Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana | MSSY -सौर स्वरोजगार योजना

By Jackson Andrews

Published on:

|| Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana , MSSY , मुख्मंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म , Uttrakhand Saur Energy Self Employment Scheme In Hindi 2023 , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना की संपूर्ण जानकारी ||

Advertisements

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड के बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य के किसान, प्रवासी मजदूर, बेरोजगार, युवकों को सरकार रोजगार पाने के अवसर उपलब्ध कराने वाली हैं । Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana ( MSSY ) की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा की गई है और इस योजना के तहत बेरोजगार युवा, कृषक, प्रवासी मजदूर अपने निजी भूमि या भूमि लीज पर लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में आपको Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana ( MSSY ) से संबंधित सारी जानकारी MSSY की पात्रता,आवेदन प्रक्रिया ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में बताने वाले हैं ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana , मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2023 (MSSY 2023)

उत्तराखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2023 को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के 10000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है । Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana ( MSSY ) के तहत सरकार के द्वारा 25 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट लोगों को मुहैया कराए जाएंगे । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत दिए जाने वाले अनुदान इसी क्षमता की सौर ऊर्जा प्लांट पर दी जाएगी ।

अनुदान की राशि को प्राप्त कर बेरोजगार युवा अपने निजी या लीज पर लिए गए जमीन पर सौर्य पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे साथ ही इसके द्वारा उत्पन्न बिजली को बेचकर अपनी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगे ।

जो कोई भी व्यक्ति Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2023 ( MSSY ) का लाभ लेना चाहता है उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा । मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का संचालन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के द्वारा किया जा रहा है साथ ही इसका कार्यपालन सं.-580/VII-3/01(03)-एम.एस.एम.ई/2023 दि-09 मई, 2023 के एक अध्याय के रूप में संचालित किया गया है ।

Advertisements

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के उद्देश्य

  • ➡️ राज्य भर में ऐसी भूमि जो कृषि योग्य नहीं है यानी बंजर भूमि पर सोलर प्लांट की स्थापना कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उस बंजर भूमि को भी आर्थिक दृष्टिकोण से काम में लाना Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के मुख्य उद्देश्य हैं ।
  • ➡️ प्रदेश में बेरोजगारों उद्यमियों या उत्तराखंड के ऐसे प्रवासियों जो कोविड-19 के कारण राज्य में वापस आए हैं तथा लघु एवं सीमांत कृषक को को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना ।
  • ➡️ प्रवृत्ति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी की खोज में होने वाले पलायन को रोकना ।
  • ➡️ ऐसी कृषि भूमि जो बंजर हो रही है पर सोलर प्लांट लगाकर आय के साधन का विकास करना ।
  • ➡️ प्रदेश में हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना तथा RPO की पूर्ति सुनिश्चित करना ।
  • ➡️ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के अंतर्गत सोलर पावर प्लांट की क्षमता के साथ साथ उक्त भूमि पर मौन पलायन तथा फल सब्जी एवं जड़ी-बूटी आदि का उत्पादन कर अतिरिक्त आय के साधन को विकसित करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana Highlights 

योजना का नाममुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना
शुरुआत की गईमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा ,किसान प्रवासी मजदूर
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना
राज्यकेवल उत्तराखंड में लागू
लाभसौर ऊर्जा पावर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से अनुदान
अनुदानकुल लागत का 70% तक
आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से
Official WebsiteClick Here

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का विवरण

  • ➡️ इस योजना का नाम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना / Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana / MSSY है ।
  • ➡️ इस योजना को संपूर्ण राज्य भर में लागू किया जाएगा ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किए जाएंगे ।
  • ➡️ MSSY योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति राज्य के स्थाई निवासी अपनी निजी भूमि अथवा लीज पर भूमि लेकर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर सकेंगे ।
  • ➡️ इस योजना के तहत फिलहाल 10000 परियोजनाओं तथा आवेदनों को सोलर पावर प्लांट आवंटित किए जाएंगे लेकिन इसे भविष्य में एमएसएमई एवं वित्त विभाग की सहमति से बदला जा सकेगा ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन MSME Online Portal के माध्यम से किया जा सकेगा ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana हेतु पात्रता

  • ➡️ इस योजना के लिए आवेदन केवल उत्तराखंड के स्थाई निवासी के द्वारा ही किया जा सकता है ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के उधमसील युवक ग्रामीण बेरोजगार एवं कृषक जो 18 वर्ष से अधिक आयु के होंगे आवेदन कर सकते हैं ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना मैं प्रतिभाग हेतु शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं रखी गई हैं ।
  • ➡️ इस योजना में एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट आवंटित किया जाएगा ।

परियोजना हेतु तकनीकी मानक

  • ➡️  इस योजना के अंतर्गत 25 किलोवाट क्षमता के संयत्र आवंटित किये जायेंगे।
  • ➡️  25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु लगभग 1.5 से 2.0 नाली (300 वर्ग मीटर) भूमि की आवश्यकता होगी।
  • ➡️  25 किलोवाट क्षमता तक के संयत्र की स्थापना पर लगभग 40 हजार प्रति किलोवाट की दर से कुल 10 लाख का व्यय सम्भावित है।
  • ➡️  उत्तराखण्ड राज्य में औसतन धूप की उपलब्धता के आधार पर 25 किलोवाट क्षमता के संयत्र से पूरे वर्ष में लगभग 1520 यूनिट प्रति कि0वा0 की दर से कुल 38000 यूनिट प्रतिवर्ष विधुत उत्पादन हो सकता है।
  • ➡️  इस योजना के अंतर्गत यू0पी0सी0एल0 द्वारा स्थापित 63 KVA एवं इससे अधिक क्षमता के स्थापित ट्रांसफार्मर से 300 मीटर Aerial Distance(हवाई दूरी) एवं मैदानी में 100 मीटर Aerial Distance (हवाई दूरी) तक सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु आवेदन किया जाना होगा। यदि ट्रांसफार्मर के आस-पास निर्धारित दूरी में अधिक संख्या में आवेदक आवेदन करते है तो ऐसी दशा में आवेदकों के वार्षिक न्यूनतम आय के आधार पर परियोजना आवंटन की जायेगी।
  • ➡️  प्रदेश में यू0पी0सी0एल0 द्वारा 63 KVA एवं उससे अधिक क्षमता के स्थापित समस्त ट्रांसफार्मर्स के स्थलों की सूचना Online Portal पर उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके आधार पर आवेदकों द्वारा आवेदन किया जा सकेगा।
  • ➡️  इस योजना के अंतर्गत आवंटित परियोजना से उत्पादित विधुत को यू0पी0सी0एल0 द्वारा मा0 उत्तराखण्ड विधुत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर 25 वर्षों तक क्रय किया जायेगा।
  • ➡️  यू0पी0सी0एल0 द्वारा विधुत क्रय करने हेतु सम्बन्धित लाभार्थी के साथ विधुत क्रय अनुबन्ध (पी0पी0ए0) किया जायेगा।

उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु ऋण की व्यवस्था

  • ➡️ उत्तराखंड सौर्य ऊर्जा स्वरोजगार योजना हेतु 70% राशि राज्य और जिला सहकारी बैंक से 8% की ब्याज दर पर लाभार्थी रिंग के रूप में ले सकता है ।
  • ➡️ तथा बाकी बचे 30% राशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन किया जाएगा ।
  • ➡️ राज्य सरकार का कहना है कि डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक पूंजी वाला व्यक्ति सरकार के सहयोग से परियोजना लगा सकता है और रोजगार प्राप्त कर सकता है ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत लाभार्थी को 15 साल की अवधि हेतु ऋण दिया जाएगा ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत राज्य के सीमांत जिलों में अनुदान 30% तक दिया जाएगा तथा प्रत्यवर्ती जिलों में यह अनुदान 25% तक और अन्य जिलों में अनुदान 15% तक दी जा सकेगी ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को संयंत्र स्थापित किए जाने वाली भूमि पर जलवायु आधारित औषधीय एवं सकंद वादियों के बीच निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे ।

Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ➡️ आधार कार्ड
  • ➡️ पहचान पत्र
  • ➡️ निवास प्रमाण पत्र
  • ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक
  • ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ➡️ मोबाइल नंबर
  • ➡️ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट
  • ➡️ शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • ➡️ शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार)
  • ➡️ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ➡️ दिव्यांग प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
  • ➡️ राशन कार्ड कॉपी

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करें ?

  • ➡️ राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन MSME Online Portal पर कर सकते हैं ।
  • ➡️ आवेदन करने के लिए लाभार्थी को ₹500 जीएसटी सहित आवेदन शुल्क के रूप में देनी होगी । अभी तक यह भुगतान बैंक ड्राफ्ट के रूप में भी जमा कर सकते हैं । बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करने के लिए बैंक का विवरण नीच दिया गया है :- उरेडा के खाता सं0- 4422000101072887,IFSC Code:PUNB0442200, ब्रांच :विधानसभा,देहरादून में जमा कराया जाना होगा।
  • ➡️ प्रत्येक आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु हर जनपद में नियमानुसार “तकनीकी समिति” गठित की जाएगी ।
  • ➡️ तकनीकी रूप से उपयुक्त पाए गए आवेदनों को परियोजना का आवंटन जनपद स्तर पर नियमानुसार गठित समिति द्वारा किया जाएगा ।
  • ➡️ परियोजना आवंटन पत्र प्राप्त होने पर लाभार्थी द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ विद्युत क्रय अनुबंधन हस्ताक्षरित किया जायेगा ।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के संचालन या तकनीकी समस्या में सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं । अगर आवश्यकता हो तो 1800 270 12 13 पर आप कॉल कर सकते हैं ।

उरेडा के जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों के नाम, पते, दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

क्र.सं.जिलानामपदपरियोजना कार्यालय का पतामोबाइल नं.ईमेल आईडी
1देहरादूनश्री विजय सिंह रावतवरि0परि0अधिकारीकारगी ग्रांट, पो0ओ0 बंजारावाला, देहरादून9412077205[email protected]
2हरिद्वारश्री अजय कुमारवरि0परि0अधिकारीविकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार9412364903[email protected]
3पौड़ीश्री शिव सिंह मेहरापरियोजना अधिकारीविकास भवन, पौड़9411157890[email protected]
4टिहरीश्री मनोज कुमारवरि0परि0 अधिकारीसिविल लाईन्स, नरेन्द्र नगर, टिहरी9411079047[email protected]
5उत्तरकाशीसुश्री वन्दनावरि0परि0 अधिकारी107, विकास भवन, उत्तरकाशी9412864765[email protected]
6रूद्रप्रयागशश्री संदीप सैनीपरियोजना अधिकारीस्वामी सचिदानन्द नगर, रूद्रप्रयाग9411774058, 7351476411[email protected]
7चमोलीश्री वाई0एस0 विष्टपरियोजना अधिकारीनिकट पैट्रोल पम्प, गोपेश्वर, चमोली9411710656[email protected]
8पिथौरागढ़श्री ए0के0 शर्मावरि0परि0 अधिकारीनिकट प्राईमरी स्कूल, टकाना रोड, पिथौरागढ़9411113247[email protected]
9बागेश्वरश्री रॉकी कुमारपरियोजना अधिकारीविकास भवन, 81, बागेश्वर9997865403[email protected]
10नैनीतालश्री सन्दीप भट्टवरि0परि0 अधिकारीप्रथम तल, भट्ट काम्प्लैक्स, निकट सुशाीला तिवारी अस्पताल, रामपुर रोड, हल्द्वानी, नैनीताल9412127981[email protected]
11अल्मोड़ाश्री जी0सी0 मेहरो़त्रावरि0परि0 अधिकारीजिला पंचायत भवन, धारनौैला, अल्मोड़ा9412079436[email protected]
12उधम सिंह नगरश्री आर0सी0 पाण्डेउप मुख्य परि0 अधिकारीजिला पंचायत भवन, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर7017339233[email protected]
13चम्पावतश्री मनोज कुमार बजेठापरियोजना अधिकारीपाण्डे भवन, मडाली, चम्पावत9411710656[email protected]

 

महाप्रबंधक – जिला उद्योग केंद्र ( सहायता हेतु सम्पर्क विवरण )

 
क्र.सं.नामपदजिलाकार्यालय नं.फैक्सईमेल आईडी
1श्री दीपक मुरारीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रअल्मोड़ा945610899905946-220669[email protected]
2श्री वी सी चौधरीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रबागेश्वर9760506389, 945810046505963-221476[email protected]
3श्रीमती मीरा बोरामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रचम्पावत750021100105965-230082[email protected]
4डॉ. एम एस सजवानमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रचमोली953612225801372-252126[email protected]
5श्री शिखर सक्सेनामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रदेहरादून0135-27249030135-2724903[email protected]
6श्रीमती अंजनी रावतमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रहरिद्वार700737366701332-262452[email protected]
7श्री विपिन कुमारमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रनैनीताल8057004931,
05946-220669
01382-222266[email protected]
8श्री मृत्युंजय सिंहमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रपौड़ी8532080015,
01382-222266
01382-222266[email protected]
9श्रीमती कविता भगतमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रपिथौरागढ़941036467705962-230177[email protected]
10श्री एच सी हटवालमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्ररूद्रप्रयाग817136305201364-233511[email protected]
11श्री महेश प्रकाशमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रटिहरी9720515924, 975834988801378-227297[email protected]
12श्री चंचल बोरामहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रउधम सिंह नगर807764278005964-223574[email protected]
13श्री यू के तिवारीमहाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्रउत्तरकाशी989708386701374-222744[email protected]

 

यू0पी0सी0एल0 के जनपदीय कार्यालयों के अधिकारियों के नाम, पते, दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

 
क्र.सं.जिलाखण्ड मोबाइल नं.ईमेल आईडी
1पौड़ीश्रीनगर9412079921[email protected]
पौड़ी9410392929[email protected]
कोटद्वार9412081188[email protected]
2रूद्रप्रयागरूद्रप्रयाग8394001111[email protected]
3चमोलीगोपेश्वर9412082499[email protected]
नारायणगढ8392908602[email protected]
गैरसैण7251815591[email protected]
4टिहरीटिहरी9412078666[email protected]
5उत्तरकाशीबडकोट9412077969[email protected]
उत्तरकाशी9412077671[email protected]
6देहरादूनदेहरादून(उत्तर)9412075777[email protected]
देहरादून(दक्षिण)9412075888[email protected], [email protected]
देहरादून(केंद्र)9412075974[email protected]
विकासनगर9412075946[email protected]
ऋषिकेश9412075410[email protected]
रायपुर9412075950[email protected]
डोईवाला9412056121[email protected]
मोहनपुर7900992777[email protected]
7हरिद्वारहरिद्वार(शहरी)9412073700[email protected]
हरिद्वार(ग्रामीण)9412073714[email protected]
लक्सर9412073703[email protected]
ज्वालापुर9412073716[email protected]
रूड़की(शहरी)9412075005[email protected]
रूड़की(ग्रामीण)9411111385[email protected]
भगवानपुर9068589555[email protected]
रामनगर(रूड़की)7055665556[email protected]
8नैनीतालहल्द्वानी(ग्रामीण)9412093122[email protected]
हल्द्वानी(शहरी)9412093217[email protected]
नैनीताल9412093102[email protected]
रामनगर9412093131[email protected]
9बागेश्वरबागेश्वर9412093016[email protected]
10अल्मोड़ाअल्मोड़ा9412093006[email protected]
रानीखेत9412093002[email protected]
भिक्यसैन9456593520[email protected]
11उधम सिंह नगरकाशीपुर9412091291[email protected]
बाजपुर9412091286[email protected]
जसपुर9412091295[email protected]
खटीमा7900288999[email protected]
रुद्रपुर-19412091260[email protected]
रुद्रपुर-29917474748[email protected]
सितारगंज9411108016[email protected]
12पिथौरागढ़पिथौरागढ़9412093020[email protected]
धारचूला9412093027[email protected]
13चम्पावतचम्पावत9412093029[email protected]

 

FAQ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana 2023

Q 1. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY )  उत्तराखंड सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सौर्य ऊर्जा को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के ऊपर भी जोड़ दी जा रही है । इस योजना का लाभ लेकर राज्य के लोग सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेंगे और उससे उत्पन्न बिजली को बेच भी सकेंगे ।

Q 2. मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता क्या है ?

जो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY )  के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-

➡️ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
➡️ शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं
➡️ उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए

Q 3. उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( MSSY यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी

Q 4. Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आप MSME online portal पर जाकर कर सकते हैं ।

Q 5. मुख्यमंत्री सौर्य स्वरोजगार योजना के लिए आने वाले खर्च तथा मिलने वाले ऋण का विवरण ?

उदाहरण के रूप में 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रति किलो वाट की दर से कुल लागत 1000000 का व्यय संभावित है ,इस परियोजना लागत पर सरकारी बैंक से 70% तक का ऋण प्राप्त किया जा सकेगा शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वाहन की जाएगी । 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्ष भर में अनुमानित 38000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगी जिससे बिजली ग्रेड या निजी रूप से भी बेचा जा सकेगा ।

नोट :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त की है अगर फिर भी कुछ रह गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ।

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana↗️Click Here
Twitter↗️Click Here
Website ↗️Click Here

Kisan Online Registration Pm kisan Name update

✔️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) उत्तराखंड सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए शुरू की गई एक योजना है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सौर्य ऊर्जा को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत करने के ऊपर भी जोड़ दी जा रही है । इस योजना का लाभ लेकर राज्य के लोग सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेंगे और उससे उत्पन्न बिजली को बेच भी सकेंगे ।

✔️ मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता क्या है ?

जो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :-
➡️ आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
➡️ शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं
➡️ उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए

✔️ उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी

✔️ Mukhymantri Saur Swarojgar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ( MSSY ) के लिए आवेदन आप MSME online portal पर जाकर कर सकते हैं ।

✔️ मुख्यमंत्री सौर्य स्वरोजगार योजना के लिए आने वाले खर्च तथा मिलने वाले ऋण का विवरण ?

उदाहरण के रूप में 25 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 40 हजार प्रति किलो वाट की दर से कुल लागत 1000000 का व्यय संभावित है ,इस परियोजना लागत पर सरकारी बैंक से 70% तक का ऋण प्राप्त किया जा सकेगा शेष धनराशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वाहन की जाएगी । 25 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्ष भर में अनुमानित 38000 यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगी जिससे बिजली ग्रेड या निजी रूप से भी बेचा जा सकेगा ।

[Related-Posts]
Jackson Andrews

Biography: Introduction: Jackson Andrews is an accomplished journalist and content creator based in New York City, USA. Specializing in the realms of net worth analysis and the latest news, Jackson has a talent for presenting complex financial data and news trends in an engaging and understandable manner. Education: Undergraduate Degree:…

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment