HomeSarkari YojanaUP Shadi Anudan Yojana 2023 | विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन ,स्टेटस,लिस्ट

UP Shadi Anudan Yojana 2023 | विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन ,स्टेटस,लिस्ट

सरकार के द्वारा बेटियों की शादी करने के लिए विवाह अनुदान योजना ( shadi anudan , विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन  ) की शुरुआत कर दी गई है जिसके तहत आपकी बिटिया की शादी पर सरकार आपको ₹51000 से ₹55000 रुपये की आर्थिक सहायता दे सकती है ,“विवाह अनुदान योजना” यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाती है तो हर राज्य में इस योजना का अलग-अलग नाम है आप अपने राज्य के हिसाब से जानकारी ले सकते हैं , हम आपको उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले विवाह अनुदान योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है और इसके अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹51000 देगी ।

Advertisements

विवाह अनुदान योजना

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं, आज आप जानेंगे उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है, इसके लिए पात्रता एवं आवश्यक शर्तें क्या हैं, इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाता है और इसके अंतर्गत कितना फायदा मिलता है | अतः यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें 

विवाह अनुदान योजना

https://youtu.be/nULk0X5c1_g

विवाह अनुदान योजना 2023?

“विवाह अनुदान योजना” यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाती है तो हर राज्य में इस योजना का अलग-अलग नाम है आप अपने राज्य के हिसाब से जानकारी ले सकते हैं , हम आपको उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले विवाह अनुदान योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है और इसके अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार ₹51000 देगी ।

इस योजना में लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्ते रखे हैं चलिए इसके बारे में जान लेते हैं ।

योजना का लाभ लेने के लिए इन नियमों का पालन करना रखा गया है अनिवार्य ।

Advertisements
  1. 1. चुकी यह योजना उत्तर प्रदेश के लिए है इस वजह से आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए । आप अपने राज्य के हिसाब से देख सकते हैं ।
  2. 2. इस योजना के तहत लाभार्थी की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए ₹46800 और शहरी क्षेत्र के लिए ₹56400 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  3. 3. विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कर्ता गरीबी रेखा से नीचे का व्यक्ति होना चाहिए ।
  4. 4. इस योजना का लाभ किसी भी जाति के लोग भी ले सकते हैं ।
Pm Kisan FPO Yojana Pm Kisan Kcc Limit
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन Labour Registration Department

विवाह अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज ।

विवाह अनुदान हेतु अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य हैं

Required Document for Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojana

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदन कर्ता को अपना आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा
  • आवेदन कर्ता के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना भी अनिवार्य रखा गया है ।
  • ✅  जिस दंपति की शादी हो रही है उसका आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
  • आवेदन कर्ता के पास शादी प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • आवेदन कर्ता के पास बैंक का खाता नंबर होना अनिवार्य है ताकि उन्हें अनुदान की राशि सीधे बैंक में मिल सके ।
  • यदि आवेदक की कैटेगरी OBC/SC/ST हैं तो इनके पास जाति प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है , बाकी अन्य Catagory के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं रखा गया है ।
UP Ration Card Shadi Anudan Online
Kanya Vivah Anudan Yojana 

Suman Scheme ,सुमन योजना 2021

Advertisements

SHADI ANUDAN REQUIRED DOCUMENT LIST

  1. आधार कार्ड
  2. ✅ बैंक खाता पासबुक
  3. ✅ शादी कार्ड
  4. ✅ पासपोर्ट साइज फोटो
  5. ✅ राशन कार्ड
  6. ✅ परिवार का आय प्रमाण पत्र
  7. ✅ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  8. ✅ मूल निवासी प्रमाण पत्र

UTTAR PRADESH SHADI ANUDAN YOJANA HIGHLIGHTS 

योजना का नाम  शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश
राज्य  उत्तर प्रदेश
लाभार्थी  उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़की 
उद्देश्य  जरूरतमंद को शादी के लिए आर्थिक मदद  प्रदान करना 
किसने लांच किया  उत्तर प्रदेश सरकार 
ऑफिसियल वेबसाइट  shadianudan.upsdc.gov.in
लाभ  बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000

मिलती जुलती योजनाओ के बारे में जाने 

  1. pradhanmantri balika anudan Yojana , प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ।आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,पात्रता ।
  2. Kanya Vivah Anudan Yojana , मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना 2021 , आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस , विवाह पोर्टल ।
Samagra ID,Samgra ID Download RAP Exam Registration
eMitra, emitra SSO, Krishi Ashirwad Yojana

सरकार विवाह हेतु कितनी अनुदान की राशि देती है और यह किस प्रकार से दी जाती है ।

विवाह अनुदान हेतु सरकार आपको 51 हजार रुपए की धनराशि सामान जाति में विवाह करने के लिए देती है तथा ₹55000 धना राशि अंतरजातीय विवाह के लिए दी जाती है , इसी प्रकार से अगर 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह होता है तो इस स्थिति में ₹5000 प्रति जोरे के हिसाब से दी जाती है । यह पैसा सरकार सीधे आवेदक के खाते में भेजती हैं ।

विवाह अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ।

विवाह अनुदान योजना

  • 2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद नए पंजीकरण पर आपको क्लिक करना होगा , आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किस जाति के लिए आवेदन करना चाहते हैं सामान्य, सुचित जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कि जो भी श्रेणी है वह आपको चुनना होगा ।
  • 3. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरनी है । फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

विवाह अनुदान योजना

  • 4. जैसे ही आप ऑनलाइन फॉर्म को सही से भर लेते हैं आपको जमा करें पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका फॉर्म उत्तर प्रदेश सरकार के पास पहुंच जाएगा ।
  • 5. जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करें पर क्लिक करते हैं ध्यान रखना है कि इस फॉर्म के प्रति कॉपी को आपको प्रिंट कर रख लेना है , और इस प्रिंट किए गए प्रति कॉपी को आपको संबंधित जनपद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जाकर जमा कर इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी है , ऑफलाइन फॉर्म जिला कल्याण विभाग में जमा करना आपके लिए अनिवार्य है ।

विवाह अनुदान योजना हेतु कुछ आवश्यक जानकारियां

  1. 1. इस योजना हेतु वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा लाभार्थी आय प्रमाण पत्र दर्ज करना आवश्यक नहीं है , इस योजना में आवेदन के लिए लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भर सकते हैं ।
  2. 2. विवाह अनुदान हेतु आवेदन शादी के दिनांक से 90 दिन पहले ही स्वीकार की जाएगी , या शादी के 90 दिन बाद तक स्वीकार किया जाएगा ।
  3. 3. विवाह अनुदान हेतु आवेदन में लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा पुरुष की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।
  4. 4. विवाह अनुदान हेतु एक परिवार अपनी दो पुत्रियों के लिए ही आवेदन कर सकता है , दो पुत्री से अधिक के लिए अनुदान अमान्य होगा ।

नोट:- विवाह अनुदान योजना इस पोस्ट के माध्यम से केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही बताई गई है, हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि हर राज्य के अंतर्गत बेटी की शादी के लिए कोई न कोई योजना चलाई जाती है आपके राज्य में इस योजना का नाम कुछ अलग हो सकता है आप इसकी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ।

SHADI ANUDAN STATUS । UP SHADI ANUDAN STATUS । शादी अनुदान आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

तो हमारी प्रक्रिया को अपनाकर आप ने शादी अनुदान के लिए आवेदन कर लिया अब बात करते हैं कि आप अपने आवेदन की स्थिति को कैसे जांच पाएंगे ।

Advertisements

जो कोई व्यक्ति शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन करता है या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करता है उसके मन में पहला और सबसे बड़ा यह सवाल होता है कि उसके आवेदन फॉर्म को स्वीकार किया गया है या उसे अस्वीकार कर दिया गया ।

SHADI ANUDAN CONTACT DETAILS

  • 1. सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्र Toll-Free Number:- 1800 419 0001
  • 2. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र Toll Free Number :- 1800 180 5131
    Deputy Director :- 0522 228 8861
  • 3. अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र Toll Free Number :- 0522 2286 199
SSA Gujarat Online Hajri Portal Saral Haryana Portal
PMJAY CSC, pmjay CSC cloud UP Ration Card
NSP,National Scholarship Scheme  नेशनल पेंशन स्कीम
If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

Advertisements

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

विवाह अनुदान योजना

✔️ विवाह अनुदान योजना क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं उनकी बेटियों के विवाह के लिए एक प्रोत्साहन राशि दी जाती है इस राशि को पाने के लिए आवेदन सरकार विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लेती है । शादी अनुदान योजना सरकार के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने उनके शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने तथा उनकी शादी में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ।

✔️ विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है ?

शादी अनुदान के अंतर्गत अनुदान के तौर पर दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है । साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है वैसे उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।

✔️ How much money is available in marriage grant scheme?

 The amount that is given as a grant under marriage grant depends on your caste. Also, the amount of grant depends on your state government as well, in Uttar Pradesh, under the marriage grant scheme, the girl child incentive amount of ₹ 55000 is given.

✔️ प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना है जो बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लांच की जाएगी । इस योजना के तहत बालिका के विवाह पर सरकार ₹50,000 का आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।

✔️ WHAT IS THE PRIME MINISTER’S GIRL GRANT SCHEME?

Pradhan Mantri Balika Grant Yojana (विवाह अनुदान ऑनलाइन ) is a  central government scheme that will be launched by the central government to provide financial assistance to the girls. Under this scheme, the government will provide financial assistance of ₹ 50,000 for the marriage of the girl child.

✔️ बालिका अनुदान योजना के लिए कौन पात्र है ?

प्रधानमंत्री विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए वैसे सभी बालिका पात्र हैं जिनकी विवाह की उम्र हो चुकी है और जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं साथ ही बीपीएल वर्ग के परिवार भी इसके तहत लाभार्थी हैं ।

✔️ WHO IS ELIGIBLE FOR THE GIRL CHILD GRANT SCHEME?

All those girls who are of marriageable age and whose family’s economic status is weak as well as families of BPL category are also beneficiaries under the Pradhan Mantri Balika Grant Yojana .

✔️ अनुदान योजना के तहत सरकार कितना अनुदान देती है और यह अनुदान कितनी बालिकाओं के लिए होता है ?

विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन (pradhanmantri balika anudan Yojana) के तहत वैसे तो एक ही बालिका पात्र होती है जिस को ₹50000 का अनुदान विवाह के समय दिया जाता है लेकिन कुछ विशेष स्थिति में दो पुत्री (बालिका) जो एक ही परिवार से हैं उनको भी लाभ दिया जा सकता है ।

6 COMMENTS

  1. I like the valuable info you provide in your articles.
    I will bookmark your blog and check again here regularly.
    I’m quite certain I’ll learn plenty of new stuff right here!
    Best of luck for the next!

  2. Very informational article and it is very helpful to all Uttar Pradesh peoples.
    Thank you so much for writing this kind of article and I also write on this kind topic for Rajasthan on “govtme” and I am inspired by you always
    keep growing and enjoy.

  3. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है, यह राज्य सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है।

  4. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है, यह राज्य सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है।

  5. Had applied for Saadianudaan and after 6 months of the application theirs, not any updates. The government of up have to account for this if not then stop spreading a consolation to it’s citizens.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here