HomeSarkari YojanaBihar mukhymantri gramin aawas Yojana list 2023 ( From 1.2 Lakh release...

Bihar mukhymantri gramin aawas Yojana list 2023 ( From 1.2 Lakh release today )

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सहयोग से छोटी ST, वह OBC लोगों के द्वारा बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ही इन लोगों की 120,000 की मदद कर रही है। जिन लोगों को इंदिरा आवास योजना से वर्ष 1996 से पहले घर मिले हैं उनकी मरम्मत करने के लिए सरकार द्वारा 1.2 लाख की सहयोग राशि उनके खाते में भेजेंगे। इस योजना का लाभ 5 महीने में 20000 आवेदनों की गई है। आवेदकों को इसकी मदद मिलेगी। pmay, pradhan mantri awas yojana, pm awas yojana, pradhanmantri aawas yojana, प्रधानमंत्री आवास योजना, 

Advertisements

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 ( mukhymantri gramin aawas Yojana 2023 ) pradhan mantri awas yojana

इस योजना के अंतर्गत आने वाले हैं लोगों का निशान जो है कि जो लोग गरीब है उनको अच्छा कर दिया जाए और यह लोग उनका लाभ ले पाए। इस योजना के साथ सरकारी एक आउट योजना को ला रही है। जो राज्य सरकार द्वारा जमीन खरीदने के लिए ₹60000 की मदद करेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री आवास स्थल शिक्षा मदद योजना का भी शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री आवास राजस्थान शिक्षा मदद योजना का आरंभ बहुत जल्द किए जाएंगे। इस युद्ध में जो राशि आएगी वह सीधा आपके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

mukhymantri gramin aawas Yojana

बिहार सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सारी जानकारी वर्ष 1996 से पहले इंदिरा आवास योजना तथा ओर से सभी योजनाओं के द्वारा दिए गए मकान की राशि प्रदान किए गए हैं और उनकी मकानों की मरम्मत करने के लिए 120000 की सहयोग राशि भेजे जाएंगे। जिन लोगों को मकान दिए हुए हैं उन मकानों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है उनकी मेंटेनेंस करने की आवश्यकता है। खास तौर पर साथ-साथ, AND, OBC, वर्ग के लोग मकानों में रहते हैं।

Advertisements
बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना की लिस्ट 2023 ऐसे देखें।
  • ✔️ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 200 लोगों के बैंक खाते में इस योजना की राशि की मदद ली गई है इस योजना को लाने के बाद 5 महीने में 20000 लोगों को इसका फायदा देने की उम्मीद है।
  • ✔️ बिहार सरकार द्वारा यह काम पक्का करने के लिए गरीब परिवार के लोगों को घरों की बिजली का कनेक्शन पानी का कनेक्शन तथा गैस सिलेंडर का कनेक्शन और सड़क से गांव तक जाने का रास्ता सुविधा मिलती रहेगी।

जिन ग्रामीण लोगों के पास अपनी खुद की जमीन जा जात है उन्हें धनराशि की मदद मिल सकती है। यो योजना के अंतर्गत जो लोग नए मकान बना रहे हैं या फिर पुरानी मकानों की मरम्मत करवाने के लिए उनको इस योजना का लाभ मिलेगा तथा जिन लोगों को वर्ष 1996 में इंदिरा आवास योजना या फिर किसी भी अन्य योजनाओं को अपनाया है वह लोग भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं जिनको ₹120000 की सहयोग राशि मिलेगी।

Advertisements

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 | mukhymantri gramin aawas Yojana list 2023

बिहार ग्रामीण आवास योजना का फायदा लेने के लिए जरूरी दस्तावेज: –

जो व्यक्ति अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं की है नीचे दिए गए सारे दस्तावेज अनिवार्य है उसके बाद ही जाकर आपका आवेदन कर पाएंगे।

Advertisements
  • ✔️ सबसे पहले आवेदन के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • ✔️ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, इंडियन गवर्मेंट पासवर्ड और आईडी प्रूफ होना जरूरी है जोकि गवर्नमेंट या फिर सेंट्रल गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • ✔️ जो भी इसके लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं उनके पास डोमिसाइल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो भी होना जरूरी है साथ ही बैंक पासबुक भी होना है। pradhanmantri aawas yojana

mukhymantri gramin aawas Yojana

अगर आपके पास यह सारी नाश्ता भी इस है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं अगर नहीं है तो अन्यथा आप इस फॉर्म के लिए eligible नहीं होंगे

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
विभाग ग्रामीण विकास विभाग
किसके अंतर्गत बिहार सरकार के अंतर्गत शुरू की गई
Mission to provide pakka Ghar to every household
Official portal Click Here
Category housing Scheme
Assistance 1.2 lakh for construction
   

ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन फार्म कैसे भरे जाएंगे नीचे देखें।

अगर आप इस ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आते हैं तो नीचे दिए गए सारे दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गई है जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं। pradhanmantri aawas yojana

  • ✔️ सबसे पहले आपको बिहार आवास योजना 2023 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ✔️ इस वेबसाइट का लिंग पर जाने के लिए ↗️यहां क्लिक करें
  • ✔️ उसके बाद आपको सामने सिटीजन अटैचमेंट का पेज खुल जाएगा उसमें आप बेनिफिट्स की कैटेगरी में अंदर इंटर 3 कंपोनेंट पर क्लिक करना होगा।
  • ✔️ अगले पेज पर आपको अपना नाम तथा आधार नंबर एक से देना होगा।
  • ✔️ अपना आधार कार्ड सही से चार्ज करने का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • ✔️ सभी जानकारी देने के पश्चात नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • ✔️ उसके बाद आपको एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • ✔️ अंत में आपको अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना हो तथा समिति वाले बटन पर क्लिक करनी हो तो उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

Bihar Mukhymantri gramin aawas Yojana apply online form

मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें:-

मुख्यमंत्री आवास योजना रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए फार्म भारत की सभी राज्य की सरकार द्वारा निकासी कर दिया गया है। भारत सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया है। पहले ग्रुप का नाम बिहार आवास योजना रूलर दूसरा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी रखा गया है। नीचे दिए गए लिंक में आपको दोनों ग्रुप की आवेदन लिंक दिखाई देंगे जो कि आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा। pradhanmantri aawas yojana

Advertisements

इन नागरिकों को बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा किन लोगों को नहीं मिला है उसके लिस्ट देखने के लिए नीचे देखें।

  • ✔️ नागरिकों को बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ✔️ जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा।

mukhymantri gramin aawas Yojana

Advertisements
  • ✔️ जिनकी बेटन 10,000 से अधिक है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिए जाएंगे।
  • ✔️ जिस घर के मुखिया के बेटी हो गई हो और उसका कोई उत्तराधिकारी ना हो तो उनको या लाभ नहीं मिलेगा।
  • ✔️ जिसके पास मोटर कार, मोटरसाइकिल तथा तीन पहियों वाली बहन हो तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • ✔️ जिनके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड जिसके लिमिट 50,000 से ऊपर है उसको इस योजना का लाभ नहीं दिए जाएंगे।
  • ✔️ जिनके पास रिफ्रेशर, लैंडलाइन फोन लगा है उसको भी इस योजना का फायदा नहीं दे जाएगा।
  • ✔️ जिस परिवार के पास 2.5 एकड़ जमीन हो या उससे अधिक समय हो तो उसको भी इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा या इससे ज्यादा जमीन को आओ जमीन की सिंचाई उपकरण हो तो उस परिवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

बनाई जा रहे हैं आवास निर्माण के लिए जरूरी मापदंड।

  • ✔️ नियमानुसार आवास का निर्माण कम से कम 25 वर्ग मीटर की क्षेत्रफल में किया जाएगा जिसके लिए अवश्य कमरा एवं स्वरूप से रसोई घर का निर्माण कराना अनिवार्य होगा।
  • ✔️ भूकंप रोधी एवं आपदा रोधी आवास का निर्माण होना अनिवार्य है।
  • ✔️ आवास निर्माण किया आंतरिक शौचालय का निर्माण भी जाने वाले हैं।
  • ✔️ शौचालय निर्माण हेतु पुरवा में अगर राशि प्राप्त नहीं किया गया है तो लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा ₹12000 की प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।
  • ✔️ आवास निर्माण के क्रम में आपके जॉब कार्ड में विरोध 90 मानव दिवस की अकुशल मजदूरी मजदूरों कराई जाए।
  • ✔️ आपके द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रथम किस्त की सहायता राशि के 12 माह के अंदर पूर्ण किया जाएगा।
  • ✔️ सहायता राशि प्राप्त करने के 12 माह के अंदर आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराने पर प्राप्त की गई सहायता राशि की वसूली भी की जाएगी साथ ही कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा। , pmay pmay, pmay, pmay pmay

प्रखंड के अभिलेख से सूची की जांच करें। pradhanmantri aawas yojana

ग्रामीण आवास सहायक द्वारा संपत्ति सूची का प्रखंड के अभिलेख से जांच हेतु प्रखंड स्तर पर एक टीम बनाई जाएगी जिसमें ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सहायक ( आवास योजना ) प्रधान लिपिक व प्रखंड नाजिर पूरा खा जाएगा। इस टीम द्वारा प्रखंड के अभिलेखों से निम्न बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

  • ✔️ लाभुक एवं पदाधिकारी को किस योजना के तहत 1996 के पूर्व क्लस्टर के अंतर्गत आवास आवंटन किया गया था पर खाली अभिलेख नहीं रखने की स्टडी में इसका उल्लेख प्रतिवेदन में करना अनिवार्य होगा।
  • ✔️ लागू के एवं उनके पैर उत्तराधिकारी 1996 से लागू इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अन्य आवास योजनाओं के अंतर्गत आवास का लाभ दिया गया है अथवा नहीं?
  • ✔️ लाभुक अथवा उनके बेड उत्तराधिकारी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में है अथवा नहीं?

उक्त तरह से सूची की टीम के सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को समप्रीत किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना बिहार में दिए जाने वाला लाभ।

बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना 2023 के अधीन प्रत्येक लाभार्थियों को कुल ₹120000 की सहायता राशि वह आवास के स्थान पर पक्का मकान निर्माण हेतु निर्माण कार्य की प्रगति के अनुसार तीन किस्तों में दिए जाएंगे इसके इसके बारे में नीचे दिए गए हैं। pradhanmantri aawas yojana, pradhan mantri awas yojana, pradhan mantri awas yojana, pradhan mantri awas yojana, pradhan mantri awas yojana, pradhan mantri awas yojana

किश्त राशि (रूपए में)
प्रथम किश्त(योजना लाभ स्वीकृति के उपरांत आवास का प्लिंथ स्तर
तक के निर्माण कार्य के लिए)
40,000(चालीस हजार रूपये)
द्वितीये किश्त(वास का प्लिंथ तक निर्माण कार्य के बाद छत स्तर तक
निर्माण कार्य के लिए)
40,000(चालीस हजार रूपये)
तृतीय किश्त(आवास का छत स्तर तक आवास निर्माण कार्य की
फिनिशिंग (प्लास्टर, पेंट, दरवाजा, खिड़की लगाने तथा फ्लोर फिनिशिंग) कार्य को पूर्ण करने के लिए)
40,000(चालीस हजार रूपये)
कुल  1,20,000 (एक लाख बीस हजार) रूपये

pm awas yojana List 2023 Check | pm awas yojana New List | pm awas yojana 2020 List Check This Link | pm awas yojana Latest List Bihar Goverment | pm awas yojana Today Release List

Friends, to update, you will answer any question in your mind, you will be disabled forever, you will ask what is your answer.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Whatsapp Group Join Now ↗️Click Here
Facebook Page ↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techgupta ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

mukhymantri gramin aawas Yojana

How to Apply for the PM Awas Yojana Online?

You can apply for PMAY online by visiting the official website of PMAY. The process begins with AADHAR Verification by entering the 12-digit Aadhaar number under the ‘Citizen Assessment’ option. After verification, fill in all personal details in the application form and click the ‘save’ button. On successful application, you will be allotted a system generated application number, that can be used for future reference

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 में अपना नाम कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 ग्रामीण
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का ब्राउज़र ओपन करना है।
यहाँ आपको PMAY लिखकर सर्च करे रिजल्ट में आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin वाले पेज को ओपन करना है।
आप चाहे तो इस वेबसाइट में यहाँ से भी पहुँच सकते है।
यह लिंक आपको लिस्ट चेक करने वाले पेज पर पहुंचा देगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास योजना pmaymis.gov.in पर लॉग इन करें। स्टेप 2: नागरिक मूल्यांकन ड्रॉप डाउन पर क्लिक करके अन्य 3 घटकों के विकल्प के तहत: लाभ चुनें। स्टेप 3: आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। स्टेप 4: एक नया पेज खुलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

प्रधानमंत्री आवास योजना ​के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान प्रमाण | Identity Proof.
निवास या पता प्रमाण | Address Proof.
आय संबंधी प्रमाण | Income Proof.
प्रॉपर्टी पर स्वामित्व का प्रमाण | Property Documents.
पिछले लोन संबंधी दस्तावेज | Documents related to running loans

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि कितनी है?

प्रधानमंत्री आवास योजना राशि

मैदानी इलाकों के लिए 1 लाख 20 हजार एवं पहाड़ी इलाकों के लिए 1 लाख 30 हजार। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 12 हजार रूपये टॉयलेट के निर्माण के लिए। 18 हजार रुपए की राशि मनरेगा की तरफ से, इन सबके 70 हजार का लोन बैंक से ले सकता है। इस तरह से 2,20,000 रुपये मिलेंगे। pradhanmantri aawas yojana

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here