HomeSarkari Yojana(पंजीकरण ) Soil Health Card Scheme /मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

(पंजीकरण ) Soil Health Card Scheme /मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

Contents

Advertisements

Soli Health Card Scheme /मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

Soli Health Card Scheme को भारत सरकार के द्वारा 2015 में ही जारी किया गया था । मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को एक ऐसा कार्ड उपलब्ध कराना था जिसके तहत किसान अपनी मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करवा सके और अच्छी फसल प्राप्त कर सकें। आज के इस आर्टिकल में आप सॉइल हेल्थ कार्ड योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे । ( soil health card login )

soil health card

Soli Health Card Scheme in Hindi /मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना ।

हमारे देश के किसान वर्ग को ऊपर उठाने और उनके फसल को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की गई ।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत देश के किसान को उनके जमीन यानी मिट्टी की उर्वरता शक्ति का उचित अनुमान करवाना और उस उचित उर्वरक के आधार पर सही फसल की खेती करना को सीखना का उद्दे्य है ।

Advertisements

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के उद्देश्य ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि इस योजना को शुरू करने के पीछे कुछ उद्देश्य है जो निम्नलिखित हैं ।

  • सॉइल हेल्थ कार्ड  के अंतर्गत किसान की खेत की मिट्टी की संपूर्ण जानकारी मौजूद होती है ।
  • सॉइल हेल्थ कार्ड के बदौलत किसान यह काफी आसानी से जान पाते हैं कि उनकी जमीन की उर्वरा शक्ति क्या है ? उन्हें किस फसल के ऊपर खेती करनी है और उस फसल के ऊपर उन्हें किन-किन खाद का कितनी मात्रा में प्रयोग करना है ?
  • ⏩ किसानी करने के लिए इन जानकारी का होना जरूरी है और अगर किसानों के पास यह जानकारी उचित मात्रा में उपलब्ध होती है तो उनके फसल काफी भरपूर हो सकते हैं ।
  • सॉइल हेल्थ कार्ड योजना ( soil health card login ) के तहत उर्वरकों का उपयोग करते हुए उत्पादकता में सुधार लाना किसानों को सिखाया जाता है जिससे इनकी फसल काफी अच्छी होती है और खेती पैदावार काफी ज्यादा बढ़ जाता है ।

Benefits Of Soli Health Card Scheme /मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लाभ

वैसे तो मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के बहुत सारे लाभ हैं लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख लाभ नीचे लिखे हुए हैं ।

Advertisements

How Soli Health Card Scheme work / मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना कैसे काम करती है ?

Soli Health Card Scheme निम्नलिखित तरीके से कार्य करती है ।

  • ⏩ सबसे पहले किसान को अपने खेत की मिट्टी टेस्ट के लिए देनी होती है इसके लिए किसान को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है जिसकी प्रक्रिया आगे इसी पोस्ट में बताई जाएगी ।
  • ⏩ जब किसान अपने मिट्टी को दे देता है तो इसका प्रशिक्षण लेबोरेटरी के द्वारा किया जाता है ।
  • ⏩ लेबोरेटरी में किसान की मिट्टी के सैंपल की जांच विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है और यह पता लगाया जाता है कि मिट्टी में क्या ज्यादा है और क्या कम है ।
  • ⏩ जब लेबोरेटरी के द्वारा विशेषज्ञों के माध्यम से मिट्टी की प्रशिक्षण हो जाती है और इसकी रिपोर्ट तैयार हो जाती है तो इसके रिपोर्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है जिसे किसान आसानी से ऑनलाइन भी देख सकता है ।
  • ⏩ रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करने के साथ ही इस रिपोर्ट को सॉइल हेल्थ कार्ड में भी अपलोड कर दिया जाता है साथ ही किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इसकी जानकारी दे दी जाती है ।
  • ⏩ जब यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हो जाती है और मिट्टी का रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो इस रिपोर्ट को Soil Health Card के रूप में बदल दिया जाता हैं और किसानों को भेज दिया जाता है । साथ ही किसान सॉइल हेल्थ कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं । (soil health card download online )

soil health card soil test registration /soil health card registration / मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।

अगर कोई किसान Soil Health card पाना चाहता है तो इसके लिए सबसे पहले उन्हें Soil health card online registration कर अपना मिट्टी का सैंपल देना होगा और इस मिट्टी के सैंपल की पूरी तरह से जॉच होने के बाद ही उन्हें Soil health card उपलब्ध करवाया जाएगा । तो चलिए जानते हैं soil health card registration कैसे किया जाता है ?

Advertisements

soil health card registration

  • सॉइल हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  • ⏩ साइट पर जाते ही आपको soil health card login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना राज्य का चयन करना होगा ।
  • ⏩ राज्य का चयन करते ही और कंटिन्यू करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

soil health card

  • ⏩ यहां पर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे soil health card login, register new user, forget password
  • soil health card new registration के लिए आपको Register new User के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • ⏩ जैसे ही आप soil health card Register New User का चयन करते हैं आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा जो नीचे दिखाया गया है ।

soil health card

  • ⏩ यहां पर आपको अपना State पर टिक करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट करना होगा ।

User Login Account Details

ऑप्शन के अंतर्गत आपको अपना एक login name, password बनाना होगा और User role में आपको क्या-क्या करवाना है वह दिख जाएगा उसका चयन करना होगा । जैसे कि generate soil health card, sample registration, fertilizer recommendation, lab incharge इत्यादि का चयन करना होगा ।

  • ⏩ दिए गए कैप्चा कोड को डाल सबमिट करना होगा ।

soil health card

नोट :- पूरी प्रक्रिया को अपनाते ही आप सॉइल हेल्थ कार्ड और सॉइल सैंपल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लेते हैं ।

Advertisements

VIDEO :सॉइल हेल्थ कार्ड योजना

मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड ।

अगर आपका soil health card online registration हो जाता है और आपके द्वारा दी गई मिट्टी की जांच हो जाती है और इसका रिपोर्ट तैयार हो जाता है । तो आप soil health card online download कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

Advertisements
  • ➡ सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  • ➡ वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा नीचे स्क्रॉल करते ही farmers corner के अंतर्गत आपको print your soil health card का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • print your soil health card के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡ जहां पर सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और फिर continue के बटन पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡ अब आपको यहां पर अपना district, Sub district , village के साथ farmer name , village grid number और sample number दर्ज करना होगा sample number आपको तक दिया जाता है जब आप सवाई टेस्ट के लिए मिट्टी देते हैं ।
  • ➡ इन सभी जानकारी को भरते ही आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने soil health card आ जाएगी और आप soil health card को डाउनलोड और प्रिंट कर आप इसे अपने पास रख सकेंगे ।

Soil Health card Direct Download link

soil health card district wise report

  • अगर आप सोयल हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत जिले स्तर पर रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी ऑप्शन मौजूद हैं ।
  • सॉइल हेल्थ कार्ड district wise report भी ऑनलाइन चेक की जा सकती है
  • सॉइल हेल्थ कार्ड district wise report check करने के लिए आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं↗

सॉइल हेल्थ कार्ड district wise report check

  • इस लिंक पर क्लिक करें ।
  • ⏩ क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप अपना State , district, office name and circle का चयन करें ।
  • ⏩ चयन करने के बाद View बटन पर क्लिक करें आपके 25सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

soil health card

सॉइल हेल्थ कार्ड महत्वपूर्ण लिंक ।

1 soil health card login official website CLICK HERE
2 soil health card new registration CLICK HERE
3 soil health card login direct download link CLICK HERE
4 ssoil health card login district wise report check CLICK HERE
5 click here to Watch सॉइल हेल्थ कार्ड योजना related video CLICK HERE

सॉइल हेल्थ कार्ड योजना एक नजर में ।

क्र.म.       स्कीम बिंदु          मुख्य बातें
1. स्कीम का नाम मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना
2. स्कीम क्षेत्र मिट्टी परिक्षण
3. स्कीम लोंच तारीख 17 फरवरी 2015
4. स्कीम लोंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
5. बजट 568 करोड़

FAQ Soli Health Card Scheme 2023 

⏩ सॉइल हेल्थ कार्ड का उपयोग क्या है ?

सॉइल हेल्थ कार्ड की शुरुआत ही किसानों को लाभ देने के लिए की गई है इसके तहत किसान की जमीन पर मिट्टी की टेस्ट की जाती है और उस मिट्टी में कितनी उर्वरक की जरूरत है इसकी जानकारी किसानों को दी जाती है । सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत किसानों को बहुत ही कम कीमत में अच्छी जानकारी उपलब्ध हो जाती है और अगर किसान इन बातों का पालन करते हैं तो उनका पैदावार भी काफी बढ़ जाता है ।

⏩ सॉइल हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत सबसे पहले किस राज्य ने की ?

सॉइल हेल्थ कार्ड योजना (SHCs) की शुरुआत सबसे पहले पंजाब राज्य के द्वारा किया गया है ।

⏩ सॉइल हेल्थ कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपना सॉइल टेस्ट करवाना होता है और सॉइल टेस्ट जब लेबोरेटरी के द्वारा हो जाती हो और इसके रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाता है । तब आप सॉइल हेल्थ कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए कैसे रजिस्टर्ड करना है इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताई है ।

⏩ मैं सोयल हेल्थ कार्ड कैसे बनवा सकता हूं ?

सॉइल हेल्थ कार्ड  आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से बनवा सकते हैं ।ऑनलाइन के लिए आपको सबसे पहले सॉइल टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा और ऑफलाइन माध्यम से आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सॉइल हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं । सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए हमने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको ऊपर बताई है ।

नोट :- अगर आपको सॉइल हेल्थ कार्ड योजना से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं 

If you want to ask me something then you can reach me through comment or via instagram

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइटcscdigitalsevasolutions.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Sanjit Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information
Facebook Page ↗️Click Here
Google News Join Now
↗️Click Here
Instagram ↗️Click Here
Telegram Channel Techguptaji ↗️Click Here
Telegram Channel Sarkari Yojana ↗️Click Here
Twitter ↗️Click Here
Website  ↗️Click Here

soil health card

✔️ सॉइल हेल्थ कार्ड का उपयोग क्या है ?

सॉइल हेल्थ कार्ड की शुरुआत ही किसानों को लाभ देने के लिए की गई है इसके तहत किसान की जमीन पर मिट्टी की टेस्ट की जाती है और उस मिट्टी में कितनी उर्वरक की जरूरत है इसकी जानकारी किसानों को दी जाती है । सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत किसानों को बहुत ही कम कीमत में अच्छी जानकारी उपलब्ध हो जाती है और अगर किसान इन बातों का पालन करते हैं तो उनका पैदावार भी काफी बढ़ जाता है ।

✔️ सॉइल हेल्थ कार्ड योजना की शुरुआत सबसे पहले किस राज्य ने की ?

सॉइल हेल्थ कार्ड योजना (SHCs) की शुरुआत सबसे पहले पंजाब राज्य के द्वारा किया गया है ।

✔️ सॉइल हेल्थ कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपना सॉइल टेस्ट करवाना होता है और सॉइल टेस्ट जब लेबोरेटरी के द्वारा हो जाती हो और इसके रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाता है । तब आप सॉइल हेल्थ कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए कैसे रजिस्टर्ड करना है इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताई है ।

✔️ मैं सोयल हेल्थ कार्ड कैसे बनवा सकता हूं ?

सॉइल हेल्थ कार्ड  आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से बनवा सकते हैं ।ऑनलाइन के लिए आपको सबसे पहले सॉइल टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना होगा और ऑफलाइन माध्यम से आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सॉइल हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं । सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए हमने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपको ऊपर बताई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here