Advertisements

बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार मनीष काश्यप गिरफ्तार हुआ ,पूरा बिहार मे हंगामा शुरू

By SANJEET KUMAR

Updated on:

मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया।

Advertisements

बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार मनीष काश्यप गिरफ्तार हुआ

Manish kashyap: हेलो दोस्तों आज बिहार के जाने-माने प्रसिद्ध पत्रकार मनीष कश्यप गिरफ्तार हो गए हैं जिन पर नहीं तो कई दिनों से गिरफ्तारी का मामला चल रहा था पूरा बिहार के पुलिस पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एक व्यक्ति को पकड़ने के लिए पूरे बिहार की पुलिस जुट गई है आपको बता दें कि आज ही मनीष कश्यप ने अपना सरेंडर दिया है पुलिस के हाथ से नहीं मनीष कश्यप ने खुद सेरंदर किया है चलिए जानते हैं कि मनीष कश्यप से संबंधित क्या क्या मामला है थी और बिहार के पुलिस ने क्या-क्या समस्याओं को सुलझा पाए हैं और आज इस आर्टिकल में यह भी जानेंगे कि मनीष कश्यप निर्दोष है या दोषी हैं

मनीष कश्यप ने क्यों किया सरेंडर

आपको बता दें कि यूट्यूब मनीष कश्यप पर झूठी और विवादास्पद खबर फैलाने का आरोप लगा है और यह आरोप सिर्फ मनीष कश्यप पर ही नहीं लगा है कई व्यक्ति ऐसे हैं जिन पर लगा है लेकिन मनीष कश्यप पर ज्यादा ध्यान दिया गया क्योंकि इन्होंने तमिलनाडु में जाकर बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की खबर न्यूज़ के जरिए दिखाने की कोशिश की यही खबर दिखाने की वजह से बिहार सरकार को लगा कि मनीष कश्यप अफवाह फैला रहे हैं बिहार के किसान और मजदूरों के बीच में जिसके वजह से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने की आर्डर पेश की और आज मनीष कश्यप ने कई दिनों बाद खुद ही सरेंडर कर दिया है

Advertisements

जाने Manish Kashyap सही है या गलत

वैसे तो मनीष कश्यप पूरे बिहार में इसलिए फेमस है क्योंकि उन्होंने आज तक जितने भी वीडियो अपनी युटुब चैनल पर अपलोड किए हैं वह सारे सच दिखाए हैं और बिहार के लोगों का मानना है कि उन्होंने जितने भी बात बोले हैं जितने भी काम की है वह सारी सच तक न्यूज़ की जरूरत की है इसीलिए अभी हाल फिलहाल में कुछ दिनों से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया ऊपर #isupport_manish_kashyap का ट्रेंड चल रहा है और बिहार के जाने-माने प्रसिद्ध पत्रकार भी है जिसके वजह से बिहार के लोग यह बहुत ही ज्यादा प्यार दे रहे हैं गिरफ्तार होने के बाद आज से ही पूरा बिहार में सनसनी मच गई है कहीं-कहीं तो बिहार के लोग बहुत गुस्से में हैं आपकी क्या राय है क्या मनीष का सिर्फ सही है या गलत है यह अपनी कमेंट में जरूर बताएं

Advertisements

क्या मनीष कश्यप का गिरफ्तारी सही है कानून के अनुसार

देखिए सबसे पहले मैं आप सभी को बता दूं कि बिहार के लोग के साथ जो तमिलनाडु में हुआ यह अफवाह है या नहीं इसके बारे में ज्यादा जानकारी भरी हुई बिहार सरकार के पास नहीं तुर्की बिहार के कुछ नेता बोलते हैं यह सही है और कुछ बोलते हैं गलत है लेकिन बिहार के डीजीपी और तमिलनाडु के डीजीपी ने दोनों साफ-साफ कह दिया है कि यह अफवाह है लेकिन लेकिन अगर यह अफवाह नहीं होता है तो ” भारतीय संविधान के अनुसार इसके लिए कई अनुच्छेद रखे गए हैं जो सरासर गलत है भारतीय संविधान अनुच्छेद 15 के अनुसार भारत की किसी भी व्यक्ति किसी भी कोने में रह सकते है ” अगर इनका कोई विरोध करता है तो उसे शक्त से शक्त सजा मिलेगा

मनीष कश्यप पर FIR होना चाहिए या नहीं

संविधान के अनुच्छेद 2005 के अनुसार मीडिया के खुद के अधिकार हैं अगर किसी भी व्यक्ति जो मीडिया में है और उसके पास लाइसेंस है तू किसी भी सरकार से सच के तहत अपना सवाल पूछ सकता है अंधेर मनीष कश्यप सही है और सच बताएं हैं तो मनीष कसम को कभी भी जेल नहीं हो सकता है यह कानून के खिलाफ है और खासकर मेरा मानना है कि manish kashyap जैसे पत्रकार और बिहार के ही नहीं पूरे भारत के किसी पत्रकार को स्वतंत्रता देना चाहिए ताकि सभी सही न्यूज़ को सही खबर को बिहार के भारत के सभी जनता तक पहुंचाया जा सके अगर किसी पत्रकार को नहीं पकड़ लिया जाता है या गिरफ्तार कर लिया जाता है तो यह किसी भी देश या राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है क्योंकि यह तानाशाही का काम है तीन अपना भारत कई वर्षों से भारत है पूरा भारत और भारत के नागरिक स्वतंत्र हैं और इसी लोकतंत्र भारत में मीडिया सरकार और जनता के बीच का काम करता है अगर इसे ही गिरफ्तार कर लिया जाए तो शायद यह काम जो करेगा काम है वह हमेशा के लिए दब जाएगा और सरकार अपनी मनमानी करती रहेगी

Advertisements

मनीष कश्यप के बारे में आपकी राय क्या है

वैसे तो Manish kashyap बिहार के जाने-माने पत्रकार है और Manish kashyap सही है या गलत मेरे वेबसाइट पर आ रही खबरों के अनुसार बता दिया गया और आपको क्या लगता है अगर आप मनीष कश्यप को सपोर्ट कर रहे हैं या मनीष कश्यप का विरोध कर रहे हैं आप मेरी कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं अगर सही है तो आई सपोर्ट मनीष कश्यप लिखिए अगर गलत है तो क्यों गलत है ये लिखिए…पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

महत्पूर्ण जानकारी :

मेरे इस आर्टिकल और वेबसाइट पर किसी भी लोगों को हिंसा राज्य में किसी प्रकार का विद्रोह करने का कोई आदेश या खबर नहीं देता है इसमें जो भी बात बोला गया है वह सोशल मीडिया के तथ्य और बिहार सरकार के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार बोला गया है अगर आपको इनमें से कोई भी बात गलत लगती है तो सबसे पहले आप मुझसे कांटेक्ट करने की कोशिश करें पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

Leave a Comment