|| UP scholarship online Apply , UP scholarship status , up scholarship in hindi , UP scholarship status check,upscholarship , national scholarship portal ||
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा UP scholarship Yojana की शुरुआत की गई है और इसको राज्य सरकार काफी गंभीरता से भी ले रही हैं चुकी देश की अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस ने पूरी तरह से नीचे की ओर झुका दिया है और देश में बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में आपकी शिक्षा भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है और पैसे की किल्लत तो सभी को है , इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2021 की शुरुआत कर दी गई है और इसके अंतर्गत वैसे सभी छात्र जो नौवीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई करना चाहते हैं को स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाया जाएगा | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना ( UP Scholarship Scheme 2021 ) के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा और भी बहुत सारी योजनाएं शामिल की गई हैं जिनका लाभ सीधे छात्रों को दिया जाता है , यदि आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप इस उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं |
UP scholarship : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा scholar up योजना की शुरुआत की गई है , Upscholarship scheme के तहत कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षा तक के हजारों योग्य छात्र को यूपी छात्रवृत्ति (upscholarship) से लाभान्वित किया जाता है । UP scholarship online योजना के तहत बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है ।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी देंगे हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना क्या है, इसके लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभ, आवेदन की प्रक्रिया क्या है इत्यादि.. आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
क्या आप भी online Apply करना चाहते हैं , क्या आपको भी UPScholarship status check करना है ?
अगर आपका जवाब “हां” है तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं मैं आपको संपूर्ण प्रक्रिया बता दूंगा ।
Contents
- 1 UP scholarship online apply | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन
- 2 Scholar up scheme 2021
- 3 UP scholarship online अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं ।
- 4 UP scholarship online application form
- 5 upscholarship scheme Highlights
- 6 Uttar Pradesh Scholarship List – UP Scholarship List
- 7 UP scholarship online registration process
- 8 upscholarship 6 चरणों में पूरा किया जा सकता है ।
- 9 SCHOLARSHIP UP; UP scholar online apply
- 10 UP scholarship official website up scholar nic in online application
- 11 आवेदन करने के लिए कुछ वर्ग बनाए गए हैं ।
- 12 How to fill upscholarship online application Form /उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
- 13 उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म की जांच ।
- 14 जिला कल्याण समिति से सत्यापना ।
- 15 फंड का आवंटन
- 16 उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए सीधा आवेदन /Direct link to apply up scholarship
- 17 समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh)
- 18 पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)
- 19 अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (For Minority Category) (Fresh)
- 20 समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST, SC, General Category) (Renewal)
- 21 पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Renewal)
- 22 अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (For Minority Category) (Renewal)
- 23 UP Scholarship Required Document /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ।
- 24 ????????Up scholar required document????????
- 25 UP scholarship status check /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना आवेदन की स्थिति जांचें ।
- 26 How to UP scholarship status check /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?
- 27 UP Scholarship Payment Status Check From PFMS Website
- 28 DBT Payment Through PFMS
- 29 UP scholarship status check from pfms website
- 30 उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु / UP scholarship important terms
- 31 Students Do Not Do This For UP Scholarship | यूपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए यहां नहीं करें ।
- 32 Student To Do This For Scholar UP | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी यह जरूर करें ।
- 33 UPscholarship contact details
- 34 UP scholarship contact us
- 35 FAQ Up ScholarShip Yojana 2021
- 36 Q1. क्या सभी राज्य के विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
- 37 Q 2 . जो विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं क्या वह उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
- 38 Q 3. UP scholarship online करने के बाद फाइनल प्रिंट को विद्यालय या संस्था में जमा करना अनिवार्य है ?
- 39 Q 4. क्या UPscholarship online apply मोबाइल से की जा सकती है ?
- 40 Q 5. क्या UPscholarship status check Online मोबाइल से देखा जा सकता है ?
- 41 Q 6. UP scholarship renewal क्या होता है ?
- 42 Q 1.1. CAN ALL STATE STUDENTS APPLY ONLINE FOR UPSCHOLARSHIP?
- 43 Q 2.1. STUDENTS WHO HAVE FAILED IN THE EXAM CAN APPLY ONLINE FOR UTTAR PRADESH SCHOLARSHIP?
- 44 Q 3.1. AFTER FINALIZING UP SCHOLARSHIP ONLINE, IS IT MANDATORY TO SUBMIT THE FINAL PRINT TO THE SCHOOL OR INSTITUTION?
- 45 Q 4.1 CAN UP SCHOLARSHIP ONLINE BE APPLIED THROUGH MOBILE?
- 46 Q 5.1. WHETHER UP SCHOLARSHIP STATUS CHECK CAN BE SEEN FROM ONLINE MOBILE.
- 47 Q 6.1. WHAT IS UP SCHOLARSHIP RENEWAL?
- 48 ???????? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information????????
- 49 FAQ UP scholarship online apply, UP scholarship renewal
UP scholarship online apply | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन
- अगर आप भी उत्तर प्रदेश के एक छात्र है और आपने किसी विद्यालय या शैक्षणिक संस्था में दाखिला लिया है या लेना चाहते तो उत्तर प्रदेश सरकार आपको स्कॉलरशिप दे सकती है ।
- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा UPscholarship online Apply करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है ,राज्य भर में सरकार लाखों विद्यार्थी को सालाना Scholarship का लाभ देती हैं इनमें से आप भी एक बन सकते हैं ।
- UP scholarship online apply करने की प्रक्रिया काफी सरल है हम आप को संपूर्ण प्रक्रिया बता देंगे जिस को अपनाकर आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए ही UPscholarship online Apply बड़े ही आसानी से कर पाओगे ।
- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सालाना लाखों ऐसे छात्र होते हैं जिनको स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है इसके लिए छात्र को बस आवश्यक शर्तों और जरूरी दस्तावेज की मांग को पूरा करना होता है ।
हम इस आर्टिकल की सहायता से आपको UPscholarship online की संपूर्ण प्रक्रिया बताएंगे ,कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी है इसकी भी जानकारी हम आपको देंगे और कब तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है अंतिम तिथि की भी जानकारी हम आपको देंगे ।
- UPscholarship , apply online for scholer up,UPscholarship status check उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना ।
- नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम सरकार देगी विद्यार्थियों को ₹25000 प्रति माह शिक्षा के लिए | National Scholarship Scheme |
- UPscholarship status check Unemployment allowance online application | berojgari Bhatta online registration | mnssby |
- Berojgari Bhatta 2021, Berojgari Bhatta Online Registration 2021,बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
- Up Wapsi Registration , यूपी प्रवासी मजदूर घर लौटने के लिए कैसे करें आवेदन , उत्तर प्रदेश घर वापसी योजना ।
Scholar up scheme 2021
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा scholar up योजना की शुरुआत की गई है , Up scholarship scheme के तहत कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षा तक के हजारों योग्य छात्र को यूपी छात्रवृत्ति (UP scholarship) से लाभान्वित किया जाता है । UP scholarship online योजना के तहत बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है ।
- जैसे कि:-pre matric UP scholarship,
- post matric UP scholarship,
- post matric other than inter,
- post matric outside state
इन योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के छात्रों को अपनी प्रीमैट्रिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा को पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता(scholarship) UP scholar योजना के अंतर्गत प्रदान करती है ।
Pmay List, | Berojgari Bhatta 2021 |
e- कृषि यंत्र अनुदान योजना | Pm Kisan Bank Update |
UP scholarship online अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं ।
https://youtu.be/NLJEPIInx5c
UP scholarship online application form
समाज कल्याण विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 के लिए जरूरतमंद और योग्य विद्यार्थियों से Up scholarship के लिए आवेदन मांगे हैं । उत्तर प्रदेश का जो छात्र पात्र हैं और जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अपना आवेदन up scholarship scheme के तहत जमा करवा सकते हैं क्योंकि वर्तमान में Up scholar application सक्रिय है ।
Uttar Pradesh scholarship online application form 2021 |
---|
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत अलग-अलग स्तर पर आवेदन किए जा सकते हैं ।
|
upscholarship scheme Highlights
???? छात्रवृत्ति | यूपी छात्रवृत्ति 2021 |
???? वर्ग | यूपी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरना |
???? उत्तरदायी विभाग | समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार |
???? ऑनलाइन प्रणाली | छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली |
???? यूपी छात्रवृत्ति वर्ष | 2021-2022 |
???? राज्य | उत्तर प्रदेश |
???? यूपी छात्रवृत्ति योजना | पूर्व मैट्रिक,इंटर के बाद मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के अलावा (दशमोत्तर) और पोस्ट-मैट्रिक राज्य के बाहर |
???? आवेदन प्रक्रिया | अब सक्रिय |
???? यूपी छात्रवृत्ति आवेदन की विधि | ऑनलाइन |
???? आवेदन पोर्टल | https://scholarship.up.gov.in/ |
???? ऑनलाइन आवेदन करें | यहां क्लिक करे |
???? पूर्ण फॉर्म के लिए लॉग इन करें | यहां क्लिक करे |
???? अधिसूचना डाउनलोड करें | प्री मैट्रिक | पोस्ट मेट्रिक |
Uttar Pradesh Scholarship List – UP Scholarship List
Scholarship names | Name of scholarship provider |
Post Metric Scholarship for OBC | Backward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
Post Matric Intermediate Scholarship for Minority | Minority Department, Government of Uttar Pradesh |
Post Matric Intermediate Scholarship for OBC Students | Backward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
Post Metric Scholarship for Minority | Minority Department, Government of Uttar Pradesh |
Post Matric Scholarship for SC, ST, General Category | Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
Post Metric Other State Scholarship for SC, ST, General Category | Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
Post Matric Intermediate Scholarship for ST, SC, General Category | Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
Pre Matric Scholarship for OBC Students | Backward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
Pre Matric Scholarship for Minority | Minority Department, Government of Uttar Pradesh |
Pre Matric Scholarship for ST, SC, General Category | Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh |
UP scholarship online registration process
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आप केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं Up scholar के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है ।
upscholarship 6 चरणों में पूरा किया जा सकता है ।
यहां आप इमेज के माध्यम से देख सकते हैं ।
SCHOLARSHIP UP; UP scholar online apply
- ⏩ UP scholarship online registration form : – उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट up scholar nic in पर जाना होगा और Up scholarship का लाभ लेने के लिए नवीनीकरण और पहली बार आवेदन करने वाले लिंक पर क्लिक कर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
UP scholarship official website up scholar nic in online application
- ➡ सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और नया रजिस्ट्रेशन करें के बटन पर क्लिक करें । इस लिंक पर क्लिक करें http://scholarship.up.nic.in/RegistrationNew.aspx
- ➡ आप किस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें । eg :- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना pre matric , उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना post matric, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना post matric other than intermediate , post matric other than state
नोट :- यहां पर आप अलग-अलग योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं साथ ही आवेदन करने वक्त आपको अपने वर्ग का भी ध्यान रखना है जैसे कि आप sc-st या जनरल किस कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं ।
आवेदन करने के लिए कुछ वर्ग बनाए गए हैं ।
up scholarship के लिए समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (for SC,ST,general category ), पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (for OBC category) , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (for minority category ) इत्यादि के लिए अलग-अलग आवेदन किए जा सकते हैं ।
- ➡ अपनी कैटेगरी और योजना का चयन कर fresh UP scholarship application पर क्लिक करें ।
- ➡ अब यहां पर आपसे आप की जानकारी मांगी जाएगी अपनी सही और सटीक जानकारी भरें और पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- ➡ Up scholarship Registration slip print /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना में आवेदन होने के बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप को प्रिंट कर इसे सुरक्षित रख ले । UP scholar status आप रजिस्ट्रेशन स्लिप की बदौलत ही भविष्य में जांच पाओगे ।
How to fill upscholarship online application Form /उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
- 1. up scholar के आधिकारिक वेबसाइट up scholar nic in पर जाएं ।
- 2. वेबसाइट (up scholar nic in) पर दिए गए Menu Bar के तहत दिए गए Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Registration का चयन करें ।
- 3. जहां पर चयन करें कि आप किस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं ।
- 4.पंजीकरण नंबर पासवर्ड और जन्म तिथि के साथ पोर्टल को लॉगइन करें ।
- 5. पोर्टल लोगिन कहते ही आपको आवेदन से संबंधित सभी दिशानिर्देश दिख जाएंगे सभी दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
- 6. फॉर्म के अंत में दिए गए आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।
- 7. अब आपके सामने up scholarship form खुलकर आ जाएगा ।
- 8. up scholarship form में अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भरे ।
- 9. सभी विवरण सही से भर जाने के बाद उसे पुनः चेक कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- 10. UP scholarship required document फॉर्म के साथ अपलोड करें ।
- 11. आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने से पहले एक बार फिर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही है या नहीं अगर सभी जानकारी सही पाई जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप दे ।
- 12. आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- 13. up scholarship application form सबमिट करते ही आप इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख ले ।
Up Agriculture | Pm Kisan Bank Update |
PM श्रम योगी मन धन योजना | Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana 2021 |
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म की जांच ।
जब भी आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करते हैं तो आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच की जाती है । अगर आपके up scholarship application form में कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो आपसे फॉर्म के हार्ड कॉपी की मांग की जा सकती है और फॉर्म की हार्ड कॉपी आपको जमा करनी पड़ सकती है ।
जिला कल्याण समिति से सत्यापना ।
अब आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए फॉर्म को जिला कल्याण समिति के द्वारा सत्यापित किया जाएगा । up scholarship form को संबंधित जिला कल्याण समिति के द्वारा सत्यापित किया जाता है और इसे संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी के द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर भी किए जाते हैं । संबंधित अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर हो जाने के बाद ही आप के फॉर्म को आगे ले जाया जाएगा ।
फंड का आवंटन
जब आपके up scholarship form को हर प्रकार से जांच लिया जाता है और इसके ऊपर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर भी हो जाते हैं , तो इस फॉर्म को छात्रवृत्ति निधि एनआईसी लखनऊ (nic Lucknow) को भेजा जाता है और एनआईसी लखनऊ के द्वारा ही आपके खाते में राशि का हस्तांतरण किया जाता है ।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए सीधा आवेदन /Direct link to apply up scholarship
समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh)
|
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)
|
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (For Minority Category) (Fresh)
|
समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST, SC, General Category) (Renewal)
|
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Renewal)
|
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (For Minority Category) (Renewal)
|
UP Scholarship Required Document /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक यानी छात्रों को अपने पास सभी दस्तावेज रखने होते हैं जिसके बाद ही वह आवेदन कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज का उल्लेख आवेदन फॉर्म में किया हुआ होता है अगर आवेदक के पास इनमें से कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं होती है तो वह up scholar के लिए आवेदन नहीं कर सकता है ।
????????Up scholar required document???????? |
---|
|
नोट :- विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है अगर विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं होता है तो वह up scholarship के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे । और उन्हें scholarship की राशि भी नहीं दी जा सकेगी ।
UP scholarship status check /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना आवेदन की स्थिति जांचें ।
जब भी विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर लिया जाता है तो उन्हें UP scholarship status check जांचने का भी ऑप्शन दिया जाता है ।
विद्यार्थी अपने UP scholarship status check की जांच इसके आधिकारिक वेबसाइट up scholar nic in के माध्यम से एक कर सकते हैं । चलिए इसकी भी प्रक्रिया जान लेते हैं ।
How to UP scholarship status check /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?
- ⏩ उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के आधिकारिक पोर्टल up scholar nic in पर जाएं ।
- ⏩ पोर्टल(up scholar nic in) पर मेन मीनू बार में Status बटन पर क्लिक करें ।
- ⏩ Dropdown menu की सहायता से एप्लीकेशन स्थिति वर्ष का चयन करें ।
- ⏩ अब यहां पर अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और खोजे के बटन पर क्लिक करें ।
- ⏩ अब आपके सामने UP scholarship status check आ जाएगा ।
UP Scholarship Payment Status Check From PFMS Website
अगर आप Uttar Pradesh scholarship scheme के तहत Scholarship पाने के लिए आवेदन देते हैं और आप जानना चाहते हैं कि पैसा आपके खाते में आए हैं या नहीं तो ऐसा आप PFMS Portal से भी कर सकते हैं ।
Pfms क्या होता है और इसके तहत पेमेंट कैसे चेक करनी है इसकी जानकारी आप यहां पर क्लिक कर प्राप्त करें । ↗️
DBT Payment Through PFMS
केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा जितने भी स्कॉलरशिप या सरकारी योजनाओं के तहत भुगतान किए जाते हैं वह DBT के माध्यम से किए जाते हैं DBT यानी Direct bank transfer, DBT Payment की देखरेख सरकार के द्वारा बनाया गया एक पोर्टल Pfms के द्वारा किया जाता है PFMS यानी कि Public Fund Management System । तो इस वेबसाइट के जरिए आप यह भी जान सकते हैं कि आपके खाते में Up Scholarship के पैसे आए हैं या नहीं ?
UP scholarship status check from pfms website
- ➡️ सबसे पहले आपको PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जानी होगी । PFMS पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ PFMS Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है । ????????
- ➡️ Home Page पर आपको एक ऑप्शन “Know your payment” का देखने को मिलेगा ,Up Scholarship status देखने के लिए “Know Your Payment” के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- ➡️ जैसे ही आप Know your payment की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । ????????
- ➡️ यहां सबसे पहले आपको अपने बैंक का पूरा नाम दर्ज करना होगा , मान लेते हैं आपका बैंक SBI का है तो आपको यहां पर बैंक का पूरा नाम यानी कि State Bank of India टाइप करना होगा ।
- ➡️ अब आपको यहां पर अपना Bank Account Number दर्ज करना होगा , Bank Account Number को एक बार पुनः दर्ज करें ।
- ➡️ नीचे में आपको एक Captcha code दिखाई देगा इस Captcha code को Word verification box में दर्ज करें ।
- ➡️ अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी को एक बार सुनिश्चित करें और सबसे नीचे Search के बटन पर क्लिक करें ।
- ➡️ जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा जितने भी Payment DBT की माध्यम से की गई है उसकी जानकारी खुलकर आ जाएगी और आप इस जानकारी से काफी आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपको Up Scholarship का पैसा मिला है या नहीं और आप अपना UP scholarship status भी आसानी से जन पाओगे |
नोट :- PFMS Portal पर सरकार के द्वारा जितने भी DBT Payment किए जाते हैं उन सभी की जानकारी मौजूद होती है UP Scholarship आवेदन करने वक्त आप जिस बैंक अकाउंट का प्रयोग किए थे उसी बैंक अकाउंट का स्टेटस देखें तभी आपको यह पता चल पाएगा कि आपको UP scholarship का पैसा मिला है या नहीं ।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु / UP scholarship important terms |
---|
|
नोट :- UP Scholarship Scheme में अगर कोई भी बदलाव किए जाते हैं तो उसकी जानकारी आप इसी आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाओगे ।
अगर आपको Up scholarship online करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप कमेंट कर जरूर बताएं । इस पोस्ट में आपको up scholarship scheme ,UP scholarship status check, UP scholarship online registration form, UP scholarship status check , UP scholarship renewal इत्यादि की जानकारी दी गई है ।
यूपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आपको कुछ बात का ध्यान रखना होगा ।
Students Do Not Do This For UP Scholarship | यूपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए यहां नहीं करें । |
---|
|
Student To Do This For Scholar UP | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी यह जरूर करें ।
- 1. विद्यार्थी के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना जरूरी है आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में आप उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे ।
- 2. साथ ही आपको सभी दस्तावेज अपने पास एकत्रित कर के रख लेनी होंगे निम्नलिखित दस्तावेज रखनी होगी । शैक्षणिक योग्यता के अंक प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ,बैंक अकाउंट पासबुक, शैक्षणिक संस्था में जमा की गई शुल्क की रसीद ,पाठ्यक्रम की अनिवार्यता नन रिफंडेबल शुल्क की रसीद ,विद्यमान विश्वविद्यालय बोर्ड की जानकारी उनका पंजीकरण क्रमांक संख्या इत्यादि ।
- 3. जब भी छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने से पहले अपने द्वारा दी गई सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक संस्था , आय , जाति, निवास,बैंक अकाउंट का विवरण इत्यादि को पुनः सुनिश्चित कर लें सब कुछ चेक कर लेने के बाद ही एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करें ।
- 4. जब आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं तो ध्यान देना है आवेदन हो जाने के 3 दिनों के बाद ही आपको आवेदन का फाइनल प्रिंट देखने को मिलेगा उससे पहले आप आवेदन के फाइनल प्रिंट को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे ।
- 5. फाइनल प्रिंट पर अगर आपको किसी प्रकार की गलती दिखाई देती है तो उसे सही करें और अपने आवेदन को ऑनलाइन सबमिट कर दें ।
- 6. UP scholarship login करने के बाद सभी छात्र अपने आवेदन को चेक करें अगर सब कुछ सही रहता है तो इसे डाउनलोड और प्रिंट करने के बाद अपने विद्यालय या शैक्षणिक संस्था में जाकर जमा कर दें ।
- 7. उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन करने में ध्यान रखें किसी प्रकार की गलती नहीं करें किसी प्रकार की गलती होने की स्थिति में आपके आवेदन को अस्वीकार भी किया जा सकता है ।
- 8. स्कूल विद्यालय में अपने आवेदन को स्वयं लेकर जाएं और खुद जमा करें जमा करने के बाद स्कूल या विद्यालय से जमा पर्ची जरूर प्राप्त कर लें ।
Parivar Samriddhi Yojana 2021 | Kisan NYAY Scheme |
सोलर सिस्टम लगवाने के लिए अब कहीं नहीं भटकना पड़ेगा । | राशन कार्ड की लिस्ट |
UPscholarship contact details
अगर आप यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं और आपको किसी प्रकार की जानकारी या सहायता चाहिए तो उसके लिए आप संबंधित विभाग से संपर्क भी कर सकते हैं ।
scholar up Help Line Toll-Free Numbers – 18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare)
यूपी स्कॉलरशिप के तहत अलग-अलग समस्याओं के लिए आप अलग-अलग अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं ।
UP scholarship contact us |
---|
1. श्री पीके त्रिपाठी संयुक्त निर्देशक (पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर) 2. श्री सिद्धार्थ मिश्र – छात्रवृत्ति अधिकारी नोडल 3. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 4. श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक) |
FAQ Up ScholarShip Yojana 2021
Q1. क्या सभी राज्य के विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
“नहीं” ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल उत्तर प्रदेश राज्य के विद्यार्थी ही कर सकते हैं । अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य से हैं तो आप अपने राज्य में चलाए जाने वाले स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप “नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम” के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
National scholarship scheme के बारे में जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें । ↗
Q 2 . जो विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं क्या वह उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
“नहीं” अगर आपने अपनी पिछली परीक्षा को पास नहीं किया है तो आप स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने से वंचित रहेंगे ।
स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल जरूरतमंद और योग्य छात्रों को ही दिया जाता है । (जिन्होंने परीक्षा को उत्तरण किया हो )
Q 3. UP scholarship online करने के बाद फाइनल प्रिंट को विद्यालय या संस्था में जमा करना अनिवार्य है ?
जी “हां” अगर आप स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपनी शैक्षणिक संस्था में फॉर्म को जमा करना काफी अनिवार्य है ।
Q 4. क्या UPscholarship online apply मोबाइल से की जा सकती है ?
जी “हां” आप उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Q 5. क्या UPscholarship status check Online मोबाइल से देखा जा सकता है ?
जी “हां” आप UPscholarship status check Online मोबाइल से देख सकते हैं इसके लिए आपको UPscholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी और अपना एप्लीकेशन नंबर डाल अपने आवेदन की स्थिति को जांच लेना होगा ।
Q 6. UP scholarship renewal क्या होता है ?
UP scholarship renewal एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार मौजूदा छात्रवृत्ति धारकों को अपनी छात्रवृत्ति राशि को नवीनीकृत करने की अनुमति देती है। ( UP scholarship renewal ) हर साल, राज्य सरकार उन छात्रों के लिए कई छात्रवृत्तियों की घोषणा करती है जो उत्तर प्रदेश के अधिवास के पूर्व-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक दोनों स्तरों पर अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए हैं। ( UP scholarship renewal )
यह अपनी ऑनलाइन छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली को UP scholarship renewal अनुप्रयोगों और नए अनुप्रयोगों दोनों के लिए खोलता है। एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित छात्र इन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q 1.1. CAN ALL STATE STUDENTS APPLY ONLINE FOR UPSCHOLARSHIP?
“No” is not the case. Students of Uttar Pradesh state can only apply for Uttar Pradesh scholarship. If you are from a state other than Uttar Pradesh, then you can apply for a scholarship run in your state, otherwise, you can apply under the “National Scholarship Scheme“.
Get information about the National scholarship scheme by clicking here. 4
Q 2.1. STUDENTS WHO HAVE FAILED IN THE EXAM CAN APPLY ONLINE FOR UTTAR PRADESH SCHOLARSHIP?
“No” If you have not passed your previous exam then you will be deprived of taking advantage of the scholarship scheme.
The benefit of the scholarship scheme is given only to the needy and deserving students. (Those who have passed the exam)
Kisan Rail Yojana | Samagra ID |
Bihar 10th Pass Scholarship Apply 2021 | Up Agriculture |
Q 3.1. AFTER FINALIZING UP SCHOLARSHIP ONLINE, IS IT MANDATORY TO SUBMIT THE FINAL PRINT TO THE SCHOOL OR INSTITUTION?
“yes” if you scholarship are required to submit the form to their educational institution after applying online if you want to take advantage of it.
Q 4.1 CAN UP SCHOLARSHIP ONLINE BE APPLIED THROUGH MOBILE?
“Yes” you state scholarships can only apply online from their mobile to take advantage of.
Q 5.1. WHETHER UP SCHOLARSHIP STATUS CHECK CAN BE SEEN FROM ONLINE MOBILE.
Yes, you can see UPscholarship status check online from mobile, for this you have to go to the official website of UPscholarship and put your application number and check the status of your application.
Q 6.1. WHAT IS UP SCHOLARSHIP RENEWAL?
UPscholarship renewal is a process in which the Uttar Pradesh government allows existing scholarship holders to renew their scholarship amount. (UPscholarship renewal) Every year, the state government announces several scholarships for students who are to complete their education at both pre-matriculation and post-matriculation levels of Uttar Pradesh domicile. (UPscholarship renewal)
It opens its online scholarship and fee reimbursement system for both UP scholarship renewal applications and new applications. Students belonging to SC, ST, OBC, general and minority communities can apply for these scholarships.
नोट:- आज के इस एक आर्टिकल में हमने आपको बताया ।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना, UP scholarship form, UP scholarship online, apply, UP scholarship status check, UP scholarship renewal, UP scholarship last date, UP scholarship renewal, scholar up, UP scholarship online apply , UP scholarship online apply , upscholarship , upscholarship
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
???????? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information???????? |
|
???? Whatsapp Group Join Now | Click Here |
???? Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
???? Telegram Channel Techgupta | Click Here |
???? Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
???? Website | Click Here |
- नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम सरकार देगी विद्यार्थियों को ₹25000 प्रति माह शिक्षा के लिए | National Scholarship Scheme |
- CSC New Aadhar Seva Kendra 16000 Target in 2021 – Aadhar Kendra Online Apply
- PFMS scholarship, PFMS scholarship status check, PFMS Portal
- UPscholarship renewal UPscholarship , apply online for scholer up, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना ।
- eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
- Up Pravasi Rahat Mitra App , यूपी प्रवासी राहत मित्र एप , rahatup.in : प्रवासी मजदूरों को फायदा ।
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन । ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ।
- UPscholarship renewal Berojgari Bhatta 2021, Berojgari Bhatta Online Registration 2021,बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
- बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | berojgari bhatta online Registration | mnssby |
- Shadi Anudan Online ; Shadi Anudan Status ; Shadi Anudan UP; शादी अनुदान योजना
- Nadakacheri CV : Income Certificate ,Caste Certificate Apply Online Application Status Check @nadakacheri.karnataka.gov.in
- Kanya Vivah Anudan Yojana , मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना 2021 , आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस , विवाह पोर्टल ।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची | Awas Yojana Mobile Application , ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम ?
- Gas Subsidy Scheme In Hindi, check subsidy, my LPG.in,ऑनलाइन गैस सब्सिडी की जानकारी देखे
- IGRSUP | यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण | UP Marriage and Property Registration @igrsup.gov.in
- Vidhwa Pension Yojana, SSPY, विधवा पेंशन योजना 2021, Widow Pension All-State
- Berojgari Bhatta Online Apply 2021, बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021
- Free Solar Panel Installation घर की छत से भी की जा सकती है लाखों रुपए की कमाई, सोलर पॉइंट लगाकर ऐसे करे कमाई ।
- Upscholarship renewal up rojgar Mela 2021,72000 से भी अधिक नौकरी के लिए आवेदन । उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021
- national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , national scholarship portal , up scholarship status
FAQ UP scholarship online apply, UP scholarship renewal
“नहीं” ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल उत्तर प्रदेश राज्य के विद्यार्थी ही कर सकते हैं । अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य से हैं तो आप अपने राज्य में चलाए जाने वाले स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप “नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम” के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं ।
“No” is not the case . Students of Uttar Pradesh state can only apply for Uttar Pradesh scholarship. If you are from a state other than Uttar Pradesh, then you can apply for scholarship run in your state, otherwise you can apply under The “National Scholarship Scheme“.Get information about National scholarship scheme by clicking here.
“नहीं” अगर आपने अपनी पिछली परीक्षा को पास नहीं किया है तो आप upscholarship Yojana का लाभ लेने से वंचित रहेंगे ।
स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल जरूरतमंद और योग्य छात्रों को ही दिया जाता है । (जिन्होंने परीक्षा को उत्तरण किया हो )
“No” If you have not passed your previous exam then you will be deprived of taking advantage of the scholarship scheme.
The benefit of the scholarship scheme is given only to the needy and deserving students. (Those who have passed the exam)
जी “हां” अगर आप scholar up का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपनी शैक्षणिक संस्था में फॉर्म को जमा करना काफी अनिवार्य है ।
“yes” if you scholarup are required to submit the form to their educational institution after applying online if you want to take advantage of.
जी “हां” आप upscholarship का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
जी “हां” आप UP scholarship status check Online मोबाइल से देख सकते हैं इसके लिए आपको UP scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी और अपना एप्लीकेशन नंबर डाल अपने आवेदन की स्थिति को जांच लेना होगा ।
UP scholarship renewal एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार मौजूदा छात्रवृत्ति धारकों को अपनी छात्रवृत्ति राशि को नवीनीकृत ( UP scholarship renewal ) करने की अनुमति देती है। हर साल, राज्य सरकार उन छात्रों के लिए कई छात्रवृत्तियों की घोषणा करती है जो उत्तर प्रदेश के अधिवास के पूर्व-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक दोनों स्तरों पर अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए हैं। यह अपनी ऑनलाइन छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली को UP scholarship renewal अनुप्रयोगों और नए अनुप्रयोगों दोनों के लिए खोलता है। UP scholarshiprenewal एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य और अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित छात्र इन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।