HomeSarkari YojanaManav Sampada Portal 2023 : मानव सम्पदा पोर्टल: ehrms.nic.in login ,Status check

Manav Sampada Portal 2023 : मानव सम्पदा पोर्टल: ehrms.nic.in login ,Status check

राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा भारत को डिजिटल बनाने के लिए डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को काफी तेजी से अपनाई जा रही है ऐसे में सरकार हर प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है और ऐसा करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा Manav Sampada Portal की शुरुआत की गई है । ऐसे में आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको मानव संपदा पोर्टल क्या है?, इसके उद्देश्य, विशेषता, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति जांचने की प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी पूरे विस्तार में दूंगा । तो यदि आप भी Manav Sampada Portal के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें । || Manav Sampada Uttar Pradesh , Manav Sampada Login , Manav Sampada Portal , मानव संपदा पोर्टल आवेदन , मानव संपदा पोर्टल क्या है , मानव संपदा उत्तर प्रदेश , eHRMS , ehrms.nic.in ||

Advertisements

Manav Sampada

Contents

Manav Sampada Uttar Pradesh -मानव संपदा यूपी

Manav Sampada Uttar Pradesh के तहत उत्तर प्रदेश के मूल शिक्षा परिषद के द्वारा यह अधिसूचना पारित की गई है कि अब शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों को यदि छुट्टी प्राप्त करनी है तो उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव संपदा पोर्टल की शुरूआत की है । Manav Sampada Portal Uttar Pradesh सरकार के द्वारा एमएचआरडी के मदद से शुरू किया गया है जिस पर सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी छुट्टी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं । यदि कोई भी शिक्षक छुट्टी प्राप्त करना चाहता है तो ऐसा करने के लिए उसे मानव संपदा यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी और अवकाश प्रबंध सर्विस बुक के रखरखाव आदि जैसी सुविधा के अंतर्गत अपना पंजीकरण करना होगा । मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक या गैर शिक्षक कर्मचारी छुट्टी लेने के लिए कैसे आवेदन दे सकते हैं इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल के आगे विस्तार में बताएंगे ।

मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट लिखित अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं :-

  1. ➡️ Child care leave
  2. ➡️ Maternity Leave
  3. ➡️ Miscellaneous leave
  4. ➡️ Casual Leave
  5. ➡️ medical leave

मानव संपदा सर्विस बुक अपडेट

राज्य के नागरिकों को मानव संपदा पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई तो जाती ही है साथ ही राज्य सरकार इस ऑनलाइन पोर्टल पर मानव संपदा सर्विस बुक करने की भी सुविधा प्रदान कर रही है । राज्य की जो कोई इच्छुक लाभार्थी मानव संपदा सर्विस बुक देखना चाहते हैं तो वह मानव संपदा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से मानव संपदा सर्विस बुक आसानी से देख सकते हैं । मानव संपदा सर्विस बुक देखने के लिए शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के पास एम्पलाई कार्ड होना अनिवार्य है इसके जरिए ही आप एम्पलाई सर्विस बुक देख सकते हैं ।

Advertisements

Manav Sampada UP Statistics

Registered Departments 80
Department Administrators 191
Registered Employees 1210679

Features Of EHRMS / Manav Sampada Portal Features

  1. ➡️ Joining / Relieving Online
  2. ➡️ Online Tour
  3. ➡️ Online Transfer
  4. ➡️ Dynamic ACR
  5. ➡️ Online Promotion
  6. ➡️ Online Leave
  7. ➡️ Role Best Access
  8. ➡️ DPC
  9. ➡️ Online ACR
  10. ➡️ Joining And Relieving Order
  11. ➡️ Dynamic Form Wise Help
  12. ➡️ Online Pension
  13. ➡️ News And from Are Available in simple language
  14. ➡️ Dashboard For DSS
  15. ➡️ Online Grievance
  16. ➡️ Customize Order Format At Department Level
  17. ➡️ User-Defined Form
  18. ➡️ Online Vacancy / Recruitments
  19. ➡️ Multilingual SSRS

Manav Sampada UP Portal के लाभ

  • ➡️ Manav Sampada Uttar Pradesh Portal पर सभी विभाग को को अपने यहां के कर्मियों एवं अफसरों का विवरण रखना होगा जिससे कर्मियों का रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त किया जा सके ।
  • ➡️ उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत जो कोई शिक्षक या कर्मचारी छुट्टी लेना चाहता है तो वह इस Manav Sampada UP Portal पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ।
  • ➡️ Manav Sampada UP Portal पर सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया जाएगा ।
  • ➡️ Manav Sampada Portal पर आपके विभाग एवं आपकी पर्सनल जानकारी उपलब्ध होगी ।
  • ➡️ मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्टरों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को डाटा फीड करके रखा गया है जिससे स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग को काफी सुविधा पहुंच रही है । इस सुविधा को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश के लिए लागू कर दिया है ।
  • ➡️ Manav Sampada UP Portal पर हर प्रकार की छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे पर आप सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरण ऐप ले सकते हैं ।
  • ➡️ Manav Sampada Uttar Pradesh कल आप उत्तर प्रदेश राज्य के सभी शिक्षक कर्मचारी उठा सकते हैं ।

Manav Sampada Portal Highlights

पोर्टल का नाम मानव संपदा उत्तर प्रदेश
शुरू किया गया उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
उद्देश्य राज्य के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों का मैनेजमेंट एक पोर्टल के माध्यम से एवं एंप्लॉय को मिलने वाली सुविधा भी एक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराने ।
लाभार्थी राज्य भर के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी
Official Website Click Here
ehrms.nic.in Click Here

मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन दर्ज कैसे करें?

राज्य की जो कोई इच्छुक लाभार्थी मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा , मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।

Manav Sampada Leave Apply First Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको मानव संपदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, Manav Sampada UP Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ मानव संपदा पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका होम पर खुलकर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

Advertisements
  • ➡️ Home Page पर आपको सबसे ऊपर Menu Bar में कॉर्नर पर eHRMS Login का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपने Department User ID और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करनी होगी, जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ अब आप पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन हो जाओगे यहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिस पर आपको अपनी एक ओटीपी दर्ज करनी होगी या वही ओटीपी होगा जो लॉगइन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजी गई है ।

Manav Sampada Leave Apply Second Step

  • ➡️ आप पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन हो चुके हैं और यहां पर आपको Online leave के अंतर्गत Apply to leave के बटन पर क्लिक करना है । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

Advertisements
  • ➡️ अगले चरण में आप को Select Reporting Officer का चयन करना होगा, जिसके लिए आप Select Reporting Officer के लिंक पर क्लिक करेंगे ।। जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ अब आपको Add A Reporting Officer के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको Online services में Leave select करना होगा और Destination मैं आपको Block Education Officer Select करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ Reporting officer ने संबंधित अधिकारी के नाम पर क्लिक करें और इसे Save कर दे अब वापस Online Leave पर जाकर Apply to Leave के ऑप्शन पर क्लिक करें । अब Leave Type में Leave Select करे, कब से कब तक From Date To Date Select करे ।
  • ➡️ अब आप कितने दिनों के लिए छुट्टी चाहते हैं कुल दिन कैलकुलेट होकर आपके सामने आ जाएगा , अब ग्राउंड में आप जिस कारण से छुट्टी चाहते हैं वह लिखें ।
  • ➡️ अब आप Adress during leave यानी छुट्टी में रहने वाले पते की जानकारी लिखें । जैसा नीचे दिखाया गया है

Manav Sampada

  • ➡️ अब आप Submit के बटन पर क्लिक करें और Ok कर दे, अब आपका पंजीकरण Manav Sampada Portal पर छुट्टी लेने के लिए हो चुका है आवेदन स्वीकृत या स्वीकृत होने की स्थिति में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

Manav Sampada Login, यूपी महा संपदा पोर्टल लोगिन करने की प्रक्रिया ।

यदि आपके पास डिपार्टमेंटल आईडी और पासवर्ड है तो आप अपना UP Manav Sampada Login आसानी से कर सकते हैं, Manav Sampada Login करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

Manav Sampada Login Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने Manav Sampada Portal Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर मीनू बार में आपको eHRMS Login का लिंक देखने को मिलेगा। 
  • ➡️ Manav Sampada Login करने के लिए आपको eHRMS Login के लिंक पर क्लिक करना होगा और आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । 

Manav Sampada

Advertisements
  • ➡️ अब यहां पर आपको अपना डिपार्टमेंट का चयन करना होगा,यदि आप Basic Education Department से हैं तो इसका चयन करें अन्यथा All Other Except Basic Education का चयन करें ।
  • ➡️ Department का चयन करने के बाद अपनी User ID And Password दर्ज करें, और दिए गए Captcha Code को दर्ज कर लॉगइन के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ Log In के बटन पर क्लिक करते ही आपका Manav Sampada Login हो जाएगा ।

मानव संपदा सर्विस बुक कैसे देखें?

यदि आप मानव संपदा सर्विस बुक देखना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा तभी आप मानव संपदा पोर्टल पर जाकर ई सर्विस बुक आसानी से देख पाएंगे ।

Manav Sampada service book, Manav Sampada Employee Service Book Details Check Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ मानव संपदा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको eHRMS login  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना डिपार्टमेंट सेलेक्ट कर यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन कर लेना होगा ।
  • ➡️ Manav Sampada Login होने के बाद आप एम्पलाई डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे ।
  • ➡️ एंप्लॉयड एयरपोर्ट पर जाने के बाद आपको एम्पलाई सर्विस बुक डिटेल का लिंक देखने को मिलेगा, सर्विस बुक देखने के लिए आपको Employee Service Book Details ↗️ के लिंक पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप Manav Sampada Employee Service Book Details के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

Advertisements
  • ➡️ यहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे कि Present Department, Present Posting Office State, Present Posting District, Employee Code/name, Captcha Code को दर्ज करना होगा एवं Search के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ जैसे ही आप अपनी सभी जानकारी दर्ज कर Search के बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आप मानव संपदा सर्विस बुक डाउनलोड कर पाएंगे । जैसा नीचे देख सकते है ।

Manav Sampada

Manav Sampada Online Service Request देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ehrms.nic.in पर जानी होगी, जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ ehrms.nic.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको फीचर्स टैब पर क्लिक करना होगा और इसके पश्चात आपको ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ इस वेब पेज पर आपको ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से संबंधित सभी जानकारी एवं सभी आवश्यक लिंक मिल जाएंगे ।

मानव संपदा आवेदन की स्थिति कैसे जाने?

  • ➡️ मानव संपदा आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले मानव संपदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी , वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको Public window↗️ का सेक्शन दिखाई देगा जिसके अंतर्गत आपको Fact Sheet / P2 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ इस नये पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप View Report के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी ।

District Wise Data Entry Status कैसे देखे?

यदि आप मानव संपदा पोर्टल पर जिलेवार अपलोड किए गए डाटा एंट्री के स्टेटस को देखना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है , ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

Manav Sampada UP District Wise Data Entry Status Check Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको Manav Sampada UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, Manav Sampada Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको District Wise Data Entry Status का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप District Wise Data Entry Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने का नया पेज खुल कर आ जाएगा, जैसे नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ इस पेज पर आपसे पूछे गई सभी जानकारी जैसे कि Department, State HQS, District का चयन करना होगा और View report के बटन पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप View Report के बटन पर क्लिक करेंगे आप Manav Sampada District Wise Data Entry Status की जानकारी आसानी से देख पाएंगे ।

मानव संपदा पोर्टल ऑफिस लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको ऑफिस लिस्ट का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ ऑफिस लिस्ट ↗️ के लिंक पर क्लिक करें , जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने करना या पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Manav Sampada

  • ➡️ यहां पर आपको अपना Department, State HQS, District, Office Type इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और View report के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप भी रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Manav Sampada UP Office list की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

PI Status Report देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले Manav Sampada Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, Manav Sampada UP पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ अब आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको PI Status report का लिंक देखने को मिलेगा । अब आपको PI Status report के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप PI Status Report ↗️ के लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने का नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • Manav Sampada➡️ इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे कि डिपार्टमेंट तथा हेड ऑफिस का चयन करना होगा और इसके बाद View Report के बटन पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप भी रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Manav Sampada UP PI Status Report की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Fact Sheet Search करने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले आपको UP Manav Sampada Portal के अधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, Manav Sampada Uttar Pradesh Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको Fact Sheet↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ➡️ जैसे ही आप Fact Sheet के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ इस नए पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसमें आपको अपना पेरेंट्स डिपार्टमेंट तथा हेड ऑफ का चयन करना होगा और EHRMS Code दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप भी रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Manav Sampada UP Fact Sheet Search की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Manav Sampada Portal UP पर डॉक्युमेंट अपलोड कैसे करें?

यदि आप मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है, मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

Manav Sampada Portal Document Upload Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको Manav Sampada UP ↗️ की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको log in के बटन पर क्लिक करना होगा और अपनी डिपार्टमेंट सेलेक्ट करने के बाद यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ पोर्टल लॉगिन हो जाने के पश्चात आपको जनरल टैब पर क्लिक करना होगा और इसके अंतर्गत डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए संबंधित विकल्प का चयन करना होगा ।
  • ➡️ अब यहां पर आपको संबंधित डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना होगा और उसे अपलोड कर देनी होगी ।
  • ➡️ डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।

Manav Sthapna Mobile Application Download कैसे करें?

यदि आप मानव संपदा पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं को अपने मोबाइल के जरिए प्रयोग करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन में Manav Sthapna Mobile Application Download करना होगा, Manav Sthapna Mobile Application Download करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।

Process To Download Manav Sthapana Mobile Application

  • ➡️ सबसे पहले आपको Manav Sampada Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा और Home Page पर आपको Download mSthapana ↗️ का एक ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अगले पेज में आपके सामने m-sthapna मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का लिंक खुल जाएगा ।
  • ➡️ अब आप अपने फोन में एम स्थापना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करोगे और इसे इंस्टॉल कर ओपन करोगे । जिसके बाद आप m-sthapna मोबाइल एप्लीकेशन की सभी सेवा अपने मोबाइल में उपयोग कर पाओगे ।

eHRMS Registered States Details कैसे देखें ?

यदि आप eHRMS Portal पर रजिस्टर्ड सभी राज्यों की जानकारी देखना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है ,एचआरएम पोर्टल पर फिलहाल 20 राज्य रजिस्टर्ड है जिनमें हैं अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली ,गोवा ,गुजरात ,हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र ,मिजोरम, पंजाब ,पुडुचेरी, सिक्किम, तेलंगाना उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश । यदि आप इन सभी रजिस्टर्ड राज्यों के स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर देखना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।

Manav Sampada Portal State administrator देखने की प्रक्रिया ?

  • ➡️ सबसे पहले आपको Manav Sampada- महा संपदा की वेबसाइट ehrms.nic.in पर जानी होगी , जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर आपको ऊपर में 20 eHRMS Registered States का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसके अंतर्गत आपको More Info का बटन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ More Info ↗️ के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्टेट एडमिनिस्ट्रेटर डिटेल्स खुलकर आ जाएगी , जैसा यह नीचे दिखाया गया है ।

Manav Sampada

eHRMS Register departments कैसे देखें ?

यदि आप eHRMS Portal ehrms.nic.in पर रजिस्टर डिपार्टमेंट की बात करें तो कुल 20 राज्य में 780 डिपार्टमेंट रजिस्टर्ड है जिनकी जानकारी देखने की भी सुविधा eHRMS Portal ehrms.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है ,यदि आप eHRMS Portal ehrms.nic.in पर रजिस्टर डिपार्टमेंट की जानकारी देखना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

eHRMS Register department list check process step by step

  • ➡️ सबसे पहले eHRMS की आधिकारिक वेबसाइट ehrms.nic.in पर जाएं ।
  • ➡️ ehrms.nic.in  वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ehrms.nic.in होमपेज खुलकर आ जाएगा ,Home Page पर आपको दूसरा ऑप्शन 780 Register department का देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ 780 Register department के नीचे आपको More Info का एक बटन देखने को मिलेगा इस बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप More Info के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Department Admin Statistics खुलकर आ जाएगी यदि आप और जानकारी चाहते हैं तो State के सामने View Details के बटन पर क्लिक करें। जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Manav Sampada

eHRMS Registered Employees कैसे देखे ?

यदि हम बात करें तो मानव संपदा eHRMS Portal पर कुल 21 लाख 75 हजार 222 करमचारी रजिस्टर्ड है जिसकी जानकारी आप ehrms.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

eHRMS Registered Employee Details Check

  • ➡️ सबसे पहले eHRMS Portal ehrms.nic.in पर जाएं ।
  • ➡️ ehrms.nic.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ehrms.nic.in Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर आपको Registered Employee का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Registered employee के ऑप्शन के नीचे More Info का एक बटन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ More Info के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने State और उसके अंतर्गत कुल रजिस्टर्ड एंप्लॉय की संख्या आ जाएगी । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

Manav Sampada

  • ➡️ अब आप जिस भी राज्य में मौजूद एंप्लॉय की जानकारी चाहते हैं उस राज्य के सामने View Details के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ View Details पर क्लिक करते ही आपके सामने उस राज्य में किस डिपार्टमेंट के अंतर्गत कितने एंप्लॉय है उसकी जानकारी खुलकर आ जाएगी , जैसा नीचे देख सकते हैं । 

Manav Sampada

ऑनलाइन ट्रांसफर/प्रमोशन से संबंधित जानकारी कैसे देखें

  • ➡️ सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, ehrms.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ ehrms.nic.in  वेबसाइट पर जाती आपके सामने ehrms.nic.in होमपेज खुलकर आ जाएगा , ehrms.nic.in होम पेज पर आपको फीचर्स के टैब पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ फीचर्स के टाइप के अंतर्गत आपको ट्रांसफर / प्रमोशन ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऑनलाइन ट्रांसफर प्रमोशन से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

eHRMS Mobile Application Download करने की प्रक्रिया ?

  • ➡️ सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल eHRMS Portal की अधिकारी वेबसाइट ehrms.nic.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ ehrms.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ ehrms.nic.in होम पेज पर आपको मोबाइल एप फॉर एंड्राइड का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ मोबाइल एप फॉर एंड्राइड ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है ।

Manav Sampada

  • ➡️ जैसे ही आप इस पेज पर पहुंचेंगे आपके सामने दो android.app खुलकर आ जाएंगे जो कि eHRMS Get Your Service Book एवं eTransfers Latest Transfer Order के होंगे ।
  • ➡️ आप चाहे तो इन दोनों ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर आपको जिस भी एप्लीकेशन की जरूरत हो उसे अपने फोन में इंस्टॉल करें ।

mStaphana App के माध्यम से लीव के लिए आवेदन कैसे करें ?

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था आप मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन लीव लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही आप अपने मोबाइल में m-sthapna ऐप के माध्यम से भी लीव लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं , चलिए मोबाइल में m-sthapna ऐप के माध्यम से लीव लेने का प्रोसेस जान लेते हैं ।

mSthapana App Leave Application Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको अपने फोन में m-sthapna मोबाइल एप्लीकेशन खोलना होगा ।
  • ➡️ आप-अपनी लॉकिंग की जानकारी दर्ज करनी होगी अपना डिपार्टमेंट सेलेक्ट कर लॉगिन करें।
  • ➡️ अब आपको यहां अप्लाई फॉर लीव के बटन पर क्लिक करना , और छुट्टी के लिए आवेदन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज होने के बाद आप इसे सबमिट करेंगे , और आपका आवेदन छुट्टी के लिए m-sthapna ऐप के माध्यम से हो जाएगा ।

नोट :- mSthapana App Leave Application Status को भी आप इसी ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं ।

mSthapana Leave Application status चेक करने की प्रक्रिया

  • ➡️ mSthapana App अपने मोबाइल में ओपन करें और इसे अपने लॉगइन डिटेल को दर्ज कर लॉगिन करें ।
  • ➡️ अब आप एप्लीकेशन में चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब आप अपना Leave Application Reference Number दर्ज करें और चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही अच्छे के स्टेटस के बटन पर क्लिक करेंगे आपका m-sthapna Status of leave Application आपके सामने खुलकर आ जाएगा ।

Manav Sampada Contact details

यदि आपको मानव संपदा पोर्टल पर कोई समस्या आती है या आप किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए कुछ हेल्प डेस्क नंबर बनाए गए हैं जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisements

Technical Support:-(Software Problems)
NIC, Manav Sampada Technical Support Team –
Email ID- [email protected]
Other Support:-(Data Entry / Modification)
Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.

Manav Sampada UP Important Download

Process of implementing human wealth Click Here
Work is done by department administrators in human resources Click Here
Departmental registration form in human estate Click Here
Employee Registration Form in Human Estate Click Here
Service manual data collection form Click Here
Performance-Based Transfer Process , ehrms.nic.in Click Here

Manav Sampada Portal State-wise official website link

Arunachal Pradesh click here
Assam click here
Bihar click here
Chandigarh click here
Chhattisgarh click here
Dadar and Nagar Haveli and Daman and Diu click here
Delhi click here
Goa click here
Gujarat click here
Himachal Pradesh click here
HRMS Demon Strait click here
Jharkhand click here
Maharashtra click here
Mizoram click here
Puducherry click here
Punjab click here
Sikkim click here
Telangana click here
Uttar Pradesh click here
Uttarakhand click here

नोट :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में अपने मानव संपदा पोर्टल से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की अगर आप फिर भी कुछ पूछना है जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हमारे टीम द्वारा आपका रिप्लाई जरूर किया जाएगा ।

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Advertisements

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

Manav Sampada

✔️ मानव संपदा पोर्टल क्या है?

मानव संपदा पोर्टल राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन की सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के कर्मचारी राज्य भर में छुट्टी लेने के लिए आवेदन ट्रांसफर से संबंधित जानकारी इत्यादि जैसी ऑनलाइन सुविधा जो कि कर्मचारी के लिए आवश्यक होती है का लाभ ले सकते हैं ।

✔️ क्या मानव संपदा पोर्टल केवल उत्तर प्रदेश में ही चलाया जाता है?

नहीं मानव संपदा पोर्टल ehrms.nic.in पर कुल 20 राज्य रजिस्टर्ड है जो हैं अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ ,चंडीगढ़, दिल्ली ,गोवा ,गुजरात, हिमाचल प्रदेश ,झारखंड, महाराष्ट्र ,मिजोरम, पंजाब, पुडुचेरी, सिक्किम, तेलंगाना ,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश

✔️ मानव संपदा पोर्टल में कोई जानकारी या सहायता के लिए संपर्क कहां करें?

Technical Support:-(Software Problems)
NIC, Manav Sampada Technical Support Team –
Email ID- [email protected]
Other Support:-(Data Entry / Modification)
Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer

✔️ मानव संपदा पोर्टल पर कुल कितने विभाग रजिस्टर्ड हैं ?

वर्तमान की अगर बात की जाए तो मानव संपदा पोर्टल पर कुल 780 अलग अलग विभाग पंजीकृत हैं ।

✔️ मानव संपदा पोर्टल का मुख्य का संचालन किन-किन संस्थाओं के द्वारा किया जाता है ?

Solution Provider: Powered by- Ministry of Electronics and Information Technology, National Informatics Centre, Government of India

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here