
  • इसी प्रकार से आपके राज्य सरकार के द्वारा Shadi Anudan किस नाम से चलाया जा रहा है यह आपको देखना होगा ।
  • वैसे हर राज्य के लिए Shadi Anudan या विवाह अनुदान योजना को ऑनलाइन करने का प्रोसेस लगभग समान ही होता है ।

नीचे हम विस्तार में Shadi Anudan up के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

Shadi Anudan UP / Shadi Anudan Online

  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Shadi Aundan Yojana की शुरुआत की गई है । Shadi Aundan Yojana के अंतर्गत लड़कियों की शादी के लिए सरकार के द्वारा ₹51000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
  • यह राशि ऐसे लोगों को दी जाती है जो गरीब परिवार और आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं और बेटी की शादी करने के लिए सक्षम नहीं है ।
  • सरकार के द्वारा Shadi Anudan online किया जाता है , Shadi Aundan Yojana का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद लोगों को Shadi Anudan online application करना होता है ।

Shadi Anudan Bihar, Shadi Anudan Jharkhand, Shadi Anudan Delhi , Shadi Anudan for All state

  • जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया शादी अनुदान योजना राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में से है ।
  • शादी अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना नहीं है जिस वजह से अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग तरीके से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
  • सभी राज्यों में शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए बस एक ही शर्त है कि परिवार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए ।
  • शादी अनुदान योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा जो सही रूप से अपने परिवार का गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं और साथ ही वह अपनी बेटी की शादी को धूमधाम से करने के लिए आर्थिक रूप से असक्षम है ।
  • Shadi Aundan Yojana का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को सीधा लाभान्वित करना है । इस योजना के अंतर्गत कोई भी दलाल नहीं होते हैं जो भी आर्थिक सहायता मिलनी होती है वह लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं ।

Shadi Aundan Yojana In Hindi /शादी अनुदान योजना क्या है ?

  • ➡ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 दिसंबर 2016 को पुत्री की शादी में अनुदान देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा Shadi Aundan Yojana की शुरुआत की गई ।
  • Shadi Aundan Yojana का लाभ ऐसे व्यक्तियों को दिया जाएगा जो बहुत ज्यादा गरीब हैं, जिनका परिवार आर्थिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर है । उनकी पुत्री के विवाह के लिए सरकार के द्वारा ₹51000 की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी
  • Shadi Aundan Yojana के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए इसका लाभ दिया जा सकता है । (यानी एक परिवार में करीब ₹102000 )
  • शादी अनुदान योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में कार्य करती है । शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों को ₹51000 विवाह के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र में ₹40000 प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है ।
  • Shadi Anudan Online करने का सबसे बड़ा उद्देश्य इसे पारदर्शी बनाना है । शादी अनुदान योजना के लिए लाभार्थी सीधे ऑनलाइन आवेदन करता है और ऑनलाइन ही उसको Shadi Aundan Yojana का लाभ दिया जाता है ।
  • शादी अनुदान योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए बताया गया कि जो भी परिवार ऑनलाइन शादी अनुदान के लिए आवेदन करते हैं शादी की तिथि पर उनके यहां जाकर उस चीज का अवलोकन करें । यह सुनिश्चित करें कि वाकई में विवाह हो रहा है या नहीं साथ ही इस विवाह का वीडियो ग्राफी कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगे सूचित करें ।
  • Shadi Aundan Yojana का लाभ लेने हेतु आवेदक को Shadi Anudan online के लिए आवेदन विवाह की तिथि से 90 दिन पूर्व या विवाह हो जाने के 90 दिन के भीतर कर लेना अनिवार्य है ।

तो अब तक आपने Shadi Aundan Yojana के बारे में और इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की , आगे हम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन करने का प्रोसेस भी जानेंगे ।

Eligibility And Criteria For Shadi Anudan / शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता

चुकी हम इस आर्टिकल में आपको उत्तर प्रदेश की जानकारी दे रहे हैं तो हम उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए पात्रता के बारे में नीचे बात करेंगे ।

Eligibility For Shadi Anudan

  1. Shadi Aundan Yojana के तहत आवेदन सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग (BPL) ही कर सकते हैं ।
  2. ⏩ इस योजना के तहत कानूनी रूप से अगर कोई बालिका गोद ली हुई भी है तो उसे पात्र लाभार्थी माना गया है ।
  3. ⏩ इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता या पिता ,किन्ही में से कोई एक कम से कम 1 वर्ष तक निर्माण श्रमिक होने चाहिए तथा अंशदान भी जमा किया हुआ होना चाहिए ।
  4. ⏩ सरकार के द्वारा बालिकाओं की शादी के लिए चलाई गई किसी और योजना के तहत लाभार्थी ने पहले से लाभ नहीं लिया हुआ हो । (बालिकाओं के शादी के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है, जैसे कि शादी शगुन योजना )
  5. ⏩ वैसे तो Shadi Aundan Yojana के तहत परिवार की एक बालिका को ही लाभ दिया जाता है लेकिन परिवार की दूसरी बालिका को भी तब पात्र माना जाएगा जब परिवार में दोनों संतान लड़कियां ही हो ।

Uttar Pradesh Shadi Aundan Yojana Highlights

योजना का नाम  शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश
राज्य  उत्तर प्रदेश
शुरू किया गया  मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा
लाभार्थी  उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़की 
उद्देश्य  जरूरतमंद को शादी के लिए आर्थिक मदद  प्रदान करना 
किसने लांच किया  उत्तर प्रदेश सरकार 
ऑफिसियल वेबसाइट  shadianudan.upsdc.gov.in Click Here

Shadi Anudan online apply required document /शादी अनुदान ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।

अगर आप भी बेटी की विवाह के लिए Shadi Aundan Yojana online करने जा रहे हैं तो अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर रख ले ।

Advertisements
  1. ➡ सबसे पहले आपको यह साबित करना होगा कि आप उत्तर प्रदेश के एक नागरिक हैं , जिसके लिए आपको अपना “निवास प्रमाण पत्र” दिखाना होगा । जो यह साबित करता हो कि आप उत्तर प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
  2. Shadi Anudan online आवेदन करने के लिए “आधार कार्ड” भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।
  3. ➡ चुकी गरीब परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा इस वजह से आपको अपना “आय प्रमाण पत्र” भी दिखाना होगा ।
  4. Shadi Anudan online 2023 आवेदन करने के लिए आपके पास “शादी का कार्ड” भी उपलब्ध होनी चाहिए ।
  5. ➡ बेटी के नाम का “बैंक अकाउंट और उसका पासबुक”
  6. “जाति प्रमाण पत्र” देना भी जरूरी है ,क्योंकि इसमें अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग प्रकार से आवेदन की जाती है ।
  7. “पहचान पत्र” होना भी काफी ज्यादा जरूरी है (पहचान पत्र के तौर पर- वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड ,पैन कार्ड किसी भी दस्तावेज का प्रयोग किया जा सकता है । )

नोट :- सभी दस्तावेज को आप PDF के रूप में स्कैन करें और इसका साइज 40 Kb के बीच ही रखें ।
अपलोड करने वाले दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, पहचान पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि सभी देखने योग्य और पढ़ने योग्य होनी चाहिए ।

Shadi Anudan required document list /Shadi Anudan online 2023 करने के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची एक झलक में ।

  1. आधार कार्ड
  2. ✅ बैंक खाता पासबुक
  3. ✅ शादी कार्ड
  4. ✅ पासपोर्ट साइज फोटो
  5. ✅ राशन कार्ड
  6. ✅ परिवार का आय प्रमाण पत्र
  7. ✅ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  8. ✅ मूल निवासी प्रमाण पत्र

नोट :- तो अब तक आपने शादी अनुदान योजना , शादी अनुदान योजना की पात्रता और शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त की ।

 

अब आप Shadi Anudan online करने का प्रोसेस जानना चाहते हैं ?

अगर आप Shadi Anudan Online करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

Shadi Anudan Online , Shadi Anudan Online Form

अगर आप ऊपर लिखित सभी योग्यता और पात्रताओं के साथ सभी दस्तावेज को पूरा कर लेते हैं तो आप Shadi Anudan Online Application कर सकते हैं ।

शादी अनुदान ऑनलाइन कैसे करें ? /How To Apply For Shadi Anudan Scheme ?

  • शादी अनुदान ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । उत्तर प्रदेश के लिए शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in है ।
  • shadianudan.upsdc.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home page खुलकर आ जाएगा ।

  • वेबसाइट पर आपको नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें ) अंतर्गत तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡ आप जिस भी जाति से बिलॉन्ग करते हैं अपने जाति के अनुरूप दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
  • जैसे सामान्य, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन के लिंक पर क्लिक करें अगर आप सामान्य या अनुसूचित जाति से हैं तो ।
  • ➡ क्लिक करते ही आपके सामने Shadi Anudan Online Form खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡ फॉर्म का नाम :- विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृति के लिए आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरना होगा । फॉर्म कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।

Shadi Anudan Online Form

  • Shadi Anudan Online Form में जितनी भी जानकारी मांगी जाती है सभी को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • विवाह हेतु अनुदान के अंतर्गत Shadi Anudan Online Form को चार चरणों में भरा जाएगा ।
  1. 1. आवेदक का विवरण
  2. 2. शादी का विवरण
  3. 3. वार्षिक आय का विवरण
  4. 4. बैंक का विवरण

नोट :- Shadi Anudan Online Form को ऊपर लिखित चार चरणों में भरना होगा और Shadi Anudan Online Form के अंतर्गत आपको 36 प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी ।

  • ➡ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और save करें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • एप्लीकेशन को SAVE करने से पहले एक बार अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी का अवलोकन कर ले ।
  • ➡ अब आपको Shadi Anudan Online Form final submit करने का एक बटन देखने को मिलेगा । सबमिट पर क्लिक करते ही आपका आवेदन Shadi Anudan online 2023 के अंतर्गत हो जाएगा ।

नोट :- फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक Application Reference Number देखने को मिलेगा जिसे Save कर रख लें । ताकि आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को यानी Shadi Anudan status को ऑनलाइन जांच सके ।

Watch Video For Shadi Anudan Online

Shadi Anudan Online Form कैसे भरें इस संबंध में हमने आपको वीडियो दिया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं । शादी अनुदान ऑनलाइन वीडियो देखें ।

Shadi Anudan application form correction / UP Shadi Anudan application correction /शादी अनुदान आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें ।

ध्यान दें जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था अगर आप Shadi Anudan online कर रहे हैं और आप ने अपने आवेदन पत्र को अंतिम रूप दे दिया यानी आपने उसे फाइनल सबमिट कर दिया तब आप आवेदन पत्र में संशोधन नहीं कर पाएंगे ।

अगर आपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट नहीं किया था तो इसे आप संशोधित कर सकते हैं ।

शादी अनुदान आवेदन पत्र संशोधन /Shadi Anudan online form correction

  • ➡ सबसे पहले आपको विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन के आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा shadianudan.upsdc.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • shadianudan.upsdc.gov.in पर जाते ही Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा ।

  • Service इसके अंतर्गत आपको एक ऑप्शन आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡ Shaadi Anudan Online Form Correction Or Final Submit करने के लिए आपको आवेदन पत्र संशोधन/ फाइनल सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • शादी अनुदान आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करें कि ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा ।

Shadi anudan online form correction

  • ➡ यहां पर आपको सबसे पहले अपनी कैटेगरी चुननी होगी । कैटेगरी यानी आपने कौन सी जाति के लिए आवेदन किया था (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,सामान्य वर्ग ,पिछड़ा वर्ग श्रेणी ,अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी )
  • ➡ आपने जिस भी जाति के लिए आवेदन किया था उसका चयन करें ।
  • एप्लीकेशन नंबर वाले कॉलम में आपको शादी अनुदान ऑनलाइन करने वक्त जो एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिला था उसे दर्ज करें । (इसीलिए हमने आपको पहले बताया था ऑनलाइन करने वक्त जो एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलता है, उसे कहीं पर सेव करके रख ले )
  • ➡ अब अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और दिए गए कैप्चा को दर्ज कर search करें ।
  • ➡ अगर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही होती है और आपका एप्लीकेशन विवाह हेतु किया गया है तो यहां पर आपका एप्लीकेशन आपको दिख जाएगा ।
  • ➡ एप्लीकेशन देखने के बाद आप Edit के बटन पर क्लिक करें और जो भी आपको संशोधन करना है उसे सही करें ।
  • Shadi Anudan Online Form में संशोधन हो जाने के बाद आप इसे final submit कर दें ।
  • फाइनल सबमिट करते ही आपका आवेदन फिर से शादी अनुदान के अंतर्गत हो जाता है ।

नोट :- जब आप पहली बार शादी अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन करते हैं उसी वक्त अपनी सभी जानकारी सही दर्ज करें । और अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक दो बार जरूर चेक कर ले ।

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में आपको समस्या आएगी और आपके आवेदन को रिजेक्ट भी कर दिया जाएगा ।

तो अब तक आपको शादी अनुदान योजना से संबंधित लगभग जानकारी प्राप्त हो चुकी है । जैसे की :-

  1. 1. शादी अनुदान योजना क्या है ?
  2. 2. शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए ?
  3. 3. शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
  4. 4. शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से किया जाए ।
  5. 5. शादी अनुदान ऑनलाइन करेक्शन कैसे किया जाए ।

नोट :- आगे हम आपको योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करनी है इसकी जानकारी देंगे साथ ही हम आपको संपर्क सूत्र के बारे में भी बताएंगे ।

Shadi Anudan Status । UP Shadi Anudan Status । शादी अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

तो हमारी प्रक्रिया को अपनाकर आप ने शादी अनुदान के लिए आवेदन कर लिया अब बात करते हैं कि आप अपने आवेदन की स्थिति को कैसे जांच पाएंगे ।

जो कोई व्यक्ति शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करता है या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करता है उसके मन में पहला और सबसे बड़ा यह सवाल होता है कि उसके आवेदन फॉर्म को स्वीकार किया गया है या उसे अस्वीकार कर दिया गया ।

ऐसा ही आपके मन में भी चल रहा होगा ?

अगर ऐसा आपके मन में चल रहा है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं ।

चलिए अपने टॉपिक पर आते हैं और बात करते हैं शादी अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति कैसे जांची जाए ।

Shadi Anudan Status । How to check Shadi Anudan status

  • Shadi Anudan Status check करने के लिए सबसे पहले आपको शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा shadianudan.upsdc.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • ➡ जाते ही इसके होम पेज पर आपको आवेदन पत्र संशोधन के नीचे आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहां क्लिक करें ) का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा हमने नीचे दिखाया है ।

Shadi Anudan Status

  • Shadi Anudan Status जानने के लिए आवेदन पत्र की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा । 

Shadi Anudan Status check

  • ➡ सबसे पहले ऑप्शन में आपको अपने जिला का चयन करना होगा ।
  • ➡ दूसरे ऑप्शन में आपको अकाउंट नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने Shadi Anudan Status खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡ आपकी आवेदन को स्वीकार किया गया या इसे अस्वीकार किया गया या फिर शादी अनुदान आवेदन में कोई सुधार की जरूरत है इससे संबंधित जानकारी आपको यहां पर दिख जाएगी ।
  • ➡ आपका जो भी स्टेटस हो उस हिसाब से आप आगे का कदम उठा सकते हैं ।

नोट :- तो अब आपको शादी अनुदान योजना से संबंधित लगभग जानकारी प्राप्त हो चुकी है ।

चलिए आगे बात करते हैं शादी अनुदान योजना में किसी प्रकार की समस्या या कोई जानकारी हेतु कहां संपर्क करना है ।

UP Shadi Anudan contact / Shadi Anudan Toll free number

शादी अनुदान के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं चलिए इसकी जानकारी भी विस्तार में प्राप्त करते हैं ।

SHADI ANUDAN CONTACT DETAILS

1. सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्र

 

Toll-Free Number:- 1800 419 0001

2. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Toll Free Number :- 1800 180 5131
Deputy Director :- 0522 228 8861

3. अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Toll Free Number :- 0522 2286 199

ध्यान दें :- आप जिस श्रेणी से बिलॉन्ग करते हैं उसी श्रेणी के लिए दिए गए टोलफ्री या डिप्टी डायरेक्टर के नंबर पर संपर्क करें ।

FAQ Shadi Aundan Yojana 2023

Q 1 . विवाह अनुदान योजना क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं उनकी बेटियों के विवाह के लिए एक प्रोत्साहन राशि दी जाती है इस राशि को पाने के लिए आवेदन सरकार विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लेती है । शादी अनुदान योजना सरकार के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने उनके शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने तथा उनकी शादी में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ।

Q 1.1 WHAT IS MARRIAGE GRANT SCHEME?

An incentive amount is given by the state government for the marriage of daughters of poor families who are financially very backward. The government takes applications under this marriage grant scheme to get this amount. The marriage grant scheme has been launched by the government with the objective of empowering the girls to raise their educational level and help in their marriage.

Q 2. विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है?

शादी अनुदान के अंतर्गत अनुदान के तौर पर दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है । साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है वैसे उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।

Q2.1 How much money is available in the marriage grant scheme?

The amount that is given as a grant under a marriage grant ( Shadi anudan status ) depends on your caste. Also, the amount of grant depends on your state government as well, in Uttar Pradesh, under the marriage grant scheme, the girl child incentive amount of ₹ 55000 is given.

Q 3. प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है? 

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ( Shadi Anudan status ) केंद्र सरकार की योजना है जो बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लांच की जाएगी । इस योजना के तहत बालिका के विवाह पर सरकार ₹50,000 का आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।

Q 3.1 WHAT IS PRADHAN MANTRI BALIKA ANUDAN YOJANA?

Pradhan Mantri Balika Grant Yojana (Shadi Anudan status) is a central government scheme that will be launched by the central government to provide financial assistance to girls. Under this scheme, the government will provide financial assistance of ₹ 50,000 for the marriage of the girl child.

Q 4 . बालिका अनुदान योजना के लिए कौन पात्र है ? 

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए वैसे सभी बालिका पात्र हैं जिनकी विवाह की उम्र हो चुकी है और जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं साथ ही बीपीएल वर्ग के परिवार भी इसके तहत लाभार्थी हैं ।

Q 4.1 WHO IS ELIGIBLE FOR BALIKA ANUDAN YOJANA?

All those girls who are of marriageable age and whose family’s economic status is weak as well as families of BPL category are also beneficiaries under the Pradhan Mantri Balika Grant Yojana.

Q 5 . अनुदान योजना के तहत सरकार कितना अनुदान देती है और यह अनुदान कितनी बालिकाओं के लिए होता है ?

बालिका अनुदान योजना (pradhanmantri balika anudan Yojana) के तहत वैसे तो एक ही बालिका पात्र होती है जिस को ₹50000 का अनुदान विवाह के समय दिया जाता है लेकिन कुछ विशेष स्थिति में दो पुत्री(बालिका) जो एक ही परिवार से हैं उनको भी लाभ दिया जा सकता है ।

Q 6 . बालिका अनुदान योजना के तहत कौन से राज्य शामिल हैं ?

बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इसे राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है अलग-अलग राज्यों में यह योजना अलग अलग नाम से चलाई जाती है ।

Kisan Online Registration Pm kisan Name update

Advertisements
✔️ विवाह अनुदान योजना क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं उनकी बेटियों के विवाह के लिए एक प्रोत्साहन राशि दी जाती है इस राशि को पाने के लिए आवेदन सरकार विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लेती है । शादी अनुदान योजना सरकार के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने उनके शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने तथा उनकी शादी में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ।

✔️ WHAT IS MARRIAGE GRANT SCHEME?

An incentive amount is given by the state government for the marriage of daughters of poor families who are financially very backward. The government takes applications under this marriage grant scheme to get this amount. The marriage grant scheme has been launched by the government with the objective of empowering the girls to raise their educational level and help in their marriage.

✔️ विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है ?

शादी अनुदान के अंतर्गत अनुदान के तौर पर दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है । साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है वैसे उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।

✔️ WHAT IS PRADHAN MANTRI BALIKA ANUDAN YOJANA?

Pradhan Mantri Balika Grant Yojana (Shadi Anudan status) is a central government scheme that will be launched by the central government to provide financial assistance to girls. Under this scheme, the government will provide financial assistance of ₹50,000 for the marriage of the girl child.

✔️ प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना है जो बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लांच की जाएगी । इस योजना के तहत बालिका के विवाह पर सरकार ₹50,000 का आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।

✔️ WHO IS ELIGIBLE FOR BALIKA ANUDAN YOJANA?

All those girls who are of marriageable age and whose family’s economic status is weak as well as families of BPL category are also beneficiaries under the Pradhan Mantri Balika Grant Yojana .

✔️ बालिका अनुदान योजना के लिए कौन पात्र है ?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए वैसे सभी बालिका पात्र हैं जिनकी विवाह की उम्र हो चुकी है और जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं साथ ही बीपीएल वर्ग के परिवार भी इसके तहत लाभार्थी हैं ।

✔️ अनुदान योजना के तहत सरकार कितना अनुदान देती है और यह अनुदान कितनी बालिकाओं के लिए होता है ?

बालिका अनुदान योजना (shadi anudan status) के तहत वैसे तो एक ही बालिका पात्र होती है जिस को ₹50000 का अनुदान विवाह के समय दिया जाता है लेकिन कुछ विशेष स्थिति में दो पुत्री(बालिका) जो एक ही परिवार से हैं उनको भी लाभ दिया जा सकता है ।

✔️ बालिका अनुदान योजना के तहत कौन से राज्य शामिल हैं ?

बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इसे राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है अलग-अलग राज्यों में यह योजना अलग अलग नाम से चलाई जाती है ।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Join WhatsApp

Join Now

8 thoughts on “UP Shadi Anudan Yojana 2023 | विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन रु 51000”

  1. FINAL SUMIT KARNE KE LIYE PASSWORD MAANG RAHA HAI KYA KARE AND DECEMBER MONTH KE LIYE ONLINE NAHI HO RHA HAI

    Reply
  2. shankargarh bara prayagraj

    Reply
  3. धन्यवाद सर आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है। आपका यह पोस्ट बहुत ही अच्छा है।

    Reply
  4. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
  5. bahut hi labhdayak jankari hai

    Reply
  6. good post Sarkari yojana govt jobs

    Reply
  7. shadia anudan ka site errore bata raha hai 21/07/2021 koe dusra site start hua hai kya

    Reply

Leave a Comment